जशपुर, 31 मार्च 2025 – जिले के बड़ा कोरंजा गांव में हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए जशपुर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 16 मार्च को सामने आया था, जब मृतक बीरबल मिंज (52) का शव गांव के सेमरन टोप्पो के आंगन में संदिग्ध हालत में मिला था।
जांच में खुलासा
प्राथमिकी के बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि बीरबल मिंज की मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक शराब का आदी था और अक्सर घर से धान चुराकर उसे बेचकर शराब पीता था। घटना के दिन भी इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ था।
आरोपी पत्नी ने कबूला जुर्म
पुलिस ने जब शक के आधार पर पत्नी सुसैना मिंज (50) से पूछताछ की, तो शुरुआत में वह गुमराह करने की कोशिश करती रही, लेकिन मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया। सुसैना ने बताया कि उसने अपने पति को गांव के सेमरन टोप्पो के घर शराब पीकर सोते हुए देखा। गुस्से में आकर उसने पास पड़ी लकड़ी की डंडी से उसके सिर और हाथ पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की डंडी को जब्त कर लिया और आरोपिया सुसैना मिंज को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।