(समसामयिक लेख) विष्णु सरकार का सुशासन : कहीं फेल तो कहीं पास

Picsart 24 09 20 10 08 25 941

(समसामयिक लेख) कल छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य से जुड़ी सुशासन पर दो खबरों ने मुझे काफी प्रभावित किया एक – बीजापुर-सुकमा से आई वह खबर जिसमें 108 एम्बुलेंस के दोनों कर्मचारियों ने 18 किमी पहुंचविहीन गांव से मरीज को अपने कंधों में ढोकर एम्बुलेंस तक लाया।दो – जशपुर जिले में पक्की सड़क पर अपने घर से मरीज को चार कंधों में ढोकर अस्पताल तक पहुंचाया। यहां दोनों जगह सिस्टम खाट पर और कंधे के सहारे दिखा।मतलब एक जगह सरकार पहुंच नहीं पाई तो एम्बुलेंस के दो कर्मचारी खटिया पर मरीज को डाले और अपने कंधों पर उठाकर 18 किलोमीटर पैदल चले।दूसरी जगह सिस्टम खुद कंधे पर चलता दिखा।अब इसमें एक ओर 108 के कर्मचारियों के कारण विष्णु के सुशासन का झंडा बुलंद हुआ तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री के गांव में पक्की सड़क पर भी 108 एम्बुलेंस का नहीं पहुंचना,सुशासन के गाल पर तमाचे जैसा लगा। ये दोनों घटना सोशल मीडिया में खूब चल रही हैं।बीजापुर के पत्रकार युकेश चंद्राकर ने 108 के कर्मचारियों के जज्बे को सलाम करते हुए लिखा – ‘अशक्त मरीज को खाट पे रखा, कंधे पर उठाया और 18 किलोमीटर पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचाया एंबुलेंस कर्मचारियों ने । माओवाद प्रभावित बीजापुर-सुकमा के सरहदी इलाके की तस्वीर देखिए और राय दीजिए कि माओवादी गतिविधियों के कारण नहीं बन सकी हैं कई इलाकों में सड़कें या कोई और कारण है ? मीडियम पांडू नाम के युवक को पेट और कमर में दर्द की सूचना मिली थी एंबुलेंस कर्मचारियों को । EMT रोहित ताड़पल्ली और पायलट दिलीप बोयना ने मरीज को कंधे पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया और एंबुलेंस से हॉस्पिटल तक लाया । सलाम है दोनों भाइयों को 🙏❤️ Gyanendra Tiwari Vijay Sharma CMO Chhattisgarh’ वहीं सीएम के गृह जिले जशपुर ,ऊपर से उनकी ही विधानसभा कुनकुरी की फरसाबहार तहसील में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोजसागर यादव ने खाट पर सिस्टम को चार कंधे पर जाते हुए दिखाया।जिसमें चार कंधों में एक कंधा गरीब परिवार की महिला को देते हुए देखकर सरकार के होने का एहसास कराना खुद सरकार को मुश्किल हो गया है।विपक्षी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोजसागर अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखते हैं – जशपुर जिले मे स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी है यह अब तक आपने सीएम कार्यालय बगिया तथा भाजपा आईटी सेल के जरिए जाना है आइए हम आपको जमीनी हकीकत दिखाते हैं, इस विडीओ के माध्यम से। ‘इस खाट मे पड़ी महिला का नाम मुन्नू बाई है जो कि ग्राम बनगांव निवासी गंभीर रूप से बीमार है, दो दिन से इनके परिजनो ने 108 मे कॉल किया हर बार जवाब मिला एम्बुलेंस मौजुद नही है, आने पर भेजा जाएगा, परिजनों ने महसुस किया ऐसे तो मरीज मर जाएगा, ऐसे में उन्होंने तत्कालिक फैसला लेते हुऎ सन 1910 वाला तरीका अपनाया मरीज को चारपाई पर डाला चारों कोनों में चार लोग उठाकर उक्त बीमार महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसा बाहर लेकर गए। एक और सीएम साहब जिनका स्वंय का विधान सभा क्षेत्र है , दूसरी ओर सुपर सीएम साहिबा तीसरी ओर बगिया कैंप कार्यालय जहाँ से लगभग 10 कि. मी. की दुरी का मामला,चौथी ओर कुनकुरी सेवा सदन के साथ विधानसभा से 2 निज सचिव उसके बाद ऐसी अव्यवस्था, कहाँ हैं आप सीएम साहब। जनता अब कहने लगी हैं सीएम साहब से ज्यादा बेहतर विधायक यू डी मिंजऔर भूपेश सरकार था जिनके राज में किसी को कोई समस्या नहीं थी उनके लोग हर जगह हर समस्या के लिए जनता के साथ खड़े मौजूद होते थे । Bhupesh Baghel Deepak Baij Indian National Congress – Chhattisgarh’ ये दो तस्वीरें और उनपर लिखे दो पोस्ट पढ़कर लगता है कि सरकार के स्वास्थ्य सिस्टम को 108 एम्बुलेंस चला रही है।जो कहीं पास है तो कहीं फेल। असल में 108 एम्बुलेंस या तो मरीजों के हिसाब से पर्याप्त नहीं है या फिर सिस्टम में बैठे लोग लापरवाही से मरीज को समय पर एम्बुलेंस नहीं दे पाते हैं।यह सरकार को देखना होगा। इससे ठीक एक दिन पहले जशपुर जिले के बगीचा में श्रद्धालुओं से भरी पिकप पलट गई जिसमें दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए। 4 गम्भीर घायलों में 2 का रायपुर में सरकारी सिस्टम से बेहतर इलाज चल रहा है।इस दर्दनाक घटना में घायल फरसाबहार के फरदबहार गांव के कई लोग सीएम साय के रिश्तेदार थे और श्रद्धालुओं के काफिले में भाजपा के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में थे।पुख्ता जानकारी है कि घटना के बाद 108 एम्बुलेंस ने आने में बहुत देर कर दी,तब तक एक मीडियाकर्मी और सोनगेरसा की पूर्व सरपंच श्रीमती गणेश्वरी बाई पैंकरा के सहयोग से घायलों को निजी गाड़ियों में बगीचा अस्पताल भेजा गया।बाद में शाम 6 बजे बतौली से आये एम्बुलेंस में कम घायलों को ले जाया गया।अब यह पढ़कर चौंकिए कि मीडिया की सुर्खियां बनते ही घटनास्थल पर रात दस बजे तक दो एम्बुलेंस खड़ी थी जबकि करीब 4:30 बजे यह हादसा हुआ। वहीं सीएमएचओ डॉ. जी.एस. जात्रा पता नहीं कौन सी यात्रा में थे जिन्होंने मीडियाकर्मियों का फोन तक नहीं उठाया। अब जशपुर जिले में 108 एम्बुलेंस के ताजा आंकड़ों की बात करें तो यहां 24 एम्बुलेंस हैं।जिसमें से 3 एम्बुलेंस गैरेज में मरम्मत कराने खड़ी है।21 एम्बुलेंस एक दिन में यानी 19 सितंबर को 3283 किलोमीटर चली जिसका औसत निकालें तो हर एम्बुलेंस ने 156 किलोमीटर की दूरी तय की है। मेरे 108 से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सीएम डिस्ट्रिक्ट होने के नाते ,ऊपर से सीएम सीट कुनकुरी के वोटर होने के नाते 8 से 10 एम्बुलेंस मरीजों को सीधे रायपुर ले जाने में व्यस्त रहते हैं।इसमें से ज्यादातर सीधे सीएम कार्यालय बगिया के निर्देश पर बिना रेफरल मरीज होते हैं,जो बस से भी सफर कर सकते हैं।इसका मतलब यदि एम्बुलेंस में अब तक जाने वाले मरीजों का मर्ज जानने की ईमानदार कोशिश की जाय तो आंखें फ़टी-की-फ़टी रह जाएंगी। बहरहाल,सिस्टम के सुसंचालन हेतु स्वास्थ्य मंत्री हैं लेकिन वे अपने उन कामों को लेकर ज्यादा सुर्खियों में हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए।रही बात मुखिया की तो सवाल मुखिया से करना होता है और जवाब भी मुखिया को ही देना होता है। ऐसे में एक सवाल जनता की ओर से ये है कि क्या मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा के उन चार मतदाता को सम्मानित करेंगे जिन्होंने सरकारी अस्पताल में इलाज़ कराने के लिए मरीज … Read more

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुस्कुटी गांव को दी करोड़ों की सौगात,ग्रामीणों ने बगिया में धर्मपत्नी कौशल्या साय से मिलकर जताया आभार, गीत गाकर कहा-दुःख भरे दिन बीते रे भैया,अब सुख आयो रे

Picsart 24 09 20 08 31 45 662 1

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति**4 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनेगी डामरीकरण सड़क**ग्रामीणों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जताया सीएम साय का आभार*   जशपुर 20 सितंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल से जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से 4 करोड़ 28 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। यह सड़क निर्माण स्थानीय जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी, क्योंकि इससे न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री निवास बगिया पहुंच कर सीएम की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय से मुलाकात कर सीएम साय का आभार जताया। *इस सड़क निर्माण से 6 किलोमीटर की दूरी होगी कम* मुस्कुटी के ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क निर्माण के पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को कुनकुरी एवं जिला मुख्यालय तक की यात्रा में लगभग 6 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।यह मार्ग बगिया के मुस्कूटी होते हुए ईब नदी पुल के एनएच 43 में जुड़ती है,जो केवल यात्रा समय को घटाएगा, बल्कि ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित परिवहन का माध्यम भी प्रदान करेगा। सड़क की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास बगिया पहुंचकर सीएम की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय से मुलाकात कर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से कीचड़ और खराब सड़क की वजह से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब इस सड़क के निर्माण से उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा।

मामूली विवाद में पति ने पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

IMG 20240919 184022

रायगढ़, 19 सितंबर 2024 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना फूलीकुंडा गांव की है, जहां पंचराम पंडो (27) ने अपनी पत्नी सुमारी पंडो (25) को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। क्या हुआ था? जानकारी के अनुसार, पंचराम और उसकी पत्नी सुमारी लारीपानी साप्ताहिक बाजार गए थे, जहां सुमारी ने नए कपड़े खरीदने की मांग की। जब पंचराम ने मना किया, तो दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर बाजार से घर लौट आया। जब सुमारी घर पहुंची, तब दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। इस दौरान पंचराम ने गुस्से में आकर लकड़ी के डंडे से सुमारी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस की कार्रवाई हत्या के बाद पंचराम को लगा कि उसकी पत्नी होश में आ जाएगी, इसलिए उसने रातभर शव को घर में ही रखा। अगली सुबह जब सुमारी नहीं उठी, तब पंचराम ने गांववालों को घटना की जानकारी दी। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पंचराम को गिरफ्तार कर लिया गया। चार साल पहले हुई थी शादी गांववालों ने बताया कि पंचराम और सुमारी की शादी चार साल पहले हुई थी और उनका एक बच्चा भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से पैरालिसिस पीड़ित मानकुवेर नाग को मिला व्हीलचेयर

IMG 20240919 WA0024

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने किया वितरण, परिवार ने जताया आभार जशपुर, 19 सितंबर 2024 मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल के तहत जरूरतमंदों की सहायता का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार बगीचा तहसील के महादेवडांड टुकुपानी की निवासी श्रीमती मानकुवेर नाग को व्हीलचेयर प्रदान की गई। मानकुवेर नाग पैरालिसिस बीमारी से पीड़ित हैं और चलने-फिरने में असमर्थ थीं। मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर उनके परिवार को यह मदद मिली, जिससे उनका जीवन थोड़ा आसान हो सकेगा। मानकुवेर नाग के परिजनों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, बगिया में जाकर मदद की गुहार लगाई थी। उनकी इस अपील पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल सहायता का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के तहत आज मानकुवेर नाग को व्हीलचेयर प्रदान की गई। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने खुद जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मानकुवेर नाग को व्हीलचेयर दी। उन्होंने परिवार की समस्याओं को सुना और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस मदद से मानकुवेर नाग और उनके परिवार की चेहरे पर खुशी झलकने लगी। अब व्हीलचेयर मिलने से मानकुवेर नाग अपने दैनिक कामों को आसानी से कर पाएंगी। श्रीमती मानकुवेर नाग और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उनकी धर्मपत्नी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस सहायता से उनके जीवन में नई आशा जगी है और अब वे अपने जीवन को कुछ हद तक सामान्य रूप से जी सकेंगे।  

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर गांव-गांव पहुंच रहा पोषण रथ, महिलाओं और बच्चों को सिखा रहा है सुपोषण का मंत्र

IMG 20240919 WA0020

जशपुर, 19 सितंबर 2024 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सुपोषण अभियान जोर पकड़ रहा है। इसी क्रम में, राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जशपुर जिले में गांव-गांव पोषण रथ संचालित किए जा रहे हैं। यह रथ न केवल बच्चों और महिलाओं को स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक जानकारी दे रहा है, बल्कि टीकाकरण, एनीमिया उन्मूलन और सम्पूर्ण पोषण के प्रति जागरूकता भी फैला रहा है। बुधवार को यह पोषण रथ जशपुरनगर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों जैसे गढ़ाटोली, डीपाटोली, तेलीटोली, चीरबगीचा और बघीमा पहुंचा। यहां, महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक आहार, टीकाकरण, एनीमिया के लक्षण और उससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही आयरन-फोलिक एसिड की गोलियों का महत्व, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं की देखभाल, और डायरिया से बचने के उपायों को वीडियो के माध्यम से समझाया गया। वजन त्योहार के तहत जागरूकता अभियान पोषण रथ के माध्यम से प्रदेशभर में ‘वजन तिहार’ का आयोजन किया जा रहा है, जो 12 से 23 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान में बच्चों के वजन में बढ़ोत्तरी मापी जा रही है, और इसके साथ ही सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है। पोषण रथ अब तक पत्थलगांव, लुडेंग, बागबहार, तपकरा, फरसाबहार, दोकड़ा, कांसाबेल, कुनकुरी, केराडीह, दुलदुला, जशपुर, और लोदाम जैसे क्षेत्रों में पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में यह रथ मनोरा, आस्ता, सन्ना, और बगीचा जैसे क्षेत्रों में भी जाएगा, जहां सुपोषण का संदेश प्रसारित किया जाएगा। सुपोषण चौपाल और अन्य गतिविधियां पोषण माह के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सुपोषण चौपाल, अन्नप्राशन दिवस, परिवार चौपाल, पोषण मेला और व्यंजन प्रदर्शन जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। इन आयोजनों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बच्चों के बीच पोषण के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए स्कूलों में नारा लेखन, निबंध, चित्रकला और दीवार लेखन प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के लिए खास ध्यान ग्रामीण महिलाओं को 0 से 6 साल के बच्चों और किशोरी बालिकाओं के खान-पान और स्वास्थ्य देखभाल के बारे में विशेष जानकारी दी जा रही है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार का महत्व समझाया जा रहा है, ताकि वे अपने और अपने बच्चे के स्वास्थ्य को बेहतर बना सकें। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस पहल से प्रदेशभर में बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ हर गांव और कस्बे तक पहुंचाना और लोगों को सुपोषण के महत्व से अवगत कराना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।  

जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिखाई मानवीय संवेदना, राजूराम वाचम को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भेंट

IMG 20240919 WA0021

रायपुर, 19 सितंबर 2024 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बार फिर मानवीय सहायता की मिसाल पेश करते हुए जनदर्शन के दौरान बीजापुर के राजूराम वाचम को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की। राजूराम, जो पोलियो से प्रभावित हैं और चलने में कठिनाई का सामना करते हैं, आईटीआई की पढ़ाई कर रहे हैं और अब उनकी रोजमर्रा की जिंदगी कुछ आसान हो गई है। दरअसल,राजूराम वाचम बीजापुर के रहने वाले हैं और रायपुर के हीरापुर आईटीआई में कंप्यूटर ट्रेड की पढ़ाई कर रहे हैं। पोलियो की वजह से उन्हें हर दिन 11 किलोमीटर का सफर तय करने में मुश्किल होती थी। पिछले जनदर्शन में राजूराम ने मुख्यमंत्री से अपनी तकलीफ साझा की थी और मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की मांग की थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनकी पीड़ा को समझते हुए तत्काल इस सहायता को मंजूरी दी, और आज राजूराम को वह मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भेंट की गई। राजूराम ने बताया कि वह सुंदरनगर, रायपुर में रहते हैं और वहां से हीरापुर आईटीआई जाने के लिए उन्हें रोजाना 11 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था। अब मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलने के बाद उनका सफर आसान हो जाएगा। राजूराम ने इस मदद के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे उनकी पढ़ाई और भविष्य के सपनों को साकार करने में बड़ी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री साय की इस संवेदनशील पहल से न केवल राजूराम की कठिनाइयाँ कम हुई हैं, बल्कि यह घटना उनकी मानवीय सोच और प्रशासन के प्रति उनकी संवेदनशीलता को भी दर्शाती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “हमारी सरकार ऐसे हर व्यक्ति की मदद के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्हें सहायता की जरूरत है। राजूराम जैसे युवाओं के सपनों को पूरा करने में उनकी कठिनाइयों को दूर करना हमारा कर्तव्य है।” जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करने और उन्हें सहायता प्रदान करने की मुख्यमंत्री की यह पहल कई जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण बन रही है। राजूराम वाचम को मिली यह मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल इस बात का उदाहरण है कि विष्णु सरकार हर नागरिक की सहायता के लिए तत्पर है।  

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का नक्सलवाद पर बड़ा मानसिक प्रहार, सीएम की प्रेरणा से नक्सल पीड़ितों ने जंतर-मंतर में किया प्रदर्शन,गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी पीड़ा बताएंगे

IMG 20240919 151146 1

नई दिल्ली, 19 सितंबर 2024 – पिछले 5 वर्षों में बस्तर क्षेत्र में माओवादी हमलों के कारण 400 से अधिक नागरिकों की जान गई है। माओवादी हिंसा से पीड़ित लोगों ने अपनी आवाज़ राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए आज दिल्ली के जंतर मंतर पर “कैंजा नक्सली-मनवा माटा” (सुनो नक्सली हमारी बात) आंदोलन किया। इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का समर्थन प्राप्त है। नक्सली हिंसा से लगातार जूझ रहे ग्रामीणों ने बताया कि कैसे इन हमलों ने उनके जीवन को तबाह कर दिया है। पिछले 5 सालों में 400 से अधिक निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इन हमलों ने बस्तर के गाँवों में विकास की प्रक्रिया को भी बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे इलाके में शांति और सुरक्षा की मांग बढ़ी है। मुख्यमंत्री साय ने इस आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा, “हमारी सरकार नक्सल पीड़ितों के साथ खड़ी है। बस्तर में शांति स्थापित करना और विकास को गति देना हमारी प्राथमिकता है। हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर नक्सलवाद के खात्मे के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।” मुख्यमंत्री साय ने इन पीड़ितों की समस्याओं को समझते हुए उन्हें दिल्ली में अपनी आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कई बार माओवादी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों के दुख-दर्द को नजदीक से सुना और महसूस किया कि इन समस्याओं को केवल राज्य स्तर पर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की जरूरत है। आंदोलन के दौरान नक्सल पीड़ितों ने सरकार से नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की हिंसा ने न केवल उनके जीवन को खतरे में डाला है, बल्कि उनके गाँवों में विकास की हर कोशिश को विफल कर दिया है। इस आंदोलन के बाद, नक्सल पीड़ितों का एक दल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा और बस्तर में शांति बहाली, विकास कार्यों में तेजी और सुरक्षा बलों की उचित तैनाती के लिए ज्ञापन सौंपेगा। वे बस्तर की वर्तमान स्थिति और माओवादी हिंसा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।  

*फेसबुक फ्रेंडशिप का साइड इफेक्ट* *विवाहित महिला ने नाबालिग बालक का किया यौन शोषण, कुनकुरी पुलिस14 सौ किलोमीटर दूर हरियाणा से नाबालिग को संरक्षण में लेकर लौटी,आरोपिया गई जेल*

IMG 20240919 WA0016

जशपुर/कुनकुरी,19 सितंबर 2024 नाबालिग बालक को झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसका शारीरिक शोषण करने वाली विवाहिता महिला को जशपुर पुलिस ने जिंद (हरियाणा) से लिया हिरासत में,अपह्त बालक बरामद, पूछताछ उपरांत परिजनों को सौंपा गया,थाना कुनकुरी क्षेत्र  की घटना,आरोपिया की पतासाजी में सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका, आरोपिया महिला के विरूद्ध थाना कुनकुरी में अप.क्र. 137/24 धारा 137(2) भा.न्या.संहिता एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुनकुरी क्षेत्र के प्रार्थी ने दिनांक 27.08.2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका 16 वर्षीय नाबालिग पुत्र दिनांक 22.08.2024 फुटबाल मैच देखने जा रहा हूं कहकर घर से निकला, जो वापस घर में नहीं आया। परिजनों द्वारा बालक की आस-पड़ोस,रिश्तेदारी में पतासाजी की गई कोई पता नहीं चला। प्रार्थी द्वारा आशंका व्यक्त किया गया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके नाबालिग पुत्र को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट अपराध कायम कर पर जाॅंच विवेचना में लिया गया। मामला अत्यंत संवेदनशील होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री सिंह द्वारा थाना प्रभारी कुनकुरी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अपहृत बालक की पतासाजी हेतु लगाया गया था एवं सायबर सेल को भी इस कार्य में संलग्न किया गया था। प्रकरण की विवेचना दौरान पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि प्रार्थी के नाबालिग पुत्र के गायब होने के दिनांक से एक शादीशुदा महिला भी अपने घर से गायब है, उसी के द्वारा नाबालिग बालक को भगाकर ले जाने की संभावना पर पुलिस द्वारा महिला की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर एवं सायबर सेल से पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त महिला अपने साथ नाबालिग बालक को हरियाणा ले गई है तथा ग्राम सानपुर थाना सेफीदोन क्षेत्र में एक किराये का कमरा लेकर छिपकर रह रही है। पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा तत्काल एक अन्य टीम का गठन कर हरियाणा के उक्त पते पर पतासाजी हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा दबिश देकर उक्त महिला एवं बालक के मिलने पर उन्हें वापस थाना कुनकुरी में लाया गया। अपहृत बालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि करीब 06-07 माह पूर्व से उसका उक्त महिला से फेसबुक के जरिये परिचय हुआ जो उसे बहला-फुसलाकर उसका बीच-बीच में शारीरिक शोषण करने लगी। महिला द्वारा बालक को कहीं बाहर चलते हैं कोई रोक-टोक नहीं करेगा कहकर उक्त दिनांक को अपने साथ भगाकर हरियाणा ले गई। आरोपिया महिला उम्र 25 साल के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 19.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपिया की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, स.उ.नि. मनोज साहू, म.प्र.आर. चंपा पैंकरा, आर. भूपेन्द्र यादव एवं सायबर सेल से उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी, आर. 699 अनिल सिंह, आर. 634 सोनसाय भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मां अपने लल्ला को झूले में डालकर पानी भरने गई और लल्ला को चोर ले गए,फिर 4 घण्टे बाद,,

IMG 20240919 102047

बच्चा चोरी की घटना ने फिर से लोगों को दहशत में ला दिया है ,, बचेली रेलवे कॉलोनी से अपहृत 18 दिन का शिशु 4 घंटे में सकुशल बरामद, दो जिलों की पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार ( प्रतीकात्मक फोटो -साभार गूगल ) दंतेवाड़ा, 19 सितंबर: बचेली रेलवे कॉलोनी से आज सुबह अपहृत 18 दिन के शिशु को पुलिस की तत्परता और दो जिलों की समन्वित कार्रवाई से 4 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया। घटना तब हुई जब शिशु की मां, छोटी कुंजाम, अपने घर के पास नल से पानी भरने गई थीं। जब वह वापस लौटीं, तो झूले में उनका नवजात शिशु नहीं था। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी शिशु का कोई सुराग नहीं मिला। मामले की सूचना तुरंत थाना बचेली को दी गई। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। दंतेवाड़ा और उसके सरहदी जिले बस्तर में नाकाबंदी की गई। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, सुंदरराज पी. ने बताया कि सायबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया। दंतेवाड़ा से एक टीम शिशु की खोज के लिए रवाना की गई, और बस्तर जिले की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।   पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा और पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के निर्देश में, अपहृत शिशु को सकुशल बरामद कर लिया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि इस मामले में एक महिला और दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, और अपहरण के उद्देश्य की जांच की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने इस त्वरित और सफल अभियान में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।  

द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में हुआ छात्रसंघ का चुनाव,ये विद्यार्थी जीते,,,,

IMG 20240919 WA0004

*विभिन्न पदों के लिए क्लास 6 से क्लास 12 के छात्रों का हुआ चुनाव. बिलासपुर :- द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष होने वाले छात्र-छात्राओं के चुनाव में इस वर्ष भी बच्चों ने विभिन्न पदों के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बालक व बालिका वर्ग की 8-8 पदों पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। स्कूल में चुनाव की प्रक्रिया दिनांक 13/09/2024 को स्कूल कम्पउंड में सम्पन्न हुई जिसका रिजल्ट 18/09/2024 को सभी के सामने प्रस्तुत किया गया जिसमें टीचरों के समक्ष पूरी प्रकिया हुई जिसमें स्कूल के छात्र,छात्राओं ने भी इस चुनाव को महत्वपूर्ण बना दिया। विभिन्न पदों के लिए छात्र, छात्राये चुने गये :- (1) हेड बॉय- शेख अब्दुल रेहान 201 वोट से जीत हासिल की, (2) हेड गर्ल- हिमांशी मेहर 211 वोट प्राप्त जीत हासिल की (3) अनुशासन मंत्री- खिलेन्द्र कौशिक 139 वोट मिले और जीत हासिल की (4) खेल मंत्री-तुषार जगत-164 वोट मिले और जीत हासिल की. (5) स्वास्थ्य मंत्री-नेहा राय 136 वोट से जीत हासिल की (6) हाउस कैप्टन बॉय-अमन बघेल (वाइल्ड कार्ड एंट्री) संस्था की तरफ से विशेष रूप से (बिना वोटिंग के) चयनित हुई (7) हाउस कैप्टन गर्ल-रोसल मसीह -42 वोट से जीत हासिल की (8) सांस्कृतिक मंत्री-यामिनी खांडेय-148 वोट से जीत हासिल की. सभी नवनिर्वाचित शाला समिति के पदाधिकारियों को प्रिंसिपल एवं टीचरों ने बधाई दी इस पूरी प्रकिया को विधिवत करवाने वाले में चेयरमैन डॉ.अशोक पांडे, डायरेक्टर श्रीमती मीनू पांडे, और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती रमा मिश्रा और संजू गुप्ता, श्रद्धा गुप्ता, राहुल देवांगन, तुषार, प्रिया दुबे सक्रिय रहे। अर्चना गीर मैडम ने मंच का संचालन किया।