जशपुर/कुनकुरी – गड़ाकटा से दुलदुला जाने वाली सड़क पर लोटापानी गांव के पास एक बाइक सवार युवक बिजली खम्भे से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया।सूचना के दो घण्टे बाद एम्बुलेंस आई और गम्भीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले गई।घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की है।
घायल युवक के रिश्तेदार सूरदास ने बताया कि पिंटू हथगड़ा गांव से दशगात्र में घर आया था।कार्यक्रम के दौरान उसने शराब पी और मना करने के बाद भी घर जल्दी जाना है कहकर अकेले मोटरसाइकिल से निकल गया।थोड़ी देर बाद पता चला कि वह बिजली खंभे से टकराकर सड़क से दूर गिरा हुआ है।
समाजसेवी मुरारी गुप्ता को सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे।इससे पहले राहगीरों में से एक जुनैद अहमद ने 108 एम्बुलेंस और थाना प्रभारी को घटना की सूचना देकर मदद मांगी थी।
मुरारी गुप्ता ने बताया कि घायल युवक का सिर सीमेंट पोल से टकराया है जिससे उसका सिर फट गया है।पैर की हड्डियां भी टूट गई हैं।यूँ ही तड़पते हुए लगभग 2 घण्टे से ज्यादा हो गया।स्थिति गम्भीर है।
वहीं 108 एम्बुलेंस से आये स्टाफ ने बताया कि एक 108 रायपुर गया है।यह वाला जशपुर गया हुआ था।वहीं से सीधा आ रहे हैं।हमने देर नहीं की है।
बहरहाल, युवकों में नशे में धुत्त होकर बाइक चलाने का बढ़ता शौक जानलेवा बनता जा रहा है। जशपुर पुलिस ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।