*प्रिंसिपल के बेटे ने छात्र का सिर फोड़ा, प्रिंसिपल को हटाने की मांग,थाने में हुआ F. I. R.*

IMG 20240828 185251

**कुनकुरी, 28 अगस्त 2024** – शासकीय स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल सलियाटोली में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब स्कूल के प्रिंसिपल इकबाल खान के बेटे ने एक मामूली विवाद के बाद 12वीं कक्षा के छात्र का सिर फोड़ दिया। इस मामले में कुनकुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि प्रिंसिपल पर पीड़ित छात्र की मां को धमकी देने का आरोप भी लगा है। **घटना का विवरण:** घटना सुबह 10 बजे की है जब स्कूल परिसर में पीड़ित छात्र और प्रिंसिपल के बेटे के बीच विवाद शुरू हुआ। विवाद के दौरान,हमलावर ने अपनी जेब से एक फाइटर निकाला और छात्र के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई। घायल छात्र को तत्काल कुनकुरी के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर पर कई टांके लगे। **मामले की गंभीरता:** पीड़ित छात्र ने थाने में बताया कि प्रिंसिपल का बेटा, जो अब इस स्कूल का छात्र नहीं है, फिर भी बिना एडमिशन के 12वीं कक्षा में बैठता है और अक्सर स्कूल आता रहता है। करीब 15-20 दिन पहले हुए छात्र संघ के चुनाव के समय भी उसने अपने पिता की सहायता से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था। इसके बाद, उसने पीड़ित छात्र को धमकी दी थी, जिसका परिणाम यह हिंसक घटना है। **प्रिंसिपल पर आरोप:** इस घटना के बाद, स्कूल के कई छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल इकबाल खान अपने बेटे  को स्कूल का ऑब्जर्वर बनाकर रखते हैं और वह बिना एडमिशन के स्कूल में आकर बैठता है।आरोपी रोज़ अपने पिता को कार में बिठाकर स्कूल लाता है और स्कूल के छात्रों पर धौंस जमाता है। प्रिंसिपल के टॉयलेट का भी वह उपयोग करता है, जो अन्य छात्रों के लिए प्रतिबंधित है।दूसरे स्कूल का छात्र होने के बाद भी उसे कैसे ऑब्जर्वर बना दिया गया? प्रिंसिपल पर यह भी आरोप है कि उन्होंने इस मामले को दबाने की कोशिश की और उल्टा पीड़ित छात्र की मां को धमकी दी। सूत्रों के अनुसार, मामला समझौते की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन प्रिंसिपल ने पीड़ित की मां को यह कहकर धमकाया कि “मैं तो यहीं प्रिंसिपल ही रहूंगा, सोच लेना।” **पुलिस कार्रवाई:** कुनकुरी पुलिस ने हमलावर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 294, 351(2), 115(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। **प्रिंसिपल ने कहा – डिप्रेस हूँ:** इस पूरे मामले पर प्रिंसिपल इकबाल खान का कहना है कि ‘घटना के समय वे कलेक्टर मीटिंग में जशपुर गए हुए थे।जानकारी मिलने पर सीधे थाने पहुंचे।मैं डिप्रेस हूँ।’ इस घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है और छात्र समुदाय में प्रिंसिपल को हटाने की मांग उठ रही है। पीड़ित छात्र के रिश्तेदारों ने प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच जारी है, और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद की जा रही है।

*शमशाद किराना स्टोर पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: एक्सपायरी खाद्य सामग्री जब्त, दुकान सील*

IMG 20240827 WA0025 scaled

**जशपुर, 27 अगस्त 2024:** जिला प्रशासन की टीम ने आज जशपुर विकासखंड के लोदाम स्थित शमशाद किराना स्टोर पर अचानक छापा मारा और भारी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री जब्त की। इस निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि दुकान में बड़ी संख्या में खाद्य पदार्थ एक्सपायरी हो चुके थे। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इन पदार्थों को जब्त कर लिया और दुकान को सील कर दिया गया है। **खाद्य सुरक्षा और लोक स्वास्थ्य के प्रति सख्त कदम:** निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शमशाद किराना स्टोर में खाद्य सामग्री बेचने के लिए आवश्यक फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट भी मौजूद नहीं था। लोक स्वास्थ्य और लोक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने एक्सपायरी हो चुके खाद्य पदार्थों को तुरंत जब्त करने का निर्णय लिया। दुकानदार को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में केवल उन उत्पादों का विक्रय किया जाए, जिनकी उत्पादन तिथि और समाप्ति तिथि स्पष्ट रूप से दर्ज हो। इसके अलावा, दुकान में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया है। **एक्सपायरी सामान बेचने पर नियम और दंड:** एक्सपायरी खाद्य सामग्री का विक्रय एक गंभीर अपराध माना जाता है, जो न केवल कानून के उल्लंघन के तहत आता है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के तहत ऐसे मामलों में सख्त दंड का प्रावधान है। 1. **भारी जुर्माना और सजा:** एक्सपायरी खाद्य सामग्री बेचने पर दुकानदार को भारी जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है। 2. **लाइसेंस रद्द:** यदि कोई दुकानदार बार-बार इस प्रकार का उल्लंघन करता है, तो उसके फूड लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है। 3. **दुकान सील:** तत्काल प्रभाव से दुकान को सील कर दिया जाता है, और व्यवसाय को आगे बढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाता है। **प्रशासन की कड़ी चेतावनी:** जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद्य सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे खाद्य सामग्री की बिक्री के दौरान FSSAI के नियमों का कड़ाई से पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि जिला प्रशासन जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति गंभीर है और इसके लिए कोई समझौता नहीं करेगा।

*श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की मची धूम, महाकुल समाज की अनूठी परंपरा, नगर भ्रमण के साथ खेला गया दही कादो……….*

IMG 20240827 WA0023

  दोकड़ा/जशपुर – श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन मंगलवार को भी जिले में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम मची हुई थी।जिले भर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर बड़ी उत्साह के साथ धूम धाम से मनाया गया। महाकुल समाज द्वारा अनेक स्थानों पर विशेष रूप से श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया है। ग्राम गरीयादोहर में महाकूल समाज के लोगों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है,भजन कीर्तन के साथ भक्ति भाव में लोग जुट गए थे।यहां आजादी के पूर्व से ही श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जाता रहा है,समाज के लोग एकजुट होकर पारंपरिक तौर पर मनाते हैं। रात भर श्री कृष्ण जी के भक्ति में डूबे रहते हैं।रात 12 बजे श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ ,इसके बाद झूला झूलाने एवं माखन मिश्री खिलाने का दौर शुरू हो गया। इसके पश्चात मंगलवार की सुबह से नगर भ्रमण कर सभी घरों में श्री कृष्ण जी का आगमन हुआ,सभी घरों में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करते हुए माखन मिश्री का भोग लगाकर गांव की सुख समृद्धि की मनोकामना की।महाप्रसाद वितरण पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

*बगीचा में 100 बैग यूरिया का अवैध स्टॉक पकड़ा गया: जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही से मचा हड़कंप*

IMG 20240827 WA0022

  **जशपुर, 27 अगस्त 2024:** जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम गम्हरिया में जिला प्रशासन की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अरिहंत डेली नीड्स में छापा मारा और 100 बैग यूरिया का अवैध स्टॉक पकड़ा। इस प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर विमल जैन के पास से यह यूरिया बरामद हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत पंचनामा तैयार कर विधिवत कार्यवाही शुरू कर दी है।  **खेती के सीजन में कालाबाजारी पर सख्त निगरानी:** जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान में खेती-बाड़ी का सीजन चल रहा है, जिसमें किसानों को समय पर खाद मिलना अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन की प्राथमिकता है कि खाद की कालाबाजारी को जड़ से खत्म किया जाए ताकि किसानों को समय सीमा के भीतर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो सके। बगीचा क्षेत्र के किसान धान के अलावा अन्य फसलों की भी खेती करते हैं, इसलिए खाद की मांग इस समय अधिक रहती है।  **प्रशासन की सख्त कार्यवाही:** जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई को किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रशासन की इस सख्ती से कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि खाद की अवैध स्टॉकिंग और कालाबाजारी के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।  **किसानों को मिलेगी राहत** प्रशासन की इस तत्परता से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जा सके। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और खाद की कालाबाजारी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

*जशपुर पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की: चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल जब्त*

IMG 20240827 WA0019

**जशपुर, 27 अगस्त 2024:** जशपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण चोरी के मामले को चंद दिनों के भीतर सुलझाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पत्थलगांव पुलिस ने पटवारी के सूने मकान का ताला तोड़कर सोने के जेवर चुराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनुज टंडन उर्फ गोलू (21 वर्ष), मुकेश नामदेव उर्फ गोलू (20 वर्ष), मनोज सिंह (44 वर्ष), और तुलसी सोनी (55 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सोना बेचकर खरीदी गई एक स्कूटी, 30,000 रुपये नगद, और लगभग 06 तोला सोने के जेवरात समेत कुल 5,60,000 रुपये मूल्य का माल जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रविकान्त सोनी, जो पत्थलगांव में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं, ने 16 जुलाई 2024 को अपने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 09 जुलाई को अपने घर में ताला लगाकर ससुराल गए थे, और जब वे 15 जुलाई को लौटे, तो देखा कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी में रखा सोने के जेवरात चोरी हो चुके थे। *इस तरह हुई पुलिस की कार्यवाही* पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस टीम ने Human Intelligence (स्थानीय मुखबीर तंत्र) की मदद से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया। संदेह के आधार पर अनुज टंडन को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल किया और बताया कि उसने अपने साथी मुकेश नामदेव के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी किए गए माल को मनोज सिंह और तुलसी सोनी के माध्यम से बेचा गया था। पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर सोने के जेवरात, नकदी, और अन्य सामग्री जब्त की। चारों आरोपियों को 26 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “पुलिस ने स्थानीय मुखबीर तंत्र की सहायता से सूझबूझ से कार्य करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस केस में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारियों को नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।” इस कार्यवाही से जशपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि वे अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

राशन लेने 8 किलोमीटर जाने की जद्दोजहद सीएम कैम्प बगिया ने ख़त्म की,मड़ियाझरिया के ग्रमीणों ने मुख्यमंत्री श्री साय का आभार जताया

IMG 20240827 WA0014

*सीएम कैम्प कार्यालय की पहल से मड़ियाझरिया में पीडीएस दुकान संचालन करने की मिली स्वीकृति* जशपुर,27,अगस्त,2024/बगिया स्थित सीएम कैम्प कार्यालय की पहल पर मड़ियाझरिया में सार्वजनिक राशन वितरण दुकान (पीडीएस) संचालित करने का आदेश बगीचा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने जारी कर दिया है। इससे ग्रामीणों को राशन लेने के लिए 8 किलोमीटर की दौड़ लगाने से बड़ी राहत मिली है। इस पहल के लिए ग्रामीणों ने सीएम कैम्प कार्यालय का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही जिले के कांसाबेल ब्लाक के ग्राम पंचायत केनाडांड़ के आश्रित ग्राम मड़ियाझरिया से आए ग्रामीणों ने सीएम कैम्प में ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने बताया था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंर्तगत,सरकार द्वारा दिया जाने वाला राशन लेने के लिए हर महिने 8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है। भीषण गर्मी के महिना हो या बरसात का,मौसम का मार झेलते हुए वे चेटबा,ढूंढरूडांड पार कर बंदरचुआं पहुंचते भी है लेकिन शाम हो जाने के कारण उन्हें कई बार खाली हाथ लौटा दिया जाता है। इस समस्या को देखते हुए उन्होनें मड़ियाझरिया में ही राशन दुकान संचालित करने का अनुरोध किया था। इस पर कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत ने प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव का निरीक्षण कर,खाद्य विभाग प्रशासन को प्रतिवेदन भी भेज चुकी है। लेकिन गाँव में दुकान का संचालन शुरू नहीं हो पाया था । इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी। सीएम कैंप कार्यालय ने ग्रामीणों इस समाधान को निराकरण के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया था,जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए अब एसडीएम के आदेश के बाद,मड़ियाझरिया में जल्द ही सरकारी राशन दुकान का संचालन शुरू हो जाएगा। ग्रामीणों को अपने गांव में ही अब राशन मिल जायेगा,जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

युवक कांग्रेस के जेल भरो आंदोलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोजसागर यादव भी हुए गिरफ़्तार, कुनकुरी में युंकाइयों ने विष्णु सरकार के खिलाफ लगाए नारे

IMG 20240826 135723

  जशपुर/कुनकुरी,26 अगस्त 2024 – प्रदेश युवक कांग्रेस के आह्वान पर आज कुनकुरी बस स्टैंड में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी,जेल भेजे जाने के  विरोध में जेल भरो आंदोलन किया गया। मुट्ठीभर युंकाइयो ने विष्णु सरकार के खिलाफ नारे लगाए।बड़े प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए शहर भर में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। ज्ञात हो कि बलौदाबाजार हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई में भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर सतनामी समाज को उकसाने के मामले में कार्रवाई की गई।जिसमें उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।इसी को लेकर कांग्रेस इन दिनों सड़क पर है।कुनकुरी में जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय पाठक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से तत्काल विधायक देवेंद्र यादव को जेल से रिहा करने की मांग की।कार्यक्रम को पूर्व जिला युंकाध्यक्ष रवि शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 8 महीने की सरकार में इतनी हिंसा हो रही है जिसको सम्भालने में मुख्यमंत्री फेल हैं।अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए विष्णु सरकार इस तरीके से अत्याचार कर रही है।जिसका हम सब विरोध कर रहे हैं। बस स्टैंड से कांग्रेसियों ने रैली निकाली और सरकारी अस्पताल,नेशनल हाइवे की ओर जाने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक किया।फिर रैली तपकरा रोड पर निक्की जिन्हें कुंती लॉज के सामने तिराहे पर डग्गा और बेरिकेट लगाकर रोका गया जहां से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर डग्गे में डालकर अस्थाई जेल ले जाया गया।जेल भरो आंदोलन में कुल 64 लोगों ने गिरफ्तारी दी।जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोजसागर यादव,पूर्व जिला युंकाध्यक्ष रवि शर्मा,वाल्टर कुजूर,शाहस्त्रांशु पाठक,विवेकानंद महंत, नीरज पारीक,अशोक ताम्रकार,इरफान खान सक्रिय रहे।बाद में सभी गिरफ्तार आंदोलनकारियों को मुचलके पर छोड़ा गया।

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं*

IMG 20240804 WA0005

  रायपुर 26 अगस्त/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी प्रदेशवासियों को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व की बधाई देते हुए समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा सभी पर बनी रहे। उल्लेखनीय है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में इस महापर्व को उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।

**राष्ट्रपति से मुलाकात कर लौटी छात्राओं ने की श्रीमती कौशल्या साय से सौजन्य भेंट,श्रीमती साय ने दी बधाई,शुभकामना**

IMG 20240824 WA0027

  *जशपुर, 25 अगस्त 2024* – राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर लौटीं शासकीय हाईस्कूल बगिया की दो छात्राएं, रजनी चौहान और रिया साय, ने शनिवार को श्रीमती कौशल्या साय से सौजन्य भेंट की। दोनों छात्राएं कक्षा 9 में पढ़ाई कर रही हैं और हाल ही में रक्षाबंधन के अवसर पर सरगुजा संभाग के पांच छात्राओं के साथ राष्ट्रपति से मिली थीं। श्रीमती कौशल्या साय, जो मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी हैं, ने छात्राओं का स्वागत किया और उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्राओं को मेहनत और लगन से पढ़ाई जारी रखने की प्रेरणा दी और कहा कि सच्चे मन से किया गया परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। रजनी और रिया ने श्रीमती साय के साथ अपने दिल्ली यात्रा के अनुभवों को साझा किया, जिसमें राष्ट्रपति से मुलाकात और राजधानी के महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण शामिल था। इस मौके पर शासकीय हाईस्कूल बगिया के प्रिंसिपल,  दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि खेल, संगीत और अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन छात्राओं का चयन किया गया था, जिसके अंतर्गत सरगुजा संभाग से पांच छात्राएं राष्ट्रपति से मिलने गईं थीं, जिनमें जशपुर जिले से रजनी और रिया का चयन हुआ था।

*छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर का निरीक्षण किया*

IMG 20240825 WA0002

  जशपुर 25 अगस्त 2024 / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति  रमेश सिन्हा शनिवार को जशपुर दौरे पर रहे।जहां तालुका न्यायालय / व्यवहार न्यायालय बगीचा का सर्वप्रथम निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्याओं से अवगत हुए। व्यवहार न्यायालय बगीचा के निरीक्षण उपरांत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पहुंचने पर मुख्य न्यायाधिपति का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर के न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। मुख्य न्यायाधिपति  रमेश सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर के में कोर्ट के संचालन के लिए बने विभिन्न अनुभाग अभिलेखागार, कंप्यूटर सर्वर रूम, फर्स्ट एड कीनिक, मालखाना, बच्चों के लिए बने किलकारी कक्ष, कुटुम्ब न्यायालय, अधिवक्ता कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया और अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों से चर्चा के दौरान सहजतापूर्वक कहा कि मैं आज लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय कर बिलासपुर से आप लोगों से ही मिलने एवं समस्याओं से अवगत होने के लिए आया हूं। मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने किलकारी कक्ष के निरीक्षण के दौरान वहां पर मौजूद कक्षा पहली में पढ़ने वाले मयंक यादव से बात किये और संतुष्ट होकर उसे उपहार प्रदान करते हुए उक्त बालक के साथ फोटो भी लिया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश हिरेन्द्र सिंह टेकाम भी मुख्य न्यायाधिपति के साथ मौजूद रहे। मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने अधिवक्ताओं से चर्चा के दौरान कहा की वे यहां पहली बार आ रहे हैं। जशपुर जिले का नैसर्गिक पर्यावरण सौंदर्य सहज ही आकर्षित करने वाला है साथ ही यह भी कहा कि जिला जशपुर छत्तीसगढ का कश्मीर है।  माननीय मुख्य न्यायाधिपति ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के दूरस्थ क्षेत्रों में बने न्यायालय में जाकर वे वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, ताकि वहां पर किसी भी प्रकार की कमी हो तो सुधार किया जा सके और न्याय व्यवस्था आम नागरिकों के लिए सुलभ हो सके। मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने कहा कि न्याय की व्यवस्था को सुदूर अंचल तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय को डिजिटल किया गया है ताकि किसी भी स्थान से अधिवक्ता विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी अपने प्रकरण में जिरह कर सके और अन्य सुविधा के लिए मोबाईल एप भी बनाए गए हैं, जिसके माध्यम से सुदूर अचंल के निवासी एवं गरीब पक्षकार भी लाभ प्राप्त कर समय एवं पैसे का बचत कर सके। शनिवार को ही मुख्य न्यायाधिपति  रमेश सिन्हा ने जशपुर जिले के व्यवहार न्यायालय कुनकुरी के न्यायालय एवं सभी अनुभाग का निरीक्षण किया एवं अधिवक्ताओं से सौजन्य मुलाकात किया । माननीय न्यायाधिपति रमेश सिन्हा के द्वारा उक्त न्यायालयों के रख-रखाव एवं व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त किया एवं भविष्य को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अग्रिम सुधार हेतु प्रोत्साहित किया । आज निरीक्षण समय उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार सह पीपीएस एम.वी.एल.एन. सुब्रमन्यम, प्रोटोकॉल ऑफिसर आर.एस. नेगी एवं पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह एवं पुलिस के अन्य अधिकारी, कमर्चारी, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  भागवत नारायण सिंह सहित अन्य अधिवक्तागण तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर, व्यवहार न्यायालय कुनकुरी एवं व्यवहार न्यायालय बगीचा के न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।