कलेक्टर ने राज्य स्थापना दिवस पर ‘एक दिया छत्तीसगढ़ के नाम’ की अपील की, कहा – ये हमारी परंपरा और पहचान का प्रतीक

1002540664

जशपुर, 30 अक्टूबर 2024। आगामी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रमुख नगरों में दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। जिला कलेक्टर  रोहित व्यास ने एक विशेष संदेश में सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भी 1 नवंबर की शाम को अपने घरों में दीप जलाएं और राज्य की गौरवशाली परंपरा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बताया कि दीप प्रज्जवलन का आयोजन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि एकता, समर्पण, और राज्य की संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दीप जलाने से न केवल घर-आंगन रोशन होते हैं, बल्कि यह राज्य के प्रति नागरिकों की भावनाओं और जुड़ाव को भी दर्शाता है। उनका मानना है कि इस प्रतीकात्मक पहल से हर नागरिक अपनी मिट्टी से जुड़ेगा और इस खास दिन का महत्व हर घर में महसूस किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा, “छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का दिन केवल एक तारीख नहीं, बल्कि हमारे राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और उसकी आत्मा का हिस्सा है। यह दिन हमें अपने राज्य की ऐतिहासिक यात्रा और उसकी संघर्षपूर्ण उपलब्धियों की याद दिलाता है। दीप प्रज्जवलन के माध्यम से हम न केवल अपने राज्य के लिए सम्मान जताते हैं, बल्कि अपनी नई पीढ़ी को भी इस विशेष परंपरा से जोड़ते हैं।” दीप जलाने की अपील में नागरिकों से राज्य के प्रति अपने योगदान और प्यार को दर्शाने का आग्रह किया गया है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को राज्य के इतिहास, संस्कृति, और परंपराओं के प्रति जागरूक करना और नई पीढ़ी को इसकी महत्ता समझाना है।

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल* *राज्य स्थापना दिवस के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी*

1002540235

रायपुर, 30 अक्टूबर 2024/ राज्य स्थापना दिवस, 2024 के अवसर पर 05 नवम्बर को जिला मुख्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में मुख्य अतिथिगण शामिल होंगे। इस क्रम में रायपुर जिले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपस्थित रहेंगे। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, बिलासपुर में उप मुख्यमंत्री अरूण साव, बस्तर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजनांदगांव से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सरगुजा में मंत्री रामविचार नेताम, महासमुंद में मंत्री दयालदास बघेल, दुर्ग में मंत्री श्री केदार कश्यप, कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन, बलौदाबाजार-भाटापारा में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार जांजगीर-चांपा जिले के कार्यक्रम में मंत्री ओ.पी. चौधरी, बलरामपुर-रामानुजगंज में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंत्री टंकराम राम वर्मा, गरियाबंद में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बालोद में सांसद विजय बघेल, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान में सांसद संतोष पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जशपुर जिले के कार्यक्रम में सांसद चिंतामणी महाराज, बेमेतरा में सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, रायगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया, सक्ति में सांसद श्रीमती कमलेश जांगडे़, दंतेवाड़ा में सांसद महेश कश्यप, कांकेर में सांसद भोजराज नाग, नारायणपुर में सांसद  देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुंगली में विधायक पुन्नुलाल मोहले, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में विधायक धरमलाल कौशिक उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार कबीरधाम में विधायक अमर अग्रवाल, धमतरी में विधायक  अजय चन्द्राकर, कोरिया में विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, सूरजपुर में विधायक भैया लाल राजवाडे़, कोण्डागांव में विधायक सुश्री लता उसेंडी, बीजापुर में विधायक विक्रम उसेंडी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में विधायक  राजेश मूणत तथा सुकमा जिले में विधायक किरण देव राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

रुपया दुगुना करनेवाला फरार वारंटी धराया,ठगने के ऐसे शिकायत कि पढ़कर चौंक जाएंगे,नारायणपुर पुलिस की कार्रवाई,,,

1002540165

जशपुर, 30 अक्टूबर 2024: दीपावली के अवसर पर अपने घर लौटे स्थाई वारंटी आरोपी राज सिंह विश्वकर्मा को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। राज सिंह के खिलाफ चेक बाउंस मामले में जशपुर और कोरबा न्यायालयों से कई स्थाई वारंट जारी किए गए थे।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। चिटफंड और क्रिप्टो ठगी में भी लिप्त: आरोपी राज सिंह मटासी, थाना नारायणपुर का निवासी है और एक लंबा आपराधिक इतिहास रखता है। पहले वह साईंप्रसाद चिटफंड कंपनी में एजेंट के रूप में काम करता था, जहाँ उसने लगभग 500 लोगों का नेटवर्क तैयार कर, उनके निवेश को कंपनी में जमा किया। इस चिटफंड के प्रमुख बालासाहब और वंदना भापकर वर्तमान में जेल में हैं। इसके बाद, राज सिंह ने विनायक होम्स रियल एस्टेट चिटफंड में भी एजेंट का कार्य किया, जिसमें उसने फिर से 500 लोगों को जोड़कर निवेश कराया। वर्ष 2018-19 में राज सिंह ने भुवनेश्वर स्थित एक क्रिप्टोकरेंसी कंपनी में नौकरी की, जहाँ उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को निवेश पर दोगुना लाभ का लालच देकर 4 लाख रुपये की ठगी की। इस कंपनी का संचालक विश्वास साहब था, जो अब कंपनी बंद कर चुका है। चेक बाउंस का मामला: राज सिंह ने अपने गाँव की एक महिला को 50,000 और 25,000 रुपये के चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए। महिला द्वारा इस मामले में केस दर्ज कराने पर न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ धारा 138 एनआईटी एक्ट के तहत स्थाई वारंट जारी किया। दीपावली के समय घर लौटने की सूचना मिलने पर, पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया और न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नारायणपुर उ.नि. सतीश सोनवानी, आर. प्रदीप भगत, आर. यागेश भगत, म.आर. अर्चना तिग्गा, और सै. विरेन्द्र भगत का विशेष योगदान रहा।  

कलेक्टर रोहित व्यास ने किया नगर भ्रमण, शहर में स्वच्छता और रौशनी की व्यवस्था में सुधार के लिए दिए दिशानिर्देश

1002539202

जशपुर, 30 अक्टूबर 2024: जिला कलेक्टर  रोहित व्यास ने आज सुबह नगर का भ्रमण कर जशपुर नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता और रौशनी व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई सुधारात्मक निर्देश जारी किए, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था और रात्रि के समय रोशनी की स्थिति बेहतर हो सके। कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बंद पड़ी 16 स्ट्रीट लाइट्स को शीघ्र ठीक कराने के लिए कहा, ताकि लोगों का रात्रि में आवागमन सुरक्षित रहे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अंधेरा दुर्घटनाओं और असुविधा का कारण बन सकता है, इसलिए रोशनी की व्यवस्था अनिवार्य है। श्री व्यास ने निर्देश दिया कि नगर के प्रत्येक चौराहे पर गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखे जाएं। इसके अलावा, दुकानदारों को भी अपने आस-पास के कचरे को निर्धारित डस्टबिन में डालने की अपील की है, ताकि स्वच्छता बनाए रखी जा सके। नगर के बाल उद्यान का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने वहाँ पेयजल व्यवस्था और शौचालय की मरम्मत के निर्देश दिए। नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय ने बताया कि बाल उद्यान में एक नया शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसे शीघ्र आरंभ किया जाएगा। शहर की स्वच्छता में स्व-सहायता समूह की महिलाओं की सक्रिय भूमिका को सराहते हुए कलेक्टर ने एसएलआरएम (सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट) केंद्र का निरीक्षण किया। हरित जशपुर क्षेत्र समिति के माध्यम से, महिलाओं द्वारा कचरे से बने हस्तशिल्प जैसे पायदान, झूमर, टोकरी और अन्य सजावटी सामान का उत्पादन हो रहा है, जिससे उन्हें आय का एक अतिरिक्त स्रोत प्राप्त हो रहा है। कलेक्टर श्री व्यास की इस पहल से जशपुर शहर की स्वच्छता और जनसुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद बढ़ गई है।  

गुमला पुलिस को बड़ी सफलता: झांगुर गुट का कुख्यात अपराधी अरविंद उरांव उर्फ झुंझुनू गिरफ्तार, पुलिस से लूटी गई पिस्टल और कारतूस बरामद

1002537222

गुमला, झारखंड ,29 अक्टूबर 2024– गुमला पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपराधी संगठन झांगुर गुट के सक्रिय सदस्य अरविंद उरांव उर्फ झुंझुनू उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने अपराधी के कब्जे से एक पुलिस से लूटी गई 9 एमएम पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने बताया कि अरविंद उरांव बिशुनपुर और गुरदारी थानों में कई मामलों में वांछित था। एसपी ने जानकारी दी कि कुछ समय पहले नेतरहाट घाटी में एक पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें अरविंद मुख्य आरोपी था। इस हत्या में उसी 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था, जो पुलिस ने उसके पास से बरामद की है। एसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा, “अरविंद की गिरफ्तारी झांगुर गुट के लिए एक बड़ा झटका है। यह गुट झारखंड में अपराध की कई घटनाओं में शामिल रहा है। जल्द ही इस संगठन के बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा।” पुलिस ने इस सफलता में जिला बल और एसएसबी की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की है। कार्रवाई के दौरान एसएसबी टीम ने तत्परता से सहयोग करते हुए अपराधी को पकड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। एसपी ने बताया कि झांगुर गुट का सरगना रामदेव उरांव से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी, जिसके आधार पर रेड कार्रवाई की गई और इस दौरान अरविंद उरांव गिरफ्त में आ गया। इस सफलता से झांगुर गुट को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ी जीत मानी जा रही है, और गुमला पुलिस अपराधी संगठन के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है। बता दें कि झांगुर गुट उसी तरह चरमपंथियों का एक दस्ता है जैसा मंगल नगेशिया का था।इस गुट के पास आधुनिक स्वचालित हथियार भी हैं।इसका प्रभाव क्षेत्र गुमला और लातेहार जिले में माना जाता रहा है।  

“जशपुर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा” – एसपी शशि मोहन सिंह

1002536779

जशपुर, 29 अक्टूबर 2024 – “जशपुर पुलिस अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। नशे के खिलाफ हमारा अभियान अनवरत जारी रहेगा, और हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि अपने आसपास की ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना हमें दें,” जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह का यह सख्त संदेश तब आया, जब पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत आरोपी नीलम लकड़ा को भारी मात्रा में गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। दरअसल, एसपी शाहीमोहन को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना तुमला के निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम जोरण्डाझरिया स्थित आरोपी के ससुराल घर में छापा मारा। घर की बारीकी से तलाशी के दौरान, प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखे गए 9 किलो 500 ग्राम गांजे के 7 पैकेट बरामद किए गए, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 95,000 रुपये आंकी गई है। पूछताछ में नीलम लकड़ा ने बताया कि वह इस गांजे को बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस कार्रवाई में योगदान देने वाले निरीक्षक कोमल नेताम और अन्य पुलिसकर्मियों को एसपी शशि मोहन सिंह ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसपी ने इस अवसर पर जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जशपुर पुलिस नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कदम उठाती रहेगी।  

कलेक्टर का जिला अस्पताल निरीक्षण: स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पर जोर,धनतेरस पर गायब मिले डॉक्टर-कर्मचारी,काट दिए वेतन

1002536599

जशपुर, 29 अक्टूबर 2024 – नवपदस्थ कलेक्टर रोहित व्यास ने आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया, जो तीन घंटे तक चला। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की और सुधार के कई निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनुपस्थित डॉक्टरों और कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और बिना पूर्व सूचना के गैरहाजिर स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। उन्होंने मातृत्व और शिशु अस्पताल में दवाई वितरण के लिए अलग काउंटर खोलने की घोषणा की, जिससे मरीजों को जल्दी दवाइयां मिल सकें। कलेक्टर ने मरीजों को मैन्यू के अनुसार पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। अस्पताल के विभिन्न विभागों, जैसे हमर लैब, ओपीडी, आईसीयू, और सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और शौचालयों की मरम्मत के आदेश दिए। उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति और काम की निगरानी के लिए एक डिजिटल प्रणाली विकसित करने का सुझाव दिया। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा का भी जायजा लिया और सुरक्षा के इंतजाम मजबूत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की और आयुष्मान कार्ड सहित स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली।  

राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नागरिकों के साथ लगाई दौड़

1002536173

रायपुर, 29 अक्टूबर 2024 – राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानीवासियों के साथ देश की एकता और अखंडता के लिए दौड़ लगाई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में एकता, फिटनेस और भाईचारे का संदेश फैलाना था। मुख्यमंत्री ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा, “रन फॉर यूनिटी हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।” मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लौह पुरुष सरदार पटेल का पुण्य स्मरण करते हुए उनके योगदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान सरदार पटेल ने अंग्रेजों के खिलाफ कई बड़े आंदोलनों का नेतृत्व किया, और स्वतंत्रता के बाद उनके प्रयासों से ही रियासतों का एकीकरण संभव हो सका। मुख्यमंत्री साय ने कहा, “सरदार पटेल ने जिस संकल्प और साहस के साथ राष्ट्र को एकजुट किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।” इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू और गुरु खुशवंत साहेब ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि यह दिवस हमें देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रेरणा देता है। खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, “रन फॉर यूनिटी देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है और इसे पूरा करने के लिए सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। दीपावली के उत्सव को देखते हुए इस वर्ष ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन 29 अक्टूबर को किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को धनतेरस, दीपावली, राज्य स्थापना दिवस, अन्नकूट और छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दीं।  

RUN FOR UNITY: कलेक्टर रोहित व्यास ने स्कूली बच्चों के साथ लगाई दौड़,सभी को एकता व अखंडता की दिलाई शपथ

1002536243

स्कूली बच्चों, स्वच्छताकर्मियों, युवाओं एवं अधिकारियों ने एक सा जशपुर, 29 अक्टूबर 2024/ 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के लिए एकता दौड़ का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एकता दौड़ जिला चिकित्सालय से शुरू होकर महाराजा चौक होते हुए रणजीता स्टेडियम में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जिसमें कलेक्टर सहित स्कूली बच्चे, स्वच्छता कर्मी, एनसीसी कैडेट, युवा एवं शासकीय अधिकारियों ने भाग लिया। अंत में सभी ने रणजीता स्टेडियम में एकता का संकल्प लेते हुए आधुनिक भारत के निर्माता माने जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को स्मरण किया। उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल को “लौह पुरुष” के नाम से भी जाना जाता था उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे भारतीय संघ के निर्माण के पीछे की प्रेरणा थे और उन्होंने विभाजन के बाद देश के विभिन्न राज्यों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी दृढ़ निष्ठा और साहस ने यह सुनिश्चित किया कि भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में उभरे। इस अवसर पर एसडीएम प्रशांत कुशवाहा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, सीएमएचओ डॉ. जीएस जात्रा, सहायक आयुक्त संजय सिंह, सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय सहित बड़ी संख्या नागरिक एकता दौड़ में शामिल हुए।

रौतिया समाज के सोहराय करम पूजा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय टेलीफोनिकली हुए शामिल , समाज के लिए 50 लाख की भवन निर्माण की घोषणा

1002535564

जशपुर/कुनकुरी,29 अक्टूबर 2014 – अखिल भारतीय रौतीया समाज द्वारा 27 तारीख को कुनकुरी के कंडोरा में भव्य सोहराय करम पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के हजारों लोग अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति प्रेम दिखाने पहुंचे। इस आयोजन में समाज के सभी  पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। रौतिया समाज के नेता मीनू प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रित किया गया था। हालांकि, खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर रायपुर से उड़ान नहीं भर सका और दो बार प्रयास करने के बाद भी वे समारोह में शामिल नहीं हो पाए। मुख्यमंत्री ने इस बात पर खेद जताते हुए मोबाइल के माध्यम से समाज को संबोधित किया और 50 लाख रुपए की लागत से कंडोरा में रौतीया समाज के लिए भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने इस आयोजन के लिए समाज को बधाई दी और भविष्य में कार्यक्रम में शामिल होने का वचन दिया। इस कार्यक्रम में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, बस्तर सांसद महेश कश्यप और रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने करम राजा की पूजा अर्चना की और समाज के साथ मांदर बजाकर पारंपरिक नृत्य में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ.पी. साय, प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम सिंह,रंजीत सिंह,अशोक सिंह,श्रीमती सपना सिंह, श्रीमती अनिता सिंह और कई अन्य पदाधिकारी व समाज के सदस्य इस आयोजन में उपस्थित रहे और इसे सफल बनाने में सहयोग दिया।