जशपुर,13 मई 2025
मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर सफलता की ऊँचाइयों को छूने वाली जशपुर की बेटी वर्णिका पाठक ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले का गौरव बढ़ाया है। डीपीएस स्कूल की छात्रा वर्णिका की इस सफलता से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरा जशपुर गौरवान्वित है।
पत्रकार और शिक्षिका की बेटी ने रचा गौरवशाली अध्याय
वर्णिका जशपुर के वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत पाठक और डीपीएस स्कूल की शिक्षिका श्रीमती सुधा पाठक की सुपुत्री हैं। पिता पत्रकारिता के माध्यम से समाज को दिशा दे रहे हैं, तो मां शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों का भविष्य संवार रही हैं। माता-पिता के अनुशासन और प्रेरणा ने ही वर्णिका को अध्ययन के प्रति प्रतिबद्ध और आत्मविश्वासी बनाया।
नियमित पढ़ाई और सकारात्मक सोच से मिली सफलता
अपनी सफलता का श्रेय वर्णिका ने माता-पिता, शिक्षकों और अपने आत्मविश्वास को दिया। उन्होंने बताया, “मैंने पढ़ाई में नियमितता और हर विषय को बराबर महत्व दिया। तनाव से दूर रहकर, मनोबल ऊँचा रखते हुए लगातार तैयारी की। शिक्षकों से मिली मार्गदर्शन ने मेरी राह आसान की।”
देश के लिए कुछ कर दिखाने का सपना
वर्णिका आगे विज्ञान विषय लेकर इंजीनियरिंग या शोध के क्षेत्र में जाना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर देश का नाम रोशन करें। इस दिशा में उन्होंने अभी से प्रयास शुरू कर दिए हैं।
विद्यालय और समाज में उत्साह की लहर
डीपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने वर्णिका की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह विद्यालय की शान हैं। उनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। वहीं पत्रकारिता जगत और समाज के प्रबुद्धजनों ने विक्रांत पाठक व परिवार को बधाई दी है।
आज की पीढ़ी के लिए मिसाल बनी वर्णिका
आज जहां distractions और एकाग्रता की चुनौतियाँ विद्यार्थियों के सामने हैं, वहीं वर्णिका पाठक ने यह साबित किया है कि समर्पण, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उनकी सफलता जशपुर की बेटियों की प्रतिभा और परिश्रम का प्रतीक बन गई है।

















