*राजी पड़हा सरना को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति, कलेक्टर ने 17 शर्तों के साथ दी मंजूरी*

IMG 20240902 123252

  जशपुर – राजी पड़हा सरना जशपुर के प्रतिनिधियों ने आगामी 3 सितंबर 2024 को एक सभा और रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। इस संबंध में आज 1 सितंबर 2024 को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों और नागरिकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें कानून व्यवस्था और जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रैली के लिए एन.ई.एस. कॉलेज के समीप हॉकी मैदान में कार्यक्रम की अनुमति दी गई। बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल और रैली मार्ग पर चर्चा की, जिसमें दीपू बगीचा से बिरसामुण्डा चौक, महाराजा चौक होते हुए रणजीता स्टेडियम तक की रैली को आयोजन स्थल के संवेदनशील होने के कारण नहीं चुना गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रैली को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए एन.ई.एस. कॉलेज के समीप हॉकी मैदान ही उपयुक्त रहेगा। कलेक्टर ने इस रैली के लिए 17 शर्तों के साथ अनुमति दी है, जिसमें प्रमुख रूप से कानून व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी प्रकार के हथियार या नशीले पदार्थों के उपयोग पर प्रतिबंध, भीड़ नियंत्रण के लिए वालंटियर्स की नियुक्ति, और आयोजन की वीडियो रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करना शामिल है। आयोजकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी प्रकार के उन्माद फैलाने वाले भाषण नहीं दिए जाएं, और आयोजन स्थल को साफ-सुथरा रखा जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि यदि इन शर्तों का उल्लंघन होता है तो आयोजन समिति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और अनुमति तत्काल निरस्त की जा सकती है। आयोजकों से अपेक्षा की गई है कि वे जिला प्रशासन और पुलिस बल का पूरा सहयोग करेंगे, ताकि रैली शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

आत्मानन्द के प्रिंसिपल पर गिरी गाज, कलेक्टर ने शो-कॉज नोटिस थमाया तो शासन ने हटा दिया,छात्रों के बीच मारपीट की घटना पर हुई कार्रवाई

IMG 20240828 185251

जशपुर/कुनकुरी – स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुनकुरी में दो दिन पहले दो छात्रों की आपसी लड़ाई के मामले में प्रिंसिपल इकबाल खान पर बड़ी कार्रवाई की गई है।उन्हें राज्य शासन ने स्कूल से हटा दिया है।वहीं कलेक्टर जशपुर ने शो-कॉज नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल,घटना 28 जुलाई की है जब SAGES कुनकुरी के प्रिंसिपल इकबाल खान का बेटा और उसी स्कूल का एक छात्र आपस में भिड़ गए।उनके बीच हुई मारपीट में 12 वीं का एक छात्र का सिर फट गया।जिसकी बाकायदा कुनकुरी थाने में रिपोर्ट हुई है,जिसपर पुलिस कार्रवाई कर रही है। कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि मित्तल ने शासकीय स्कूल परिसर के अंदर हुई इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस देते हुए प्रिंसिपल इकबाल खान पर पदीय कर्तव्य निभाने में घोर लापरवाही बरतने जैसे शब्दों के साथ तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। वहीं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, इंद्रावती रायपुर के पत्र क्रमांक 9051/30-08-2024 के आदेश पत्र के अनुसार प्रभारी प्राचार्य इकबाल खान की प्रतिनियुक्ति आदेश को समाप्त करते हुए मूलतः वापस भेजने के लिए प्रस्तावित किया गया है।वहीं आत्मानन्द स्कूल के व्याख्याता अनिल सिंह के प्रभारी प्राचार्य के लिए प्रस्तावित करने सम्बन्धी आदेश जारी किया गया है।इसके साथ ही इसी आदेश में कोतबा SEGES के प्राचार्य फिलमोन मिंज को हटाते हुए व्याख्याता जय कुमार सिदार को प्रशासनिक व्यवस्था के तहत प्रभारी प्राचार्य के पद पर प्रस्तावित किया गया है। हम आपको बता दें कि 28 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे 12 वीं के दो छात्र के बीच हुई मारपीट के समय प्राचार्य इकबाल खान कलेक्टर मीटिंग में शामिल होने जशपुर गए हुए थे।घटना में आरोपी छात्र प्रिंसिपल का बेटा है जो कथित रूप से विशेष अनुमति लेकर कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत है।वहीं पीड़ित भी उसी कक्षा का छात्र है।प्रिंसिपल इकबाल खान पर आरोप है कि उन्होंने दूसरे स्कूल में दर्ज छात्र को गलत तरीके से अपने स्कूल में पुत्रमोह के कारण पढाई करने की अनुमति कैसे दे दी?जिसकी वजह से यह घटना हुई है। बहरहाल,सवाल कई हैं लेकिन यह बात स्पष्ट तौर पर कहा जा रहा है कि विष्णु के सुशासन में सबकुछ सांय-सांय चल रहा है।

*कलेक्टर-एसपी की संयुक्त प्रेस-कांफ्रेंस : जशपुर में गौ तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई,2करोड़ से ज्यादा के वाहन होंगे नीलाम,43 आरोपी गिरफ्तार और 443 गौवंश मुक्त*

IMG 20240822 WA0029

**जशपुर, 22 अगस्त 2024** – जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखते हुए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत गौ तस्करी पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। इस वर्ष जनवरी से अब तक चलाए गए इस अभियान में 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही 443 गौवंशों को भी मुक्त कराया गया है। कलेक्टर डॉ. मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा, “जिले में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून के प्रति आम लोगों का विश्वास और भी गहरा हुआ है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि मुक्त किए गए गौवंश की देखभाल की जाएगी। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने जानकारी दी कि गौ तस्करी में उपयोग होने वाले 26 वाहनों को जप्त किया गया है, जिनमें से 13 वाहनों को राजसात की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इन वाहनों की अनुमानित कीमत 2 से 2.5 करोड़ रुपये है। अधिकतर जप्त वाहन झारखंड रजिस्ट्रेशन के पाए गए हैं, जिन्हें अवैध रूप से छत्तीसगढ़ से झारखंड ले जाया जा रहा था। श्री सिंह ने बताया कि पुलिस ने सांईटांगरटोली में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया, जिसमें 10 तस्करों को गिरफ्तार कर 67 गौवंश को मुक्त कराया गया। इस दौरान जप्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना और चौकी को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस के दबाव में पुराने मामले के फरार गौ तस्कर भी अब खुद को न्यायालय में समर्पण कर रहे हैं, जिनमें से 7 गौ तस्करों ने अब तक समर्पण कर दिया है। जिले में गौ तस्करी के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई से प्रशासन की प्रतिबद्धता साफ जाहिर होती है। “ऑपरेशन शंखनाद” को आगे भी जारी रखने की योजना है, जिससे अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

बड़ी खबर : मवेशी तस्करी की गाड़ियां होंगी सांय-सांय नीलाम,कलेक्टर रवि मित्तल ने 13 वाहनों को राजसात कर नीलामी के दिये आदेश, मवेशी तस्करों में मचा हड़कंप

IMG 20240821 WA0042

  जशपुर 21 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर बुचड़खाना के लिए अवैध रूप से परिवहित किए जा रहे 13 मवेशी वाहनों को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 के तहत की गई है। राजसात किए गए वाहन को नियमानुसार नीलामी करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रक क्रमांक जेएच 01 ईपी 9416 जेयारूल पिता साजिद अंसारी निवासी लोहरदगा (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 01 ईभी 4710 सूर्यकान्त पिता सुकुल साहू निवासी लातेहार (झारखण्ड), टाटा सूमो क्रमांक जेएच 08 ए 7899 खोरसा केरकेट्टा पिता मसीह चरण निवासी रायडीह (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक सीजी 10 ए 5617 महफुज पिता मकसूद आलम निवासी साईटांगरटोली लोदाम (छत्तीसगढ़),पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफआर 2481 आलिम साई पिता फिरोज साई निवासी सिसई जिला गुमला (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 01 ईटी 1547, वाहन स्वामी रईस मिरधा पिता मनिर मिरधा निवासी हण्डरू रांची (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफएफ 4925, आरिफ खान पिता सेराज खानडोरण्डा रांची (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 19 ई 7804 मो अफरोज अंसारी पिता अकबर हुसैन, धावाडीहलेसलीगंज पलामू (झारखण्ड),पिकअप क्रमांक जेएच 03 एल 9806 सुहेल खान पिता दिलजान खान डालटेनगंज पलामू (झारखण्ड),पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफई 9799 अजमद अंसारी पिता जाहिर असारी निवासी लोहरदगा (झारखण्ड),पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफआर 2481 कुर्बान पिता जैनुल खान निवासी सोसो रांची (झारखण्ड), पिकअप क्रमांकजेएच 01 एफजे 2568 समरन खातून पिता जमीन खान निवासी बरगीडाड़ जिला गुमला (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 19 ई 7954 अमित भगत पिता विरसेन भगत निवासी महुआडाड़ जिला लातेहार (झारखण्ड) को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की गई है।

‘बाल सक्षम अभियान’ मनोरा विकासखंड के इन गांवों में चलाया गया,बच्चों का किया गया चिन्हांकन,कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर टीम गांवों में पहुंच रही

IMG 20240723 WA0016

जशपुर जिले में कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देश अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग (मिशन वात्सल्य) द्वारा “बाल सक्षम” अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत बाल श्रमिक, भिक्षावृत्ति, मादक द्रव्यों के शिकार बच्चों के सर्वेक्षण, रेस्क्यू, पुनर्वास, एवं “एक युध्द नशे के विरुद्ध” हेतु दिनाँक 15/07/2024 से 14/08/2024 तक विशेष अभियान संचालित किया गया है।जिसके तहत आज मनोरा विकासखंड के गांवों में जाकर टीम के सदस्यों ने बच्चों का चिन्हांकन किया। टीम की सदस्या कंचन ने बताया कि बाल सक्षम अभियान के तहत हर वह बालक/बालिका जो * सड़क जैसी परिस्थिति में बिना किसी सहयोग के अकेले रहता है। * सड़क जैसी परिस्थितियों में अपने परिवार के साथ रहता है और * दिन में सड़क जैसी परिस्थितियों में और रात को अपने परिवार, जो पास की झुग्गी/ झोपड़ियों में रहते है, के साथ घर में जीवन यापन कर रहा/रही है। उक्त श्रेणी के बच्चे अपनी उत्तरजीविता, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षो एवं चुनौतियों का सामना करते हैं। उपरोक्त के तारतम्य में यह अवश्यक है कि सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों की पहचान कर उन्हें संरक्षण प्रदान किया जाकर उनको शिक्षा एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही उनके परिवारों को भी शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाते हुए, उनको प्रशिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था की जाए। इन बच्चों के चिन्हाँकन कर संरक्षण एवं पुनर्वास हेतु राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी SOP अनुसार चरणबद्ध रूप से कर्यवाही की जानी है । इस हेतु आज जशपुर ब्लॉक के मनोरा बस स्टैंड, बाजार डांड, केसरा, भीमसिला, आस्ता, कांताबेल में रेस्क्यू टीम द्वारा जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्प लाइन, की संयुक्त टीम शामिल थी के द्वारा सर्वे किया गया। तथा बच्चों का चिन्हाँकन किया गया है।

कलेक्टर रवि मित्तल की पहल पर जिले में शुरू हुआ “बाल सक्षम” अभियान

IMG 20240725 WA0012

जशपुर –  जिले में कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देश अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग (मिशन वात्सल्य) द्वारा “बाल सक्षम” अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत बाल श्रमिक, भिक्षावृत्ति, मादक द्रव्यों के शिकार बच्चों के सर्वेक्षण, रेस्क्यू, पुनर्वास, एवं “एक युध्द नशे के विरुद्ध” हेतु दिनाँक 15/07/2024 से 14/08/2024 तक विशेष अभियान संचालित किया गया है। इसके तहत वे बच्चे जो सड़क जैसी परिस्थिति में बिना किसी सहयोग के अकेले रहते हैं अथवा परिस्थितियों में अपने परिवार के साथ रहते हैं और दिन में सड़क जैसी परिस्थितियों में और रात को अपने परिवार, जो पास की झुग्गी/ झोपड़ियों में रहते है, के साथ घर में रहता है। उक्त श्रेणी के बच्चे अपनी उत्तरजीविता, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षो एवं चुनौतियों का सामना करते हैं।ऐसे में यह अवश्यक है कि सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों की पहचान कर उन्हें संरक्षण प्रदान किया जाकर उनको शिक्षा एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही उनके परिवारों को भी शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाते हुए, उनको प्रशिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। बच्चों का चिन्हाँकन कर संरक्षण एवं पुनर्वास हेतु राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी SOP अनुसार चरणबद्ध रूप से कार्यवाही की जानी है । जिसके लिए जशपुर के डीपाटोली, बस स्टैंड, गढाटोली, बरटोली, बालाछापार, डोडकाचौरा, गम्हरिया में रेस्क्यू टीम द्वारा जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल गृह बालक एवं बालिका, तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल थी के द्वारा सर्वे किया गया और बच्चों का चिन्हाँकन भी किया गया है।