धर्मांतरण मामले में सड़क पर उतरे लोग, हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या की गिरफ्तारी की मांग तेज,हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
जशपुर/कुनकुरी, 10 अप्रैल 2025 – हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या विंसी जोसफ पर धर्मांतरण की कोशिश के आरोप के बाद कुनकुरी में आज धार्मिक आक्रोश फूट पड़ा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले बुधवार को हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। सलियाटोली के नर्सरी से जयस्तंभ चौक तक निकली जनाक्रोश रैली का नेतृत्व संत राकेश महाराज ने किया। रैली जब हॉलीक्रॉस अस्पताल के पास पहुंची, तो कुछ देर के लिए उसे रोक दिया गया और आक्रोशित युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी । स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए सड़क पर बैठे कार्यकर्ताओं को हटाया और रैली को आगे बढ़ाया। भीड़ ने कुनकुरी थाने के सामने भी प्राचार्या विंसी जोसफ की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान धर्मांतरण में लिप्त संस्थाओं पर ताला लगाने के नारे भी लगे। जय स्तंभ चौक पर रैली सभा में बदली, जहां संत राकेश महाराज ने कहा कि “हमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार पर पूरा भरोसा है, लेकिन जब एफआईआर दर्ज हो चुका है, तो अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?” उन्होंने प्रशासन से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। सभा के पश्चात प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कुनकुरी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। रैली को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहे। शहर में जगह-जगह फोर्स की तैनाती की गई थी। हालांकि, विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आयोजक 10 हजार लोगों की भीड़ जुटाने के अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके, लेकिन मुख्यमंत्री की विधानसभा में इस तरह हिंदू संगठनों का सड़कों पर उतरना स्थानीय राजनीति और सामाजिक वातावरण में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। रैली में विजय आदित्य सिंह जूदेव, संतोष सहाय, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत सिंह समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। इस मामले ने कुनकुरी में धार्मिक और राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है। अब सभी की नजरें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।