रायमुनी भगत का धुँआधार दौरा,राधेश्याम राठिया के समर्थन में वोट मांगते हुए मनोरा ब्लॉक के गांवों में पहुंचीं

IMG 20240404 WA0022

जशपुर : लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेता-कार्यकर्ता खुद को पूरी तरह से जीत के लिए तैयार कर रहे हैं। जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के जनसपंर्क अभियान में यह साफ देखने को मिल रहा है।सुदूर ग्रामीण इलाकों में लोग विधायक की बातें सुनने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं। गुरुवार को जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत मनोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेंजोरा,जयमरगा, दड़गांव, खरसोता और बुमतेल के दौरे पर रही,यहां विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुवे भाजपा के अभियान अबकी बार 400 पार को सफल बनाने की अपील की। विधायक रायमुनी भगत गुरुवार को मनोरा विकासखंड क्षेत्र के दौरे पर रही,यहां श्रीमती ने जनसंपर्क करते हुवे ग्रामीणों को भाजपा की सरकार द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया।श्रीमती भगत ने बताया की केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने सभी लोगों के लिए लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और संचालन कर इसका लाभ दिलाया है। विकास कार्यों में गति लाने के बाद अब ग्रामीणों से चर्चा कर और भी विकास कार्य नियमतः विभागीय सहयोग से कार्य योजना बना कर किया जाएगा,इस कार्य में सभी ग्रामीणों से सहयोग की अपेक्षा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा सिंह पूर्व डीडीसी कृपाशंकर भगत , राहुल गुप्ता, आशुतोष राय,मंडल अध्यक्ष श्यामलाल, महामंत्री सतीश मिंज, मनोज टोप्पो , मंडल उपाध्यक्ष रंजीत भगत, विकास प्रधान, मनोरा सरपंच शिवनंदन भगत, कृष्ण कुमार बुनकर, युवा मोर्चा महामंत्री चन्द्र शेखर स्वर्णकार, अरविंद सिंह, गांव के प्रमुख आनंद भगत अर्जुन भगत, दशराम भगत, सीता राम, संतनु राम एवम ग्रामवासी उपस्थित थे।

चेकिंग में कार से मिले 20 किलो चांदी के जेवर,पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाया कर चालक, पुलिस कर रही जांच के जेवरचेकिंग में कार से मिले 20 किलो चांदी के जेवर,पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाया कर चालक, पुलिस कर रही जांच

IMG 20240404 WA0001

रायपुर – लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से संदिग्ध गतिविधियों में पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है।बीती रात मौदहापारा चौक में चेकिंग के दौरान एक कार से लाखों के जेवर बरामद किया गया है।जांच जारी है। दरअसल,अपराधों की रोकथाम सहित आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला रायपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  लखन पटले के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली अनुविभाग)  योगेश साहू के पर्यवेक्षण में दिनांक 03.04.2024 को थाना मौदहापारा के सामने थाना स्टाफ द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को चेक करने पर कार में चांदी के जेवर रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कार में सवार व्यक्ति से चांदी के संबंध में पूछताछ करने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज तत्काल प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के कब्जे से *20 किलोग्राम चांदी के जेवर कीमती लगभग 10,00,000/- (दस लाख रूपये)* थाना मौदहापारा में जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

मोदी है तो मुमकिन है,पीएम मोदी और सीएम विष्णु की जोड़ी में होगा राज्य में तेजी से विकास : रायमुनी भगत

IMG 20240403 WA0005

जशपुर : छत्तीसगढ़ सहित जशपुर जिला में वाइस की गति तेज हो रही है,पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय की जोड़ी से विकास कार्यों में तेजी आना शुरू भी हो गया है,उक्त कथन जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नटकेला, जुरगुम, कुरडेग, जुजगु ,पसिया और बम्बा में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कही। ज्ञात हो कि तेजतर्रार विधायक श्रीमती रायमुनी भगत मंगलवार को बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नटकेला, जुरगुम, कुरडेग, जुजगु ,पसिया और बम्बा पहुंची। यहां विधायक श्रीमती भगत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के संबंध में सविस्तार बताया और कहा की देश में विकास कार्य करने वाले पीएम मोदी अब छत्तीसगढ़ सहित जशपुर जिला में भी विकास कार्यों को गति देने में लगे हैं। सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय और पीएम मोदी की जोड़ी विकास कार्यों में बयार लाने अपना पूरा ताकत झोंक रहे हैं। इस वक्त भाजपा ने राधेश्याम राठिया को लोकसभा चुनाव में प्रत्यासी बनाया है,जिसको प्रचंड मतों से जीत दिला पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णुदेव साय का हाथ मजबूत करना है। इस कार्य में सभी का साथ और सहयोग का अपील करते हुवे जशपुर विधायक ने स्थानीय कार्यकर्ता का हौसला भी बढ़ाया।श्रीमती भगत ने कहा की सभी कार्यकर्ता पार्टी का रीढ़ की हड्डी है।कार्यकर्ताओं से ही पार्टी चलती है,यहां सभी कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों के आधार पर उचित सम्मान और जगह भी दिया जाता है।सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी लोकसभा चुनाव में पूरी ईमानदारी से काम करते हुवे भाजपा प्रत्यासी को जीताने अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्ष रामसलोने मिश्रा,मंडल महामंत्री पवन सिंह, हरीश अरिक, मंत्री महेंद्र सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रित्विक जैन,महामंत्री शुभम जिंदल, हेमंत भगत, मृणाल पाठक, आई टी सेल जिला सह संयोजक विपिन यादव, विवेक गुप्ता, संतोष गुप्ता, मनीष शर्मा, ग्राम के सरपंच, कोरवा समाज, नगेसिया समाज, महाकुल समाज, कुम्हार समाज, उरांव समाज, मुंडा समाज, रौतिया समाज के प्रतिनिधिमंडल सहित ग्रामवासी, पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

ढेकी चावल होता है ज्यादा स्वादिष्ट एवं फायदेमंद- भरत तुकाराम खिरारी

IMG 20240402 WA0049

*महाराष्ट्र के किसानों ने ढेकी चावल, मिल्लेट्स कोदो, कुटकी एवं रागी प्रसंस्करण सेंटर का किया अवलोकन* *डिहाइड्रेशन यूनिट, मंथन फ़ूड लैब, जिला संग्रहालय एवं जैविक खेती के ट्रेनिगं सेंटर में पहुंचकर विभिन्न प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग तकनीक का लिया प्रशिक्षण* जशपुर – महाराष्ट्र के जव्हार से आए कृषक ने आज जशपुर विकासखण्ड के बालाछापर स्थित ढेकी चावल, मिल्लेट्स कोदो, कुटकी एवं रागी प्रसंस्करण सेंटर के साथ-साथ डिहाइड्रेशन यूनिट, मंथन फ़ूड लैब, जिला संग्रहालय एवं जैविक खेती के ट्रेनिगं सेंटर का अवलोकन किया। वैदिक वाटिका द्वारा विभिन्न प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग तकनीक पर प्रशिक्षण भी दिया गया। जय जंगल फार्मर्स प्रोडूसर कम्पनी की मास्टर ट्रेनर अनेश्वरी भगत ने अतिथि किसानों को बालाछापर में किए जा रहे ढेकी से देसी चावल एवं मोटे अनाज (मिल्लेट्स) प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया। ढेकी से देसी चावल एवं मोटे अनाज (मिल्लेट्स) प्रसंस्करण को देखकर कृषक काफी उत्साहित हुए।  आदिवासी किसान भरत तुकाराम खिरारी ने बताया कि उन्हें ये तो पता था की ढेकी चावल ज्यादा स्वादिस्ट होता है एवं ज्यादा फायदेमंद होता है पर जशपुर आकर उन्होंने पहली बार जाना की वैज्ञानक जांच के बाद इनमें सच में कई सो गुना ज्यादा पौष्टीकता होती है एवं इसका बहुत ज्यादा मांग बाजारों में है, वहीं महेश शंकर पवार ने कहा की हमारे यहाँ कोदो और कुटकी की पहले खेती होती थी पर कुटाई की सुविधा एवं साधन नहीं होने से उसका खेती कोई नहीं करता, यहाँ आकर पता चला की बहुत आसानी से इसका प्रसंकरण कर इसको बाजार में बेचा जा सकता है। सभी कृषक इसके बाद मंथन फ़ूड लैब गए। जहां पर एनआरएलएम के जिला प्रमुख विजय शरण प्रसाद ने विस्तार से चर्चा करके विभिन पैकेजिंग उपकरण के कार्यपद्धति को बताया एवं खाद्य प्रसंस्करण से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी।

शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बोलेनो कार में ले जा रहा था शराब,अभनपुर पुलिस कर रही कार्रवाई

IMG 20240402 WA0002

*अभनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 10 पेटी शराब के साथ आरोपी मनीराम टंडन गिरफ्तार* रायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह द्वारा शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी बिकी करने वाले लोगो पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01.04.2024 को थाना अभनपुर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खोला मे एक व्यक्ति अवैध रूप शराब तस्करी करने वाला है जिसकी सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर घेराबंदी की और दबिश देकर आरोपी को पकड़ा । जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम मनीराम टंडन पिता स्व बुधारी राम टंडन उम्र 40 वर्ष साकिन भाटापारा खोरपा थाना अभनपुर जिला रायपुर का बताया। उसके कब्जे के वाहन क्रमांक सीजी 04 MT 0319 बेलेनो से 10 पेटी देशी मदिरा शराब बरामद कर जप्त किया गया जिसपर विधिवत कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है मामले में जांच की जा रही है l

कार में सट्टे का कारोबार,पुलिस के पंजे में आये 4 सटोरिये, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने किया खुलासा

IMG 20240401 WA0010

शाबास रायपुर पुलिस ! *थाना उरला क्षेत्रांतर्गत बीरगांव स्थित नगर निगम पास चारपहिया वाहन में सेटअप तैयार कर, कर रहे थे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा का संचालन।* *शुभ-लाभ 0543 नामक एप से कर रहे थे सट्टा संचालित।* *सटोरियों के कब्जे से 01 नग लैपटॉप, 07 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 60,000/- रूपये, लाखों रूपये का सट्टा पट्टी का हिसाब तथा सट्टा संचालन में प्रयुक्त बलेनो कार क्रमांक सी जी/04/पी वी/1659 किया गया है जप्त।* *जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 7,00,000/- रूपये।* *सटोरियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 166/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत् किया गया है अपराध आई.पी.एल. सट्टा खिलाने/खेलने वालों पर लगातार रखीं जा रही है नजर – एएसपी क्राइम जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को आई.पी.एल. क्रिकेट मैच 2024 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 31.03.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत बीरगांव स्थित नगर निगम पास कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में सेटअप तैयार कर आई.पी.एल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम  संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री मणीशंकर चन्द्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम  संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी उरला को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना उरला पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन की पतासाजी करते हुए वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। वाहन में 04 व्यक्ति सवार थे, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में लैपटॉप एवं मोबाईल फोन रखा हुआ था। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम अजय देवांगन, दीपक खंडपुर, खिलेश्वर देवांगन एवं राकेश सिंह राजपूत निवासी रायपुर का होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सेटअप तैयार कर शुभ-लाभ 0543 नामक एप से सट्टा संचालित करना पाया गया। जिस पर उक्त चारों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग लैपटॉप, 07 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 60,000/- रूपये, लाखों रूपये का सट्टा पट्टी का हिसाब तथा सट्टा संचालन में प्रयुक्त बलेनो कार क्रमांक सी जी/04/पी वी/1659 जुमला कीमती लगभग 7,00,000/- रूपये जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 166/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। *गिरफ्तार आरोपी* *01. अजय देवांगन पिता जुगल देवांगन उम्र 31 साल निवासी आदर्श नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।* *02 दीपक खंडपुर पिता सुरेन्द्र सिंह खंडपुर उम्र 38 साल निवासी जागृति नगर उरकुरा थाना खमतराई रायुर।* *03. खिलेश्वर देवांगन पिता कृष्ण कुमार देवांगन उम्र 35 साल निवासी बुधवारी बाजार बीरगांव थाना उरला रायपुर।* *04. राकेश सिंह राजपूत पिता रंछोर सिंह उम्र 37 साल निवासी इन्द्रा नगर बीरगांव वार्ड नंबर 26 थाना उरला रायपुर।* *कार्यवाही में निरीक्षक बी.एल.चन्द्राकर थाना प्रभारी उरला, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, आर. राहुल शर्मा, विकास क्षत्री तथा थाना उरला से सउनि. झाम सिंह राजपूत, आर. सत्येन्द्र प्रधान एवं सचिन मंगेशकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

C.A.A. पर भारत में चर्चाओं की ढेर से यह सच निकलकर आया सामने,मुसलमानों का डर कितना सही कितना गलत,,,पढ़िए ‘जनपक्ष’ की यह विशेष रिपोर्ट

IMG 20240401 WA0003

(जनपक्ष : सेंट्रल डेस्क) भारत में CAA इन दिनों खूब चर्चा में है।इस नए नागरिकता कानून को लेकर कई भ्रांतियां भी पैदा हो गई हैं।जिन्हें देखते हुए ‘जनपक्ष’ ने इस मुद्दे पर अध्ययनशील बुद्धिजीवियों से बात की।बातों से जो प्रतिक्रियाएं,जो प्रश्न निकल कर लोगों के जेहन में तेजी से घूम रही हैं उनका प्रतिवाद या कहें जवाब यूँ मिला है। प्रतिक्रिया संख्या एक  सीएए विभाजनकारी है, मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने के लिए है, भेदभाव करता है क्योंकि नागरिकता धर्म पर आधारित है। यह श्रीलंकाई तमिलों के खिलाफ है और ध्रुवीकरण तथा समुदायों के बीच मनमुटाव पैदा करने का एक प्रयास है। काउंटर सीएए मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 एक ऐसा कानून है जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धर्म के आधार पर उत्पीड़न से भागकर आए अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को संबोधित करता है। सीएए का उद्देश्य इन उत्पीड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को शीघ्रता से नागरिकता प्रदान करना है। सीएए भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने का उल्लंघन नहीं करता है और न ही यह किसी भारतीय नागरिक के नागरिकता अधिकार को प्रभावित करता है। यह दावा कि सीएए किसी विशेष समुदाय के खिलाफ है, निराधार है। यह नागरिकता देने का कानून है, किसी की नागरिकता छीनने का नहीं। भारत में मौजूदा कानूनी व्यवस्था के अनुसार, दुनिया के किसी भी देश से किसी भी धर्म का कोई भी व्यक्ति कानूनी रूप से भारत की यात्रा/प्रवास कर सकता है । इसके अलावा 1955 अधिनियम की तीसरी अनुसूची या धारा 5 के साथ पढ़ी जाने वाली धारा 6 में उल्लिखित शर्तों को पूरा करने पर भारतीय नागरिक भी बन सकता है। सीएए को किसी ख़ास वजह से जान बूझ कर रमज़ान महीने की शुरुआत में लागू किया गया ऐसा बिलकुल भी नहीं है। यह केवल पड़ोसी देशों के विभिन्न अन्य उत्पीड़ित समुदायों को नागरिकता देने से संबंधित है जिसके लिए प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी। इस संबंध में भारतीय मुसलमान किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हैं। जहां तक बात है श्रीलंकाई तमिलियों की तो सीएए दुनिया भर के मुद्दों का सर्वव्यापी समाधान नहीं है और भारतीय संसद से दुनिया के विभिन्न देशों में होने वाले संभावित उत्पीड़न पर कार्यवाही करने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। जहां तक श्रीलंका का सवाल है, केंद्र सरकार ने उक्त विषय को अलग से और स्वतंत्र रूप से निपटाया है, जिसकी संबंधित मुद्दे से कोई तुलना नहीं है। भारत सरकार हमेशा एक विशिष्ट समस्या के समाधान के लिए काम करती रही है। 1947 के बाद से भारत सरकार ने अलग-अलग समय पर, सभी दलों की अलग-अलग सरकारों ने श्रीलंकाई नागरिकों को नागरिकता प्रदान की है। ऐसे 4 लाख 61 हजार लोगों को नागरिकता दी गई. उन श्रीलंकाई शरणार्थियों में से दो लाख 16 हजार शरणार्थी वापिस श्री लंका भी लौट गये। जब भी उत्पीड़ित शरणार्थियों ने भारत में सुरक्षित शरण के लिए आह्वान किया है, भारत ने हमेशा उनके लिए अपनी बाहें खोल दी हैं। भारत धर्मनिरपेक्ष लोकाचार और समानता में विश्वास करता है, और संविधान विभिन्न धर्मों का पालन करने वाले लोगों को धर्म की स्वतंत्रता की अनुमति देता है। इसके अलावा, ऐसे 50 देश हैं जिनका मोटे तौर पर राज्य धर्म इस्लाम है और उनमें से 11 शरिया कानूनों का पालन करते हैं जो धर्मनिरपेक्षता के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है। “धर्म की स्वतंत्रता” के किसी भी सिद्धांत का उल्लंघन करने के बजाय सीएए वर्गीकृत समुदायों की “धर्म की स्वतंत्रता” की रक्षा करना चाहता है, जिन्हें विशेष पड़ोसी देशों में अपने संबंधित धर्मों को व्यक्त करने और अभ्यास करने के लिए सताया गया है। संविधान के अनुच्छेद 14 द्वारा गारंटीकृत कानूनों की समान सुरक्षा का मतलब यह नहीं है कि सभी कानून चरित्र में सामान्य और लागू होने में सार्वभौमिक होने चाहिए और राज्य के पास अब कानून के प्रयोजनों के लिए व्यक्तियों या चीजों को अलग करने और वर्गीकृत करने की शक्ति नहीं है। नागरिकता के लिए आवश्यक आवश्यकताओं को सुरक्षित करने के लिए वर्गीकरण के लिए कानून बनाने का अधिकार संसद को वैध रूप से है। असंख्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, अपने अनुभव से समृद्ध और लोगों की इच्छा से मजबूत होकर, विधायिका को अपने ज्ञान का प्रयोग करने में काफी स्वतंत्रता प्राप्त है। किसी विशेष वस्तु या उद्देश्य की प्राप्ति के लिए बनाए गए कानून को सर्वमान्य होने की आवश्यकता नहीं है। विधायिका यह निर्धारित कर सकती है कि इस तरह के कानून के दायरे में वह किन श्रेणियों को शामिल करेगी और केवल इसलिए कि कुछ श्रेणियां उसी स्तर पर खड़े होने का दावा करती हैं, जो कानून में शामिल नहीं हैं, वही कानून को प्रस्तुत नहीं करेगा जो कि किया गया है। किसी भी तरह से भेदभावपूर्ण या अधिकारातीत तरीके से अधिनियमित किया गया सीएए की अधिसूचना कई हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद की गई थी। 2020 में अधिनियम पारित होने के बाद से यह प्रक्रिया जारी थी। महात्मा गांधी ने 26 सितंबर, 1947 को एक प्रार्थना सभा में घोषणा की थी कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख यदि वहां नहीं रहना चाहते हैं, तो उन्हें भारत लौट आना चाहिए और उन्हें स्वीकार करना भारत सरकार का कर्तव्य है। उन्हें रोजगार, मतदान का अधिकार देना और खुशहाल बनाना भी भारत सरकार का पहला कर्तव्य है।   यह नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता छीनने का नहीं। यह अधिनियम पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करता है। अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो किसी भी भारतीय नागरिक, विशेषकर मुसलमानों को प्रभावित करता हो। मुस्लिम समुदाय देश का अभिन्न अंग है और सीएए उनकी नागरिकता पर बिल्कुल भी प्रभाव नहीं डालता है। वे भारत के नागरिक बने रहेंगे. ध्रुवीकरण के लिए निहित दलों द्वारा अधिनियम के संबंध में गलत सूचना फैलाई जा रही है। यह धर्मनिरपेक्षता के पोषित सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं करता है। उत्तरपूर्वी राज्यों में प्रतिक्रियाएं संख्या दो CAA असम समझौते के खिलाफ है। सीएए असम के स्वदेशी समुदायों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। सीएए से उनकी संवैधानिक, राजनीतिक, भाषाई, सांस्कृतिक और पहचान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।CAA से बांग्लादेश से आए करीब 15-20 लाख लोगों को असम में नागरिकता मिलेगी। सीएए हिंदू बांग्लादेशियों के लिए असम में प्रवेश … Read more

हाईटेक पार्किंग में टहल रहे बुजुर्ग की हथौड़ी मारकर हत्या,माना पुलिस ने चंद घण्टों में किया गिरफ्तार

IMG 20240331 WA0015

*हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अर्पित शर्मा गिरफ्तार* रायपुर – शनिवार की रात डूमरतराई हाईटेक पार्किंग में मोबाइल से बात कर रहे बुजुर्ग व्यक्ति को पीछे से हथौड़ी मारकर नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया।जिसपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशानिर्देश पर पुलिस टीम ने कुछ ही घण्टों में आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफल हुई। थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि प्रार्थी अलीम खान ने थाना माना में यह कहते हुए  रिपोर्ट किया कि वह हाईटेक पार्किंग निमोरा में रहता है तथा हाईटेक पार्किग निमोरा में कार्य करता है। दिनांक 30.03.2024 को हाईटेक पार्किंग निमोरा में काम कर रहा था कि रात्रि करीबन 08.14 बजे प्रार्थी को अब्दूल फहिम ने फोन कर बताया कि तुम्हारे पिता को अर्पित शर्मा ने मार दिया है, तुम्हारे पिता जी को हस्पिटल लेकर गये है। जिस पर प्रार्थी हॉस्पिटल पहुंचकर पुछताछ किया तो जानकारी प्राप्त हुई कि उसके पिता नजरू खान हाई टेक पार्किंग डुमरतराई में मोबाईल से बात करते टहल रहे थे उसी समय अर्पित शर्मा पीछे से आकर बेवजह हथौडी से सिर पर प्राण घातक हमलाकर गंभीर चोट पहुंचाया, कि उपचार के दौरान आहत प्रार्थी के पिता नजरू खान की मृत्यु हो गई। जिस पर आरोपी अर्पित शर्मा के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 175/24 धारा 307, 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित घटना स्थल में मौजूद लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी अर्पित शर्मा की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौड़़ी जप्त कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी के बारे में जानकारी दी कि   अर्पित शर्मा पिता देवदत्त शर्मा उम्र 24 साल कोतवाली धमतरी इलाके का रहनेवाला है जो हाल के दिनों में हाईटेक पार्किंग डूमरतराई थाना माना रायपुर में रह रहा था। इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी माना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. सैय्यद ईरफान, संतोष सिंह, मोह. कय्यूम, आर. वीरेन्द्र बहादुर सिंह, अनिल राजपूत, लक्ष्मी नारायण साहू, धनेश्वर कुर्रे तथा थाना माना से उपनिरीक्षक हरीश साहू, सउनि. लव कुमार ध्रुव, प्र.आर. अनुप ध्रुव, आर. जय टण्डन, रामकृष्ण सिन्हा, प्रेम प्रकाश चनाप एवं सैनिक रवि बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

उत्कल ब्राह्मण परिषद ने इस मंदिर में मनाया होली मिलन उत्सव,हनुमान चालीसा का किया पाठ

IMG 20240331 WA0010

जशपुर – बीते शनिवार को श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में उत्कल ब्राह्मण परिषद जशपुर के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के समस्त उत्कल ब्राह्मण परिवार सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के वरिष्ठ जनों द्बारा मन्त्रोचार के साथ जग्गनाथ महाप्रभु एवं मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात समाज की महिलाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर उपस्थित समस्त सदस्यों द्बारा सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित  श्री नारायण नन्दे, श्री नरेश नन्दे एवं श्रीमती सविता मिश्रा ने समाजिक समरसता एवं एकता के सुदृढ़ीकरण हेतु अपने विचार व्यक्त किये साथ ही इस प्रकार के आयोजनों की निरन्तरता पर बल दिया। रंग पंचमी के अवसर पर  आयोजित  इस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , जिसमें समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता के तहत प्रथम पुरस्कार श्रीमती नेहा मिश्रा को दिया गया जबकि द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश श्रीजा एवं सन्तोषीनी मिश्रा को मिला।नॢत्य एवं गायन प्रतियोगिता में  आयुष्मान सतपती प्रथम द्वितीय माही एवं पूर्वी महापात्र तथा तृतीय स्थान श्रीमती सन्तोषीनी मिश्रा को प्राप्त हुआ। छोटे बच्चों का धार्मिक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया था, जिसमें साई महापात्र प्रथम माही महापात्र द्वितीय तथा आयुष्मान सतपती तृतीय स्थान पर रहे कार्यक्रम का समापन सामुहिक भोज उपरांत सदस्यों द्बारा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ के सामाजिक नियमों का पालन करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर किया गया। आयोजन को सफल बनाने में श्री नारायण नन्दे, प्रदीप मिश्रा, नरेश मिश्र द्वारिका मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, अशोक दास सहित समस्त उत्कल ब्राह्मण बन्धुओं सराहनीय योगदान रहा। मंच का सफल संचालन श्री गिरेन्द्र मिश्रा द्बारा किया गया।दिनांक 30 मार्च दिन शनिवार को श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में उत्कल ब्राह्मण परिषद जशपुर के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के समस्त उत्कल ब्राह्मण परिवार सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के वरिष्ठ जनों द्बारा मन्त्रोचार के साथ जग्गनाथ महाप्रभु एवं मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात समाज की महिलाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर उपस्थित समस्त सदस्यों द्बारा सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित नारायण नन्दे,  नरेश नन्दे एवं श्रीमती सविता मिश्रा ने समाजिक समरसता एवं एकता के सुदृढ़ीकरण हेतु अपने विचार व्यक्त किये साथ ही इस प्रकार के आयोजनों की निरन्तरता पर बल दिया। रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित इस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , जिसमें समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता के तहत प्रथम पुरस्कार श्रीमती नेहा मिश्रा को दिया गया जबकि द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश श्रीजा एवं सन्तोषीनी मिश्रा को मिला।नॢत्य एवं गायन प्रतियोगिता में आयुष्मान सतपती प्रथम द्वितीय माही एवं पूर्वी महापात्र तथा तृतीय स्थान श्रीमती सन्तोषीनी मिश्रा को प्राप्त हुआ। छोटे बच्चों का धार्मिक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया था, जिसमें साई महापात्र प्रथम माही महापात्र द्वितीय तथा आयुष्मान सतपती तृतीय स्थान पर रहे कार्यक्रम का समापन सामुहिक भोज उपरांत सदस्यों द्बारा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ के सामाजिक नियमों का पालन करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर किया गया। आयोजन को सफल बनाने में नारायण नन्दे, प्रदीप मिश्रा, नरेश मिश्र द्वारिका मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, अशोक दास सहित समस्त उत्कल ब्राह्मण बन्धुओं सराहनीय योगदान रहा। मंच का सफल संचालन गिरेन्द्र मिश्रा द्बारा किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाजपा के केंद्रीय घोषणा पत्र समिति मे शामिल

IMG 20240331 WA0002

जशपुर –  प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भारतीय जनता पार्टी ने लोक सभा चुनाव के लिए, घोषणा पत्र तैयार करने वाली समिति मे शामिल किया है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली इस घोषणा पत्र समिति मुख्यमंत्री साय सहित 27 सदस्य शामिल हैँ।उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 2023 मे भारतीय जनता पार्टी ने विधान सभा चुनाव मे मोदी की गारंटी के नाम से घोषणा पत्र जारी किया था, इसमें दो साल का धान का बकाया बोनस,18 लाख परिवारो को पीएम आवास और महतारी वंदन , 31 सौ रुपए क्विंटल धान खरीदी जैसे वायदे शामिल थे मोदी के इन सभी गारंटी का जादू, मतदाताओ के सिर पर चढ़ कर बोला था और कांग्रेस प्रदेश की सत्ता से बाहर हो गई थी । भाजपा के घोषणा पत्र समिति मे शामिल होने से,घोषणा पत्र को धार मिलने की आशा की जा रही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जमीन से जुड़े नेता रहे हैँ. पंच सरपंच से मुख्यमंत्री का सफर तय करने वाले विष्णुदेव साय को राजनीति के अनुभव के साथ, आदिवासी क्षेत्र की समस्याओ और जरूरतों को नजदीक से देखा है. इसलिए उम्मीद की जा रही है भाजपा के घोषणा पत्र में, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस अनुभव की छाप अवश्य दिखाई देगी।