*सीएम कैंप कार्यालय के निर्देश पर ग्रामीणों को मिली अंधेरे से मुक्ति, लगा नया ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव डूबा था अंधेरे में,विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर सीएम साय का जताया आभार…*

IMG 20240719 WA0004

जशपुर –  जिले के फरसाबहार ब्लॉक अंतर्गत बारो पंचायत के उरांव पारा के ग्रामीणों को अब अंधेरे से मुक्ति मिल गई है। सीएम कैंप कार्यालय के निर्देश पर वहां के खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। उरांव पारा का ट्रांसफार्मर बीते 9 जुलाई को खराब हो गया था, जिससे ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। चूंकि फरसाबहार क्षेत्र नागलोक के नाम से विख्यात है, ऐसे में रात को घर में अंधेरा होने से हमेशा जहरीले सांपों व अन्य जीव जंतुओं का खतरा बना हुआ रहता है। इस परेशानी को लेकर गांव के लोग सीएम कैंप कार्यालय में जाकर आवेदन दिए थे। जिस पर सीएम कैंप कार्यालय से विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद विभाग ने बारो पंचायत के उरांव पारा में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया है। समस्या का समाधान हो जाने से ग्रामीणों ने सीएम कैंप कार्यालय के प्रति आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक जनदर्शन लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी जाती है और उसका समाधान भी किया जाता है। जिससे सीएम कैंप कार्यालय लोगों की आस का केंद्र बन चुका है और लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचकर अपनी समस्याएं रख रहे हैं।

*महावृक्षारोपण अभियान:*जिले के स्कूलों में एक हजार फलदार तथा छायादार प्रजाति के पौधों भी किया गया वितरण* *वैधराजों, शिक्षक एवं बच्चों ने मां के नाम एक पेड़ लगाकर ली सुरक्षा की जिम्मेदारी*

IMG 20240719 WA0000

जशपुर –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों से वनमण्डल कार्यालय जशपुर में उपस्थित हुए। सभी वैधराजों को डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने वन औषधिय पौधे हर्रा, बेहरा, अर्जुन, सतावर, बेल, एलोवेरा, नीम, काली मूसली, सफेद मूसली,, सर्पगंधा, करंज, नागकेशरी, गिलोय, अश्वगंधा, गटारन तथा अन्य फलदार एवं औषधीय पौधों का वितरण किया गया।   वन मण्डल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय के द्वारा जशपुर के वैद्यो को औषधि बगिया के संवर्धन  हेतु पौधों के रख रखाव, सिंचाई,सुरक्षा हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि  ‘वन एवं पर्यावरण की रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। वृक्ष हमे प्राण वायु, फल, फूल, औषधि, ईंधन प्रदान करते है, वह घट रहे हैं। हमे वनों की सुरक्षा करनी चाहिए।’ जशपुर अंचल के गांवों से प्रमाणित आदिवासी उपचारकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक पिरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक संतोष सोन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम इन पौधे की जतन कर उन्हें वृक्ष होने तक सेवा कर आने वाली पीढ़ी के लिए उपहार स्वरूप सौंपें। हमारी स्मृति के रूप में इन वृक्षो को देख कर याद करंगे। उपचारकर्ता को जड़ी बूटी व औषधि घर आंगन में प्राप्त होने से हमें जंगल जाने से जो वक्त लगता है वह बच जाएगा एवं दुर्घटनाओं से भी बच सकेंगे। साथ ही जिले के स्कूलों में 1000 फलदार तथा छायादार प्रजाति के पौधों का रोपण एवं वितरण स्कूल के शिक्षक, बच्चें एवं वन अमला की उपस्थित में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वैधराजों, शिक्षक एवं बच्चों ने अपनी मां के नाम से एक पेड़ लगाया एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नितिन गडकरी से मुलाकात : छत्तीसगढ़ में सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी पर चर्चा

IMG 20240718 WA0024

रायपुर, 18 जुलाई 2024/ आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाक़ात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री साय ने मंत्री श्री गडकरी को इन परियोजनाओं की प्रगति और आवश्यकताओं से अवगत कराया। मंत्री श्री गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। यह मुलाक़ात राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

जशपुर में आईटीआई रुड़की के विशेषज्ञों ने टिकाऊ कृषि,जल,पर्यावरण प्रबन्धन पर शुरू की दो दिवसीय कार्यशाला,कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल भी हुए शामिल

IMG 20240716 WA0016

जशपुर, 16 जुलाई 2024 – जिले में खेती-किसानी को उन्नत बनाने और किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के प्रयासों के तहत जशपुर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन आईआईटी भिलाई के सहयोग से आईआईटी रुड़की द्वारा किया गया। कार्यशाला की शुरुआत कलेक्ट्रेट मंत्रणा कक्ष में हुई, जिसमें कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल भी शामिल हुए। कार्यशाला में जिले के दस अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इनमें कृषि, ट्राइबल, वन, खनिज, रोजगार, शिक्षा सहित अन्य विभाग शामिल थे। आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने टिकाऊ कृषि, भूमि, जंगल और पर्यावरण सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। कार्यशाला के पहले दिन, अधिकारियों ने विशेषज्ञों से इन विषयों पर सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया। इसके अलावा, पर्यावरण और कार्बन ऊर्जा उत्पादन पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने टिकाऊ कृषि, भूमि, जंगल और पर्यावरण के प्रबंधन में ऐसी कार्यशालाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “यह कार्यशाला ज्ञान के आदान-प्रदान, सहयोग को बढ़ावा देने और स्थायी भूजल प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करती है। विशेषज्ञों और अधिकारियों की जबरदस्त प्रतिक्रिया और सक्रिय भागीदारी इस विषय के महत्व और प्रासंगिकता को दर्शाती है।” जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता, जिसमें नदियाँ, जलप्रपात, पहाड़ और जंगल शामिल हैं, को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला का उद्देश्य टिकाऊ कृषि, भूमि, जंगल और पर्यावरण प्रबंधन के सफल मॉडल्स का परीक्षण करना और विशेष रूप से जशपुर जिले के लिए सर्वाधिक उपयुक्त पद्धतियों की पहचान करना है। इस कार्यशाला का उद्देश्य पूरे राज्य में सतत और उन्नत कृषि पद्धतियों के सफल मॉडल्स का परीक्षण करना और विशेष रूप से जशपुर जिले के लिए सर्वाधिक उपयुक्त पद्धतियों की पहचान करना है। इन मॉडल्स में टिकाऊ कृषि, भूमि, जंगल, पर्यावरण और कार्बन ऊर्जा उत्पादन मूल्य श्रृंखला से जुड़े विभिन्न पहलुओं को भी शामिल किया गया है। कार्यशाला में भाग लेने वाले अधिकारियों ने इसे बहुत ही ज्ञानवर्धक और प्रासंगिक बताया और कहा कि यह कार्यशाला जिले में टिकाऊ और उन्नत कृषि पद्धतियों को अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

खून से लाल होता नेशनल हाइवे,दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत,4 घायल,वाहन चालकों के खिलाफ थाने में हुआ एफआईआर

rps20240716 103631

जशपुर – नेशनल हाइवे 43 में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।कहीं नशे की हालत में वाहन चलाते हुए सड़क लाल हो रही है तो कहीं ट्रैफिक रूल को ठेंगा दिखाते हुए युवा सड़क लाल कर रहे हैं।सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों से लोग डरे-सहमे यात्रा कर रहे हैं।बीते शाम ऐसे ही रायकेरा-कुनकुरी रोड पर दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए जिससे एक कि मौत हो गई और 4 घायल हो गए। घटना के सम्बन्ध में कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि सोमवार शाम तकरीबन 5 बजे दो बाइक रायकेरा गांव के पास एनएच 43 पर टकरा गए।जिसकी सूचना पर मौके में दो बाइक टकराकर गिरी हुई हालत में मिली।घटनास्थल पर हीरो पैशन बाइक चालक रायकेरा निवासी सिकन्दर विश्वकर्मा की मौत हो गई और उसकी 23 साल की पत्नी शालिनी गम्भीर घायल,2 साल की बेटी श्रुति घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।वहीं दूसरी बाइक अपाचे का चालक बगिया निवासी रामनाथ साय की स्थिति गम्भीर है,पीछे बैठे युवक रोनाल्ड को भी चोट लगी है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों बाइक जशपुर रोड से आ रहे थे कि रायकेरा निवासी सिकन्दर विश्वकर्मा अचानक बाइक को मोड़ते हुए सड़क की दूसरी ओर जाने लगा जिससे पीछे तेज गति से आ रहा अपाचे बाइक का चालक सम्भाल नहीं पाया और पैशन बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया।अगर सिकन्दर अचानक बाइक नहीं मोड़ता तो हादसा नहीं होता। फिलहाल कुनकुरी पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है।थाना प्रभारी ने दोनों बाइक चालकों के खिलाफ सुसंगत धारा के तहत अपराध दर्ज किया है।

*जशपुर सहित प्रदेश में तेजी से सुधर रहा है स्वास्थ्य सेवा – कौशल्या*मुख्यमंत्री घोषणा के 24 घंटे के अंदर जिले को मिले दो एंबुलेंस और एक शव वाहन**सीएम कैम्प बगिया से मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने हरी झंडी दिखा कर सेवा के लिए वाहन किया रवाना*

IMG 20240715 WA0020

जशपुर :15 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के घोषणा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जिले को दो बड़ी सुविधा मिली है। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने सीएम कैंप बगिया में दो एंबुलेंस और एक शव वाहन को हरी झंडी दिखा कर जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिए रवाना किया।श्रीमती साय ने कहा कि ये एंबुलेंस दुलदुला ब्लॉक के करडेगा और फरसाबहार ब्लाक के कोल्हेनझरिया में सेवा देगी। वहीं मुक्तांजली शव वाहन दुलदुला में सेवा प्रदान करने के लिए तैनात रहेगी। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही रविवार को दुलदुला में आयोजित मतदाता अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की थी। घोषणा के 24 घंटे से भी कम समय में उनकी घोषणा का सरकार ने पूरा करते हुए जिलेवासियों को सौगात दिया है। भाजपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने सीएम साय का आभार जताते हुए कहा कि  यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आपकी सरकार ने जशपुर सहित पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा को सुधारने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री साय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एंबुलेंस सेवा में गुणात्मक सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया था। उन्होनें कॉल के आधा घंटा के अंदर मरीज को एंबुलेंस उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में सस्ती जेनरीक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया था। ताकि मरीजों को महंगी दवाओं से मुक्ति मिल सके। वही गृह जिले जशपुर में स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने के लिए सीएम साय की पहल से दिसंबर 2023 से अब तक जिले को 7 एंबुलेंस और 1 शव वाहन मिल चुके हैं। इससे मरीजों की सेवा में लगे एंबुलेंस की संख्या जिले में बढ़ कर 21 हो चुकी है। इसके साथ ही कुनकुरी में 220 बिस्तर की क्षमता वाली सर्वसुविधा युक्त अस्पताल निर्माण की घोषणा पहले ही हो चुकी है। जिले के 7 उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा देते हुए आवश्यक मानव संसाधन जुटाने के लिए स्वीकृति दिया जा चुका है। जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसीत करने की घोषणा भी हो चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का लक्ष्य जिलेवासियों को जिले में ही उच्च स्तरीय चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि लोगों को उपचार के लिए बड़़े शहरों की ओर दौड़ लगाने से मुक्ति मिल सके। इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष सुनिल गुप्ता, ममता कश्यप, उमा देवी, फरसाबहार के पूर्व जनपद अध्यक्ष वेद प्रकाश भगत, सीएमएचओ डॉ. व्ही.के. इंदवार भी उपस्थित थे।

*‘‘एक पेड़ मां के नाम’’* *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर में किया पौधरोपण महाभियान का शुभारंभ*

IMG 20240714 WA0012

*‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ पर जशपुर में चलेगा पौधा वितरण महाभियान, महतारी वंदन हितग्राहियों को जिले में 2 लाख से अधिक पौधे वितरित किए जायेंगे* जशपुर :  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत जशपुर जिले में पौधरोपण महाभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने दुलदुला में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 10 हितग्राही महिलाओं को अमरूद का पौधा व संदेश पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जीवनदायिनी धरती माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने और आने वाली पीढियों को अनुकूल वातावरण देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रेरणादायी अभियान, ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ की शुरुआत की है। हमारी सभी माताओं-बहनों को एक पौधा भेंट कर रहा हूँ। यह पौधा प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी के साथ ही उससे हमारे अटूट संबंध को दर्शाएगा। उन्होंने कहा कि पौधे से हमें प्राण वायु मिलता है। जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। पौधरोपण से पर्यावरण में सुधार होता है और मानव जीवन के लिए ऑक्सीजन मिलता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हितग्राही अनिता लकड़ा को अमरूद का पौधा सौंपते हुए पूछा कि पौधा कहां पर लगाएंगे। अनिता ने बताया कि इसे अपने आंगन में लगाऊंगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने हितग्राहियों को पौधे वितरित किए और उन्होेंने कहा कि इन पौधों को रोपित कर उन्हें अपने बच्चों की तरह देख-भाल करें। ताकि भविष्य में आने वाले पीढ़ी को इन पौधरोपण का लाभ मिल सके। इस अवसर पर सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनि भगत, विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ मुहिम के तहत इस पौध वितरण महाभियान के तहत महतारी वंदन की हितग्राही महिलाओं को जशपुर जिले में 2 लाख से अधिक पौधे वितरित किए जायेंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए पंचायत स्तर पर तैयारी कर ली है।

आज विष्णु सरकार करेंगे मतदाताओं का अभिनन्दन,सरकार के स्वागत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह,दुलदुला को दुल्हन की तरह सजाया गया

IMG 20240510 WA0005

जशपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 जुलाई रविवार को हेलीकाप्टर से जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे और वहां दुलदुला में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।कार्यक्रम की तैयारी में जिला प्रशासन समेत भाजपा के नेता कार्यक्रम स्थल में डटे हुए हैं। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय सुबह 11 : 05 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर से प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 12.25 बजे  दुलदुला सोकोडीपा हेलीपैड में उतरेंगे। मुख्यमंत्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2.05 बजे दुलदुला से रवाना होंगे और 3.25 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर लौट आएंगे। मंडल अध्यक्ष कपिलदेव ने बताया कि जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला महामंत्री भरत सिंह के मार्गदर्शन में हम सब मुख्यमंत्री श्री साय का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित हैं।यह उत्साह हर मतदाताओं में भी है जिनके भारी मतदान करने का इतना अच्छा परिणाम मिला है।मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दुलदुला विकासखंड आने से कार्यकर्ता विशेष तैयारी कर रहे हैं।

व्यापार विहार रोड के डिवाइडर के एंगल हो रहे गायब, स्मार्ट सिटी को लगा रहा धब्बा,व्यापार विहार स्मार्ट रोड में खड्डे, वाहन हो रहे दुर्घटनाग्रस्त,शहर को खोदापुर की तरफ ले जाएंगे स्मार्ट आयुक्त अमित कुमार!

IMG 20240712 WA0036

*(गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट )* बिलासपुर :- स्मार्ट शहर का स्मार्ट आयुक्त अमित कुमार जब से आये हैं स्मार्ट शहर को जैसे ग्रहण सा लग गया हैं आपको बता दें जब से अमित कुमार आये हैं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को जैसे ग्रहण सा लग गया हैं जी हाँ हम बात कर रहें हैं शहर की स्मार्ट रोड के साथ व्यापारिक केंद्र व्यापार विहार का रोज करोड़ो का व्यापार करने वाले व्यापार विहार की सड़क जो स्मार्ट रोड की गिनती में आती हैं, अमित कुमार आयुक्त के आने से पहले वाकई स्मार्ट रोड हुआ करती थी लेकिन जब से अमित कुमार आये एसी ऑफिस से बाहर ही नहीं आ पा रहें हैं व्यापार विहार रोड में लगे डिवायडर में लगे एंगल एक एक करके गायब हो रहें हैं या चोरी हो रहें जिसकी सुध उन्हें लग नहीं पा रही और ऐसा ही रहा तों सारे एंगल गायब हो जायेंगे, व्यापार विहार रोड की हालात इतनी खराब खोदापुर की यांदे ताज़ा कर रही हैं जी हाँ व्यापार विहार रोड में विद्या नगर के पास इतनी बड़ी रोड टूटी हुई हैं जो अमित कुमार को दिखाई नहीं दें रही लेकिन हादसे रोज हो रहें आये दिन दुर्घटना हो रही हैं उसके साथ इस खड्डे से वाहनो को भी नुकसान हो रहा हैं लेकिन स्मार्ट शहर के स्मार्ट आयुक्त को ये सब दिखाई नहीं दें रहा हैं। चलते चलते सोचा था हमारा शहर सुंदर शहर बनेगा लेकिन क्या पता था इनके आने से खोदापुर की यादें ताज़ा हो जायेगी?

कुनकुरी पुलिस का ट्रैफिक नियमों पर सख्त एक्शन: 39 वाहन चालकों पर कार्रवाई जारी, न्यायालय में पेश

IMG 20240712 WA0032

जशपुर, 12 जुलाई: पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के निर्देश पर कुनकुरी पुलिस ने नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना वसूला है। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी सुनील सिंह ने किया, जिनका कहना है कि बीते महीनों में वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में बार-बार जागरूक किया गया था, जिसका असर भी देखने में आ रहा है। इसके बावजूद, कुछ खासकर युवा वर्ग, नियमों का उल्लंघन करते पाए जा रहे हैं। 12 जुलाई को हुए इस विशेष चेकिंग अभियान में 39 वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हुए पकड़ा गया और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इन सभी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक ढलेश्वर यादव, आरक्षक गीता यादव, ट्रैफिक पुलिस जितेंद्र गुप्ता, निरोज भगत और ओमप्रकाश साय शामिल थे। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और सभी के लिए सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यह अभियान न केवल नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए था, बल्कि इसका उद्देश्य समाज में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सुरक्षित ड्राइविंग को प्रोत्साहित करना भी था।