जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह के विशेष अभियान के तहत प्रतिबंधित नशीली दवाओं का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

IMG 20241214 WA0011

जशपुर,14 दिसम्बर 2024 : जिले में युवाओं और बच्चों को नशे के जाल से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने प्रतिबंधित स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन (ट्रामाडोल) दवा बेचने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 13 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर नार्कोटिक्स टीम द्वारा कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुनकुरी के मस्जिद मोहल्ला निवासी आरोपी मकसूद उर्फ मिस्टर से 407 नग प्रतिबंधित नशीली दवा के कैप्सूल, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। जब्त सामग्रियों की कुल कीमत लगभग 30,000 रुपये आंकी गई है।पुलिस ने इससे पहले कुनकुरी के ड्रग पैडलर दिवाकर ताम्रकार और तारा बाबा पर प्रतिबंधित दवा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा चुकी है। एसपी शशिमोहन सिंह का युवाओं के नाम सन्देश : नशीली चीजों का सेवन करने से आपकी सेहत,आपका कैरियर ,आपकी आर्थिक स्थिति सबकुछ बर्बाद हो जाएगा।ये घुन की तरह आपको खा जाएगा।इसलिए आप लोग अपने कैरियर पर ध्यान दें।पुलिस नशीली दवाओं के कारोबार को बंद करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। विशेष अभियान की सफलता पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक संतोष तिवारी, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर प्रसाद वारले,प्रधान आरक्षक ढलेश्वर यादव, आरक्षक नंदलाल यादव,चंद्रशेखर बंजारे,सुरेश एक्का,औषधि निरीक्षक योगेश परस्ते की विशेष भूमिका रही। जिले के नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के इस अभियान की सराहना की है और इसे युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे नशे के कारोबार से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए तुरंत पुलिस को सूचित करें।  

क्राइम किलर IPS शशिमोहन सिंह ने बिहार से ठग गिरोह का नेटवर्क पकड़ा,गूगल से नंबर सर्च करना ठेकेदार को पड़ा भारी,6 गिरफ्तार

IMG 20241211 WA0009

जशपुर,11 दिसम्बर 2024 –  पुलिस ने ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर को कामधेनु सरिया का डीलर बनाने का झांसा देकर 9.25 लाख रुपये की ठगी की। घटना का पूरा विवरण ये रहा : पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर कनक कुमार चंडालिया ने 13 सितंबर 2024 को थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने गूगल से कामधेनु सरिया कंपनी का नंबर सर्च कर संपर्क किया था। उधर से कॉल करने वाले ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए डीलरशिप दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने बड़ी चालाकी से पीड़ित से आधार कार्ड, पैन कार्ड, दुकान की फोटो, फर्म का जीएसटी और कैंसल चेक मंगवाए। इसके बाद डीलरशिप की पुष्टि का झांसा देकर 1.25 लाख रुपये और फिर 8 लाख रुपये अग्रिम भुगतान के रूप में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। बाद में कामधेनु स्टील के ओरिजनल हेडक्वार्टर गुड़गांव से संपर्क करने पर पीड़ित को पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है। कोतवाली में पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाई।जिसपर ऑनलाइन ठगी के मामले की जांच शुरू करते हुए एसपी शशिमोहन सिंह के लगातार मॉनिटरिंग में जशपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बैंक ट्रांजेक्शन और मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपियों का पता लगाया। पुलिस टीम ने पटना (बिहार) के पाटलिपुत्र इलाके में छापा मारकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नाबालिग शामिल है।गिरोह का सरगना रोशन यादव फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। गिरफ्तार आरोपी: 1. मनीष (21 वर्ष), निवासी नालंदा, बिहार 2. रुदल (20 वर्ष), निवासी नालंदा, बिहार 3. राजन (19 वर्ष), निवासी नालंदा, बिहार 4. विशाल (22 वर्ष), निवासी नालंदा, बिहार 5. अजीत (19 वर्ष), निवासी नालंदा, बिहार 6. एक नाबालिग ठगी का तरीका जानिए और सतर्क रहिए मुख्य आरोपी रोशन यादव ने गिरोह के अन्य सदस्यों से बैंक खातों, एटीएम और पासबुक की जानकारी ली। वह हर ट्रांजेक्शन के बदले उन्हें 5,000 रुपये देता था और ठगी की रकम खुद निकालता था।पुलिस ने आरोपियों से पासबुक, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक की जानकारी, ओटीपी या गोपनीय जानकारी न दें।उन्होंने कहा कि ठगी से बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता आवश्यक है। इस गिरोह को पकड़ने में डीएसपी अजाक/क्राइम: भावेश समरथ,निरीक्षक: रवि शंकर तिवारी,एएसआई: चंद्रप्रकाश त्रिपाठी,आरक्षक: बसंत खुटिया और तुलसी रात्रे की सक्रिय भूमिका रही। फिलहाल, पुलिस फरार मुख्य आरोपी रोशन यादव की तलाश में है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। जशपुर पुलिस ने ठगी के शिकार लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने की अपील की है।  

ऐसा भी होता है : 376 से 64 कम है इसलिए पुलिस पर आवेदक ने पैसे मांगने का लगाया आरोप,जाँच में आरोप बेबुनियाद पाया,नए कानून समझाने से हुआ था विवाद

IMG 20241017 WA0019

जशपुर,08 दिसंबर 2024/ चौकी पण्डरापाठ क्षेत्र की 29 वर्षीय विवाहिता महिला ने दिनांक 03.12.2024 को चौकी पण्डरापाठ में परिजनों के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके साथ दिनांक 02.12.2024 की रात्रि लगभग 11 बजे ईष्वर उर्फ पंडित घांसी ने दुष्कर्म किया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर चौकी पण्डरापाठ द्वारा तत्काल सूचना दिनांक 03.12.2024 को ही भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीड़िता की मुलाहिजा कराकर तत्परतापूर्वक आरोपी ईष्वर उर्फ पंडित घांसी उम्र 27 साल निवासी पण्डरापाठ को दिनांक 04.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। वहीं आवेदक द्वारा जो शिकायत दिया गया है उस दिनांक को FIR करने के लिये पैसे की मांग की गई है, जो प्रथम दृष्टया सही प्रतीत नहीं होता है। चौकी प्रभारी द्वारा दिनांक 03.12.2024 को ही थाना प्रभारी बगीचा के सामंजस्य से FIR दर्ज कर, पीड़िता का मेडिकल उपरांत विवेचना में लिया गया है। अगर FIR और गिरफ्तारी में विलंब होती तो आवेदक के आरोप की सत्यता प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होता।  किराये के वाहन से बगीचा से जशपुर आना:  सूचना दिनांक को ही चौकी पण्डरापाठ द्वारा ब्लैकमेल के एक आरोपी को चंडीगढ़ (पंजाब) से लाया गया था, उक्त आरोपी को शासकीय वाहन से न्यायालय पेश करने हेतु ले जाया गया। चौकी प्रभारी द्वारा प्रार्थिया एवं परिजनों को बस से आने-जाने हेतु व्यवस्था कर दिया गया था, पर वे चौकी प्रभारी की बात न मानकर स्वयं वाहन की व्यवस्था कर जशपुर गये। आवेदक के द्वारा धारा 376 की जगह धारा 64 बी.एन.एस. लगाने पर चौकी प्रभारी पण्डरापाठ से वाद-विवाद किया गया, और कहा गया कि आपने 376 की जगह 64 लगाकर धारा कम किया गया। चौकी प्रभारी द्वारा आवेदक को समझाया गया कि नये कानून में परिवर्तन हुआ है इसलिये बी.एन.एस. की धारा 64 लगाया गया है, फिर भी वह नहीं माना और बोला कि- *”मैं बड़े अधिकारियों से तुम्हारा शिकायत करूंगा।”* प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिर भी न्याय के सिद्धांत के तहत् आवेदक की शिकायत को सूक्ष्मता से जाॅंच करने हेतु एसडीओपी बगीचा को जाॅंच हेतु सौंपा गया है।  आवेदक की शिकायत मेरे समक्ष में प्राप्त हुई है। घटना दिनांक से ही उक्त संवेदनशील प्रकरण मेरे संज्ञान में थी। मेरे निर्देश पर ही चौकी प्रभारी पण्डरापाठ एवं थाना प्रभारी बगीचा द्वारा तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रथम दृष्टया आरोप बेबुनियाद पाया गया है। न्याय के सिद्धांत का पालन करते हुये आवेदक द्वारा प्रस्तुत शिकायत की जाॅंच एसडीओपी बगीचा से कराई जा रही है, अनियमितता पाई जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।आवेदक द्वारा किसी के बहकावे में आकर उक्त शिकायत वरिष्ठ कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है। महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध घटित अपराधों पर जशपुर पुलिस सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अत्यंत संवदेनशीलता के साथ कार्य कर रही है। – शशिमोहन सिंह,पुलिस अधीक्षक, जशपुर

जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: अपहरण और लूट के बड़े मामले में फरार नौशाद खान गिरफ्तार

IMG 20241203 WA0026

जशपुर, 3 दिसंबर 2024 – जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अपहरण और लूट के पुराने मामले में फरार कुख्यात आरोपी नौशाद खान को झारखंड के रांची से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नौशाद खान अगस्त 2023 से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी। ⏺️ क्या है मामला? दिनांक 2 अगस्त 2023 को कुनकुरी निवासी नंदन गुप्ता ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना का विवरण: नंदन गुप्ता, जो ट्रक के जरिए कोयला परिवहन का व्यवसाय करता है, को नौशाद खान ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग के काम के लिए खंडसा स्थित राजू ढाबा पर बुलाया। नौशाद खान ने अपने एक साथी को बड़ा कोयला व्यापारी बताकर बातचीत शुरू की। अचानक नंदन को जबरन स्कॉर्पियो में बैठा लिया गया। उसे जान से मारने की धमकी देते हुए रांची ले जाया गया, रास्ते में उसके साथ मारपीट की गई। रांची पहुंचकर नंदन का सोने का चेन, अंगूठी, एटीएम कार्ड छीन लिया गया और 2.7 लाख रुपये की निकासी की गई।   ⏺️ आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच की प्रगति नौशाद खान, पिता नूरहसन अंसारी (उम्र 41 वर्ष), निवासी सेन्हा, लोहरदगा (झारखंड) को रांची से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को जानकारी मिली कि नौशाद रांची में छिपा हुआ है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी की मॉनिटरिंग में कार्रवाई की गई। उप निरीक्षक संतोष तिवारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने रांची पहुंचकर नौशाद खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में नौशाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। ⏺️ लूट का सामान और अन्य आरोपी नौशाद से लूटी गई रकम से खरीदा गया Vivo का मोबाइल बरामद किया गया। मामले में अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। ⏺️ पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे, नंदलाल यादव, और सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसरूदीन अंसारी की अहम भूमिका रही। जशपुर पुलिस की इस सफलता से इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर जनता में विश्वास बढ़ा है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।  

पीड़िता को रेपिस्ट फोन पर कहता था – मुझे कोई पकड़ नहीं सकता,एसपी शशिमोहन ने दिया टास्क,विशेष टीम ने यूँ पकड़ा ,,,,

IMG 20241129 WA0011

जशपुर, 29 नवम्बर 2024 – जिले में शादी का झांसा देकर महिला के साथ लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की। दरअसल,पीड़िता ने जनवरी 2024 में कुनकुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 2018 में वासिफ अंसारी, निवासी सिमडेगा (झारखंड), से उसकी पहचान हुई थी। वासिफ ने उसे शादी का झांसा देकर 2019 में शारीरिक संबंध बनाए और 2023 तक लगातार शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वासिफ बहाने बनाने लगा। इस पर कुनकुरी थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2)(ढ), 493 भादवि. और 3(2-v) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिससे पुलिस को काफी समय तक उसकी तलाश करनी पड़ी। विशेष न्यायालय जशपुर ने आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था। एसपी शशिमोहन सिंह ने सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रभारी सुनील सिंह, एएसआई मनोज साहू, प्रधान आरक्षक छविकांत पैंकरा, आरक्षक राजेंद्र तिर्की और साइबर सेल प्रभारी नसरूद्दीन अंसारी शामिल थे। ऐसे पकड़ा गया आरोपी: पुलिस टीम को जानकारी मिली कि वासिफ अंसारी झारखण्ड लातेहार के पुंदाग क्षेत्र में छिपा हुआ है। टीम ने वहां पहुंचकर लगातार तलाश की और उसे हिरासत में लिया। आरोपी की उम्र 29 वर्ष है और वह सिमडेगा के ईदगाह मोहल्ला का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया है। इस सफल कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।  

जशपुर में अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन का असर

IMG 20241128 124730

जशपुर,28 नवम्बर 2024 – जिले में धान खरीदी का सीजन शुरू होते ही प्रशासन अवैध धान परिवहन पर सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन और कड़े निर्देशों का असर अब जमीन पर दिखने लगा है। इसी कड़ी में कुनकुरी पुलिस ने बीती रात एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर नेशनल हाइवे पर अवैध धान से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की। गश्ती के दौरान पकड़ा गया ट्रक: थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर संभावित अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार गश्ती की जा रही है। इसी दौरान सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा है। ट्रक को रोककर पूछताछ करने पर वाहन चालक देवलाल केरकेट्टा, निवासी पुरनानगर, ने बताया कि यह धान जशपुर निवासी विशाल गुप्ता का है। वाहन आयशर 407 (क्रमांक CG14 MB 7244) में लदी 100 बोरी धान के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिसके बाद तहसीलदार की उपस्थिति में ट्रक और धान को जप्त कर लिया गया। पहले भी हो चुकी है तस्करी पर कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के निर्देश पर इससे पहले भी कुनकुरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें ट्रक से धान उतारकर पिकअप वाहन के माध्यम से बिचौलियों द्वारा तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। सुशासन की नीतियों का असर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है। धान खरीदी के दौरान तस्करी रोकने के लिए प्रशासन की सक्रियता इस बात का प्रमाण है कि सुशासन की नीतियां जशपुर में प्रभावी रूप से लागू हो रही हैं। पुलिस और प्रशासन के इस सख्त रवैये से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। आगे भी जारी रहेगा सख्त अभियान: पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि धान खरीदी के पूरे सीजन में इस प्रकार की गश्ती और सघन जांच जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में सुशासन की साख और मजबूत होगी।  

शिलाजीत बेचने के बहाने दिन में करते रेकी फिर रात को पुष्पा बनकर राजा के चंदन चुराते,ऐसे हुआ खुलासा,एक क्लिक पर पढ़िए दो खबर,,

IMG 20241127 170954

जशपुर,27 नवम्बर 2024 – जशपुर पुलिस ने  चोरी के दो अलग-अलग मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला – 24 नवम्बर को आराम निवास जशपुर के निजी बागान से चंदन के पेड़ काटकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चंदन की लकड़ी और अपराध में इस्तेमाल लोहे की आरी बरामद की गई है। जब्त लकड़ी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने शिलाजीत बेचने के बहाने दिन में रेकी की और रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में लिकाड़िया उर्फ पिंटू (20) और कर बाबू (55) कटनी (म.प्र.) के निवासी हैं, जबकि तीसरा आरोपी नीवन (18) मंडला (म.प्र.) का रहने वाला है। तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दूसरा मामला : तपकरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दो आरोपियों को दबोचा तपकरा पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना तपकरा प्रभारी उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों में इलियास बड़ा (32) सुंदरगढ़ (ओडिशा) और प्रेमानंद चौहान (32) तपकरा (जशपुर) के निवासी हैं। इलियास बड़ा को संदिग्ध हालत में एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया, जबकि प्रेमानंद के घर से चोरी की गई दूसरी मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के कारण ही इन मामलों का खुलासा हो पाया है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों से अन्य चोरी के मामलों में भी सुराग मिल सकते हैं।  

खबर अपडेट: छात्रा के भोजन में जहर मिलाने के मामले में पुलिस पहुंची स्कूल,जहर किसने डाला? सस्पेंस बरकरार

IMG20241126141612

जशपुर,27 नवम्बर 2024 – मध्यान्ह भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाने से छात्रा के गम्भीर बीमार हो जाने की खबर से प्रशासन हरकत में आया।मंगलवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय टोंगरीटोली में अलग-अलग शिक्षा विभाग की जांच टीम फिर पुलिस की टीम पहुंची।वहीं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने अस्पताल पहुंचकर जहरखुरानी की शिकार हुई छात्रा का मृत्युपूर्व बयान लिया हालांकि छात्रा अब खतरे से बाहर है। दरअसल,मामला सोमवार 25 नवम्बर का है जब सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन खिलाया जा रहा था।इसी दौरान पांचवीं की छात्रा दिव्या यादव को भोजन करने से गले में जलन,सिरदर्द,पेट में तेज दर्द होने लगा।जिसको लेकर छात्रा के माता-पिता ने रसोइया महिला पर जहर देने का आरोप लगाया।जिसकी शिकायत दूसरे दिन नारायणपुर थाने में दर्ज कराई गई।शिकायत की जांच करने थाना प्रभारी सतीश सोनवानी टीम के साथ स्कूल पहुंचे और प्रधानपाठक,रसोइया महिला से घटना के बारे में जानकारी जुटाई।वहीं कुनकुरी बीईओ सी. आर. भगत भी जाँच टीम लेकर स्कूल पहुंचे। चूंकि मामला छात्रा के जहरखुरानी से तबियत बिगड़ने को लेकर काफी संवेदनशील हो जाता है,ऊपर से यह आरोप कि, जमीन विवाद के कारण रसोइया ने नरेश यादव की बेटी के खाने में जहरीला टेबलेट मिला देना बड़े अपराध की ओर सीधा इशारा करता है। खबर ज़नपक्ष ने इस मामले की पड़ताल की जिसमें यह बात उभरकर सामने आई कि मध्यान्ह भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाया गया है क्योंकि उसके प्रभाव से छात्रा और बाद में उस भोजन को चखनेवाली रसोइया दोनों का जीवन खतरे में था।रसोइया के पति और छात्रा के पिता का जमीन विवाद कुनकुरी तहसील न्यायालय में चल रहा है।विवादित खेत मे फसल छात्रा के पिता ने लगाया लेकिन रसोइया के पति ने रातोंरात फसल काट ली।ऐसी स्थिति में यह घटना घटी है तो पुलिस का शक दोनों पक्षों की ओर जा रहा है। बहरहाल, इस मामले में दोषी कौन है,इसकी जांच अभी शुरू हुई है लेकिन अपने फायदे-नुकसान के लिए एक बच्ची के जीवन को खतरे में डालना लोगों के लिए काफी सनसनीखेज मामला बना हुआ है।नारायणपुर थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने बताया कि “मध्यान्ह भोजन को प्रिजर्व कराया है।इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।”

पुलिस ने कृषि पशु की हत्या कर मांस भक्षण करनेवाले दर्जनभर से ज्यादा लोगों को सलाखों के पीछे धकेला

IMG 20241125 WA0026

नारायणपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर मौके से कृषि पशु का मांस, हथियार और अवशेष किए जब्त जशपुर, 25 नवंबर 2024/ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेहराखार में मवेशी का वध कर मांस बनाने और खाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश सोनवानी के नेतृत्व में की गई। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में मवेशी का मांस, अवशेष और वध में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए गए हैं। घटना का विवरण 24 नवंबर 2024 को नारायणपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेहराखार में अश्विन कुजूर के घर पर कुछ लोग मवेशी को मारकर कर मांस पका रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर छापा मारा। मौके पर रोहित कुजूर, संजय कुजूर, अश्विन कुजूर, अनुरंजन कुजूर, दीप कुमार तिर्की, बरथोलुयिस लकड़ा, प्रकाश तिर्की, पोलडेक लकड़ा, रानू कुजूर, अजमेस लकड़ा, संदीप कुजूर, तेलेस्फोर कुजूर, नवीन मिंज और आशीष टोप्पो मौजूद मिले। पुलिस ने मौके से दो बड़े बर्तनों में पकाया हुआ 10 किलो गौमांस, सफेद बोरे में गौवंश के अवशेष, वध में इस्तेमाल की गई टांगी और दो बैठी (धारदार हथियार) बरामद किए। कानूनी कार्रवाई थाना नारायणपुर में सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु संरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 तथा बीएनएस अधिनियम की धारा 325, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को 24 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी: 1. रोहित कुजूर (28 वर्ष) 2. संजय कुजूर (32 वर्ष) 3. अश्विन कुजूर (32 वर्ष) 4. अनुरंजन कुजूर (25 वर्ष) 5. दीप कुमार तिर्की (25 वर्ष) 6. बरथोलुयिस लकड़ा (50 वर्ष) 7. प्रकाश तिर्की (45 वर्ष) 8. पोलडेक लकड़ा (35 वर्ष) 9. रानू कुजूर (31 वर्ष) 10. अजमेस लकड़ा (25 वर्ष) 11. संदीप कुजूर (35 वर्ष) 12. तेलेस्फोर कुजूर (57 वर्ष) 13. नवीन मिंज (30 वर्ष, निवासी कांसाबेल) 14. आशीष टोप्पो (28 वर्ष, निवासी कांसाबेल) गिरफ्तारी और जांच कार्य में उपनिरीक्षक सतीश सोनवानी, शिव कुमार यादव, सहायक उपनिरीक्षक भिनसेंट टोप्पो, प्र. आरक्षक अजय कुजूर, रंजीत खलखो, पूरन चंद पटेल, बेलसाजर तिग्गा, प्रदीप भगत, जीवन मसीह, और अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई ने समाज में सख्त संदेश दिया है कि गौवंश संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। जशपुर पुलिस ने इस घटना पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। (सोर्स – जशपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति)  

“अन्वेषण” तीसरा चरण : 3D प्लेनेटोरियम शो का कलेक्टर-एसपी ने किया शुभारम्भ,विद्यार्थियों को ब्रह्मांडीय रोमांच का मिला अनुभव

IMG 20241125 WA0014

विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि और ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से “अन्वेषण” कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू जशपुर, 25 नवंबर 2024/ छत्तीसगढ़ सरकार की नई शिक्षा नीति और मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों में विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जशपुर जिले में “अन्वेषण” कार्यक्रम के तहत थ्रीडी प्लेनेटोरियम शो की शुरुआत की गई। इस अभिनव पहल का शुभारंभ स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कलेक्टर  रोहित व्यास और पुलिस अधीक्षक  शशिमोहन सिंह की उपस्थिति में हुआ। “शिक्षा और विज्ञान का संगम” कलेक्टर  रोहित व्यास ने उद्घाटन करते हुए कहा, “पहले ऐसे आयोजन महानगरों तक ही सीमित थे। अब, यह तकनीकी नवाचार हमारे जिले के बच्चों को भी उपलब्ध हो रहा है। यह पहल बच्चों को न केवल अंतरिक्ष विज्ञान की अनूठी दुनिया से जोड़ने का माध्यम बनेगी, बल्कि उन्हें अपने सपनों को आकार देने का अवसर भी प्रदान करेगी।” उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि ब्रह्मांड की रहस्यमयी गतिविधियों को समझने से उनकी सोच का दायरा बढ़ेगा और भविष्य में वे बड़े वैज्ञानिक बन सकते हैं। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने कहा कि थ्रीडी प्लेनेटोरियम शो के माध्यम से विद्यार्थी ब्रह्मांड की अद्भुत संरचना और गतिविधियों को नजदीक से समझ पाएंगे। उन्होंने इसे बच्चों के लिए “ज्ञान और कल्पना का नया आयाम” बताया। अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल इस कार्यक्रम के अंतर्गत थ्रीडी प्लेनेटोरियम के भीतर 4के वीडियो गुणवत्ता के जरिए ब्रह्मांड निर्माण और उसकी गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा, एस्ट्रोनॉमी लैब में जीएसएलवी प्रक्षेपण सेटेलाइट, टेलीस्कोप और थ्रीडी सेट जैसे मॉडलों का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने थ्रीडी शो में हिस्सा लेकर छात्रों के साथ ब्रह्मांडीय रोमांच का अनुभव साझा किया। विद्यालय के प्राचार्य  विनोद गुप्ता ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में जशपुर के केंद्रीय विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, सेजेस स्कूल और मॉडल स्कूल सहित 1000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। “अन्वेषण” कार्यक्रम का प्रभाव जिले के आठ विकासखंड मुख्यालयों में अस्थाई वातानुकूलित डोम्स के जरिए यह शो आयोजित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और ज्ञानवर्धन करना है। सपनों को पंख देता “अन्वेषण” जशपुर के छात्रों के लिए “अन्वेषण” न केवल एक कार्यक्रम है, बल्कि उनके सपनों को नई ऊंचाई देने का एक मंच भी है। कलेक्टर के शब्दों में, “हम आशा करते हैं कि यह पहल आने वाले वर्षों में हमारे बच्चों को विश्वस्तरीय वैज्ञानिक बनाने की दिशा में पहला कदम साबित होगी।” आने वाले दिनों में आयोजन का विस्तार यह थ्रीडी शो जिले के आठ स्कूलों में आयोजित होगा, जिसमें 4के वीडियो और अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। बच्चों को एक ऐसा अनुभव दिया जाएगा जो उन्हें अंतरिक्ष की अनंत संभावनाओं से जोड़ सके। जशपुर जिले में यह पहल बच्चों के बीच विज्ञान और अंतरिक्ष के प्रति उत्सुकता और रुचि जगाने में सफल साबित हो रही है। यह न केवल उनके ज्ञान को बढ़ाएगी, बल्कि उनके सपनों को भी नई उड़ान देगी।