जशपुर,27 अक्टूबर2024– जिले में चल रही ईसाई आदिवासी न्याय पदयात्रा के तीसरे दिन लोयोला हाईस्कूल के सामने से नेशनल हाइवे से शुरू होकर कृषि महाविद्यालय पंडरीपानी से गुजर रही है।अंतिम पड़ाव सीएम कैम्प बगिया रखा गया है।
शनिवार को लोरो घाटी में पदयात्रा को रोकने के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाते हुए बगिया के आसपास 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 (नया खंड 163 बीएनएसएस) लागू कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिला दंडाधिकारी, कलेक्टर के इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि यह पदयात्रा ईसाई आदिवासी महासभा द्वारा जशपुर बीजेपी विधायक रायमुनी भगत द्वारा ईसाई धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में आयोजित की जा रही है। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हो रहे हैं और आज इसका पड़ाव बगिया में निर्धारित किया गया है। प्रशासन और पुलिस द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।