*जशपुर की ‘लखपति दीदी’ लाल किले के समारोह में बनीं विशेष मेहमान* *78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित समारोह में हुईं शामिल* *आरा क्लस्टर की लखपति दीदी शोभा टोप्पो ने पति के साथ देखा स्वतंत्रता दिवस समारोह*

IMG 20240815 WA0073

जशपुर – 15 अगस्त 2024/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दिल्ली के लाल किले पर आयोजित समारोह में देश भर छह हजार विशेष मेहमान आमंत्रित किए गए। समारोह में शामिल होने के लिए करीब 45 लखपति दीदियों और करीब 30 ड्रोन दीदियों को भी विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ से दो लखपति दीदी शामिल हैं। इसमें जशपुर जिले के जशपुर विकासखंड के आरा क्लस्टर की लखपति दीदी श्रीमती शोभा टोप्पो एवं उनके पति जीनियस टोप्पो के साथ बिहान को-ऑर्डिनेटर दीपेंद्र यादव के नेतृत्व में अतिथि के रूप में 78 वे स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह में दिल्ली के लाल किला प्रांगण में सम्मिलित हुईं। उल्लेखनीय है कि पूरे भारतवर्ष से 70 लखपति दीदियां जो कि विभिन्न राज्यों से स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित की गई थी। जशपुर जिले से शामिल श्रीमती शोभा टोप्पो ध्वजारोहण समारोह ने लाल किले के प्रांगण में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिए गए भाषण को सुना। साथ ही यहां आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देख अपनी खुशी जाहिर की।

*उपलब्धि :*जशपुर की आशा कार्यकर्ता और एएनएम का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ सम्मान**समारोह में बनीं विशेष अतिथि*

IMG 20240815 145400

*केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित* *स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या राजधानी दिल्ली में विशेष समारोह आयोजित* *मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए मैदानी स्तर पर किये गए उत्कृष्ट कार्यों के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया सम्मान* *78वां स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के समारोह में बनीं विशेष अतिथि* दिल्ली/रायपुर 15 अगस्त 2024/देश भर में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष इस खास अवसर पर भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के आशा (मितानिन) एवं ए.एन.एम. को विशेष मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। वही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या राजधानी दिल्ली में विशेष समारोह आयोजित की गई। जहां छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों की आशा कार्यकर्ता और एएनएम को सम्मानित किया गया। वही इस अवसर पर जशपुर जिले से आयुष्मान आरोग्य मंदिर पाकरगांव, विकासखंड पत्थलगांव की ए.एन.एम. श्रीमती निग्मा लाम्बा एवं कुनकुरी विकासखंड के गांव पंडरीपानी की आशा (मितानिन) कार्यकर्ता श्रीमती अमिशा बाई को उनके मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में विषम परिस्थिति में उत्कृष्ट कार्य हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यहां उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन द्वारा इन ए.एन.एम और आशा (मितानिन) कार्यकर्ता को दिल्ली भेजा गया था। जहाँ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री जे.पी.नड्डा एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के हाथों स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारीयों की गरिमामय उपस्थिति में सम्मानित किया गया। साथ ही इन सभी विशेष आमंत्रित अतिथियों को 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के समारोह में कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड में भी आमंत्रित किया गया। यह न सिर्फ इन आशा (मितानिन) कार्यकर्ता, ए.एन.एम. के लिए गर्व की बात है बल्कि पूरे स्वास्थ्य विभाग सहित जशपुर जिले के लिए हर्ष का विषय है। इस खास उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जशपुर डॉक्टर विपिन कुमार इंदवार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी  गनपत नायक के द्वारा दोनोें स्वास्थ कार्यकर्ताओं को स्वास्थ विभाग की तरफ़ से ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को अपने कार्य एवं दायित्वों को निर्वाहन निष्ठा पूर्वक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

*स्वतंत्रता दिवस पर श्रीमती कौशल्या साय ने कन्या हाई स्कूल ग्राउंड कुनकुरी में फहराया तिरंगा* *श्रीमती साय ने मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का किया वाचन*

IMG 20240815 143336

*स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई और शुभकामनाएं* *उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित* जशपुर 15 अगस्त 2024/15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने कन्या हाई स्कूल ग्राउंड कुनकुरी में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर श्रीमती साय ने मुख्यमंत्री का जनता के नाम का संदेश का वाचन भी किया। उन्होंने वहां पर मौजूद सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में श्रीमती कौशल्या साय ने देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए कहा की उनके समर्पण और त्याग की वजह से आज हम सभी खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं । श्रीमती साय ने इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत भी किया। श्रीमती कौशल्या साय ने इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजना मिंज, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजेम टोप्पो सहित अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अन्य लोग मौजूद थे।

*जशपुर में सरगुजा सांसद चिंतामणि ने किया ध्वजारोहण*,*स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई* ,

IMG 20240815 WA0033

*सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली* *जिला मुख्यालय में हर्षाेल्लास से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह* *उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों हुए सम्मानित* जशपुर – 15 अगस्त 2024/जिला मुख्यालय जशपुर में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र सरगुजा के सांसद चिंतामणी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। रणजीता स्टेडियम में मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुल 10 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व मुख्य परेड कमांडर डीएसपी भानु प्रताप चंद्राकर ने किया। टू.आई.सी का  दायित्व अमर खूंटे रक्षित निरीक्षक ने निभाया। साथ ही उप निरीक्षक के अगवाई में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना पुरुष, नगर सेना महिला, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड एवं बैंड दल टुकड़ियां स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड किया। समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सेंट जेवियर उ.मा.वि. जशपुर के बच्चों ने बैंड के साथ देशभक्ति धुन पर शानदार प्रस्तुती दी। साथ ही नगर के स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कल्याण आश्रम पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर, साउथ पाईंट जशपुर, शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर, महावीर दिगम्बर जैन विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर, संत जेवियर्स शांति भवन जशपुर, महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला तथा स्वामी आत्मानंद उ.नं.आ.अं.मा.विद्यालय जशपुर की छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिले उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें पुलिस विभाग के 18 कर्मचारी, जिला पंचायत के 04, स्वास्थ्य विभाग के 09 कर्मचारियों, जिला जनसंपर्क कार्यालय के 01, शिक्षा विभाग के 19, वन विभाग के 03, जिला कार्यालय के 08, जिला निर्वाचन कार्यालय के 04, भू-अभिलेख शाखा जशपुर के 01, आदित जाति कल्याण विभाग के 01, एसडीएम कार्यालय जशपुर के 07, एसडीएम कार्यालय फरसाबहार के 03, एसडीएम कार्यालय पत्थलगांव के 13, महिला बाल विकास विभाग के 04, रेशम विभाग के 03, लोक निर्माण विभाग के जशपुर 03, लोक निर्माण विभाग संभाग पत्थलगांव के 03, समग्र शिक्षा विभाग के 03, जिला विपणन अध्ािकारी छ.ग. राज्य सहाकर विपणन संघ मर्यादित जशपुर के 03, पीएम.जी.एस.वाई के 02, पुश विभाग के 03, छ.ग.पॉवर वितरण कंपनी लि. के 02, जिला नगर सेनानी जशपुर के 04, संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के 05, जनपद पंचायत जशपुर के 04, जनपद पंचायत जशपुर मनो के 03, जनपद पंचायत जशपुर दुलदुला के 02, जनपद पंचायत जशपुर कुनकुरी के 03, जनपद पंचायत बगीचा के 02, उद्यान विभाग के 04, कृषि विभाग के 01, छत्तीसगढ़ राज्य क्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के 04, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 03, जय हो कार्यक्रम के 17 सहित लगभग 172 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पूर्व पर्यटन मण्डल अध्यक्ष कृष्णा कुमार राय, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सिंह, वनमण्डलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर आर.एस.लाल, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मास्के, ऋतु राज बिसेन, हरिओम द्विवेदी, एसडीएम प्रशांत कुशवाहा, सुनील गुप्ता, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डी. आर. राठिया एवं  सौरभ टोपनो के द्वारा किया गया।

*सीएम कैम्प कार्यालय बगिया में मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने किया ध्वजारोहण, देश की रक्षा में बलिदान हुए जवानो को दी श्रद्धांजलि…….*

IMG 20240815 WA0006

जशपुर –  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय ने बगिया स्थित सीएम कैम्प कार्यालय में ध्वजा रोहण किया,इस मौके पर कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं सुरक्षा में तैनात जवान मौजूद रहे। इसके बाद श्रीमती साय बीएल स्कुल और बंदरचुँवा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ध्वजा रोहण कर बलिदानी जवान आरक्षक अलसन एक्का,नोवेल खलखो,राजकुमार करकेट्टा और मनसीद कुजूर को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा की देश की सीमा पर और देश के अंदर दुश्मनो से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन जाँबाज जवानों के दम पर ही हम और हमारा देश सुरक्षित है। इन बलिदानी जवानों का देश सदैव ऋणी रहेगा। इसके बाद कौशल्या साय कुनकुरी खेल मैदान में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करने रवाना हुईं।

सीएम साय बैकुंठवासी कुमार दिलीप सिंह जूदेव को याद कर हुए भावुक,कहा-मेरे राजनीतिक गुरु थे स्व. जूदेव,किलकिला में खोला विकास का पिटारा

IMG 20240814 WA0039

*बेहद सरल-सहज व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव हमेशा लोगों के जेहन में रहेंगे जिंदा: विष्णुदेवः* *मुख्यमंत्री ग्राम किलकिला में स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के पुण्य तिथि पर आयोजित संस्कृति गौरव महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल* *नगर पंचायत पत्थलगांव को नगरपालिका बनाने की भी घोषणा* जशपुर – 14 अगस्त 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज पत्थलगांव तहसील के ग्राम किलकिला में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित संस्कृति गौरव महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने नगर पंचायत पत्थलगांव को नगरपालिका बनाने सहित कई घोषणाएं की। सांसद श्री राधेश्याम राठिया, विधायक श्रीमती गोमती साय और श्रीमती रायमुनी भगत, किलकिलाधाम के मुख्य पुजारी श्री श्री 1008 स्वामी कपिलदास जी महाराज भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने सभा में मौजूद साधु, संत और विशाल जनसमूह के बीच स्वर्गीय श्री जूदेव का पुण्य स्मरण करते हुए कहा की वे मेरे राजनैतिक गुरु थे। मैंने उनके साथ 25 साल से अधिक राजनीति में साथ रहकर काम किया। वे बेहद सरल हृदय व्यक्ति थे। सभी के साथ वे अपनेपन के साथ मिलते थे। किसी के साथ उनकी नाराजगी नहीं रही। जिससे भी एक बार मिल लेते थे उनका नाम कभी नहीं भूलते थे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा की स्वर्गीय जूदेव का डील-डौल और व्यक्तित्व सहज ही लोगों को आकर्षित करता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी को तेजी से लागू कर रही है। 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों को धान की कीमत दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रति माह 1000 रूपए का सम्मान राशि दी जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा 4000 से बढ़ाकर 5500 रूपया किया गया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा चरण पादुका योजना को फिर से लागू किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए कहा की उनकी ऊंगली पकड़कर मैने राजनीति का पाठ सिखा है। वे एक महापुरुष, कर्मवीर और योद्धा थे। मेरा सौभाग्य है की उनके साथ लंबे समय तक काम करके सीखने का अवसर मिला। कार्यक्रम को विधायक श्रीमती गोमती साय, गहिरा गुरु आश्रम के पुजारी बभ्रुवाहन जी महाराज ने भी संबोधित किया। *आजादी-पर्व पर सीएम ने पत्थलगांव विधानसभा में खोल दिया सौगातों का पिटारा* मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में जनकल्याण के कई घोषणाएं की। जिसमें पत्थलगांव में स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की विशाल प्रतिमा का निर्माण, हर वर्ष उनकी जयंती भव्य तरीके से मनाने की घोषणा, किलकिलेश्वर महादेव परिसर में प्रवेश द्वार बनाने के साथ ही बाउंड्रीवाल, सौंदर्यीकरण, परिसर में सोलर लाइट लगाने सहित गौशाला के उन्नयन की घोषणा, नगर पंचायत पत्थलगांव को नगरपालिका बनाने की घोषणा, मांड नदी में बने एनीकेट में घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण की घोषणा, पत्थलगांव के मुख्य चौक से रायगढ़, जशपुर और अंबिकापुर की ओर जाने वाली सड़कों के 3-3 किलोमीटर तक निर्माण किए जाने की घोषणा, पत्थलगांव में मॉडर्न बस स्टैंड बनाया जाएगा, पत्थलगांव में ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा, रेस्ट हाउस का उन्नयन का कार्य, नगर पंचायत कोतबा पीएससी को सीएससी बनाए जाने की घोषणा। इस अवसर पर कृष्ण कुमार राय, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, सुनील गुप्ता, कमिश्नर  जी. आर. चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

*देश के प्रति समर्पण और सेवा का प्रतीक है तिरंगा यात्रा: कृष्ण कुमार राय* *पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय और विधायक रायमुनि भगत ने झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया*

IMG 20240813 WA0005

शहर में उत्साह के साथ निकली तिरंगा यात्रा भारत माता के जयकारे से गूंज उठा शहर जशपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर  भारतीय जनता युवा मोर्चा के आह्वान पर मोर्चा के कार्यकर्ता और शहर के युवाओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर बाइक रैली निकाली। बाइक रैली का शुभारंभ जिला भाजपा कार्यालय राधाकांत भवन से हुआ। पार्टी के वरिष्ठ नेता और छग पर्यटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय और जशपुर की विधायक रायमुनि भगत ने झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया। बाइक रैली भाजपा कार्यालय से निकल कर शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए आदर्श बस स्टेण्ड पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान रैली में शामिल कार्यकर्ताओं और शहरवासियों को सम्बोधित करते हुए कृष्ण कुमार राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए देश और देशहित सर्वोपरी है। पार्टी कभी भी सत्ता और वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है। पार्टी में भाई भतीजावाद के लिए कोई स्थान नहीं है। सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने के लिए समान अवसर मिलता है। उन्होनें कहा कि भाजपा का लक्ष्य भारत को विश्व गुरू बनाना है। यह लक्ष्य युवा शक्ति के बिना प्राप्त किया जा सकता है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय युवाओं के कौशल विकास,रोजगार और तकनीकि शिक्षा पर जोर दे रहें हैं। विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि भाजपा के लिए देश सर्वोपरी है,इसलिए भाजपा ने तिरंगा यात्रा का आह्वान किया है,वहीं कांग्रेस संविधान यात्रा के नाम पर ओछी राजनीति कर रही है। उन्होनें युवाओं से आह्वान किया कि देश को आगे ले जाने के लिए अपनी शक्ति को तकनीकि शिक्षा से निखारे। युवाओं के कांधे पर ही देश का भविष्य टिका हुआ है। शिक्षा के साथ अपनी परम्परा,संस्कृति व रीतियों को संरक्षित और संवद्वित करना भी युवाओं की महती जिम्मेदारी है। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से भाजपा ने पूरे देश को तिरंगे के नीचे एकजुट करने का काम किया है। इस तिरंगे के लिए हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजी सरकार से लोहा लेते हुए बलिदान दिया था। तिरंगे को हाथ में थाम कर चलने हमें अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस होता है। उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से जशपुर विधायक रायमुनी भगत,पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, नपा अध्यक्ष राधेश्याम राम, पूर्व नपा अध्यक्ष रजनी प्रधान, नपा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, गोपाल राय, संतोष सिंह, संजीव ओझा सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*श्रीराम क्लाथ मार्किट में छोटे दुकानदारों को नोटिस, बड़े दुकानदारों को अभयदान !* बड़ा सवाल ! *आखिर क्यों नहीं दिया बिलासपुर जोन कमिश्नर ने बड़े दुकानदारों को अतिक्रमण का नोटिस?

IMG 20240813 WA0003

(गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट ) बिलासपुर – एक कहावत याद आ रही हैं गरीब की लुगाई ,पुरे गांव की भोजाई  मतलब गरीब का कोई नहीं होता हैं जो आता है वो लाठी भांज कर चला जाता है। जी हाँ, हम बात कर रहें हैं उन छोटे दुकानदार की,मेहनत करके अपना और परिवार का जीवन उस छोटी सी दुकान से चलाने वालों की जिन पर शासन प्रशासन का बुलडोजर चलता है। बिलासपुर का सबसे बड़ा कपड़ा मार्किट श्रीराम क्लाथ मार्किट जहाँ के छोटे बड़े लगभग सभी दुकानदार ने कुछ न कुछ अतिक्रमण किया हुआ हैं लेकिन हमारे होनहार कमिश्नर अरुण साहू ने सिर्फ उन्ही दुकानदारों को टारगेट किया जो छोटी दुकान में अपना कारोबार कर रहें हैं और वहीं बड़े दुकानदारों को अभयदान दें दिया हैं जबकि नियमतः जो जो अतिक्रमण जिसने भी किया हो, छोटा बड़ा सभी पर कार्यवाही होनी चाहिए । नोटिस भी जिन्होंने अतिक्रमण किया उनके पास भी जाना चाहिए लेकिन ऐसा हमारे नगर निगम के जोन कमीशनर ने नहीं किया। गिने चुने 5,6 दुकानदारों को नोटिस थमा दिया इससे उनकी कार्यवाही करने की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लग रहा हैं आखिर कार्यवाही करनी थी तो सब पर करनी चाहिए। छोटे कारोबारियों को संदेह है कि कहीं और कोई बड़ा खेल तो नहीं चल रहा है। बड़ी मछली छोटे को हजम करने की कोशिश कर रही हो। आने वाले दिनों में सच्चाई सामने आ जायेगी और उसका भी पर्दा उठ जायेगा यदि जोन कमिश्नर ने सिर्फ 5,6 दुकानदारों पर कार्यावही की और बाकी को छोड़ दिया तो समझ लेना कुछ तो गड़बड़ हैं क्योंकि अतिक्रमण तो बहुत से दुकानदारों ने किया हैं. (अगली कड़ी में श्री राम क्लाथ मार्किट की एक और खबर होगी,, कैसे श्री राम मार्किट एसोसियशन शासन को राजस्व का चूना लगा रहें हैं?)

मुख्यमंत्री साय की कुनकुरी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, विद्यार्थियों के साथ रैली में पैदल चले एसपी-विधायक,कहा – भारत माता की जय

IMG 20240813 WA0001

जशपुर/कुनकुरी – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कुनकुरी विधानसभा में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। सुबह शहर की गलियों में विधायक गोमती साय के नेतृत्व में जब बाइकर्स हाथों में तिरंगा लेकर निकले, तो देशभक्ति का जज्बा चारों तरफ फैल गया। दोपहर में हजारों स्कूली बच्चों ने जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों के साथ 500 फीट लंबा तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’ के नारों से शहर में उत्साह और जोश भर दिया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 11 अगस्त से 14 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत देशभर में लोग घर-घर तिरंगा लगाने और गाँव-गाँव तिरंगा यात्रा निकालने के लिए आगे आए हैं। इसी अभियान के अंतर्गत, जशपुर और कुनकुरी विधानसभा में एक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। इस रैली में जशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह, पत्थलगांव की विधायक श्रीमती गोमती साय, और जिला भाजपाध्यक्ष सुनील गुप्ता समेत भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इन रैली में स्वामी आत्मानन्द स्कूल,सरस्वती शिशु मंदिर,निर्मला स्कूल,लोयोला स्कूल/कॉलेज, शासकीय महाविद्यालय सलियाटोली, शासकीय कन्या विद्यालय के विद्यार्थी शहर में निकले। इस रैली का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।हालांकि रैली भ्रमण के दौरान इक्का-दुक्का घरों को छोड़ दें तो नगर के कई स्वघोषित राष्ट्रवादियों के घरों के ऊपर तिरंगा नहीं दिखा। इससे पहले तिरंगा यात्रा की मुख्य अतिथि पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने जय स्तम्भ पर माल्यार्पण कर बाईक रैली शुरू की।वे खुद स्कूटी में बैठकर 5 किलोमीटर का शहर भ्रमण किया। इस रैली को जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने इसे ऐतिहासिक रैली बताते हुए कहा कि “इस रैली से न केवल देशभक्ति की भावना का संचार होता है, बल्कि यह हमारे युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है।” गोमती साय, विधायक पत्थलगांव ने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि “यह आयोजन हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है। बच्चों और युवाओं में देशप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं।” सुनील गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा जशपुर ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी के हर घर तिरंगा अभियान से प्रेरित होकर, यह तिरंगा यात्रा हमारे क्षेत्र में देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैला रही है। मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि वे अपने घरों पर तिरंगा लगाकर इस मुहिम में शामिल हों।”

*ग्रामीणों का हंगामा: जंगल में अवैध कब्जा हटाने पहुंचे, हाथियों के आगमन ने मचाई हलचल,जांच अधूरी छोड़ भागे अफसर*

IMG 20240812 WA0002

जशपुर: महेशपुर के जंगल में रविवार को कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। एक तरफ जंगलों की सुरक्षा के लिए सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम पहुंचा, तो दूसरी तरफ अचानक हाथियों के झुंड ने सभी को चौंका दिया। यह मामला न केवल ग्रामीणों के साहसिक कदम को दिखाता है, बल्कि वन विभाग की उदासीनता और हाथियों के जंगलों से बाहर निकलने की वजह पर भी सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों के विरोध की वजह महेशपुर के रिजर्व फॉरेस्ट क्रमांक 984 में, झिमकी पंचायत के उपसरपंच ने सैकड़ों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती शुरू कर दी थी। इससे महेशपुर के ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए एकजुट होकर जंगल की ओर रुख किया। करीब साढ़े चार सौ ग्रामीणों ने एक साथ जंगल में पहुंचकर अपनी नाराजगी जाहिर की और अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया। ### **अचानक हाथियों का आगमन** जब ग्रामीण जंगल में आगे बढ़ रहे थे, तभी जंगल में हाथियों के झुंड का आगमन हुआ। ग्रामीणों के लिए यह अनुभव बेहद रोमांचक और डरावना था। हालांकि, ग्रामीणों ने शांतिपूर्वक अपने विरोध को जारी रखा। हाथियों के इस अप्रत्याशित आगमन ने वन विभाग के अधिकारियों को जांच पूरी करने से रोक दिया। ### **वन विभाग की भूमिका** इस मामले में वन विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वन समिति के अध्यक्ष अगस्तुस बेक ने बताया कि जंगल में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर जमीन को खेती के लिए तैयार किया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को जंगल में ले जाकर यह स्थिति दिखाई, तो अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गए।  जांच अधूरी पत्थलगांव रेंजर कृपासिंधु पैंकरा ने बताया कि शिकायत मिलते ही जांच टीम गठित की गई और जमीन की नाप शुरू की गई। लेकिन हाथियों के वन क्षेत्र में आने की वजह से जांच पूरी नहीं हो सकी। रेंजर ने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना हसदेव अरण्य के बाद दूसरी बड़ी घटना है जब ग्रामीणों ने जंगल बचाने के लिए कदम उठाया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे किसी भी हद तक जाकर जंगलों की रक्षा करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम ने ग्रामीणों की जागरूकता और उनके जंगल प्रेम को उजागर किया है, जो एक सकारात्मक संदेश देता है। इस घटना ने बता दिया कि जंगलों की सुरक्षा के लिए न केवल वन विभाग बल्कि आम जनता को भी सक्रिय होना पड़ेगा। अवैध कब्जे और कटाई को रोकने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे, ताकि वन्यजीवों और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की जा सके।