बिग ब्रेकिंग: कियोस्क शाखा में गोलीबारी,एक महिला की मौत,कियोस्क संचालक घायल,पुलिस

जशपुर,05 नवम्बर 2024 –  अभी-अभी जानकारी मिली है कि कांसाबेल थानांतर्गत बटइकेला,टोंगरीटोला गांव में एसबीआई कियोस्क ग्राहक सेवा केंद्र में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर संचालक की दादी को मौत के घाट उतार दिया है।वहीं संचालक सन्चू घायल है जिसे कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

IMG 20241105 WA0028

स्थानीय लोगों ने बताया कि दो हमलावर नकाबपोश थे जो मोटरसाइकिल में आये और सीधे दुकान में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश करने लगे।जब नकाबपोश ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजू गुप्ता को गोली मार रहे थे तो  उसकी दादी ने बहादुरी दिखाते हुए कट्टा को छीनी,जिससे हमलावरों ने 65 साल की वृद्ध महिला उर्मिला गुप्ता को मार दी। वृद्ध महिला की मौके पर ही मृत्य हो गई।

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।वहीं सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है।बताया जा रहा है कि हमलावर पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद कर रहे थे।गोली मारने के बाद हमलावर अपनी बाइक वहीं छोड़कर जंगल मे फरार हो गए हैं।