कार्य में लापरवाही व समीक्षा बैठक में गैरहाजिर होने पर मुटु सचिव सस्पेंड,सीईओ जिला पंचायत की कार्रवाई

IMG 20240829 123946

*जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य पूर्ति नहीं करने तथा समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण की कार्यवाही* *जशपुर 29 अगस्त 2024/* मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर ने जनपद पंचायत मनोरा के ग्राम पंचायत मुटू सचिव गुलेश्वर यादव को प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य पूर्ति नहीं करने तथा समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मनोरा के पत्र 19 जुलाई 2024 के द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार जनपद पंचायत मनोरा के ग्राम पंचायत मुटू सचिव गुलेश्वर यादव द्वारा जनपद स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठकों में 15 मई, 29 मई, 07 जून एवं 21 जून 2024 को अनुपस्थित रहे। उक्त संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मनोरा के पत्र 21जून 2024 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही समक्ष में उपस्थित हुए। इसी प्रकार पूर्व में भी पत्र 21 जून .2024 के तहत प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य पूर्ति नहीं करने तथा समीक्षा बैठक 24 फरवरी .2024 में अनुपस्थित रहने के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था किन्तु इसका भी जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इस प्रकार ग्राम पंचायत सचिव मुटू गुलेश्वर यादव द्वारा कार्य में लापरवाही बरतते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये आदेशों-निर्देशों का अवहेलना किया गया है, जो छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम तथा छ.ग. ग्राम पंचायत (सचिव की शक्तियां तथा कृत्य) नियम के विपरीत है। जिस हेतु  गुलेश्वर यादव ग्राम पंचायत सचिव मुटू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय मनोरा निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

**जशपुर के किसानों का अनोखा विरोध: आवारा मवेशियों को नीलाम करने की दी चेतावनी**

IMG 20240829 WA0003

  जशपुर/सन्ना: जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के किसानों ने एक साहसिक और अनोखा कदम उठाते हुए आवारा मवेशियों से परेशान होकर विरोध का अनूठा तरीका अपनाया है। क्षेत्र के अनेकों किसान हाथों में डंडा लेकर सड़कों पर उतर आए और सन्ना के अटल चौक के पास स्थित एक बाउंड्री के भीतर आवारा गाय-बैलों को बंद कर दिया। किसानों का यह कदम मवेशी मालिकों के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ, जो अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला छोड़ देते थे, जिससे किसानों की फसलें नष्ट हो रही थीं। मामला तब गरमाया जब कुछ मवेशी मालिक अपने पशुओं को छुड़ाने के लिए रात में ही किसानों से बहस करने लगे। हालांकि, स्थानीय लोगों के समझाने पर मामला शांत हुआ। किसानों ने मवेशी मालिकों को चेतावनी दी कि अगर उनके मवेशी दोबारा सड़कों पर या खेतों में आवारा घूमते पाए गए, तो उन्हें नीलाम कर दिया जाएगा। इसके बाद, कुछ मवेशियों को उनके मालिकों को लौटा दिया गया, लेकिन कई मवेशी अभी भी बाउंड्री के अंदर बंद हैं, जिनके मालिकों का कोई अता-पता नहीं है। दरअसल, यह कदम उस लंबे संघर्ष का नतीजा है जो किसान पिछले चार वर्षों से झेल रहे थे। आवारा मवेशियों के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था, क्योंकि ये मवेशी उनकी फसलें चट कर जाते थे। कई बार ग्राम पंचायत, तहसील कार्यालय, और पुलिस थाना में लिखित शिकायत देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। हफ्ते भर पहले ही किसानों ने लोकल प्रशासन को मवेशियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो किसानों ने खुद ही समस्या का समाधान करने का फैसला किया। किसानों का कहना है कि अब अगर मवेशियों को छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता, बल्कि ग्राम पंचायत के सहयोग से इन आवारा मवेशियों की नीलामी की जाएगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि भविष्य में कोई भी मवेशी मालिक अपने पशुओं को इस तरह से सड़कों पर नहीं छोड़ेगा। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी हाल ही में आवारा मवेशियों के संबंध में ऐसी ही पहल की है, जिससे प्रदेश के अन्य किसानों को भी प्रेरणा मिल रही है। जशपुर के किसानों का यह कदम न केवल उनकी मजबूरी और आक्रोश को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि जब प्रशासन चुप बैठता है, तो आम जनता अपने हक के लिए खुद ही खड़ी हो जाती है।

*शमशाद किराना स्टोर पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: एक्सपायरी खाद्य सामग्री जब्त, दुकान सील*

IMG 20240827 WA0025 scaled

**जशपुर, 27 अगस्त 2024:** जिला प्रशासन की टीम ने आज जशपुर विकासखंड के लोदाम स्थित शमशाद किराना स्टोर पर अचानक छापा मारा और भारी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री जब्त की। इस निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि दुकान में बड़ी संख्या में खाद्य पदार्थ एक्सपायरी हो चुके थे। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इन पदार्थों को जब्त कर लिया और दुकान को सील कर दिया गया है। **खाद्य सुरक्षा और लोक स्वास्थ्य के प्रति सख्त कदम:** निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शमशाद किराना स्टोर में खाद्य सामग्री बेचने के लिए आवश्यक फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट भी मौजूद नहीं था। लोक स्वास्थ्य और लोक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने एक्सपायरी हो चुके खाद्य पदार्थों को तुरंत जब्त करने का निर्णय लिया। दुकानदार को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में केवल उन उत्पादों का विक्रय किया जाए, जिनकी उत्पादन तिथि और समाप्ति तिथि स्पष्ट रूप से दर्ज हो। इसके अलावा, दुकान में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया है। **एक्सपायरी सामान बेचने पर नियम और दंड:** एक्सपायरी खाद्य सामग्री का विक्रय एक गंभीर अपराध माना जाता है, जो न केवल कानून के उल्लंघन के तहत आता है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के तहत ऐसे मामलों में सख्त दंड का प्रावधान है। 1. **भारी जुर्माना और सजा:** एक्सपायरी खाद्य सामग्री बेचने पर दुकानदार को भारी जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है। 2. **लाइसेंस रद्द:** यदि कोई दुकानदार बार-बार इस प्रकार का उल्लंघन करता है, तो उसके फूड लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है। 3. **दुकान सील:** तत्काल प्रभाव से दुकान को सील कर दिया जाता है, और व्यवसाय को आगे बढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाता है। **प्रशासन की कड़ी चेतावनी:** जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद्य सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे खाद्य सामग्री की बिक्री के दौरान FSSAI के नियमों का कड़ाई से पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि जिला प्रशासन जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति गंभीर है और इसके लिए कोई समझौता नहीं करेगा।

*बगीचा में 100 बैग यूरिया का अवैध स्टॉक पकड़ा गया: जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही से मचा हड़कंप*

IMG 20240827 WA0022

  **जशपुर, 27 अगस्त 2024:** जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम गम्हरिया में जिला प्रशासन की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अरिहंत डेली नीड्स में छापा मारा और 100 बैग यूरिया का अवैध स्टॉक पकड़ा। इस प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर विमल जैन के पास से यह यूरिया बरामद हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत पंचनामा तैयार कर विधिवत कार्यवाही शुरू कर दी है।  **खेती के सीजन में कालाबाजारी पर सख्त निगरानी:** जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान में खेती-बाड़ी का सीजन चल रहा है, जिसमें किसानों को समय पर खाद मिलना अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन की प्राथमिकता है कि खाद की कालाबाजारी को जड़ से खत्म किया जाए ताकि किसानों को समय सीमा के भीतर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो सके। बगीचा क्षेत्र के किसान धान के अलावा अन्य फसलों की भी खेती करते हैं, इसलिए खाद की मांग इस समय अधिक रहती है।  **प्रशासन की सख्त कार्यवाही:** जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई को किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रशासन की इस सख्ती से कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि खाद की अवैध स्टॉकिंग और कालाबाजारी के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।  **किसानों को मिलेगी राहत** प्रशासन की इस तत्परता से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जा सके। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और खाद की कालाबाजारी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

*मुंगेली: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में कलेक्टर और एसपी की भागीदारी, रक्षित केंद्र में हुआ वृहद वृक्षारोपण*

IMG 20240822 WA0034

  **मुंगेली, 22 अगस्त 2024** – मुंगेली जिले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राहुल देव और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने विशेष रूप से भाग लिया, जिससे इस अभियान को लेकर लोगों में सकारात्मक संदेश गया है। रक्षित केंद्र परिसर, जो कि लगभग 23 एकड़ में फैला हुआ है, में आज 600 से अधिक छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। मुख्य रूप से गुलमोहर, कनेर और शीशम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष लगाए गए। इस कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी संजय यादव और वन विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। पुलिस विभाग के 200 से अधिक अधिकारी और जवानों ने भी वृक्षारोपण में अपनी भागीदारी निभाई। वृक्षारोपण के बाद, रक्षित केंद्र के सभा कक्ष में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए गए इस कदम की सराहना की। वनमंडलाधिकारी संजय यादव ने वृक्षारोपण के महत्व और वृक्षों के रख-रखाव पर जोर दिया, साथ ही पर्यावरण जागरूकता के संबंध में अपने विचार साझा किए। पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल ने इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने ग्रामीण जीवन के अनुभव साझा करते हुए पर्यावरण, कृषि, और जलवायु संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया और सभी को इस दिशा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राहुल देव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को इस अभियान में एक पेड़ ‘मां के नाम’ अवश्य लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, उप पुलिस अधीक्षक  एस. आर. घृतलहरे, डी. के. सिंह, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुम्भकार, रक्षित निरीक्षक श्रीमती ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अनिल सोनी, और पत्रकार गण श्री प्रशांत शर्मा, श्री सुनील पाठक ने भी वृक्षारोपण किया।

*कलेक्टर-एसपी की संयुक्त प्रेस-कांफ्रेंस : जशपुर में गौ तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई,2करोड़ से ज्यादा के वाहन होंगे नीलाम,43 आरोपी गिरफ्तार और 443 गौवंश मुक्त*

IMG 20240822 WA0029

**जशपुर, 22 अगस्त 2024** – जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखते हुए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत गौ तस्करी पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। इस वर्ष जनवरी से अब तक चलाए गए इस अभियान में 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही 443 गौवंशों को भी मुक्त कराया गया है। कलेक्टर डॉ. मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा, “जिले में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून के प्रति आम लोगों का विश्वास और भी गहरा हुआ है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि मुक्त किए गए गौवंश की देखभाल की जाएगी। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने जानकारी दी कि गौ तस्करी में उपयोग होने वाले 26 वाहनों को जप्त किया गया है, जिनमें से 13 वाहनों को राजसात की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इन वाहनों की अनुमानित कीमत 2 से 2.5 करोड़ रुपये है। अधिकतर जप्त वाहन झारखंड रजिस्ट्रेशन के पाए गए हैं, जिन्हें अवैध रूप से छत्तीसगढ़ से झारखंड ले जाया जा रहा था। श्री सिंह ने बताया कि पुलिस ने सांईटांगरटोली में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया, जिसमें 10 तस्करों को गिरफ्तार कर 67 गौवंश को मुक्त कराया गया। इस दौरान जप्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना और चौकी को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस के दबाव में पुराने मामले के फरार गौ तस्कर भी अब खुद को न्यायालय में समर्पण कर रहे हैं, जिनमें से 7 गौ तस्करों ने अब तक समर्पण कर दिया है। जिले में गौ तस्करी के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई से प्रशासन की प्रतिबद्धता साफ जाहिर होती है। “ऑपरेशन शंखनाद” को आगे भी जारी रखने की योजना है, जिससे अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

ये कैसी धोखाधड़ी ! सीएम साय के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों की जांच पूरी,पढ़िए पूरा मामला,,

IMG 20240822 172200

जशपुर – कुनकुरी थाना क्षेत्र के कंडोरा का एक जमीन मालिक किसान जमीन के दलाल और खरीददार के हाथों अपनी सारी जमीन गंवा बैठा।धोखाधड़ी का शिकार हुए किसान की फरियाद पुलिस ने नहीं सुनी तो उसने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने अपनी परेशानी रखी।सीएम के निर्देश पर जांच में एसडीएम कुनकुरी ने पाया कि किसान के साथ धोखाधड़ी हुई है। दरअसल, मामला कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के कंडोरा गांव का है,जहां निवासी बुधन राम रौतिया की शिकायत पर मुख्यमंत्री कैम्प बगिया से राजस्व विभाग को जांच एवं कार्यवाही करने के निर्देश मिले।जिसमें किसान बुधन राम की शिकायत यह है कि आवेदक की 1.16 एकड़ जमीन का सौदा रूपये 20 लाख में करवा के सम्पूर्ण रकबा 2.35 एकड़ भूमि को छल एवं धोखे से ग्राम चराईडांड पकरीटोली निवासी धुरवा राम जगमोहन जाति रौतिया के द्वारा जशपुर निवासी सत्येन्द्र सिंह तथा सफदर हुसैन के नाम पर बिना पैसा दिये रजिस्ट्री करा लिया गया। उक्त संबंध में एसडीएम कुनकुरी द्वारा तहसीलदार कुनकुरी से जांच प्रतिवेदन मंगाया गया, प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार आवेदक बुधन राम पिता मंगरा जाति रौतिया निवासी ग्राम कण्डोरा प०ह०न० 14 रा.नि.म. तह० – कुनकुरी जिला जशपुर छ०ग० में आवेदित भूमि ख0न0 292 / 3 रकबा 0.950 हे० मे से रकबा 1.16 एकड़ भूमि को रूपये 20. लाख में ब्रिकी हेतु घुरवा राम उर्फ जगमोहन राम जाति रौतिया निवासी ग्राम चराईडांड पकरीटोली के द्वारा ग्राहक खोजकर बुधन राम पिता मंगरा जाति रौतिया को जशपुर ले गया और सफदर हुसैन से बातचीत जमीन संबंधित ब्रिकी हेतु घुरवा के द्वारा कराया गया। घुरवा एवं सफदर हुसैन दोनों बुधन को न्यायालय जशपुर में एग्रीमेंट के लिए ले गये और स्टाम्प में अंगुठा लगवाये। आवेदक अनपढ़ हूँ, कहकर बोल रहा है। आवेदक का कहना है कि घुरवा से 1 एकड़ का बातचीत हुआ था, लेकिन 2.35 एकड़ को धोखाधडी करके गलत तरीके से घुरवा एवं सफदर हुसैन द्वारा रजिस्ट्री करा लिया गया है। रजिस्ट्री के समय 5लाख का चेक दिये गये थे लेकिन वो चेक में आवेदक का नाम गलत होने से सफदर हुसैन चेक को वापस ले लिया। उसके बाद 5.10.2023 को आवेदक के खातें में सफदर हुसैन द्वारा 5 लाख 10 हजार डाल दिया आवेदक द्वारा शेष पैसा नहीं मिलने से नामांतरण रोक लगाने के लिए न्यायालय कुनकुरी में आवेदन दिया गया। उसके बाद सफदर हुसैन द्वारा बुधन राम को 15 लाख का चेक दिया जिसका चेक न. 800910 दिनांक 23.01.2024 अंकित है। उक्त चेक से आवेदक को जमा अभी तक नही हुआ क्योंकि सफदर हुसैन के खाते में पैसा नहीं था। उसके बाद दुबारा दुसरा चेक सफदर हुसैन द्वारा दिया गया जिसका चेक न0800911 दिनांक 25.02. 2024 को दिया इस चेक से भी बुधन के खाते में अभी तक पैसा जमा नहीं हुआ है। कारण सफदर हुसैन के खाते में पैसा नहीं था । आवेदक का कहना है कि हमारा जमीन वापिस चाहिए और 5 लाख रूपये वापस ले जाय ।   उपरांत आवेदक बुधनाथ राम का कथन लिया गया। कथन अनुसार आवेदक के घर में लगभग एक साल पहले धुरवा राम (जगमोहन), निवासी चराईडांड, खुंटीटोली तहसील दुलदुला आकर मेरी जमीन की कागजात पर्चा पट्टा लेकर चला गया था। फिर कई बार मेरे घर आकर मुझे धुरवा अपने साथ जशपुर ले जाकर सैययद सफदर हुसैन नाम के व्यक्ति के पास खडा कर देता था। उससे धुरवा क्या लेन-देन करता था इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। एक बार धुरवा बोला कि सैययद सफदर हुसैन ने एक हजार दिया। धुरवा मुझको लगभग 04 बार अपने साथ जशपुर लिया था। आवेदक ने जो बयान दिया है वह यह है कि  ग्राम कण्डोरा महुआटोली में भूमि स्वामी हक की भूमि खसरा नं. 292/3 रकबा 0.950हे./2.35 एकड स्थित है जिसमें से रकबा 1.16 एकड/50 डिसमिल की खरीद-बिकी की बात धुरवा के साथ 20 लाख में हुई थी। मैं बकरी चराने गया था। दिनांक 26 सितम्बर 2023 को जितिया त्यौहार के एक दिन बाद मुझे अपने घर से कार मैं बैठाकर पहले लोरो लिया फिर वहां से सैययद सत्तर हुसैन के साथ मुझे बिठा दिया और वहां से मुकुंद होटल ले गया और खाना मुर्गा भात खिलाया। खाना खिलाकर अपने कार में बैठाकर पंजीयक कार्यालय कुनकुरी लिया फिर 15 लाख का चेक दे रहा था तो मैं बोला चेक नहीं लूंगा कल पैसा दे देना था तो फिर वापस ले गया। कार में बैठकार मुझे रजिस्ट्री ऑफिस में 2.32 कहना करके बार-बार बोला। 2, 32 नहीं बोलोगे तो काम गडबडा जाएगा बोला तो मै रजिस्ट्री ऑफिस में 2, 32 बोला। 2, 32 का क्या मतलब है मैं नहीं जानता हूं। मेरी कण्डोरा में कुल भूमि खसरा नं. 292/3 रकबा 0.950हे./2.35 है जिसमें से 50 डिसमिल जमीन ब्रिकी का रजिस्ट्री कराने के नाम से पूरा जमीन को धोखाधडी से धुरवा व सैय्यद सफदर हुसैन द्वारा मुझ अनपढ आदमी से रजिस्ट्री करवा लिया है। उसके बाद मुझे कोई रूपया पैसा नहीं दिया था। फिर मैं इधर-उधर शिकायत करने के लिए भटकने लगा तो मेरे खाता में डर से 05 लाख रूपया डाल दिया था। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी जब मैं अपने पूर्व में रखे 10 हजार को चेक कराने गया तो पता चला कि 05 लाख रूपया डलाया है। उसके बाद मेरा 50 डिसमिल का 20 लाख में बात हुई जमीन का पैसा नहीं मिलने एवं मेरे 50 डिसमिल के जगह मेरी पूरी जमीन खसरा नं. 292/3 रकबा 0.950हे./2. 35 को धोखाखडी से घुरवा और सैययद सफदर हुसैन द्वारा रजिस्ट्री करा लिया गया है, करके जानकारी होने पर मेरे द्वारा थाना प्रभारी कुनकुरी में जा कर सूचना दिया गया। किन्तु क्या कार्यवाही हुई है उसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। कुछ कार्यवाही नहीं होने के बाद मैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के बगिया यहां जाकर शिकायत किया। उपरोक्त जांच प्रतिवेदन एवं कथन से स्पष्ट प्रतीत है कि प्रार्थी बुधनराम पिता मंगरा जाति रोतिया निवासी कण्डोरा महुआवटोली से उसके अनपढ होने का फायदा उठाकर घुरवा (जगमोहन) दलाल एवं केता सैययद सफदार हुसैन द्वारा धोखाधडी से आवेदक की ग्राम कण्डोरा में स्थित भूमि खसरा नं 292/3 रकबा 0.950 हे0/2.35 एकड जमीन को 50 डिसमिल जमीन को 20 लाख में सौदा कर पूर्ण रकबा 2.35 एकड को रजिस्ट्री करा लिया एवं 05 लाख रूपया ही दिया है। अतः अनावेदकगण सैय्यद सफदर … Read more

बड़ी खबर : मवेशी तस्करी की गाड़ियां होंगी सांय-सांय नीलाम,कलेक्टर रवि मित्तल ने 13 वाहनों को राजसात कर नीलामी के दिये आदेश, मवेशी तस्करों में मचा हड़कंप

IMG 20240821 WA0042

  जशपुर 21 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर बुचड़खाना के लिए अवैध रूप से परिवहित किए जा रहे 13 मवेशी वाहनों को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 के तहत की गई है। राजसात किए गए वाहन को नियमानुसार नीलामी करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रक क्रमांक जेएच 01 ईपी 9416 जेयारूल पिता साजिद अंसारी निवासी लोहरदगा (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 01 ईभी 4710 सूर्यकान्त पिता सुकुल साहू निवासी लातेहार (झारखण्ड), टाटा सूमो क्रमांक जेएच 08 ए 7899 खोरसा केरकेट्टा पिता मसीह चरण निवासी रायडीह (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक सीजी 10 ए 5617 महफुज पिता मकसूद आलम निवासी साईटांगरटोली लोदाम (छत्तीसगढ़),पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफआर 2481 आलिम साई पिता फिरोज साई निवासी सिसई जिला गुमला (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 01 ईटी 1547, वाहन स्वामी रईस मिरधा पिता मनिर मिरधा निवासी हण्डरू रांची (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफएफ 4925, आरिफ खान पिता सेराज खानडोरण्डा रांची (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 19 ई 7804 मो अफरोज अंसारी पिता अकबर हुसैन, धावाडीहलेसलीगंज पलामू (झारखण्ड),पिकअप क्रमांक जेएच 03 एल 9806 सुहेल खान पिता दिलजान खान डालटेनगंज पलामू (झारखण्ड),पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफई 9799 अजमद अंसारी पिता जाहिर असारी निवासी लोहरदगा (झारखण्ड),पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफआर 2481 कुर्बान पिता जैनुल खान निवासी सोसो रांची (झारखण्ड), पिकअप क्रमांकजेएच 01 एफजे 2568 समरन खातून पिता जमीन खान निवासी बरगीडाड़ जिला गुमला (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 19 ई 7954 अमित भगत पिता विरसेन भगत निवासी महुआडाड़ जिला लातेहार (झारखण्ड) को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की गई है।

*जशपुर की ‘लखपति दीदी’ लाल किले के समारोह में बनीं विशेष मेहमान* *78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित समारोह में हुईं शामिल* *आरा क्लस्टर की लखपति दीदी शोभा टोप्पो ने पति के साथ देखा स्वतंत्रता दिवस समारोह*

IMG 20240815 WA0073

जशपुर – 15 अगस्त 2024/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दिल्ली के लाल किले पर आयोजित समारोह में देश भर छह हजार विशेष मेहमान आमंत्रित किए गए। समारोह में शामिल होने के लिए करीब 45 लखपति दीदियों और करीब 30 ड्रोन दीदियों को भी विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ से दो लखपति दीदी शामिल हैं। इसमें जशपुर जिले के जशपुर विकासखंड के आरा क्लस्टर की लखपति दीदी श्रीमती शोभा टोप्पो एवं उनके पति जीनियस टोप्पो के साथ बिहान को-ऑर्डिनेटर दीपेंद्र यादव के नेतृत्व में अतिथि के रूप में 78 वे स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह में दिल्ली के लाल किला प्रांगण में सम्मिलित हुईं। उल्लेखनीय है कि पूरे भारतवर्ष से 70 लखपति दीदियां जो कि विभिन्न राज्यों से स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित की गई थी। जशपुर जिले से शामिल श्रीमती शोभा टोप्पो ध्वजारोहण समारोह ने लाल किले के प्रांगण में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिए गए भाषण को सुना। साथ ही यहां आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देख अपनी खुशी जाहिर की।

*जशपुर में सरगुजा सांसद चिंतामणि ने किया ध्वजारोहण*,*स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई* ,

IMG 20240815 WA0033

*सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली* *जिला मुख्यालय में हर्षाेल्लास से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह* *उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों हुए सम्मानित* जशपुर – 15 अगस्त 2024/जिला मुख्यालय जशपुर में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र सरगुजा के सांसद चिंतामणी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। रणजीता स्टेडियम में मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुल 10 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व मुख्य परेड कमांडर डीएसपी भानु प्रताप चंद्राकर ने किया। टू.आई.सी का  दायित्व अमर खूंटे रक्षित निरीक्षक ने निभाया। साथ ही उप निरीक्षक के अगवाई में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना पुरुष, नगर सेना महिला, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड एवं बैंड दल टुकड़ियां स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड किया। समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सेंट जेवियर उ.मा.वि. जशपुर के बच्चों ने बैंड के साथ देशभक्ति धुन पर शानदार प्रस्तुती दी। साथ ही नगर के स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कल्याण आश्रम पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर, साउथ पाईंट जशपुर, शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर, महावीर दिगम्बर जैन विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर, संत जेवियर्स शांति भवन जशपुर, महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला तथा स्वामी आत्मानंद उ.नं.आ.अं.मा.विद्यालय जशपुर की छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिले उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें पुलिस विभाग के 18 कर्मचारी, जिला पंचायत के 04, स्वास्थ्य विभाग के 09 कर्मचारियों, जिला जनसंपर्क कार्यालय के 01, शिक्षा विभाग के 19, वन विभाग के 03, जिला कार्यालय के 08, जिला निर्वाचन कार्यालय के 04, भू-अभिलेख शाखा जशपुर के 01, आदित जाति कल्याण विभाग के 01, एसडीएम कार्यालय जशपुर के 07, एसडीएम कार्यालय फरसाबहार के 03, एसडीएम कार्यालय पत्थलगांव के 13, महिला बाल विकास विभाग के 04, रेशम विभाग के 03, लोक निर्माण विभाग के जशपुर 03, लोक निर्माण विभाग संभाग पत्थलगांव के 03, समग्र शिक्षा विभाग के 03, जिला विपणन अध्ािकारी छ.ग. राज्य सहाकर विपणन संघ मर्यादित जशपुर के 03, पीएम.जी.एस.वाई के 02, पुश विभाग के 03, छ.ग.पॉवर वितरण कंपनी लि. के 02, जिला नगर सेनानी जशपुर के 04, संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के 05, जनपद पंचायत जशपुर के 04, जनपद पंचायत जशपुर मनो के 03, जनपद पंचायत जशपुर दुलदुला के 02, जनपद पंचायत जशपुर कुनकुरी के 03, जनपद पंचायत बगीचा के 02, उद्यान विभाग के 04, कृषि विभाग के 01, छत्तीसगढ़ राज्य क्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के 04, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 03, जय हो कार्यक्रम के 17 सहित लगभग 172 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पूर्व पर्यटन मण्डल अध्यक्ष कृष्णा कुमार राय, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सिंह, वनमण्डलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर आर.एस.लाल, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मास्के, ऋतु राज बिसेन, हरिओम द्विवेदी, एसडीएम प्रशांत कुशवाहा, सुनील गुप्ता, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डी. आर. राठिया एवं  सौरभ टोपनो के द्वारा किया गया।