राजनांदगांव, 15 अक्टूबर 2024: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में राजनांदगांव के एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोर से पूछताछ की जा रही है। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर द्वारा गठित 5 सदस्यीय जांच टीम राजनांदगांव पहुंची, जहां एक स्थानीय कारोबारी के बेटे से पूछताछ की जा रही है। इस पूछताछ के बाद नाबालिग को उसके पिता के साथ सुरक्षा एजेंसी की टीम मुंबई लेकर रवाना हो गई है।
फ्लाइट में बम की अफवाह से मचा हड़कंप
धमकी के बाद फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई थी। फ्लाइट को तुरंत दिल्ली की ओर डायवर्ट कर सुरक्षित लैंड कराया गया। फ्लाइट संख्या AI-119, जिसने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए देर रात दो बजे उड़ान भरी थी, में 239 यात्री सवार थे। टेकऑफ के थोड़े ही समय बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सक्रिय होकर फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग करवाई। जांच के दौरान फ्लाइट में किसी बम की पुष्टि नहीं हो सकी।
प्रारंभिक जांच के आधार पर यह पाया गया कि धमकी राजनांदगांव से जुड़े एक 17 वर्षीय किशोर के सोशल मीडिया अकाउंट से की गई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने मुंबई पुलिस की मदद से राजनांदगांव पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद किशोर और उसके परिवार से पूछताछ की जा रही है।
एएसपी राहुल देव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, “ट्विटर (X) के माध्यम से एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी दी गई थी, जिसके बाद फ्लाइट को सुरक्षित दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया। इस मामले में राजनांदगांव पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच की गई, और महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।”
फोन हैकिंग और साइबर एंगल की जांच
धमकी से जुड़े इस मामले में एक और जांच सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति के फोन को हैक कर धमकी भरा संदेश सोशल मीडिया पर डाला गया था, उससे भी सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। जांच एजेंसियां साइबर क्राइम के एंगल से भी इस मामले की पड़ताल कर रही हैं।इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई है।