जशपुर,11 जनवरी 2025 – थाना फरसाबहार क्षेत्र में एक निगरानी बदमाश रामवृक्ष पात्रे को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने चाकू की नोक पर कपड़ा व्यापारी हलधर यादव से लूटपाट और एक महिला पर जानलेवा हमला किया था।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह (भा. पु. से) के मार्गदर्शन में एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी के नेतृत्व पर फरसाबहार थाना प्रभारी विवेक भगत ने पुलिस टीम के साथ आरोपी को जंगल से गिरफ्तार किया। आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने लूट और हमले की योजना पहले से बना रखी थी। पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू, लूटे गए रुपये, मोबाइल और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली।
लोगों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का गांव में जुलूस निकाला, जिससे ग्रामीणों में बदमाश के खिलाफ डर खत्म होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जशपुर में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, प्रधान आरक्षक सुख शरण साय, अमरनाथ पैंकरा, आरक्षक नीरज कुमार तिर्की और महिला आरक्षक पुष्पा पैंकरा समेत पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।