कुनकुरी, जशपुर – पूरे विश्व में 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियाँ कुनकुरी ब्लॉक में जोर-शोर से चल रही हैं। इस अवसर पर, क्षेत्र के विभिन्न जनजातीय आदिवासी समुदाय के लोग खेल मैदान में एकत्र होकर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे और अपनी एकजुटता का परिचय देंगे। इस आयोजन का नेतृत्व सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले किया जा रहा है।
सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष वाल्टर कुजूर ने बताया कि कुनकुरी क्षेत्र के सभी आदिवासी भाई-बहन सुबह 10 बजे खेल मैदान में एकत्रित होंगे। इसके बाद, वे पारंपरिक आदिवासी नृत्य करते हुए जय स्तम्भ चौक और बस स्टैंड से होते हुए पुनः खेल मैदान में सामूहिक कार्यक्रम के लिए एकत्रित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे ध्वजारोहण से होगी। इसके बाद, दोपहर 1 बजे युवा एवं महिलाओं के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं आदिवासी समाज के नेताओं का उद्बोधन होगा। संध्या 4 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
इस बड़े आयोजन की तैयारियों में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार किस्पोट्टा के निर्देशन में संरक्षक डॉ. पी.सी. कुजूर, मुनेश्वर बैगा, अनिमानन्द एक्का, ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सुन्दर मरावी, उपाध्यक्ष वाल्टर कुजूर, कुन्दन पन्ना, श्रीमती राजकुमारी लकड़ा, महासचिव दिलीप सिंह बेसरा, श्रीमती अंजना मिंज, कुलदीप मिंज, सचिव प्रवीण तिर्की, राधेश्याम गंगेश्री, सहायक सचिव जयन्त लकड़ा, रंजलाल भगत, कोषाध्यक्ष श्रीमती कलिस्ता तिकी, प्रदीप लकड़ा, बसंत बेक, सलाहकार अभिनन्द खलखो, एवं विधिक सलाहकार आशीष जोनी केरकेट्टा शामिल हैं।
आयोजक मंडल के सदस्य जयंत लकड़ा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पर कुनकुरी के साथ ही जशपुर जिले के विभिन्न विकासखंडों में भी हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग अपने गौरवशाली इतिहास और परंपराओं को सम्मानित करेंगे और आने वाली पीढ़ी को इससे परिचित कराएंगे।
विश्व आदिवासी दिवस पर इस तरह के आयोजन न केवल आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का माध्यम हैं, बल्कि ये उनकी एकजुटता और समाज में उनके योगदान को भी रेखांकित करते हैं।