कुनकुरी (जशपुर),27 दिसम्बर 2024 // नगर पंचायत कुनकुरी में भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं। हाल ही में वार्ड क्रमांक 3 बजरंगनगर में विसर्जन तालाब से रामपति सोनी के घर तक बनी सीसी रोड में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और खराब निर्माण की शिकायतों पर नगर पंचायत प्रशासन ने ठेकेदार मिथुन सोनी को कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है।
जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच में अनियमितताएं पाई गईं। ठेकेदार ने अनुबंध की शर्तों और निर्माण मापदंडों का पालन नहीं किया, जिससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे। नगर पंचायत ने ठेकेदार को निर्देश दिया है कि वह तत्काल सड़क को तोड़कर इंजीनियर की उपस्थिति में नए सिरे से निर्माण कार्य सुनिश्चित करे। ऐसा न करने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
गौरतलब है कि इस निर्माण कार्य पर 12 लाख 56 हजार रुपये का बजट निर्धारित था, जिसे ठेकेदार ने 30.97% बिलो रेट पर प्राप्त किया था। इस मामले को लेकर स्थानीय पार्षद राजेश ताम्रकार और नगरवासी पहले ही विरोध दर्ज करा चुके हैं। उनका कहना है कि घटिया गिट्टी और बालू के कारण सड़क पर मवेशियों के पैर धंसने जैसी घटनाएं हो रही हैं।
नगरवासियों का आरोप है कि कुनकुरी में विकास कार्यों की सही मॉनिटरिंग न होने के कारण शहर का विकास प्रभावित हो रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा आवंटित करोड़ों रुपये का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। नगरपंचायत सीएमओ की इस बड़ी कार्रवाई से जनता अब सही गुणवत्तापूर्ण विकास कार्यों की उम्मीद कर रही है।