नाबालिगों को नशे की दलदल में धकेलने वाला आरोपी गिरफ्तार, 202 सोल्यूशन ट्यूब बरामद

IMG 20250115 152344 1

छोटे गरीब मजदूरों के बच्चों को नशीले पदार्थों की लत लगाकर उनसे कबाड़ बीनने,छोटी-बड़ी चोरी कराने वालों के ख़िलाफ़ पुलिस एक्शन मोड में है। दरअसल,कबीरधाम पुलिस ने नाबालिग बच्चों को नशे की लत में धकेलने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जिले में अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी चोट दी है। आरोपी ओमंग देवांगन, जो छोटे बाजार पिपरिया में अमर सायकल स्टोर का संचालक है, बच्चों को साइकिल पंचर बनाने में उपयोग होने वाले सोल्यूशन को नशे के लिए अधिक कीमत पर बेच रहा था। सोल्यूशन बना रहा था बच्चों के भविष्य के लिए ज़हर सोल्यूशन, एक खतरनाक रसायन है, जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। यह न केवल उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा था, बल्कि उनके भविष्य को भी अंधकार में धकेल रहा था। पुलिस ने रची सुनियोजित योजना एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक सुनियोजित योजना तैयार की। पुलिस टीम ने एक सदस्य को ग्राहक बनाकर आरोपी के पास भेजा। आरोपी जैसे ही सोल्यूशन बेचने के लिए राज़ी हुआ, पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। बरामदगी और कार्रवाई आरोपी के पास से 202 सोल्यूशन ट्यूब बरामद की गई। ये ट्यूब वह नाबालिग बच्चों को महंगे दामों पर बेचता था। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के दौरान धमकाने की कोशिश गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस और गवाहों को धमकी देने का प्रयास किया और अपने आपराधिक गतिविधियों को जारी रखने की बात कही। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू कर लिया। कड़ी धाराओं में मामला दर्ज आरोपी के खिलाफ धारा 126 और 135(3) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। कबीरधाम पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह कार्रवाई न केवल नशे के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी जीत है, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी भी है कि ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह गिरफ्तारी नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक अहम कदम है। पुलिस का यह प्रयास बच्चों और युवाओं के बेहतर भविष्य की ओर एक सकारात्मक संदेश देता है।  

प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में आदिवासी उत्थान: जशपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की 87 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

IMG 20250115 WA0021

जशपुर, 15 जनवरी 2025:. मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 जनवरी को जशपुर जिले के पमशाला में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आदिवासी समाज के समग्र विकास को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि ‘आदिवासी उत्थान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनकी दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला हैं और छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री की “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” की भावना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विजन 2047 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। विकास कार्यों और योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री श्री साय ने फरसाबहार में स्नेक पार्क और तपकरा को तहसील बनाने की घोषणा की। साथ ही पमशाला के स्टेडियम के समतलीकरण के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत किए। इस अवसर पर उन्होंने 87 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से 507 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 85.08 करोड़ रुपये के 483 कार्यों का भूमिपूजन और 2.23 करोड़ रुपये की लागत से 24 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार के माध्यम से केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण की दर को 4,000 रुपये से बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा कर दिया गया है, जिससे वनवासी समुदाय के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। आदिवासी विकास योजनाओं का ज़िक्र मुख्यमंत्री ने पीएम जनमन, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना जैसी योजनाओं की सफलता का जिक्र किया और बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से आदिवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार और आवास की सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया है।  “जो समाज अपनी समस्याओं पर चर्चा करता है, कुरीतियों को दूर करता है, और विकास के अवरोधों को पहचानकर उन्हें हल करता है, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।”- VDS पुस्तक विमोचन और सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी  महेश्वर साय द्वारा लिखित पुस्तकें ‘कंवर जनजाति के सामाजिक एवं आर्थिक विकास’ और ‘बदलता अबूझमाड़ एवं अन्य कहानियां’ का विमोचन किया। सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की श्रीमती गोमती साय ने कंवर समाज के विकास के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस आयोजन में पूर्व सांसद नंदकुमार साय, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, कंवर समाज के अध्यक्ष भरत साय समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री का संदेश मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “हमारा प्रयास छत्तीसगढ़ के हर वर्ग, विशेषकर आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का है। राज्य के उत्थान में समाज की भूमिका अहम है। यह अवसर हमें एक-दूसरे से सीखने और प्रेरणा लेने का मौका देता है।”

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने SP शशिमोहन सिंह को SSP के पद पर पदोन्नत होने पर लगाया बैच व रिबन

IMG 20250115 WA0006

जशपुर, 15 जनवरी 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बीती रात अपने बगिया स्थित निजी निवास पर जशपुर के पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर पदोन्नति के अवसर पर बैच और स्टार पहनाकर सम्मानित किया। यह समारोह पीपींग सेरेमनी के रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरगुजा रेंज के कमिश्नर नरेन्द्र सिंह दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ  अभिषेक कुमार सहित, शशिमोहन सिंह की पत्नी रेखा सिंह और पुत्र रिभु समर्थ सिंह भी मौजूद रहे। शशिमोहन सिंह, जो 1997 बैच के डीएसपी रहे हैं और 2012 में आईपीएस अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं, ने पिछले एक वर्ष से जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं देते हुए अपराध पर अंकुश लगाया है। मीडिया को धन्यवाद प्रेषित किया इस गौरवपूर्ण अवसर पर शशिमोहन सिंह ने मीडिया से जुड़े अपने पत्रकार साथियों का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप पर जानकारी साझा करते हुए लिखा: “दोस्तों, कल माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्टार और रिबन लगाया गया उनके निवास स्थान बगिया में। साथ में सरगुजा रेंज के कमिश्नर साहब और आईजी सर भी उपस्थित थे। मेरी पत्नी और बेटा भी इस गौरवपूर्ण पल के साक्षी थे। हालांकि यह समाचार ग्रुप है, लेकिन मैं आप सभी पत्रकार साथियों को भी इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर हृदय से धन्यवाद देता हूं। इस यात्रा में सदैव आप लोगों का सकारात्मक सहयोग और उपयोगी सुझाव मिलता रहा। आगे भी यह प्रेम और समन्वय बना रहे। जय हिंद।” सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सहयोगियों और पत्रकारों के समन्वय को देते हुए भविष्य में भी सकारात्मक संबंध बनाए रखने की बात कही। यह उपलब्धि उनके सेवा कार्य और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है, जो जिले के पुलिस तंत्र को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।  

तातापानी महोत्सव: वर्ष का प्रथम उत्सव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हुए शामिल, शाम 4 बजे पहुंचेंगे जशपुर के कँवरधाम

20250114 135502

बलरामपुर,14 जनवरी 2025 –  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मनाए जाने वाले प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव में मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय आज दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर पहुंचे। तातापानी महोत्सव को वर्ष के प्रथम उत्सव के रूप में विशेष मान्यता प्राप्त है और यह क्षेत्रीय संस्कृति और परंपराओं का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है।यहां भगवान शंकर की विशाल मूर्ति के अंदर 12 ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति बनी है,जो दिव्य अनुभूति कराती है। मुख्यमंत्री के आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने उत्सव में शामिल होकर इसकी गरिमा को बढ़ाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों से संवाद किया और महोत्सव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। तातापानी महोत्सव को यहां के गरम जलस्रोतों और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है। हर वर्ष इस महोत्सव में हजारों लोग शामिल होते हैं। इस उत्सव के माध्यम से स्थानीय शिल्प, कला और पारंपरिक व्यंजन भी प्रदर्शित किए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने  कहा, “तातापानी महोत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। यह हमारी परंपराओं को सहेजने और उन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक बेहतरीन अवसर है।” महोत्सव के दौरान क्षेत्रीय नृत्य, लोकगीत, और हस्तशिल्प प्रदर्शनी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। जिला प्रशासन ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। तातापानी महोत्सव ने न केवल स्थानीय बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों के लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित किया है। यह महोत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत उदाहरण है।  

मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का व्यस्त दौरा: तातापानी संक्रांति पर्व और जशपुर के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

IMG 20241226 WA0007

रायपुर, 13 जनवरी 2025 – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी 2025 को विभिन्न जिलों के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे बलरामपुर के “तातापानी संक्रांति पर्व – 2025” में शामिल होंगे और जशपुर जिले में आयोजित प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे अपने निवास, रायपुर से प्रस्थान करेंगे। वे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर पुलिस ग्राउंड से तातापानी, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के लिए रवाना होंगे। तातापानी संक्रांति पर्व में शामिल होंगे मुख्यमंत्री दोपहर 12:00 बजे बलरामपुर के तातापानी में आयोजित “संक्रांति पर्व – 2025” में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम बलरामपुर जिले का प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जहां मुख्यमंत्री श्रद्धालुओं के साथ जुड़कर इस पारंपरिक पर्व को मनाएंगे। भाजपा कार्यालय का उद्घाटन दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री बलरामपुर में नवीन जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री प्रशासनिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जशपुर में आदिवासी केंद्र सम्मान कार्यक्रम में होंगे शामिल मुख्यमंत्री दोपहर 3:50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जशपुर जिले के पगुराभाठा पहुंचेंगे। यहां वे शाम 5:00 बजे आयोजित “भारतीय आदिवासी केंद्र सम्मान कार्यक्रम” में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम जशपुर जिले के आदिवासी समुदाय की परंपराओं और उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री शाम 5:20 बजे पगुराभाठा से प्रस्थान कर जशपुर स्थित अपने निवास पहुंचेंगे और दिन का समापन करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मकर संक्रांति पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। उनकी उपस्थिति तातापानी और जशपुर के आयोजनों को और भी विशेष बनाएगी। “तातापानी संक्रांति पर्व” बलरामपुर जिले का प्रमुख आयोजन है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु स्नान और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। वहीं, जशपुर का भारतीय आदिवासी केंद्र सम्मान कार्यक्रम क्षेत्रीय आदिवासी संस्कृति और उनके योगदान को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित होता है।  

क्राइम स्टोरी: महाकुंभ पर्व और गांजा तस्करों का खेल,भारी पड़ी इस क्राइम किलर IPS की पुलिस

IMG 20250113 WA0006

जशपुर,13 जनवरी 2025 –स्टेप बाय स्टेप जानिए गांजा तरकारी की क्राइम स्टोरी * महाकुंभ पर्व और तस्करों की साजिश: महाकुंभ पर्व के नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश में नशे की तस्करी बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी। ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंचाने की साजिश रची गई। तस्करों ने महाकुंभ की भीड़ और व्यस्तता का फायदा उठाते हुए पुलिस से बचने के लिए शातिराना योजना तैयार की। * पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली: 12 जनवरी की सुबह तपकरा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार (MP09CM-8238) ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के तपकरा-घुमरा-बनडेगा मार्ग होते हुए उत्तर प्रदेश जा रही है। * फर्जी नंबर प्लेट का शातिराना इस्तेमाल: तस्करों ने कार में एमपी (मध्य प्रदेश) नंबर की असली प्लेट के साथ यूपी (उत्तर प्रदेश) की दो फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया। योजना के मुताबिक, वे जगह-जगह यूपी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए मंजिल तक पहुंच जाते। * पुलिस की घेराबंदी: मुखबिर की सूचना पर जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। तपकरा और फरसाबहार थानों की संयुक्त टीम ने तपकरा-घुमरा-बनडेगा मार्ग पर घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की। * संदिग्ध कार पकड़ी गई: नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। कार को रोककर जांच की गई तो उसमें से 46 पैकेट गांजा बरामद हुआ। ये पैकेट भूरे रंग की प्लास्टिक टेप में लिपटे हुए थे और कार की सीट व डिक्की में छिपाए गए थे। * गांजे की खेप और बरामदगी का विवरण: बरामद गांजे का कुल वजन 1 क्विंटल 1 किलो था, जिसकी बाजार कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई। इसके साथ ही कार, यूपी नंबर की फर्जी प्लेट और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। * तस्करों की गिरफ्तारी: पुलिस ने दो तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया। सूरज गौतम (उम्र 19 वर्ष): निवासी मुशीलाठपुर, थाना भदोही, जिला भदोही (उत्तर प्रदेश)। शिवम गुप्ता (उम्र 23 वर्ष): निवासी सहरमा, दुर्गागंज, थाना बरसठी, जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश)। * एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज: दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना तपकरा में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस (NDPS) एक्ट की धारा 20(ख)ii(ग) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। * मास्टरमाइंड की तलाश जारी: पुलिस अधीक्षक  शशिमोहन सिंह ने बताया कि यह साजिश किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। मास्टरमाइंड और अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है। महाकुंभ पर्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश में नशे के सामान की खपत बढ़ने की संभावना के मद्देनजर यह कार्रवाई महत्वपूर्ण है। * पुलिस टीम में ये थे शामिल इस सफलता में तपकरा थाना प्रभारी खोमराज ठाकुर, फरसाबहार थाना प्रभारी विवेक भगत और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। कहा जा सकता है कि पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल गांजे की बड़ी खेप को उत्तर प्रदेश पहुंचने से रोका, बल्कि तस्करों के नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता ने दिलाया न्याय, 32 साल बाद बच्चन को मिला मुआवजा

IMG 20250112 WA0023

जशपुर,12 जनवरी 2025 –   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मानवीय दृष्टि और त्वरित निर्णय क्षमता ने 32 साल पुराने एक पीड़ादायक प्रकरण को न्याय की राह दिखा दी। भालू के हमले में अपनी दोनों आंखें गंवाने वाले केंदपानी गांव के बाल बच्चन सिंह को आखिरकार मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया। यह ऐतिहासिक क्षण मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने बगिया में आयोजित एक कार्यक्रम में भावुक वातावरण के बीच चेक प्रदान कर साकार किया। 1992 की त्रासदी और तीन दशक का संघर्ष 24 सितंबर 1992 की सुबह जब बाल बच्चन जंगल में नित्यकर्म के लिए गए थे, तभी एक भालू के प्राणघातक हमले ने उनकी जिंदगी अंधकारमय कर दी। दोनों आंखें गंवाने के बाद उनका जीवन आर्थिक तंगी और मानसिक पीड़ा से गुजरता रहा। परिवार ने पूरी हिम्मत के साथ उनका साथ दिया, लेकिन वन विभाग का मुआवजा देने का आश्वासन दशकों तक अधूरा रहा। जब हर दरवाजा बंद हो गया, तब बाल बच्चन ने 25 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनदर्शन कार्यक्रम में अपनी आपबीती सुनाई। मुख्यमंत्री ने इस दुखद प्रकरण पर गहरी संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल वन विभाग को मुआवजा राशि जारी करने का निर्देश दिया। बाल बच्चन को मिले 2 लाख रुपये से उनकी उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं। उन्होंने कहा, “इस राशि से मैं अपनी बेटियों की पढ़ाई पूरी करूंगा और उनके विवाह में इसका उपयोग करूंगा। मुख्यमंत्री ने हमें नई रोशनी दी है।” मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने न केवल एक पीड़ित परिवार की दशकों पुरानी पीड़ा को समझा, बल्कि अपनी त्वरित कार्रवाई से एक मिसाल कायम की। यह घटना उनकी जनसेवा, न्यायप्रियता और संवेदनशीलता का उत्कृष्ट परिचायक है।  

बड़ी खबर: गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात,छत्तीसगढ़ में ऊर्जा और सीमेंट परियोजनाओं में अडानी का ₹65,000 करोड़ का निवेश

20250112 143109

रायपुर,12 जनवरी 2025 –  उद्योगपति गौतम अडानी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर राज्य में ऊर्जा और सीमेंट परियोजनाओं में ₹65,000 करोड़ के बड़े निवेश की घोषणा की। राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, अडानी ने मुख्यमंत्री साय से उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अडानी समूह छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में स्थित अपने पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए ₹60,000 करोड़ का निवेश करेगा। इस विस्तार से राज्य की कुल ऊर्जा उत्पादन क्षमता में 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी। इसके अलावा, अडानी समूह राज्य में अपने सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए ₹5,000 करोड़ का निवेश करेगा। मुख्यमंत्री साय की सलाह पर अडानी ने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अगले चार वर्षों में ₹10,000 करोड़ खर्च करने का भी आश्वासन दिया। यह धनराशि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) और अन्य माध्यमों से दी जाएगी। बैठक में रक्षा उपकरण निर्माण, डेटा सेंटर्स और छत्तीसगढ़ में एक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर स्थापित करने पर भी चर्चा हुई। यह निवेश छत्तीसगढ़ के विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।  

बदमाश ने लगाया नारा – “गुंडागर्दी पाप है पुलिस मेरा बाप है” पुलिस की त्वरित कार्रवाई,गांव में निकाला गया जुलूस

IMG 20250111 19043075

जशपुर,11 जनवरी 2025 – थाना फरसाबहार क्षेत्र में एक निगरानी बदमाश रामवृक्ष पात्रे को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने चाकू की नोक पर कपड़ा व्यापारी हलधर यादव से लूटपाट और एक महिला पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह (भा. पु. से) के मार्गदर्शन में एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी के नेतृत्व पर फरसाबहार थाना प्रभारी विवेक भगत ने पुलिस टीम के साथ आरोपी को जंगल से गिरफ्तार किया। आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने लूट और हमले की योजना पहले से बना रखी थी। पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू, लूटे गए रुपये, मोबाइल और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली। लोगों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का गांव में जुलूस निकाला, जिससे ग्रामीणों में बदमाश के खिलाफ डर खत्म होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जशपुर में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, प्रधान आरक्षक सुख शरण साय, अमरनाथ पैंकरा, आरक्षक नीरज कुमार तिर्की और महिला आरक्षक पुष्पा पैंकरा समेत पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

केराडीह में विधिक साक्षरता शिविर का सफल आयोजन,विद्वान न्यायाधीश से बच्चों ने पूछे सवाल

IMG 20250111 WA0016

जशपुर / कुनकुरी,11 जनवरी 2025 – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केराडीह में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आयोजित हुआ और इसमें प्रमुख वक्ताओं के रूप में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भानु प्रताप सिंह त्यागी और न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग नरेंद्र कुमार तेंदुलकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के प्राचार्य डी.आर. भगत और व्याख्याता असुंता किस्पोट्टा ने छात्रों के साथ अतिथियों का स्वागत किया। छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का अभिनंदन किया। शिविर में जेएमएफसी नरेंद्र कुमार तेंदुलकर ने नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं और उससे जुड़े कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने मोबाइल के दुरुपयोग, पास्को एक्ट और यातायात नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक किया। इसके बाद विद्वान न्यायाधीश भानु प्रताप सिंह त्यागी ने विधिक साक्षरता के महत्व और विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाले सहयोग की जानकारी दी। उन्होंने पास्को एक्ट, घरेलू हिंसा, आबकारी अधिनियम और अन्य कानूनों के बारे में छात्रों को सरल और प्रभावी ढंग से समझाया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कानून से जुड़े सवाल भी पूछे। छात्र भरत मिश्रा ने शराबबंदी से संबंधित प्रश्न किया, जिस पर उन्हें शराब से जुड़े कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं, नवनीत मिंज ने ड्राइविंग लाइसेंस के संबंध में जानकारी प्राप्त की। शिविर में छात्रों ने पूरे अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लिया और कानूनी जानकारी का महत्व समझा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र साय ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन व्याख्याता असुंता किस्पोट्टा ने किया। शिविर में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने योगदान दिया। शिक्षकों ने कहा कि यह  विधिक साक्षरता शिविर छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें कानून के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी दी।