ये कैसी धोखाधड़ी ! सीएम साय के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों की जांच पूरी,पढ़िए पूरा मामला,,

जशपुर – कुनकुरी थाना क्षेत्र के कंडोरा का एक जमीन मालिक किसान जमीन के दलाल और खरीददार के हाथों अपनी सारी जमीन गंवा बैठा।धोखाधड़ी का शिकार हुए किसान की फरियाद पुलिस ने नहीं सुनी तो उसने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने अपनी परेशानी रखी।सीएम के निर्देश पर जांच में एसडीएम कुनकुरी ने पाया कि किसान के साथ धोखाधड़ी हुई है।

दरअसल, मामला कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के कंडोरा गांव का है,जहां निवासी बुधन राम रौतिया की शिकायत पर मुख्यमंत्री कैम्प बगिया से राजस्व विभाग को जांच एवं कार्यवाही करने के निर्देश मिले।जिसमें किसान बुधन राम की शिकायत यह है कि आवेदक की 1.16 एकड़ जमीन का सौदा रूपये 20 लाख में करवा के सम्पूर्ण रकबा 2.35 एकड़ भूमि को छल एवं धोखे से ग्राम चराईडांड पकरीटोली निवासी धुरवा राम जगमोहन जाति रौतिया के द्वारा जशपुर निवासी सत्येन्द्र सिंह तथा सफदर हुसैन के नाम पर बिना पैसा दिये रजिस्ट्री करा लिया गया।

उक्त संबंध में एसडीएम कुनकुरी द्वारा तहसीलदार कुनकुरी से जांच प्रतिवेदन मंगाया गया, प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार आवेदक बुधन राम पिता मंगरा जाति रौतिया निवासी ग्राम कण्डोरा प०ह०न० 14 रा.नि.म. तह० – कुनकुरी जिला जशपुर छ०ग० में आवेदित भूमि ख0न0 292 / 3 रकबा 0.950 हे० मे से रकबा 1.16 एकड़ भूमि को रूपये 20. लाख में ब्रिकी हेतु घुरवा राम उर्फ जगमोहन राम जाति रौतिया निवासी ग्राम चराईडांड पकरीटोली के द्वारा ग्राहक खोजकर बुधन राम पिता मंगरा जाति रौतिया को जशपुर ले गया और सफदर हुसैन से बातचीत जमीन संबंधित ब्रिकी हेतु घुरवा के द्वारा कराया गया। घुरवा एवं सफदर हुसैन दोनों बुधन को न्यायालय जशपुर में एग्रीमेंट के लिए ले गये और स्टाम्प में अंगुठा लगवाये। आवेदक अनपढ़ हूँ, कहकर बोल रहा है। आवेदक का कहना है कि घुरवा से 1 एकड़ का बातचीत हुआ था, लेकिन 2.35 एकड़ को धोखाधडी करके गलत तरीके से घुरवा एवं सफदर हुसैन द्वारा रजिस्ट्री करा लिया गया है। रजिस्ट्री के समय 5लाख का चेक दिये गये थे लेकिन वो चेक में आवेदक का नाम गलत होने से सफदर हुसैन चेक को वापस ले लिया। उसके बाद 5.10.2023 को आवेदक के खातें में सफदर हुसैन द्वारा 5 लाख 10 हजार डाल दिया आवेदक द्वारा शेष पैसा नहीं मिलने से नामांतरण रोक लगाने के लिए न्यायालय कुनकुरी में आवेदन दिया गया। उसके बाद सफदर हुसैन द्वारा बुधन राम को 15 लाख का चेक दिया जिसका चेक न. 800910 दिनांक 23.01.2024 अंकित है। उक्त चेक से आवेदक को जमा अभी तक नही हुआ क्योंकि सफदर हुसैन के खाते में पैसा नहीं था। उसके बाद दुबारा दुसरा चेक सफदर हुसैन द्वारा दिया गया जिसका चेक न0800911 दिनांक 25.02. 2024 को दिया इस चेक से भी बुधन के खाते में अभी तक पैसा जमा नहीं हुआ है। कारण सफदर हुसैन के खाते में पैसा नहीं था । आवेदक का कहना है कि हमारा जमीन वापिस चाहिए और 5 लाख रूपये वापस ले जाय ।

Screenshot 2024 08 22 15 46 15 95 c37d74246d9c81aa0bb824b57eaf7062

 

Screenshot 2024 08 22 15 46 02 56 c37d74246d9c81aa0bb824b57eaf7062

उपरांत आवेदक बुधनाथ राम का कथन लिया गया। कथन अनुसार आवेदक के घर में लगभग एक साल पहले धुरवा राम (जगमोहन), निवासी चराईडांड, खुंटीटोली तहसील दुलदुला आकर मेरी जमीन की कागजात पर्चा पट्टा लेकर चला गया था। फिर कई बार मेरे घर आकर मुझे धुरवा अपने साथ जशपुर ले जाकर सैययद सफदर हुसैन नाम के व्यक्ति के पास खडा कर देता था। उससे धुरवा क्या लेन-देन करता था इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। एक बार धुरवा बोला कि सैययद सफदर हुसैन ने एक हजार दिया। धुरवा मुझको लगभग 04 बार अपने साथ जशपुर लिया था।

आवेदक ने जो बयान दिया है वह यह है कि  ग्राम कण्डोरा महुआटोली में भूमि स्वामी हक की भूमि खसरा नं. 292/3 रकबा 0.950हे./2.35 एकड स्थित है जिसमें से रकबा 1.16 एकड/50 डिसमिल की खरीद-बिकी की बात धुरवा के साथ 20 लाख में हुई थी। मैं बकरी चराने गया था। दिनांक 26 सितम्बर 2023 को जितिया त्यौहार के एक दिन बाद मुझे अपने घर से कार मैं बैठाकर पहले लोरो लिया फिर वहां से सैययद सत्तर हुसैन के साथ मुझे बिठा दिया और वहां से मुकुंद होटल ले गया और खाना मुर्गा भात खिलाया। खाना खिलाकर अपने कार में बैठाकर पंजीयक कार्यालय कुनकुरी लिया फिर 15 लाख का चेक दे रहा था तो मैं बोला चेक नहीं लूंगा कल पैसा दे देना था तो फिर वापस ले गया। कार में बैठकार मुझे रजिस्ट्री ऑफिस में 2.32 कहना करके बार-बार बोला। 2, 32 नहीं बोलोगे तो काम गडबडा जाएगा बोला तो मै रजिस्ट्री ऑफिस में 2, 32 बोला। 2, 32 का क्या मतलब है मैं नहीं जानता हूं। मेरी कण्डोरा में कुल भूमि खसरा नं. 292/3 रकबा 0.950हे./2.35 है जिसमें से 50 डिसमिल जमीन ब्रिकी का रजिस्ट्री कराने के नाम से पूरा जमीन को धोखाधडी से धुरवा व सैय्यद सफदर हुसैन द्वारा मुझ अनपढ आदमी से रजिस्ट्री करवा लिया है। उसके बाद मुझे कोई रूपया पैसा नहीं दिया था। फिर मैं इधर-उधर शिकायत करने के लिए भटकने लगा तो मेरे खाता में डर से 05 लाख रूपया डाल दिया था। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी जब मैं अपने पूर्व में रखे 10 हजार को चेक कराने गया तो पता चला कि 05 लाख रूपया डलाया है।

उसके बाद मेरा 50 डिसमिल का 20 लाख में बात हुई जमीन का पैसा नहीं मिलने एवं मेरे 50 डिसमिल के जगह मेरी पूरी जमीन खसरा नं. 292/3 रकबा 0.950हे./2. 35 को धोखाखडी से घुरवा और सैययद सफदर हुसैन द्वारा रजिस्ट्री करा लिया गया है, करके जानकारी होने पर मेरे द्वारा थाना प्रभारी कुनकुरी में जा कर सूचना दिया गया। किन्तु क्या कार्यवाही हुई है उसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। कुछ कार्यवाही नहीं होने के बाद मैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के बगिया यहां जाकर शिकायत किया।

उपरोक्त जांच प्रतिवेदन एवं कथन से स्पष्ट प्रतीत है कि प्रार्थी बुधनराम पिता मंगरा जाति रोतिया निवासी कण्डोरा महुआवटोली से उसके अनपढ होने का फायदा उठाकर घुरवा (जगमोहन) दलाल एवं केता सैययद सफदार हुसैन द्वारा धोखाधडी से आवेदक की ग्राम कण्डोरा में स्थित भूमि खसरा नं 292/3 रकबा 0.950 हे0/2.35 एकड जमीन को 50 डिसमिल जमीन को 20 लाख में सौदा कर पूर्ण रकबा 2.35 एकड को रजिस्ट्री करा लिया एवं 05 लाख रूपया ही दिया है।

अतः अनावेदकगण सैय्यद सफदर हुसैन एवं धुरवा (जगमोहन) के विरूद्ध धोखाधडी का मामला पुलिस थाना में दर्ज कर, कार्यवाही किया जाना न्यायोचित होगा। उक्त समय-सीमा के आवेदन को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को स्थांतरित किये जाने हेतु प्रतिवेदन सादर सम्प्रेषित है।

बहरहाल,इस जांच प्रतिवेदन से यह स्पष्ट होता है कि किसान के साथ जमीन की खरीद-बिक्री में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है।हालांकि जांच प्रतिवेदन पढ़ने से इस मामले में जशपुर निवासी सत्येंद्र सिंह का कहीं उल्लेख नहीं मिलता है।देखने वाली बात होगी कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है?