दशगात्र में आया युवक हादसे की भेंट चढ़ा,बाईक के परखच्चे उड़े,घायल 2 घँटे तक तड़पा और…108 पर उठे सवाल

Picsart 24 09 12 18 10 34 190

  जशपुर/कुनकुरी – गड़ाकटा से दुलदुला जाने वाली सड़क पर लोटापानी गांव के पास एक बाइक सवार युवक बिजली खम्भे से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया।सूचना के दो घण्टे बाद एम्बुलेंस आई और गम्भीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले गई।घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की है। घायल युवक के रिश्तेदार सूरदास ने बताया कि पिंटू हथगड़ा गांव से दशगात्र में घर आया था।कार्यक्रम के दौरान उसने शराब पी और मना करने के बाद भी घर जल्दी जाना है कहकर अकेले मोटरसाइकिल से निकल गया।थोड़ी देर बाद पता चला कि वह बिजली खंभे से टकराकर सड़क से दूर गिरा हुआ है। समाजसेवी मुरारी गुप्ता को सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे।इससे पहले राहगीरों में से एक जुनैद अहमद ने 108 एम्बुलेंस और थाना प्रभारी को घटना की सूचना देकर मदद मांगी थी। मुरारी गुप्ता ने बताया कि घायल युवक का सिर सीमेंट पोल से टकराया है जिससे उसका सिर फट गया है।पैर की हड्डियां भी टूट गई हैं।यूँ ही तड़पते हुए लगभग 2 घण्टे से ज्यादा हो गया।स्थिति गम्भीर है। वहीं 108 एम्बुलेंस से आये स्टाफ ने बताया कि एक 108 रायपुर गया है।यह वाला जशपुर गया हुआ था।वहीं से सीधा आ रहे हैं।हमने देर नहीं की है। बहरहाल, युवकों में नशे में धुत्त होकर बाइक चलाने का बढ़ता शौक जानलेवा बनता जा रहा है। जशपुर पुलिस ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

*शर्मनाक घटना* : *खेल फार्म भरने छात्रा को घर बुलाया और की अश्लील हरकत,खेल शिक्षक गिफ्तार*

IMG 20240912 WA0030

  दंतेवाड़ा – जिले के अजाक थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी पीटीआई (खेल शिक्षक) अजय सिंह को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह घटना 10 अगस्त 2024 की है, जब एक नाबालिग छात्रा की मां ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि अजय सिंह ने खेल फार्म भरने के बहाने छात्रा को अपने घर बुलाया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ के इस गंभीर मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 74, 75, 76, पॉक्सो एक्ट की धारा 8, 10, 12, किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75, और एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2)(vक)(vii) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला और राम कुमार बर्मन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी उन्नति ठाकुर, और उप पुलिस अधीक्षक रुचि वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 11 सितंबर 2024 को आरोपी अजय सिंह को गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस घटना ने खेल शिक्षकों के प्रति छात्रों और अभिभावकों के विश्वास को हिला दिया है, जिससे शिक्षा जगत में चिंता की लहर दौड़ गई है।

*कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्रीनदी जंगल में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, नृशंस हत्या की आशंका*

IMG 20240912 114325 1

  **जशपुर, कुनकुरी** – जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब श्रीनदी से सटे घने जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश बरामद हुई।जिससे नृशंस हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस भयावह घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए हैं।लाश कुनकुरी – तपकरा रोड पर श्रीनदि पुल से सौ मीटर ऊपर सड़क से 70 मीटर अंदर मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है ताकि घटनास्थल से कोई अहम सुराग मिल सके। पुलिस फिलहाल मृतक की पहचान और हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए गहन जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शी दिलीप राम, जो लाश के आसपास सबसे पहले पहुंचे, ने बताया, “मृतक के शरीर पर भगवा रंग का बनियान है और उसके बाएं हाथ में एक टैटू के रूप में रिंग का निशान था। ऐसा लगता है कि उसे पहले सड़क से घसीटकर जंगल में लाया गया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या की गई।” थाना प्रभारी सुनील सिंह ने इस मामले को लेकर कहा, “यह घटना गंभीर है और हम हर संभावित पहलू से इसकी जांच कर रहे हैं। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।” घटनास्थल की स्थिति और लाश की स्थिति को देखते हुए पुलिस का मानना है कि यह हत्या बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से की गई है। हत्या के तरीके और मृतक के शरीर पर मिले निशान यह इशारा कर रहे हैं कि यह मामला व्यक्तिगत दुश्मनी या कोई पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

*जशपुर: विधायक रायमुनी भगत की विवादित टिप्पणी से ईसाई समुदाय में आक्रोश, थानों में दर्ज कराई गई शिकायतें*

Screenshot 2024 09 10 15 48 27 88 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

  *जशपुर, 10 सितंबर 2024* – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में एक बार फिर धार्मिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। जशपुर की विधायक श्रीमती रायमुनी भगत द्वारा ईसाई धर्म और यीशु मसीह को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से ईसाई समुदाय आक्रोशित हो गया है। इस बयान के बाद जिले के विभिन्न थानों में ईसाई समुदाय के नेताओं ने विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब विधायक रायमुनी भगत का 1 सितंबर 2024 को ग्राम ढंगनी, थाना आस्ता, तहसील मनोरा में आयोजित भुंईहर समाज के सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में विधायक ने ईसाई धर्म और यीशु मसीह पर कथित रूप से आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ईसाई नेता वाल्टर कुजूर, क्रिस्तोफर खलखो, अनिमानंद,अभिनंद,कुंदन,जुलियस,जयंत ने कुनकुरी थाने में ज्ञापन सौंपा और विधायक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि विधायक ने अपने भाषण में ईसाई धर्म और यीशु मसीह का अपमान करते हुए उन्हें सूली पर चढ़ाने और उनके पुनर्जीवित होने के विश्वास पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। ईसाई समुदाय के नेताओं ने विधायक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने, धर्म के आधार पर वैमनस्य और घृणा फैलाने का आरोप लगाते हुए  की सुसंगत धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है। इस घटना ने जिले में धार्मिक और सामुदायिक सौहार्द को चुनौती दी है, और राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी इसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है। धार्मिक नेताओं और विभिन्न संगठनों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

जिला प्रशासन ने एक बड़े आंदोलन को बड़ी समझदारी से खत्म किया,न हो-हल्ला न झूमा-झटकी,कैसे हुआ ये सब?

IMG 20240903 WA0032

जशपुर – राजी पड़हा समेत 6 उरांव समाज के संगठनों ने जिले के सभी उरांव जनजाति को 3 सितंबर की सुबह से हॉकी स्टेडियम में बुलाया गया।जिसमें दोपहर 1 से डेढ़ बजे तक बमुश्किल 8-9 सौ लोग इकट्ठा हो पाए थे।बाद में झारखण्ड और ओडिशा से आई भीड़ ने आयोजनकर्ताओं की लाज रख ली।राजी पड़हा शासन व्यवस्था को माननेवालों की जनाक्रोश रैली को जिला प्रशासन ने केवल सभा में समेट दिया।बिना कोई ढोल-तमाशे के कार्यक्रम शाम 5 बजे तक खत्म हो गया।   यह सब पूर्व कांग्रेस विधायक विनय भगत समेत कई सामाजिक नेताओं,संगठनों के लोगों पर शासन की सतर्क निगाहों और तगड़ी घेराबंदी के कारण हो पाया।मंगलवार 3 सितंबर को सम्भावित जनाक्रोश से निपटने के लिए चार दिन पहले से ही प्रशासन ने रणनीति बना ली थी।पूरे जशपुर को छावनी में तब्दील करते हुए जगह-जगह टीन की दीवार खड़ी कर दी गई।   दीवार,बेरिकेड के आगे जितनी फोर्स लगाई गई उसी के अनुपात में पीछे भी फोर्स रखी गई थी।हालांकि सरकार की इंटेलिजेंस ने बखूबी काम करते हुए इतना क्लियर कर दिया था कि लाठीचार्ज की नौबत नहीं आएगी।मंच पर हर भड़काऊ भाषण देनेवाले को सादे वेश में पुलिस के जवान कवर किये हुए थे।तैयारी यह थी कि अगर भीड़ को उकसाने की किसी ने कोशिश की तो उसे तत्काल सभा से हटा दें।भीड़ को भेड़ बनाकर बाड़े में रखने की योजना बेहद सफल रही।सभा खत्म होने के बाद राजी पड़हा के धर्म गुरु बंधन तिग्गा दीपू बगीचा की ओर जाने की योजना बनाते हुए सभस्थल से बाहर निकल रहे थे कि योजना भांपकर तत्काल एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी,इंस्पेक्टर रवि तिवारी के साथ आयोजकों को शर्तें याद दिलाने लगे ,जिसका तेजी से असर हुआ।वहीं फोर्स भी गेट की एक ओर तैनात हो गई।भीड़ निकलती जा रही थी और अधिकारी,फोर्स के जवानों के साथ उन्हें घोलेंग रोड पर रवाना करते रहे।इस तरह न कोई हो-हल्ला न कोई झूमा-झटकी हुई और आंदोलन शान्तिपूर्ण शहर के बाहर ही निपट गया। बलौदाबाजार हिंसा से झुलसा छत्तीसगढ़ शासन का यह पहला ड्रिल था।जिसे कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल,पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने सफलतापूर्वक पूरा किया।

*कुनकुरी में मामूली विवाद बना हिंसा का कारण, आरोपी गिरफ्तार और जेल भेजा गया*

IMG 20240904 WA0002

जशपुर (कुनकुरी): एक मामूली विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब गांव के एक युवक ने लोहे के सब्बल से हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना 2 सितंबर 2024 की सुबह ठेठेटांगर गांव की है। पीड़िता हेमोवती यादव ने कुनकुरी थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका पति रामचंद्र यादव खेत में मवेशी चरा रहा था। उसी समय गांव का विद्याधर यादव भी अपनी मवेशियों को लेकर वहां पहुंचा और अपनी मवेशियों को बांधने के लिए खेत में लोहे का साबर गाड़ने लगा। रामचंद्र ने उसे मना करते हुए कहा कि इससे दोनों के मवेशी आपस में लड़ सकते हैं, इसलिए यहां साबर न गाड़े। इस बात पर नाराज होकर विद्याधर यादव ने रामचंद्र को गाली-गलौज करते हुए लोहे के सब्बल से हमला कर दिया, जिससे रामचंद्र को चेहरे, पीठ, और बाएं हाथ पर गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जशपुर, श्री शशि मोहन सिंह को अवगत कराया। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी विद्याधर यादव के खिलाफ धारा 296, 351(2), 118(1), 118(2) बी, एन एस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से हमले में प्रयुक्त लोहे का सब्बल भी जप्त किया गया है। पीड़ित रामचंद्र यादव के डॉक्टरी परीक्षण में पाया गया कि उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है, जिससे उनकी चोटें गंभीर मानी जा रही हैं। आरोपी विद्याधर यादव को 3 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर कुनकुरी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले की विवेचना में सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी, आरक्षक नंदलाल और गणेश यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

*राजी पड़हा जनाक्रोश रैली को लेकर उरांव समाज में हुआ दो फाड़ ! विधायक ने कहा – लोग रैली में न हों शामिल,प्रशासन अशांति फैलानेवालों पर सख्ती बरतने को तैयार *

Picsart 24 09 02 21 44 03 616

जशपुर, 2 सितंबर: शहर में कल 3 सितंबर को प्रस्तावित जनाक्रोश महारैली को लेकर माहौल गर्म है। राजी पड़हा सरना प्रार्थना समाज समेत छह सामाजिक संगठनों द्वारा जिला मुख्यालय में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर उरांव समाज में विभाजन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दरअसल, रैली के आयोजक प्रशासन पर दीपू बगीचा स्थित सरना पूजा स्थल को सील करने का आरोप लगा रहे हैं। इस मुद्दे पर उरांव समाज का एक वर्ग आक्रोशित है और उन्होंने हजारों लोगों के साथ रैली में शामिल होने का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। हालांकि, समाज के दूसरे पक्ष ने रैली का विरोध करते हुए इसे समाज में फूट डालने की कोशिश करार दिया है। जशपुर विधायक रायमुनी भगत और देवलाल भगत ने अपील की है कि समाज के लोग इस रैली से दूर रहें। उनका दावा है कि पूजा स्थल को प्रशासन द्वारा सील नहीं किया गया है, बल्कि राजी पड़हा के कुछ पदाधिकारियों ने स्वयं ही मुख्य गेट पर ताला लगाकर अफवाह फैलाई है। इस पूरे विवाद की जड़ दीपू बगीचा में अवैध रूप से चलाए जा रहे छात्रावास से जुड़ी है। प्रशासन ने बिना अनुमति और समुचित व्यवस्था के नाबालिग लड़के-लड़कियों को एक ही कमरे में रखने के आरोप में छात्रावास को बंद करा दिया था। इसके बाद से राजी पड़हा सरना समूह ने प्रशासन पर धार्मिक स्थल के खिलाफ कार्रवाई का आरोप लगाया है, जिससे जनाक्रोश महारैली की योजना बनाई गई। स्थानीय प्रशासन एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने भी मीडिया को बताया कि पूजा स्थल में प्रशासन की ओर से कोई तालाबंदी नहीं की गई है।अफवाह फैलाने,अशांति फैलाने की कोशिश करनेवालों पर सख़्त कार्रवाई करने की तैयारी है। रैली के विरोध में स्थानीय हिंदू उरांव समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने रैली से शहर की शांति और सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने की आशंका जताई है। जिला प्रशासन ने हालांकि रैली को सशर्त अनुमति दे दी है, और इसके मद्देनजर हॉकी स्टेडियम समेत पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने कहा, “समाज के लोगों को गुमराह करके रैली का आयोजन किया जा रहा है। दीपू बगीचा सरना पूजा स्थल के मुख्य गेट पर प्रशासन ने कोई ताला नहीं लगाया है। यह अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। मैं संपूर्ण उरांव समाज से अपील करती हूँ कि इस रैली में शामिल न हों।” कल की रैली को लेकर जिले भर में उत्सुकता और आशंका का माहौल है, और प्रशासन स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है।

*मुंगेली पुलिस ने ATM तोड़ने का प्रयास कर रहे आरोपी को रंगे हाथों दबोचा*

IMG 20240901 WA0031

*मुंगेली, 01 सितंबर 2024* – जिले में अपराधों पर लगाम कसने के प्रयास में मुंगेली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जरहागांव बस स्टैंड में स्थित इंडिया वन बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे आरोपी को पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार किया। यह घटना 01 सितंबर 2024 की दरम्यानी रात की है, जब जरहागांव पुलिस की रात्रि गश्त टीम ने इस वारदात को समय रहते नाकाम कर दिया। **घटना का विवरण:** मुंगेली के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने और रात्रि गश्त को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए गए थे। इसी निर्देश का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री पंकज पटेल और उप पुलिस अधीक्षक पथरिया श्री नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में जरहागांव पुलिस रात्रि में सघन पेट्रोलिंग कर रही थी। रात लगभग 3:00 बजे पुलिस ने जरहागांव बस स्टैंड स्थित इंडिया वन बैंक के एटीएम में एक संदिग्ध व्यक्ति को हथौड़ा और पेचकस की मदद से एटीएम तोड़ने का प्रयास करते हुए पाया। जैसे ही पुलिस गश्त टीम ने उसे देखा, आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी की पहचान योगेन्द्र सिंह गोंड़ (27 वर्ष), निवासी शंकर वार्ड, मल्हापारा, मुंगेली के रूप में हुई। **पूछताछ में खुलासा:** पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पहले जरहागांव से एक मोटरसाइकिल (होण्डा सीबी साइन, CG 10 EM 8267) चोरी की थी, जिसका मूल्य लगभग 20,000 रुपये है। इसके बाद, वह चोरी के मोटरसाइकिल से एटीएम पहुंचा और अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया था। पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त पेचकस, पाना, हथौड़ा, टूटा हुआ सीसीटीवी कैमरा, कार्ड रीडर और एटीएम मशीन के अवशेष बरामद किए हैं। योगेन्द्र सिंह गोंड़ के खिलाफ थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 167/24 धारा 331(4), 62, 324(4)(5) बीएनएस और अपराध क्रमांक 168/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। SSP गिरिजाशंकर जायसवाल ने कहा कि ‘ मुंगेली पुलिस ने अपनी सजगता और तत्परता से एक बड़े अपराध को समय रहते रोक दिया। आगे भी इसी प्रकार सजग और सक्रिय रहकर मुंगेली पुलिस रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’ इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक एस.के. शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक मनक राम ध्रुव, महोदय खुंटे, प्रआर 39 महेश राज, आर.176 सुलेन्द्र कोशले, आर.165 विजय साहू, आर. 71 बालकृष्ण मरकाम, आर. 290 सुशांत पाण्डेय, और आर. 87 अजय शिवहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

* पुलिस ने प्रेमिका से मिलने जा रहे युवक को किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से ऐसा क्या मिला कि उसे जाना पड़ा सलाखों के पीछे? जानने के लिये क्लिक करें *

IMG 20240901 WA0028

*जांजगीर-चांपा, 01 सितंबर 2024* – थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम मिसदा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुलशन उर्फ दीपांशु वर्मा (26 वर्ष) निवासी बाजार चौक सिलतरा, थाना धरसीवा, जिला रायपुर के रूप में हुई है। घटना 31 अगस्त 2024 की है जब पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना नवागढ़ के निरीक्षक भास्कर शर्मा अपनी टीम के साथ रात्रि गस्त पर निकले थे। रात करीब 3:30 बजे ग्राम मिसदा के मेन रोड पर एक नीली बलेनो कार (CG-04-PA-9622) संदिग्ध स्थिति में खड़ी मिली, जिसमें एक व्यक्ति मौजूद था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्ति ने गुमराह करने की कोशिश की, जिससे पुलिस का संदेह और बढ़ गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गुलशन उर्फ दीपांशु वर्मा बताया और बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने नवागढ़ क्षेत्र आया था। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट के पास रखे स्नैकर के पैकेट से एक देशी कट्टा और माचिस के डिब्बे में एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने रायपुर सिलतरा क्षेत्र से यह हथियार किसी बाहरी व्यक्ति से खरीदा था। आरोपी के पास से अवैध रूप से हथियार रखने के संबंध में कोई लाइसेंस नहीं मिला, जिसके बाद उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, बलेनो कार, और एक एप्पल मोबाइल सहित कुल मिलाकर 10 लाख रुपए की संपत्ति जप्त की है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 01 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, एसआई रमेश एक्का, प्र.आर. मथुरा प्रसाद केशी, जनक राम कश्यप, अनिल कुरे, और बलराम यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

*रिश्तेदारी में गए युवक पर हमला, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार*

IMG20240831201619

जशपुर/कुनकुरी, 1 सितंबर 2024: कुनकुरी थाने से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दिनांक 15 अगस्त 2024 को उमेश चौहान, निवासी ग्राम हर्राडाड, पर हमला हुआ। इस मामले में थाना प्रभारी सुनील सिंह ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। दरअसल,15 अगस्त को उमेश अपनी मोटरसाइकिल से ग्राम घटमुंडा में रिश्तेदारी में गया हुआ था। शाम लगभग 6:30 बजे, जब वह अपनी भाभी से रोड किनारे बातचीत कर रहा था, तभी गांव के अमित कुमार ने वहां आकर उमेश और उसकी भाभी को मां-बहन की भद्दी गालियां दीं और उमेश के साथ हाथ-मुक्का से मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में अमित कुमार के पिता परमानंद भी शामिल हो गए, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। उमेश ने खुद को बचाने के लिए पास में अपने रिश्तेदार प्रहलाद चौहान के घर में शरण ली। हालांकि, हमलावरों ने वहां भी पीछा नहीं छोड़ा। अमित कुमार अपने भाई अजीत राम और पिता परमानंद के साथ दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया और घर में रखे टीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों ने उमेश को जबरन खींचकर बाहर निकाला और अपने अन्य साथी भोलाराम और पंकज के साथ मिलकर उसे सड़क पर लात-घूंसों से पीटा। इस दौरान, उमेश को जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के कुछ समय बाद, वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और उमेश को बचाया। उमेश चौहान की शिकायत पर कुनकुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री विनोद कुमार मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील सिंह द्वारा प्रकरण की सूक्ष्मता से विवेचना की गई। विवेचना के बाद, दिनांक 31 अगस्त 2024 को आरोपी अमित कुमार (22 वर्ष), अजीत राम (25 वर्ष), परमानंद भगत (47 वर्ष) और भोलाराम (65 वर्ष), सभी निवासी घटमुंडा नीमटोली, थाना कुनकुरी को धारा 296, 351(2), 115(2), 324(1), 331(5), 191(2) बी, एन, एस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है, और जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है।