धर्मांतरण मामले में सड़क पर उतरे लोग, हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या की गिरफ्तारी की मांग तेज,हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

IMG 20250410 WA0039

जशपुर/कुनकुरी, 10 अप्रैल 2025 – हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या विंसी जोसफ पर धर्मांतरण की कोशिश के आरोप के बाद कुनकुरी में आज धार्मिक आक्रोश फूट पड़ा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले बुधवार को हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। सलियाटोली के नर्सरी से जयस्तंभ चौक तक निकली जनाक्रोश रैली का नेतृत्व संत राकेश महाराज ने किया। रैली जब हॉलीक्रॉस अस्पताल के पास पहुंची, तो कुछ देर के लिए उसे रोक दिया गया और आक्रोशित युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी । स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए सड़क पर बैठे कार्यकर्ताओं को हटाया और रैली को आगे बढ़ाया। भीड़ ने कुनकुरी थाने के सामने भी प्राचार्या विंसी जोसफ की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान धर्मांतरण में लिप्त संस्थाओं पर ताला लगाने के नारे भी लगे। जय स्तंभ चौक पर रैली सभा में बदली, जहां संत राकेश महाराज ने कहा कि “हमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार पर पूरा भरोसा है, लेकिन जब एफआईआर दर्ज हो चुका है, तो अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?” उन्होंने प्रशासन से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। सभा के पश्चात प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कुनकुरी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। रैली को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहे। शहर में जगह-जगह फोर्स की तैनाती की गई थी। हालांकि, विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आयोजक 10 हजार लोगों की भीड़ जुटाने के अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके, लेकिन मुख्यमंत्री की विधानसभा में इस तरह हिंदू संगठनों का सड़कों पर उतरना स्थानीय राजनीति और सामाजिक वातावरण में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। रैली में विजय आदित्य सिंह जूदेव, संतोष सहाय, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत सिंह समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। इस मामले ने कुनकुरी में धार्मिक और राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है। अब सभी की नजरें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज में धर्मांतरण के प्रयास का आरोप, जांच में जुटी प्रशासनिक टीम — मामला गरमाया, सियासी हलचल तेज

IMG 20250402 18402866

जशपुर, 5 अप्रैल 2025: जिले के कुनकुरी स्थित हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज पहली बार विवादों में घिर गया है। कॉलेज में अध्ययनरत एक छात्रा द्वारा धर्मांतरण के प्रयास की शिकायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। कलेक्टर रोहित व्यास ने 3 अप्रैल को इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित की, जो लगातार तीन दिनों से जमीनी पड़ताल में जुटी हुई है। जांच टीम ने पीड़िता छात्रा और मुख्य गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही कॉलेज प्रशासन से बहुत सारे दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। 5 अप्रैल को टीम ने कॉलेज की प्राचार्या विंसी जोसफ़ से घंटों पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, टीम को जांच के दौरान कई प्रशासनिक अनियमितताएं और दस्तावेजीय विसंगतियाँ भी मिली हैं। मामले को दबाने की कोशिश,चर्च से जुड़े लोगों की भूमिका पर उठे सवाल जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इस पूरे घटनाक्रम में चर्च से जुड़े कुछ लोगों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ रही है। खबर है कि कुछ प्रभावशाली लोग मामले को दबाने की कोशिश में जुटे हैं।पुख़्ता खबर है कि मुख्य गवाह को धमकियां मिल रही है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच निष्पक्ष और तथ्यों के आधार पर पूरी की जाएगी। मामले में विश्व हिंदू परिषद और राजपरिवार कूदा घटना के सामने आते ही विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष करणैल सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। वे लगातार हिन्दू समाज की बैठकों का नेतृत्व कर रहे हैं और एक बड़े जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। उनका कहना है कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मुद्दे पर राजपरिवार के सदस्य विजय आदित्य सिंह जूदेव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यदि धर्मांतरण जैसे कार्यों पर तत्काल रोक नहीं लगी, तो हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज में तालाबंदी की जाएगी। उनका यह बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया में उबाल,कार्रवाई की मांग हुई तेज सोशल मीडिया पर इस प्रकरण को लेकर जनता की प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। धर्मांतरण जैसे संवेदनशील विषय पर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है और कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। समिति जांच रिपोर्ट कलेक्टर को कल सौंप सकती है सूत्रों के मुताबिक, जांच समिति को अब तक की जांच में कई अहम सबूत और गवाहियों की जानकारी मिली है। संभावना जताई जा रही है कि समिति 6 अप्रैल को कलेक्टर रोहित व्यास को अपना विस्तृत जांच प्रतिवेदन सौंप सकती है, जिसके बाद प्रशासनिक स्तर पर कड़ी कार्रवाई संभव है।

धर्मांतरण : हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल का आया बयान,छात्रा के बारे में बताई बात,,,

IMG 20250403 21163819

जशपुर ,03 अप्रैल 2025 – हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज कुनकुरी की एक छात्रा द्वारा प्रिंसिपल विंसी जोसफ पर जबरन धर्मांतरण की कोशिश का आरोप लगाया है।जिसपर आज शाम 5 बजे प्रिंसिपल ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए आरोप को बेबुनियाद बताया है। प्राचार्य ने बताया कि वह 2012 से प्रिंसिपल है और नर्सिंग की ट्रेनिंग करा रही है।जिस छात्रा ने धर्मांतरण का आरोप लगाया है,वह कक्षा में नहीं आती और न ही अस्पताल में अपनी ड्यूटी कर रही है। दो दिन पहले वह छात्रा आई थी तो उसे कहा कि अपना पढाई पूरा कीजिये,ड्यूटी पूरा कीजिए,अपना नर्सिंग का पढाई पूरा कीजिये और आगे जाइये। प्रिंसिपल विंसी ने यह भी कहा कि हम धर्मांतरण नहीं करते हैं।हमारे नर्सिंग कालेज और जीएनएम में 312 स्टूडेंट्स ट्रेनिंग ले रहे हैं।जिसमें लगभग 40 स्टूडेंट गैर ईसाई हैं।यह अल्पसंख्यक संस्था है।मैंने या मेरे किसी भी सिस्टर ने किसी को भी कन्वर्ट करने का काम नहीं किया है।जो स्टूडेंट हैं उन्हें चर्च जाने से मना नहीं किया है।जिसको जाना है जा सकता है। वहीं छात्रा ने और छात्रा की माँ ने बताया कि सिस्टर विंसी बेटी को सिस्टर लाइन में भेजना चाहती थी और उस लाइन में जाने के लिए ईसाई धर्म अपनाना पड़ता जो छात्रा और उसके माता-पिता को स्वीकार नहीं था।छात्रा ने आज मीडिया को बताया कि सिस्टर की धर्मपरिवर्तन करने की बात नहीं मानी तो वह मुझे बहुत परेशान की।यह बात अन्य छात्रा के अलावा माँ को भी बताई थी। छात्रा की माँ ने कहा कि सिस्टर ने मुझे कभी नहीं कहा कि धर्मपरिवर्तन कर लो लेकिन छोटी-छोटी बात पर हमें बुलाकर बेटी के बारे में खूब उल्टा सीधा बोलती है। बेटी को मैं हमेशा कहती रहती हूँ कि  हम हिन्दू धर्म से हैं तो सिस्टर बनने क्यों ईसाई धर्म में जाएँ,शादी नहीं करना चाहती है तो हमारे धर्म में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी में जाकर सेवा करेगी। बहरहाल,धर्मांतरण के मामले में दोनों पक्ष अब आमने-सामने हो गए हैं।नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल छात्रा के आरोपों को खारिज कर रही है वहीं इसे छात्रा धर्म नहीं बदलने की सजा बता रही है। बता दें कि कलेक्टर,एसएसपी जशपुर को छात्रा ने 2 अप्रैल को शिकायत दी है।जिसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने की दशा में हिन्दू संगठन भी एक्शन के मूड में है।ऐसी सुगबुगाहट आज शाम से मिल रही है।

हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज कुनकुरी में धर्म परिवर्तन का दबाव, छात्रा का आरोप – जिला प्रशासन से की शिकायत,विहिप ने दी चेतावनी

IMG 20250402 18402866

जशपुर,02 अप्रैल 2025 – बड़ी खबर कुनकुरी से सामने आई है जहाँ हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज कुनकुरी की एक छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का कहना है कि कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर विंसी जोसेफ द्वारा उसे ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया और मना करने पर मानसिक प्रताड़ना दी गई। कलेक्टर जशपुर को छात्रा ने अपने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि वह कॉलेज में  नर्सिंग कोर्स के अंतिम वर्ष की छात्रा है और उसे फर्स्ट ईयर में दाखिले के लगभग 3 महीने बाद से ही सिस्टर विंसी द्वारा धर्म परिवर्तन कर नन बनने के लिए बार-बार दबाव डाला गया। जब उसने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो प्रबंधन ने उसके साथ भेदभाव करना शुरू कर दिया। छात्रा ने आरोप लगाया कि 01 अप्रैल 2024 को उसे हॉस्टल से निकाल दिया गया और कॉलेज परिसर में प्रवेश से भी रोका गया। इसके बाद उसे पढ़ाई और वार्षिक परीक्षा से वंचित करने की कोशिश की गई। जब उसने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तब जाकर उसे परीक्षा में बैठने दिया गया, लेकिन प्रबंधन ने उसे प्रैक्टिकल परीक्षा से बाहर रखने की कोशिश की।सिस्टर विंसी छात्रा का शैक्षणिक जीवन खराब कर रही है। छात्रा ने इस उत्पीड़न के खिलाफ जशपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। छात्रा ने एएसपी शशिमोहन सिंह को भी शिकायत की एक कॉपी सौंपी है। छात्रा ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगी। इस शिकायत के बारे में जैसे ही हिन्दू संगठन विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख करनैल सिंह को जानकारी मिली तो उन्होंने इस विषय को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।करनैल सिंह ने कहा कि ” शिक्षा और सेवा को धर्मान्तरण का हथियार बनाने वाली मिशनरी संस्था में एक गरीब हिन्दू लड़की को नन बनाने के लिए उसे धर्मपरिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित करने से सर्व हिन्दू समाज आहत है।यदि कलेक्टर ,एसपी इस विषय पर तत्काल कार्रवाई कर दोषी संस्था को बंद करते हुए धर्मांतरण करने के लिए छात्रा को फेल करने तक कि साजिश रचनेवाली संस्था प्रमुख को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो हमें मजबूरन सड़क पर उतरना होगा।” इस मामले में ख़बर ज़नपक्ष हॉलीक्रॉस नर्सिंग कालेज प्रबंधन का पक्ष जानने की कोशिश कर रहा है ,जैसे ही उनका पक्ष सामने आता है,पाठकों तक तत्काल पहुंचाया जाएगा।

कलेक्टर और एसएसपी का सराहनीय प्रयास: जेल, नशा मुक्ति केंद्र और बाल संरक्षण गृह का किया निरीक्षण

IMG 20250331 WA0019

जशपुर, 31 मार्च 2025 – जशपुर जिले में कानून-व्यवस्था और समाज कल्याण को मजबूत करने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन सिंह लगातार सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने जिला जेल, नशा मुक्ति केंद्र और बाल सम्प्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सुधार के महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जेल में सुरक्षा और सुधार पर विशेष ध्यान कलेक्टर और एसएसपी ने जिला जेल का निरीक्षण कर बंदियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कैदियों को ईद और चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और उन्हें सही राह पर लौटने की प्रेरणा दी। जेल में भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सा सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। कलेक्टर ने बंदियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने, गंभीर रूप से बीमार कैदियों का इलाज सुनिश्चित करने और जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। नशा मुक्त समाज की ओर कदम इसके बाद कलेक्टर और एसएसपी ने नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया, जहां नशे की लत से जूझ रहे व्यक्तियों को एक माह तक इलाज और काउंसलिंग दी जाती है। अधिकारियों ने भर्ती मरीजों को नशे से पूरी तरह दूर रहने की सलाह दी और समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि घर लौटने के बाद इन व्यक्तियों की ट्रैकिंग की जाए, ताकि वे पुनः नशे की चपेट में न आएं। बच्चों के भविष्य को संवारने की पहल कलेक्टर रोहित व्यास ने बाल सम्प्रेक्षण गृह और बालिका खुला आश्रय गृह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और खेल-कूद गतिविधियों की समीक्षा की। बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने, कौशल विकास में प्रशिक्षित करने और खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। कलेक्टर ने बच्चों को बैडमिंटन, बैट और बॉल उपहार स्वरूप भेंट किए, जिससे बच्चे उत्साहित हुए और उन्होंने कलेक्टर को धन्यवाद दिया। बहरहाल,इन तीनों स्थानों के निरीक्षण से कहा जा सकता है कि जिला प्रशासन केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सुधार की दिशा में भी ठोस कदम उठा रहा है।

कोई है,,,,,,साहब ने सुशासन का झंडा बुलंद करने दफ्तर छोड़ा

IMG 20250102 WA0008

*जशपुर/मनोरा,02 जनवरी 2025 – जब पूरा देश नए साल के जश्न में खोया हुआ था, मनोरा ब्लॉक के कर्मठ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) संजय पटेल ने सुशासन की परिभाषा ही बदल दी। बीईओ साहब ने नए साल का स्वागत अपने “फील्ड” में किया। अब फील्ड का मतलब यहां दोहरा है – एक सरकारी क्षेत्र का, दूसरा असली खेत-मैदान वाला। 1 जनवरी को जब हमारा “सरकारी दफ्तरों में सुशासन कैसा चल रहा है?” विषय पर उनके कार्यालय का दौरा हुआ, तो वहां एक महिला पियून ड्यूटी करती मिली। दूसरे कर्मचारी, जिनका नाम  लेटगू राम है, जो घर का बिजली वायरिंग कराने के लिए पहले ही दफ्तर छोड़ चुके थे। संजय पटेल ने बताया कि नए साल पर भी तीन कर्मचारी – दीपांशु, विभा और अन्य – छुट्टी पर चले गए थे। लेकिन खुद बीईओ साहब ने फील्ड जाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों “अपार पहचान” बनाने के लिए अभिभावकों का इंतजार करने के बाद ही फील्ड का रुख किया गया। आपको लगता है क्या कि विष्णु के सुशासन और कलेक्टर रोहित व्यास के प्रशासन में मनोरा के बीईओ संजय पटेल जैसे अधिकारी नए साल का जश्न मनाने का साहस कर सकते हैं? आखिर, जब जिम्मेदारी की बात आती है, तो पटेल साहब पूरे ब्लॉक को दिखा देते हैं कि सुशासन का मतलब सिर्फ कुर्सी पर बैठना नहीं, बल्कि “फील्ड” में पसीना बहाना है।ऐसे कर्मठ अधिकारी को, जो 1 जनवरी को भी सुशासन का झंडा उठाए हुए हैं, उनकी कर्मठता पर शाबाशी जरूर दी जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा: विकास कार्यों का लोकार्पण और जन संवाद

1002542306 scaled

जशपुर,24 दिसंबर2024 – जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 25 और 26 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले के तीन प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें अटल सुशासन समारोह, विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन, और जन संवाद शामिल हैं। उनके साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। पहला दिन: 25 दिसंबर मुख्यमंत्री साय 25 दिसंबर को रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा कुनकुरी के सलियाटोली खेल मैदान पहुंचेंगे। वहां वे भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित अटल सुशासन समारोह में शामिल होंगे। समारोह में शामिल रहेंगे ये प्रमुख नेता: लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील गुप्ता जिला महामंत्री भरत सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। अटल सुशासन चौपाल कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सराइटोला में आयोजित अटल सुशासन चौपाल में शामिल होंगे। यहां वे जनता से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान प्रदान करेंगे। रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री साय दिनभर के कार्यक्रमों के बाद अपने गृह निवास बगीचा में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरा दिन: 26 दिसंबर दौरे के दूसरे दिन, मुख्यमंत्री बगीचा के घुघरी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां से वे रायपुर के लिए रवाना होंगे। प्रशासनिक तैयारी पूरी जिला प्रशासन और भाजपा संगठन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सलियाटोली खेल मैदान और सराइटोला चौपाल में मंच, सुरक्षा व्यवस्था और जनसभा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। जनता की उम्मीदें बढ़ीं मुख्यमंत्री साय के इस दौरे से जनता में विकास कार्यों को लेकर उत्साह है। अटल सुशासन चौपाल के माध्यम से स्थानीय समस्याओं के समाधान की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।  

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन का एक साल: रायमुनी भगत

IMG 20241215 WA0006

जशपुर, 15 दिसंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विधायक रायमुनी भगत ने ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ विषय पर उपलब्धियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुशासन, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदी और दो साल का बकाया बोनस जारी कर राहत दी गई। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास उपलब्ध कराए गए। महतारी वंदन योजना से 70 लाख माताओं को 6530 करोड़ रुपए का लाभ मिला। जनजातीय समाज के विकास के लिए कदम उठाए गए हैं, तेंदूपत्ता दर बढ़ाकर 5500 रुपए की गई। पर्यटन और उद्योग को प्रोत्साहित करने के साथ एमएसएमई मंत्रालय की स्थापना की गई। प्रदेश में नक्सलवाद उन्मूलन और शिक्षा में नवाचार के तहत नई शिक्षा नीति लागू की गई। जशपुर में 220 बिस्तरों वाला अस्पताल और मयाली नेचर कैंप के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।  

जशपुर जिले में बिछने लगी बर्फ की चादर,पाठ इलाके में पारा गिरकर 5 तक पहुंचा,जनजीवन प्रभावित

IMG 20241212 123729

जशपुर,12 दिसम्बर2024 – जिले में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पठारी इलाकों जैसे पंडरापाठ और सन्ना में ओस की बर्फ जमी दिखाई दे रही है। शीतलहर के कारण क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, जबकि कई लोग देर तक बिस्तर में दुबके रहने को मजबूर हैं। ठंड के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए शासकीय/अशासकीय स्कूलों का समय सुबह 09 बजे से शुरू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बच्चों को शीतलहर के प्रकोप से बचाया जा सके। डॉक्टरों की सलाह ठंड से बचाव के लिए: 1. गर्म कपड़ों का उपयोग: शरीर को पूरी तरह से ढककर रखें। टोपी, मफलर, दस्ताने और मोजे पहनना अनिवार्य करें। 2. गर्म पानी पिएं: ठंड के दिनों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए गर्म पानी और सूप का सेवन करें। 3. अलाव से सावधानी बरतें: अलाव का उपयोग करते समय सुरक्षा का ध्यान रखें और इसे बंद स्थानों पर न जलाएं। 4. खानपान पर ध्यान दें: ताजा और पौष्टिक भोजन करें, जिसमें प्रोटीन और विटामिन शामिल हों। 5. ठंड लगने पर लापरवाही न करें: ठंड लगने या ठंड से संबंधित कोई स्वास्थ्य समस्या हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। 6. बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें: बुजुर्गों और बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होती है, इसलिए उनके लिए अतिरिक्त गर्म कपड़ों और गर्म भोजन की व्यवस्था करें।   प्रशासन की अपील: जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं। इसके साथ ही गांवों में जरूरतमंदों के लिए अलाव की व्यवस्था की जा रही है।जशपुर में बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।नगरीय इलाकों में बस स्टैंड,चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।  

कलेक्टर रोहित व्यास ने बड़े पैमाने पर किए तबादले,’जुगाड़वालों’ की भी नहीं चली

1002540664

जशपुर,25 नवम्बर 2024 –  कलेक्टर रोहित व्यास ने प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण और कामकाज में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से 6 वर्ष या उससे अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत राजस्व निरीक्षकों और लिपिक वर्ग के शासकीय सेवकों का स्थानांतरण किया है। 25 नवंबर को जारी आदेश में कलेक्टर ने स्पष्ट संदेश दिया है कि प्रशासनिक प्रक्रिया में निष्पक्षता और संतुलन बनाए रखना सर्वोपरि है। 25 वर्षों से जमे आरआई का ट्रांसफर कलेक्टर का सबसे बड़ा कदम जशपुर मुख्यालय में 25 वर्षों से कार्यरत राजस्व निरीक्षक गोविंद कुमार सोनी को पत्थलगांव स्थानांतरित करना रहा। यह निर्णय प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा संदेश माना जा रहा है। इसी तरह, कलेक्ट्रेट में पदस्थ बाबुओं का भी स्थानांतरण कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। राजस्व निरीक्षकों के स्थानांतरण की सूची: 1. गोविंद कुमार सोनी – जशपुर से पत्थलगांव 2. रोहित कुमार सुकरा – कुनकुरी से पत्थलगांव 3. शशिकांत मिश्रा – दुलदुला से पत्थलगांव 4. चंद्र विजय साय – कुनकुरी से फरसाबहार 5. बिशेष्वर एक्का – पत्थलगांव से दुलदुला 6. रमेशचंद्र भगत – पत्थलगांव से बगीचा 7. राजेश कुमार खूंटे – पत्थलगांव से कुनकुरी 8. कन्हैयालाल डेलकी- फरसाबहार से जशपुर   अन्य विभागीय तबादले भी शामिल इसके अतिरिक्त, जिला कार्यालय और विभिन्न तहसीलों में कार्यरत लिपिक वर्ग और सहायक ग्रेड कर्मचारियों को भी नई शाखाओं में स्थानांतरित किया गया है। इस कदम का उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रिया को अधिक कुशल और प्रभावी बनाना है। कलेक्टर का यह निर्णय प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण और पारदर्शिता की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों के स्थानांतरण से कामकाज में गति और संतुलन आने की संभावना है।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को नई जिम्मेदारियों को शीघ्र ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।