केंद्रीय खेलमंत्री ने जशपुर के लिए की बड़ी घोषणा,MY Bharat के माटी के वीर पदयात्रा का सन्देश प्रधानमंत्री मोदी तक ऐसे पहुंचाया

जशपुर,14 नवम्बर 2024 – पूरे देश में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में 15 नवम्बर को मनाया जाता है।जिसके पूर्व बीते कल 13 नवम्बर को जशपुर ज़िला मुख्यालय से लगे बालाछापर में माई भारत के 15 हजार से ज्यादा वालेंटियर्स मुख्य अतिथि डॉ. मनसुख मण्डाविया,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ लगातार 8 किलोमीटर तक माटी के वीर पदयात्रा में साथ चले।जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री श्री मण्डाविया ने अपने अनुभवों को सोशल मीडिया हैंडल X पर शेयर किया है।

IMG 20241114 WA0001

उन्होंने कहा है –

जनजातीय गौरव को जन-जन तक पहुँचाने और जनजातीय समाज के वैभव, संस्कृति, जीवनशैली, महानायकों के योगदान का उत्सव मनाने हेतु आज छत्तीसगढ़ के जशपुर में @MYBharatGov के हमारे हज़ारों युवा साथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा #माटी_के_वीर पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री @vishnudsai जी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

यात्रा के दौरान कदम-कदम पर जनजातीय समुदाय की विविध संस्कृति व जीवनशैली के अनेक पहलू देखने को मिले, जिन्हें MY Bharat के हमारे 15 हज़ार से अधिक युवा साथियों ने बेहद क़रीब से अनुभव किया। प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी ने युवाओं से विकसित भारत में योगदान देने का आह्वान किया है, और इस यात्रा के दौरान युवाओं ने देश के प्रति समर्पित होकर राष्ट्र को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।

मैंने आज जशपुर में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की है, ताकि यहाँ के जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को और आगे बढ़ाया जा सके – खेल मंत्री मनसुख मंडाविया

हमारा देश जनजातीय समुदाय के गौरवशाली योगदान का सदैव ऋणी रहेगा और हम इसका उत्सव मनाते रहेंगे। आने वाली 15 तारीख़ को भी जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। मैं भगवान बिरसा मुंडा जी को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।