जशपुर, 12 नवंबर 2024: जशपुर जिले के सोनक्यारी क्षेत्र के ग्राम चिरोटोली शैला में घरेलू विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया, जब पति की शराब पीने की आदत से परेशान पत्नी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
सन्ना थाना प्रभारी बृजेश यादव के अनुसार, मृतक वकील राम की आदत थी कि वह घर में रखे चावल को बार-बार बेचकर शराब पीता था, जिससे परिवार में लगातार तनाव बना रहता था। 10 नवंबर को उसकी पत्नी बिसनी बाई सरकारी राशन से चावल लाई थी। वकील राम ने इस बार भी चुपके से चावल को बेच दिया और शराब पीकर घर लौटा। इसी बात पर गुस्से में आई बिसनी बाई ने गमछे से उसका गला घोंटकर काम तमाम कर दिया।इस दौरान हो-हल्ला सुनकर पड़ोस में रहने वाला बड़ा भाई मद्रास राम देखा कि छोटे भाई वकील के गले में गमछे का फंदा डालकर उसे घसीटते हुए परछी तक ला रही है।मद्रास ने बहू को ऐसा करने से मना किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।वकील की सांसें थम चुकी थीं।
घटना की जानकारी मृतक के बड़े भाई मद्रास राम ने दूसरे दिन सुबह पुलिस को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए जशपुर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और आरोपी महिला की तलाश में जंगलों में दबिश दी।उधर आरोपिया रात भर जंगल रहने के बाद सुबह जब भूख लगने लगी तब वह जंगल से बाहर निकली लेकिन पकड़े जाने के डर से दुबारा जंगल के अंदर चली गई।जिसे देखनेवाले मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिसनी बाई को जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बिसनी बाई ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और घटना में इस्तेमाल किया गया सफेद रंग का गमछा भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
यह घटना से समझा जा सकता है कि नशे की आदतें किस तरह से परिवारों को बर्बाद कर रही हैं।