प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में आदिवासी उत्थान: जशपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की 87 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

जशपुर, 15 जनवरी 2025:. मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 जनवरी को जशपुर जिले के पमशाला में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आदिवासी समाज के समग्र विकास को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि ‘आदिवासी उत्थान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनकी दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला हैं और छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें सेवा का अवसर मिला है।

उन्होंने प्रधानमंत्री की “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” की भावना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विजन 2047 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

विकास कार्यों और योजनाओं की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री साय ने फरसाबहार में स्नेक पार्क और तपकरा को तहसील बनाने की घोषणा की। साथ ही पमशाला के स्टेडियम के समतलीकरण के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत किए।

इस अवसर पर उन्होंने 87 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से 507 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 85.08 करोड़ रुपये के 483 कार्यों का भूमिपूजन और 2.23 करोड़ रुपये की लागत से 24 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार के माध्यम से केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण की दर को 4,000 रुपये से बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा कर दिया गया है, जिससे वनवासी समुदाय के जीवन में बड़ा बदलाव आया है।

आदिवासी विकास योजनाओं का ज़िक्र

मुख्यमंत्री ने पीएम जनमन, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना जैसी योजनाओं की सफलता का जिक्र किया और बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से आदिवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार और आवास की सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया है।

 “जो समाज अपनी समस्याओं पर चर्चा करता है, कुरीतियों को दूर करता है, और विकास के अवरोधों को पहचानकर उन्हें हल करता है, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।”- VDS

पुस्तक विमोचन और सम्मान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी  महेश्वर साय द्वारा लिखित पुस्तकें ‘कंवर जनजाति के सामाजिक एवं आर्थिक विकास’ और ‘बदलता अबूझमाड़ एवं अन्य कहानियां’ का विमोचन किया।

सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की श्रीमती गोमती साय ने कंवर समाज के विकास के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की।

इस आयोजन में पूर्व सांसद नंदकुमार साय, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, कंवर समाज के अध्यक्ष भरत साय समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री का संदेश

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “हमारा प्रयास छत्तीसगढ़ के हर वर्ग, विशेषकर आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का है। राज्य के उत्थान में समाज की भूमिका अहम है। यह अवसर हमें एक-दूसरे से सीखने और प्रेरणा लेने का मौका देता है।”