“शक्तिमान” बनकर जय हो टीम बाल विवाह रोकने कर रही जन जागरूकता

IMG 20241006 WA0032

जशपुर, 6 अक्टूबर 2024 – जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से जिले में बाल विवाह के खिलाफ एक विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें इससे बचने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जय हो टीम के स्वयंसेवकों ने एक अनोखा तरीका अपनाया। आज शहर के बस स्टेशन और मुख्य बाज़ार में स्वयंसेवक शक्तिमान के रूप में नजर आए। उन्होंने बाल विवाह रोकने के संदेश के साथ लोगों से संवाद किया और उन्हें इसके कानूनी और सामाजिक पहलुओं पर जानकारी दी। शक्तिमान का यह अनूठा अवतार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा और बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, सभी ने इस प्रयास की सराहना की। टीम के सदस्यों ने बताया कि बाल विवाह से बच्चों के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर बुरा असर पड़ता है, और इसे रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। कलेक्टर डॉ. मित्तल ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास जशपुर में बाल विवाह को जड़ से मिटाने के लिए बहुत कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पास किसी भी बाल विवाह की जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। यह अभियान लोगों को जागरूक करने और समाज में बाल विवाह के खिलाफ एक मजबूत संदेश फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  

जिले में बाल अपराध में कमी लाने, महिला बाल विकास विभाग कर रही जागरूकता अभियान

IMG 20241006 WA0035 1

जशपुर, 06 अक्टूबर 2024 कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.डी. पटेल,जिला बाल संरक्षण अधिकारी शेखर यादव,जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन के नेतृत्व में गुरुवार 3 सितंबर को शासकीय हाई स्कूल बरपानी में आईसीपीएस एवम चाइल्ड लाइन की टीम के द्वारा आईसीपीएस (बाल संरक्ष्ण इकाई) में चलने वाली सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण, मानव तस्करी, बाल विवाह, नशा मुक्ति,बाल श्रम,दत्तक ग्रहण, गुड टच बैड टच के बारे जानकारी दी गई। परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती अंजना मिश्रा ने बताया कि बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधों को शून्य स्तर पर लाने हेतु जिलों की भौगोलिक, सामाजिक परिस्थितियों के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर बच्चों के सर्वोत्तम हित में बाल अपराधों में कमी लाने हेतु पाठशालाओं, महाविद्यालयों, छात्रावासों, पंचायतों, राज संस्थाओं एवं नवनागरिकों, शासकीय एवं अशासकीय बाल देखभाल संस्थाओं के अधिकारियों/कर्मचारियों के माध्यम से जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में कंचन प्रजापति,अमित तिड़ू, रोहित चौधरी जागरूकता के सन्देश दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने मोतियाबिंद से 48 लोगों को दिलाई मुक्ति,मरीजों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार,

IMG 20241006 WA0014

जशपुर, 6 अक्टूबर 2024 – जशपुर जिले में मोतियाबिंद मुक्त अभियान के तहत आयोजित शिविर में 48 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया है। जिला अस्पताल जशपुर और सिविल अस्पताल पत्थलगांव में यह सर्जरी की गई। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार, जिले में मोतियाबिंद शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। जिला अस्पताल जशपुर में 26 और सिविल अस्पताल पत्थलगांव में 22 मरीजों का सफल ऑपरेशन हुआ। यह सर्जरी विजिटिंग सर्जन डॉ. मधुरीमा पैंकरा (कोरिया), डॉ. रजत टोप्पो, और डॉ. अनिता मिंज द्वारा की गई। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में हर सप्ताह नियमित रूप से मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, आगामी शनिवार, 8 अक्टूबर 2024 को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में फिर से मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह जात्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत इस वित्तीय वर्ष में अब तक 970 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है। मरीजों को निःशुल्क परिवहन, भोजन, और सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। शिविर की तिथि और अन्य जानकारी के लिए जिला नोडल अधिकारी और जिला प्रभारी सलाहकार से संपर्क किया जा सकता है। हेल्पलाइन नंबर 9131318933 और 9340797400 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस अभियान में नोडल अधिकारी डॉ. आर.एस. पैंकरा, जिला सलाहकार श्री सत्येंद्र यादव, खुले प्रसाद यादव, सभी बीएमओ, नेत्र सहायक अधिकारी, मितानिन बहनें और नेत्र विभाग के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।  

सफलता की कहानी:नव संकल्प शिक्षण संस्थान: मुख्यमंत्री की पहल से बदल रही है युवाओं की जिंदगी आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण

IMG 20241006 WA0008

जशपुर, 6 अक्टूबर 2024 – जशपुर जिले में संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी पहल के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए नई उम्मीद बन गया है। यह संस्थान न केवल युवाओं को डिफेंस क्षेत्र में निःशुल्क प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि उनके लिए आवास और भोजन की सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में संचालित यह संस्थान युवाओं को आत्मनिर्भरता की राह पर सशक्त कर रहा है और उन्हें एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर कर रहा है। दीपा सिदार: मेहनत और आत्मविश्वास की प्रेरक कहानी पत्थलगांव की रहने वाली दीपा सिदार, जिनका परिवार मजदूरी से जीवनयापन करता है, ने अपने सपनों को कभी पीछे नहीं छोड़ा। नव संकल्प संस्थान में प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने फिजिकल परीक्षा में 85 अंक हासिल किए, जो उनकी मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतीक है। दीपा अब डिफेंस सेक्टर में अपना भविष्य देखने को तैयार हैं। वह कहती हैं, “नव संकल्प संस्थान ने मुझे और मेरे जैसे कई युवाओं को नई दिशा दिखाई है। यह हमारे सपनों को साकार करने का अवसर है।” सरिता यादव: जिम्मेदारियों के बावजूद दृढ़ संकल्प कुनकुरी की सरिता यादव ने ग्रेजुएशन के बाद परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए नव संकल्प संस्थान में दाखिला लिया और अब अपने सपनों को पूरा करने के करीब हैं। सरिता का कहना है, “संस्थान में मिला निःशुल्क प्रशिक्षण और सही मार्गदर्शन ने मुझे आत्मविश्वास दिया है कि मैं भी अपने सपनों को साकार कर सकती हूं।” उनकी कहानी यह साबित करती है कि यदि इच्छाशक्ति और अवसर मिलें, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं होती। नमिता बड़ा और संजना भगत: सही मार्गदर्शन से आत्मविश्वास जशपुर की ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली नमिता बड़ा और संजना भगत, अपने सपनों की राह से भटक चुकी थीं। लेकिन नव संकल्प शिक्षण संस्थान ने उन्हें नई दिशा दी। नमिता ने शारीरिक दक्षता में 100% अंक हासिल किए, जो उनके समर्पण और मेहनत का प्रमाण है। अब दोनों युवा आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर हैं। नमिता कहती हैं, “यह संस्थान हमारे सपनों को साकार करने का जरिया बन गया है।” मुख्यमंत्री की पहल से बदल रही है सैकड़ों युवाओं की जिंदगी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी पहल और जशपुर जिला प्रशासन की सक्रियता से नव संकल्प शिक्षण संस्थान सैकड़ों युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की राह दिखा रहा है। यह संस्थान न केवल युवाओं के जीवन को बदल रहा है, बल्कि पूरे राज्य के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गया है। प्रशासन और पुलिस विभाग की सक्रिय भागीदारी कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में, पुलिस पीटीआई द्वारा प्रतिदिन दिए जाने वाले प्रशिक्षण से युवा अग्निवीर और सुरक्षा क्षेत्र में कैरियर बनाने की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं। नव संकल्प शिक्षण संस्थान आज युवाओं के आत्मनिर्भरता की एक मिसाल है, जहाँ सैकड़ों युवा अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।  

*मुख्यमंत्री ने माता को 108 मीटर लंबी लाल चुनरी भेंटकर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना*

IMG 20241005 WA0062

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की अंगार मोती दाई की पूजा-अर्चना* रायपुर, 5 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज धमतरी जिले के प्रसिद्ध अंगार मोती दाई मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने अंगारमोती माता को 108 मीटर लंबी लाल चुनरी भेंट कर उनसे प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या उपस्थित भक्तगण भी मुख्यमंत्री के साथ पूजा-अर्चना में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंगार मोती दाई के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा है। भक्तगण बड़ी श्रद्धा और मनोकामना के साथ दाई के दरबार में आते है। मां अंगारमोती देवी आदिवासी समाज की प्रथम आराध्य देवी है, जो मन्नत के लिए सुविख्यात है। मुख्यमंत्री श्री साय इस मौके पर मंदिर परिसर स्थित मनकेशरी माता, बूढ़ा देव और भंगाराम बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर कैबिनेट मंत्री  केदार कश्यप,  टंकराम वर्मा, कांकेर सांसद भोजराज नाग, महासमुंद सांसद श्रीमति रूपकुमारी चौधरी, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, कांकेर विधायक आशाराम नेताम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

नवा रायपुर: मुख्यमंत्री ने जननी माँ जसमनी का आशीर्वाद लेकर अर्धांगनी के साथ किया गृहप्रवेश

IMG 20241005 WA0058

रायपुर, 5 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने नवरात्रि के पावन अवसर पर आज विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर नवा रायपुर में नवनिर्मित नए मुख्यमंत्री निवास में गृहप्रवेश किया। मुख्यमंत्री ने अपनी अर्धांगनी श्रीमती कौशल्या देवी साय के साथ मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के बीच पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपनी माता श्रीमती जसमनी देवी से आशीर्वाद ग्रहण कर गृह प्रवेश किया।इस दौरान श्री साय के भाईबन्धु और बेटे-बेटी भी साथ रहे। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रानी डेका काकोटी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री  टंक राम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस सहित अनेक विधायक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। गृहप्रवेश कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दी।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान: विष्णुदेव साय सरकार की सराहनीय पहल,आंगनबाड़ी केंद्रों में पालकों को किया जा रहा जागरूक

IMG 20241004 WA0025

जशपुर,05 अक्टूबर 2024: 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश में लड़कियों की सुरक्षा, शिक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बाल विवाह के खिलाफ सख्त कदम उठाने, और बेटियों की शिक्षा में प्रगति लाने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर पालकों को आंगनबाड़ी केंद्रों में बुलाकर बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के बारे में जागरूक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को राज्य के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बेटियों को सशक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उनका भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बनाने के लिए हमें उनके जन्म से लेकर शिक्षा और अधिकारों तक हर स्तर पर साथ देना होगा।” उन्होंने विशेष रूप से कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ कड़े कदम उठाने और बाल विवाह को रोकने के लिए कड़े कानूनों के पालन की बात कही। शिक्षा को बढ़ावा: विष्णुदेव साय सरकार ने बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को अमल में लाया है। इस अभियान के तहत बेटियों को स्कूलों में दाखिला दिलाने और उनकी पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियानों के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। इसके तहत कई छात्राओं को सरकारी योजनाओं से सीधे लाभान्वित किया जा रहा है, जिससे उनकी शिक्षा में बाधाएं दूर हो रही हैं। सामाजिक जागरूकता और बदलाव: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य लड़कियों के अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। इसके साथ ही बाल विवाह को रोकने के लिए सख्त कानूनों का पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की अपील: मुख्यमंत्री ने समाज से अपील करते हुए कहा कि “हमें अपनी बेटियों को बेहतर शिक्षा और अवसर प्रदान करना होगा ताकि वे समाज में समान अधिकारों के साथ आगे बढ़ सकें। यह हमारा कर्तव्य है कि हम बेटियों को सशक्त बनाएं और उनकी सुरक्षा और शिक्षा में कोई कमी न हो।”  

नक्सलियों की जनअदालत: पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर दो युवकों की निर्मम हत्या,परिजन शवों को घर ले गए

IMG 20241005 162131

नक्सली अपने मोर्चे पर बुरी तरह घिरते हुए लगातार एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं।जिससे वे बौखलाहट में दहशत बनाये रखने के लिए जनअदालत लगाकर हत्याएं कर रहे हैं। बीजापुर,05अक्टूबर2024: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी क्रूरता का प्रदर्शन करते हुए जनअदालत में दो युवकों की निर्मम हत्या कर दी। गंगालुर थाना क्षेत्र के सावनार इलाके में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने इन दोनों युवकों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उनकी जान ले ली। मृतकों की पहचान कामेश्वर कुरसम (उर्फ मोटू कुरसम), उम्र 25 वर्ष, और अर्जुन पुनेम, उम्र 24 वर्ष, के रूप में की गई है, जो सावनार पटेलपारा के निवासी थे। घटना की जानकारी: सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले नक्सली करीब 20 से 25 ग्रामीणों को अगवा कर जंगल ले गए थे। वहां पर जनअदालत का आयोजन किया गया, जहां सभी ग्रामीणों के मोबाइल फोन छीन लिए गए और कुछ ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई की गई। हालांकि, पिटाई के बाद उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन कामेश्वर और अर्जुन को पुलिस के मुखबिर होने के आरोप में जनअदालत में मौत की सजा दी गई। इन युवकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं, लेकिन घटना की रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। इस घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में नक्सलियों के दहशत को उजागर कर दिया है। जनअदालत नक्सलियों का एक पुराना तरीका है, जिसमें वे ग्रामीणों को अपने फैसले सुनाते हैं और कई बार बिना किसी सुनवाई के उन्हें मौत की सजा तक दे देते हैं।  

*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की उन्नति जय जवान-जय किसान के नारे को कर रही है सार्थक : विष्णु देव साय*

IMG 20240904 175532

*प्रदेश के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का जताया आभार* *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त* *छत्तीसगढ़ के 24 लाख 98 हजार से अधिक किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि के 566 करोड़ 77 लाख रुपए अंतरित* रायपुर 05 अक्टूबर 2024// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के वाशिम जिले से देश के लगभग 9 करोड़ 40 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे उनके खाते में अंतरित की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 18वीं किस्त के ऑनलाइन अंतरण कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 18वीं किस्त के रूप में प्रदेश के 24 लाख 98 हजार से अधिक किसानों के खातों में 566 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक की राशि अंतरित होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। श्री साय ने इस मौके पर प्रदेश के किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 17 वीं किश्त की तुलना में इस बार 66 हजार 485 अधिक किसानों ने योजना का लाभ उठाया है। इससे पहले भी 16 वीं किश्त की तुलना में 17वीं किश्त का लाभ उठाने वाले किसानों की संख्या 01 लाख 11 हजार 518 अधिक थी। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त-दर-किश्त लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या में बढ़ोतरी होना इस बात का प्रमाण है कि भारत के कृषि क्षेत्र में कितनी तेजी से प्रगति हो रही है। यह मोदी सरकार पर किसानों के मजबूत भरोसे का भी प्रमाण है। श्री साय ने कहा कि 18 वीं किश्त के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के जो किसान भाई-बहन आज लाभान्वित हो रहे हैं, उनमें 02 लाख 49 हजार 867 वन-पट्टा धारक हैं और 30 हजार 408 किसान पीवीटीजी योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किसानों की उन्नति जय जवान-जय किसान के नारे को सार्थक कर रही है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखनलाल देवांगन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा,  ईश्वर साहू, गुरु खुशवंत साहेब और डॉ. रामप्रताप मौजूद रहे।

प्रिंसिपल हमारे प्रेयर में दिखने चाहिए कहकर छात्र संघ ने खत्म की हड़ताल, एसडीएम ने उच्चाधिकारियों तक छात्र संघ की मांग पहुंचाने का दिया आश्वासन

Picsart 24 10 05 15 10 22 253 1

जशपुर/कोतबा – 6 घण्टे तक स्वामी आत्मानन्द स्कूल कोतबा के स्टूडेंट्स लैलूंगा-कोतबा-लवाकेरा स्टेट हाइवे जाम कर प्रिंसिपल फिल्मोन एक्का का ट्रांसफर कैंसिल करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे।1 बजे एसडीएम पत्थलगांव से चर्चा करने के बाद चक्का जाम हटाया गया और आंदोलन खत्म किया गया। शाला नायक अनुराग बंजारा ने कहा कि एक सप्ताह दशहरे की छुट्टी के बाद स्कूल खुले तो प्रेयर में हमारे प्रिंसिपल फिल्मोन सर दिखने चाहिए।यदि ट्रांसफर कैंसिल नहीं होता है तो स्टूडेंट्स फिर से क्लास की जगह रोड पर बैठेंगे। बता दें कि आज शनिवार सुबह 6 बजे से कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल को शासन द्वारा हटाये जाने से नाराज होकर कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया था।इसके बाद 9 बजे तक में छात्र संघ ने सड़क ही जाम कर दी। स्थिति बिगड़ती देख प्रिंसिपल फिल्मोन ने खुद स्टूडेंट्स के बीच जाकर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन स्टूडेंट्स अपनी मांग पर अड़े रहे।चक्का जाम की खबर से प्रशासन हरकत में आया और खण्ड शिक्षा अधिकारी,तहसीलदार धरनास्थल पहुंचकर शासन के नियमों का हवाला देते हुए छात्र नेताओं से हड़ताल खत्म करने को कहा लेकिन छात्र नहीं माने। इधर मार्निंग स्कूल होने से अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के परिजन धरनास्थल में ही बच्चों के लिए नाश्ता पानी देते हुए घर चलने को कहने लगे लेकिन बच्चों ने साफ कह दिया कि हमारे अच्छे शिक्षक और अच्छे प्रिंसिपल के साथ भेदभाव किया गया है।परिजन और राजनीति करनेवाले किनारे रहें।शाला नायक अनुराग बंजारा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रिंसिपल फिल्मोन की कोई शिकायत नहीं है।वो न शराब पीते हैं न ही किसी से दुर्व्यवहार करते हैं फिर उन्हें क्यों हटाया गया ? हमें यही प्रिंसिपल चाहिए।