2024 को विदा करने निकले 4 युवकों में 3 दुनिया से हो गए विदा,स्टेट हाइवे पर बाईक-ट्रक में टक्कर,एसपी शशिमोहन सिंह ने कहा,,,,

IMG 20240723 184952

जशपुर, 31 दिसंबर 2024 – नए साल का जश्न मनाने निकले चार युवाओं की खुशियां सड़क हादसे में मातम में बदल गईं। स्टेट हाईवे-27 पर कुनकुरी-लवाकेरा मार्ग पर तपकरा थाना क्षेत्र के कोतईबीरा के पास देर रात हुए इस दर्दनाक हादसे में तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे चार युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नए साल का स्वागत करने निकले थे। रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों युवक बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही तपकरा थाना प्रभारी खोमराज ठाकुर मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को कुनकुरी के निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने 18 वर्षीय एलेन्स तिर्की, 18 वर्षीय दीपसन टोप्पो और 17 वर्षीय रोहित चौहान को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आदित्य बड़ा (18) को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान 1. एलेन्स तिर्की (उम्र 18) निवासी खरीबहार, थाना तुमला 2. दीपसन टोप्पो (उम्र 18) निवासी बांसाझाल, थाना तपकरा 3. रोहित चौहान (उम्र 17)   गंभीर घायल 1. आदित्य बड़ा (उम्र 18) निवासी बांसाझाल, थाना तपकरा   पुलिस की अपील और सख्ती जशपुर पुलिस ने नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाएं और लापरवाह वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई करें। इस हादसे ने क्षेत्र में गहरा शोक पैदा कर दिया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जश्न के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें और यातायात नियमों का पालन करें।  

सेवानिवृत्त उप निरीक्षक एल.आर.चौहान को पुलिस विभाग ने दी भावभीनी विदाई

IMG 20250101 WA0001

सरगुजा,1 जनवरी 2025 – सरगुजा पुलिस विभाग ने सेवानिवृत्त उप निरीक्षक लोहरा राम के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया।31 दिसम्बर की शाम जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में लोहरा राम के लंबे, ईमानदार और समर्पित सेवा कार्यकाल की सराहना की गई। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा, “श्री लोहरा राम ने अपने कर्तव्यों का पालन न केवल ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया, बल्कि संवेदनशील पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उनकी सेवाओं से सरगुजा पुलिस को विशेष लाभ हुआ है। अब हमें उनकी सेवानिवृत्ति के बाद भी उनके और उनके परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।” समारोह के दौरान लोहरा राम चौहान को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, सेवानिवृत्ति की सभी औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें मौके पर ही पेंशन भुगतान आदेश (PPO) प्रदान किया गया। सेवानिवृत्त उप निरीक्षक के अनुभव साझा लोहरा राम चौहान ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि पुलिस सेवा में बिताए गए दिन उनके जीवन के सबसे मूल्यवान क्षणों में से एक रहे। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद की अपनी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। सम्मान समारोह में वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, निरीक्षक अंजू चेलक, मुख्य लिपिक निरीक्षक (एम) अजय गुहा, सहायक उप निरीक्षक संजय श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और श्री चौहान के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन एक भावुक पल के साथ हुआ, जहां उनके सहकर्मियों और इष्टमित्रों ने उन्हें सामाजिक जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं दीं। श्री चौहान ने सरगुजा जिले में आरक्षक पद से अपनी सेवा की शुरुआत की थी और उप निरीक्षक पद तक पहुंचने तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और परिश्रम के साथ किया।सरगुजा पुलिस ने उन्हें उनके उज्जवल और स्वस्थ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।  

2024: क्राइम किलर IPS शशिमोहन सिंह का “ऑपरेशन शंखनाद”: 704 गौ-वंश बचाए, ₹3.5 करोड़ की संपत्ति जब्त,109 आरोपी कानूनी शिकंजे में और अंतर्राष्ट्रीय गौ-तस्करी का नेटवर्क हुआ ध्वस्त

IMG 20241017 WA0019

जशपुर, 31 दिसंबर 2024:क्राइम किलर IPS शशिमोहन सिंह की रणनीति ने वर्ष 2024 को गौ तस्करों के लिए भय और कानून व्यवस्था के लिए बदलाव का साल बना दिया। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान “ऑपरेशन शंखनाद” ने गौ तस्करी के नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने में ऐतिहासिक सफलता हासिल की। अभियान की शानदार उपलब्धियों के आंकड़ों पर एक नजर – प्रकरण दर्ज: 61 आरोपी गिरफ्तार: 109 गौ-वंश मुक्त: 704 वाहन जप्त: 35 (मूल्य ₹3.5 करोड़ से अधिक) पुलिस द्वारा 16 वाहनों को राजसात किया गया, जबकि बाकी पर प्रक्रिया जारी है। ताजा मामला सामने आया है जिसमें फरसाबहार क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 10 गौ-वंश को तस्करों से बचाया। इस दौरान आरोपी पप्पू यादव और प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया गया। इन पर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। तस्करों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया।झारखंड सीमा के डड़गांव और अन्य इलाकों में बड़े स्तर पर छापेमारी की गई। इन कार्रवाइयों के चलते सीमावर्ती तस्करी पर अंकुश लगा है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया, “ऑपरेशन शंखनाद के तहत तस्करों पर बड़ा आर्थिक प्रहार हुआ है। उनकी गतिविधियां बाधित हुई हैं, और उनके मंसूबे नाकाम हो रहे हैं।” पुलिस की सफलता में स्थानीय ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई। उनकी सतर्कता और सूचनाओं से कई तस्करी प्रयासों को विफल किया गया। लगातार कार्रवाई के चलते अब तस्कर वाहनों की बजाय पैदल मार्ग से तस्करी का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस की सतर्कता और ग्रामीणों के सहयोग से उनके ये प्रयास भी असफल हो रहे हैं। एसपी सिंह ने कहा, “हमारा मिशन है कि गौ तस्करी को जड़ से खत्म किया जाए। पुलिस तस्करों को वैकल्पिक और सम्मानजनक रोजगार अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।” 2024: अपराध के खिलाफ निर्णायक वर्ष “ऑपरेशन शंखनाद” ने 2024 को अपराध के खिलाफ निर्णायक साल बना दिया। पुलिस की इन कड़ी कार्रवाईयों से जशपुर में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है, और समाज में सकारात्मक बदलाव आया है। 2025 का लक्ष्य: जशपुर पुलिस इस अभियान को और सख्ती और रणनीति के साथ आगे बढ़ाएगी, ताकि गौ तस्करी को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।

कांसाबेल: युवा और ऊर्जावान नेता सालिक साय के सम्मान समारोह में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़

IMG 20241229 WA0015

जशपुर,29 दिसम्बर 2024 – कांसाबेल में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान और स्पष्टवादी नेता सालिक साय के पांच साल के बेमिसाल जिला पंचायत सदस्यीय कार्यकाल के उपलक्ष्य में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ और सालिक साय का सम्मान सम्मान समारोह का शुभारंभ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं से भरे प्रांगण में सालिक साय को फूल-मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि जब जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक थे, तब सालिक साय ही थे जिन्होंने जिला पंचायत से लेकर सड़कों तक उतरकर जनता के मुद्दों के लिए लड़ाई लड़ी। सालिक साय: जननेता के रूप में सक्रिय युवा नेता सालिक साय ने अपने जिला पंचायत सदस्यीय कार्यकाल में जनता के बीच अपनी छवि एक मिलनसार और प्रखर नेता के रूप में स्थापित की है। वर्तमान में वे जिला पंचायत सदस्य होने के साथ-साथ भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत हैं। उनकी सबसे बड़ी विशेषता उनकी सहजता और मतदाताओं से जुड़ने की क्षमता है। हर वर्ग और समुदाय के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करने की उनकी शैली ने उन्हें क्षेत्र का जननेता बना दिया है। कार्यकर्ताओं के सम्मान से अभिभूत हुए सालिक सायसम्मान समारोह में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं के इस सम्मान से सालिक साय ने भावुक होकर सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यहां पद नहीं, दायित्व दिए जाते हैं। मैं कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।” सालिक साय ने कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्थन को अपनी ताकत बताते हुए धन्यवाद दिया। भविष्य के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे सालिक साय के नेतृत्व में आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूत करने के लिए दोगुनी शक्ति से काम करेंगे। युवा, ऊर्जावान, और स्पष्टवादी नेता के रूप में सालिक साय ने न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि क्षेत्र के आम जनमानस के बीच भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह सम्मान समारोह उनके जननेता के रूप में बढ़ते कद का प्रमाण है।  

अभी-अभी: रफ्तार के कहर में बाइक सवार दो युवक मरे,ट्रक फरार,पुलिस कर रही है पीछा

IMG 20240723 184952

जशपुर,29 दिसम्बर 2024 – साल के जाते-जाते जिले की सड़कें लाल होने लगी हैं।स्टेट हाइवे बतौली – charaidaand रोड पर 9 बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवक काल के गाल में समा गए।हादसा नारायणपुर थाने के मटासी गांव का है। मटासी के वरिष्ठ नागरिक रामकृत नायक ने हादसे की सूचना थाने को दी है।रामकृत ने बताया कि बाइक सवार मटासी गांव के ही हैं अभी उनका नाम पता नहीं चल पाया है।हमने ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोकी और केराडीह कि ओर भाग निकला है।सूचना पर नारायणपुर पुलिस ट्रक क् पीछा कर रही है।घटना में मृतकों के शरीर बुरी तरह से कुचल गए हैं। मौके पर शव वाहन भेजा जा रहा है।

कलमकार स्व. विश्वबन्धु शर्मा की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि,हुए विभिन्न आयोजन

IMG 20241229 WA0000

जशपुर,29 दिसम्बर 2024 :-जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्व.विश्वबंधु शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि उनके निवास स्थान जशपुरनगर के तेलीटोली स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां उनके परिजनों के साथ शहर के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा समाज सेवा सहित उन तमाम कार्यों को याद किया गया, जो आज भी जिले में मिसाल बनी हुई है। लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तीन वर्ष बाद भी उन्हें ऐसा महसूस होता है कि आज भी  विश्वबंधु शर्मा हमारे बीच किसी न किसी रूप में मौजूद है। वरिष्ठ अधिवक्ता और वनप्रेमी रामप्रकाश पांडे ने कहा कि 3 वर्ष बाद आज भी वे अपने जीवंत  हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार और साहित्यकार विचारों में जीवित होते हैं.श्री शर्मा प्रमुख मानवीय गुणों से ओत-प्रोत थे।उनकी सादगी,शालीनता,समाज के प्रति प्रतिबद्धता एवं ईमानदारी ने लोगों की जीवन शैली बदली है। उनके द्वारा किये गये कार्यों का लोग आज भी अनुकरण करते हैं। *स्व.विश्वबंधु शर्मा वरिष्ठ पत्रकार,एडवोकेट,साहित्यकार,ग्राउंडजीरो ई न्यूज व संवेदना फाउंडेशन के संस्थापक , वरिष्ठ समाजसेवी* उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं एवं कोरोना काल में जिस जिंदादिली के साथ जनसेवा की वो स्मृतियां आज भी शहर वासियों के स्मृति पटल प जीवंत है लोग आज उन्हें याद कर गमगीन हो जाते हैं. जशपुरनगर के साथ-साथ जिले के सन्ना में ग्राउंडजीरो ई न्यूज के साथियों ने बस स्टैंड में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया .इसके साथ ही अस्पताल में उपचारित मरीजों को फल वितरण कर उन्हें याद किया। उनके अभिन्न मित्रों में शामिल जशपुर निवासी राजेश जैन जो वर्तमान में मनेंद्रगढ़ जिले में शासकीय पद पर कार्यरत है.उन्होंने पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लड डोनेट कर स्व.विश्वबंधु को याद किया। इधर जिले के कोतबा में भी ग्राउंडजीरो ई न्यूज की टीम के सदस्यों ने संगोष्ठी सभा का आयोजन कर उन्हें याद किया गया.उन्हें याद करते हुये उनके मित्र बूटा सिंह (आरक्षक पुलिस विभाग) ने कहा कि ऐसे लोग विरले ही होते है जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते है।उन्होंने कहा कि आज भी उनकी तस्वीरों को देखकर आँखे नम हो जाती है.बंधु ने जिंदगी छोटी जी लेकिन सबसे अच्छी जी और सद्कर्मों की ऐसी सुगन्ध फैलाकर गये कि उनकी स्मृति सबके दिलों में बनी हुई है।

कुनकुरी: वनवासी कल्याण आश्रम का 72वां स्थापना दिवस भव्यता के साथ मनाया गया

IMG 20241228 WA0017

जशपुर,28 दिसम्बर 2024// कुनकुरी में वनवासी कल्याण आश्रम के 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी रही। मुख्य अतिथि के रूप में सत्यप्रकाश तिवारी (अधिवक्ता), यश प्रताप सिंह जूदेव और आर.एस.एस. के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना और उद्देश्य वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना 26 दिसंबर 1952 को बालासाहेब देशपांडे द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य भारत के आदिवासी समाज को उनके सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों से जोड़ते हुए उन्हें सशक्त बनाना है। यह संगठन वनवासी समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के माध्यम से सशक्त बनाकर उन्हें सनातन संस्कृति और धर्म से जोड़े रखने का कार्य करता है। स्थापना दिवस का भव्य आयोजन कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, दिवंगत बालासाहेब देशपांडे और अन्य संस्थापकों के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके बाद पारंपरिक लोकनृत्यों का आयोजन हुआ, जिसमें करमा, सरहुल और डंडा नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय लोककला के इस उत्सव में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। विशेष रूप से बुजुर्ग महिला और पुरुषों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथि का संबोधन मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश तिवारी ने अपने उद्बोधन में वनवासी कल्याण आश्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह संगठन सनातन संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए एक मजबूत स्तंभ है। उन्होंने वनवासी समाज के उत्थान में संगठन की भूमिका की सराहना की। विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम में अखिल भारतीय कार्यालय प्रमुख श्रीपाद जी, प्रांतीय सचिव बासुदेव राम यादव, सरहुल समिति के जिला उपाध्यक्ष मैनेजर राम, कल्याण आश्रम अध्यक्ष विश्वनाथ सिदार और लोककला जिलाध्यक्ष जेरकू राम सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि शामिल हुए। वनवासी कल्याण आश्रम का 72वां स्थापना दिवस इस बात का प्रतीक है कि यह संगठन वनवासी समाज के उत्थान और उनकी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय में सांस्कृतिक एकता और गौरव का भाव जगाया।  

सड़क पर डेडबॉडी रखकर प्रदर्शन: सच जानकर परिजन डेडबॉडी लेकर हुए रवाना,एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर डीएसपी विजय राजपूत ने प्रदर्शन ख़त्म कराया

IMG 20241227 20172108

जशपुर,27 दिसंबर2024 // चौकी उपरकछार के बाहर आज शनिवार को एक मृतक के शव को रखकर परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की। इस दौरान पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगाया गया,जो सही नहीं निकला। घटना की जानकारी मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया।शाम 5:30 बजे सभी प्रदर्शनकारी खिसक लिए। क्या है पूरा मामला? मृतक दीना राठोर (37 वर्ष), निवासी नामनी को कुत्ते ने काट लिया था। उसे प्राथमिक इलाज के लिए कुनकुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल जशपुर रैफर किया गया। इलाज के दौरान 26 दिसंबर की रात करीब 1 बजे दीना राठोर की मृत्यु हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के साथ संदीप साहू और उसके भाई ने गाली-गलौज और मारपीट की थी। इस घटना पर मृतक की पत्नी अनिता राठोर ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस आरोप को ख़ारिज करते हुए पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर थाना जशपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2)(5) के तहत जीरो में मामला दर्ज कर लिया गया है। तकनीकी प्रक्रिया के कारण यह मामला जशपुर थाना में पंजीकृत किया गया है। जब परिजनों और ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी गई, तो उन्होंने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने कहा, “हमने शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राथमिकता के आधार पर हर पहलू की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।” ग्रामीणों को समझाकर प्रदर्शन को शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना की जा रही है। मामले की जांच जारी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।  

खबर का असर: घटिया सड़क निर्माण पर नगर पंचायत ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया

IMG 20241226 WA0022

कुनकुरी (जशपुर),27 दिसम्बर 2024 // नगर पंचायत कुनकुरी में भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं। हाल ही में वार्ड क्रमांक 3 बजरंगनगर में विसर्जन तालाब से रामपति सोनी के घर तक बनी सीसी रोड में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और खराब निर्माण की शिकायतों पर नगर पंचायत प्रशासन ने ठेकेदार मिथुन सोनी को कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है। जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच में अनियमितताएं पाई गईं। ठेकेदार ने अनुबंध की शर्तों और निर्माण मापदंडों का पालन नहीं किया, जिससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे। नगर पंचायत ने ठेकेदार को निर्देश दिया है कि वह तत्काल सड़क को तोड़कर इंजीनियर की उपस्थिति में नए सिरे से निर्माण कार्य सुनिश्चित करे। ऐसा न करने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि इस निर्माण कार्य पर 12 लाख 56 हजार रुपये का बजट निर्धारित था, जिसे ठेकेदार ने 30.97% बिलो रेट पर प्राप्त किया था। इस मामले को लेकर स्थानीय पार्षद राजेश ताम्रकार और नगरवासी पहले ही विरोध दर्ज करा चुके हैं। उनका कहना है कि घटिया गिट्टी और बालू के कारण सड़क पर मवेशियों के पैर धंसने जैसी घटनाएं हो रही हैं। नगरवासियों का आरोप है कि कुनकुरी में विकास कार्यों की सही मॉनिटरिंग न होने के कारण शहर का विकास प्रभावित हो रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा आवंटित करोड़ों रुपये का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। नगरपंचायत सीएमओ की इस बड़ी कार्रवाई से जनता अब सही गुणवत्तापूर्ण विकास कार्यों की उम्मीद कर रही है।  

गलतफ़हमी में दो भाइयों ने पड़ोसी को इतना पीटा कि हो गई मौत,पुलिस चौकी पर लाश रखकर कर रहे बवाल,फोर्स तैनात

IMG 20241227 15150570

जशपुर, 27 दिसंबर 2024 : नशे में धुत्त एक ग्रामीण को आवारा कुत्ते ने काट लिया जिसपर नशेड़ी कुत्ते को गाली देने लगा,जिसे सुनकर दो भाई गलतफहमी के शिकार हो गए और झगड़ते हुए इतना पीट दिया कि दूसरे दिन उसकी अस्पताल में मौत हो गई।घटना तपकरा थाना क्षेत्र के ऊपरकछार पुलिस चौकी की है।चक्काजाम को हटाने के लिए प्रशासन के अधिकारी बीते 3 घण्टों से बातचीत कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना 25 दिसंबर की रात की है, जब उपरकछार नामनी गांव निवासी दीनानाथ राठौर को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया। नशे की हालत में दीनानाथ कुत्ते को गाली देने लगा, लेकिन पास के दो संदीप साहू और हेमराज साहू को लगा कि वह उन्हें गाली दे रहा है। इससे विवाद बढ़ गया, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गया। आरोप है कि दोनों भाइयों ने डंडों से दीनानाथ पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।गंभीर हालत में दीनानाथ को जशपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 26 दिसंबर की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल से पीएम के बाद लाश जब गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने उपरकछार चौकी के सामने लाश को रखकर ओडिशा-झारखंड सीमा पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे मारपीट की शिकायत दर्ज कराने चौकी पहुंचे, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही की। फिलहाल,चक्काजाम स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है,अन्यथा समय पर ईलाज मिलने से यह स्थिति नहीं बनती। आक्रोशित ग्रामीण दोषी पुलिसकर्मियों और हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।