ग्राम करडेगा में कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर किया श्रमदान, दी स्वच्छता की बड़ी मिसाल
जशपुर, 12 अप्रैल 2025– छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से आई है स्वच्छता की एक प्रेरणादायक तस्वीर। दुलदुला जनपद के ग्राम पंचायत करडेगा में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने एक साथ मिलकर स्वच्छता श्रमदान किया। कलेक्टर रोहित व्यास और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने स्वयं श्रमदान करते हुए करडे़गा के बाजारडांड परिसर की सफाई की और ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अभियान की सबसे खास बात रही कि कलेक्टर ने स्वयं झाड़ू उठाकर और कचरा उठाकर जीवन में स्वच्छता के महत्व को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा –
“अगर गांव स्वच्छ और सुंदर रहेगा तो बीमारियां नहीं फैलेंगी, लोग स्वस्थ रहेंगे और अस्पतालों की ज़रूरत भी कम पड़ेगी।”
कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में सफाई और योग को भी शामिल करें। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति और ऊर्जा भी देता है, जिससे दिनचर्या बेहतर और संतुलित बनती है।
गांव करडेगा में हुआ यह स्वच्छता अभियान न केवल जिले के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बन गया है। यह उदाहरण दिखाता है कि जब प्रशासन और आम नागरिक साथ आएं, तो कोई भी बदलाव संभव है।