*प्रिंसिपल के बेटे ने छात्र का सिर फोड़ा, प्रिंसिपल को हटाने की मांग,थाने में हुआ F. I. R.*

IMG 20240828 185251

**कुनकुरी, 28 अगस्त 2024** – शासकीय स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल सलियाटोली में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब स्कूल के प्रिंसिपल इकबाल खान के बेटे ने एक मामूली विवाद के बाद 12वीं कक्षा के छात्र का सिर फोड़ दिया। इस मामले में कुनकुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि प्रिंसिपल पर पीड़ित छात्र की मां को धमकी देने का आरोप भी लगा है। **घटना का विवरण:** घटना सुबह 10 बजे की है जब स्कूल परिसर में पीड़ित छात्र और प्रिंसिपल के बेटे के बीच विवाद शुरू हुआ। विवाद के दौरान,हमलावर ने अपनी जेब से एक फाइटर निकाला और छात्र के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई। घायल छात्र को तत्काल कुनकुरी के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर पर कई टांके लगे। **मामले की गंभीरता:** पीड़ित छात्र ने थाने में बताया कि प्रिंसिपल का बेटा, जो अब इस स्कूल का छात्र नहीं है, फिर भी बिना एडमिशन के 12वीं कक्षा में बैठता है और अक्सर स्कूल आता रहता है। करीब 15-20 दिन पहले हुए छात्र संघ के चुनाव के समय भी उसने अपने पिता की सहायता से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था। इसके बाद, उसने पीड़ित छात्र को धमकी दी थी, जिसका परिणाम यह हिंसक घटना है। **प्रिंसिपल पर आरोप:** इस घटना के बाद, स्कूल के कई छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल इकबाल खान अपने बेटे  को स्कूल का ऑब्जर्वर बनाकर रखते हैं और वह बिना एडमिशन के स्कूल में आकर बैठता है।आरोपी रोज़ अपने पिता को कार में बिठाकर स्कूल लाता है और स्कूल के छात्रों पर धौंस जमाता है। प्रिंसिपल के टॉयलेट का भी वह उपयोग करता है, जो अन्य छात्रों के लिए प्रतिबंधित है।दूसरे स्कूल का छात्र होने के बाद भी उसे कैसे ऑब्जर्वर बना दिया गया? प्रिंसिपल पर यह भी आरोप है कि उन्होंने इस मामले को दबाने की कोशिश की और उल्टा पीड़ित छात्र की मां को धमकी दी। सूत्रों के अनुसार, मामला समझौते की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन प्रिंसिपल ने पीड़ित की मां को यह कहकर धमकाया कि “मैं तो यहीं प्रिंसिपल ही रहूंगा, सोच लेना।” **पुलिस कार्रवाई:** कुनकुरी पुलिस ने हमलावर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 294, 351(2), 115(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। **प्रिंसिपल ने कहा – डिप्रेस हूँ:** इस पूरे मामले पर प्रिंसिपल इकबाल खान का कहना है कि ‘घटना के समय वे कलेक्टर मीटिंग में जशपुर गए हुए थे।जानकारी मिलने पर सीधे थाने पहुंचे।मैं डिप्रेस हूँ।’ इस घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है और छात्र समुदाय में प्रिंसिपल को हटाने की मांग उठ रही है। पीड़ित छात्र के रिश्तेदारों ने प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच जारी है, और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद की जा रही है।

*जशपुर पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की: चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल जब्त*

IMG 20240827 WA0019

**जशपुर, 27 अगस्त 2024:** जशपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण चोरी के मामले को चंद दिनों के भीतर सुलझाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पत्थलगांव पुलिस ने पटवारी के सूने मकान का ताला तोड़कर सोने के जेवर चुराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनुज टंडन उर्फ गोलू (21 वर्ष), मुकेश नामदेव उर्फ गोलू (20 वर्ष), मनोज सिंह (44 वर्ष), और तुलसी सोनी (55 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सोना बेचकर खरीदी गई एक स्कूटी, 30,000 रुपये नगद, और लगभग 06 तोला सोने के जेवरात समेत कुल 5,60,000 रुपये मूल्य का माल जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रविकान्त सोनी, जो पत्थलगांव में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं, ने 16 जुलाई 2024 को अपने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 09 जुलाई को अपने घर में ताला लगाकर ससुराल गए थे, और जब वे 15 जुलाई को लौटे, तो देखा कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी में रखा सोने के जेवरात चोरी हो चुके थे। *इस तरह हुई पुलिस की कार्यवाही* पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस टीम ने Human Intelligence (स्थानीय मुखबीर तंत्र) की मदद से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया। संदेह के आधार पर अनुज टंडन को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल किया और बताया कि उसने अपने साथी मुकेश नामदेव के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी किए गए माल को मनोज सिंह और तुलसी सोनी के माध्यम से बेचा गया था। पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर सोने के जेवरात, नकदी, और अन्य सामग्री जब्त की। चारों आरोपियों को 26 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “पुलिस ने स्थानीय मुखबीर तंत्र की सहायता से सूझबूझ से कार्य करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस केस में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारियों को नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।” इस कार्यवाही से जशपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि वे अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

*मुंगेली: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में कलेक्टर और एसपी की भागीदारी, रक्षित केंद्र में हुआ वृहद वृक्षारोपण*

IMG 20240822 WA0034

  **मुंगेली, 22 अगस्त 2024** – मुंगेली जिले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राहुल देव और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने विशेष रूप से भाग लिया, जिससे इस अभियान को लेकर लोगों में सकारात्मक संदेश गया है। रक्षित केंद्र परिसर, जो कि लगभग 23 एकड़ में फैला हुआ है, में आज 600 से अधिक छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। मुख्य रूप से गुलमोहर, कनेर और शीशम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष लगाए गए। इस कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी संजय यादव और वन विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। पुलिस विभाग के 200 से अधिक अधिकारी और जवानों ने भी वृक्षारोपण में अपनी भागीदारी निभाई। वृक्षारोपण के बाद, रक्षित केंद्र के सभा कक्ष में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए गए इस कदम की सराहना की। वनमंडलाधिकारी संजय यादव ने वृक्षारोपण के महत्व और वृक्षों के रख-रखाव पर जोर दिया, साथ ही पर्यावरण जागरूकता के संबंध में अपने विचार साझा किए। पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल ने इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने ग्रामीण जीवन के अनुभव साझा करते हुए पर्यावरण, कृषि, और जलवायु संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया और सभी को इस दिशा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राहुल देव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को इस अभियान में एक पेड़ ‘मां के नाम’ अवश्य लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, उप पुलिस अधीक्षक  एस. आर. घृतलहरे, डी. के. सिंह, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुम्भकार, रक्षित निरीक्षक श्रीमती ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अनिल सोनी, और पत्रकार गण श्री प्रशांत शर्मा, श्री सुनील पाठक ने भी वृक्षारोपण किया।

*मुंगेली: 5 मोटरसाइकिल चोरी और ATM लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी**

IMG 20240822 WA0024

  **मुंगेली, 22 अगस्त 2024** – मुंगेली पुलिस ने हाल ही में जिले में हुई मोटरसाइकिल चोरी और ATM लूट की घटनाओं में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने इन मामलों को सुलझाया।  5 मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुंगेली निवासी संतोष कुमार पटेल, शशांक पाटकर, रिजवान मोहम्मद और हरीश चंद पटेल ने अलग-अलग समय पर अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, शिक्षक नगर में संदिग्ध स्थिति में घूम रहे आरोपी शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने मुंगेली, तखतपुर और बिलासपुर में कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली। इसके साथ ही, पुलिस ने मोटरसाइकिल खरीदने वाले अन्य दो आरोपियों श्रवण कुमार और ईश्वर घृतलहरे को भी गिरफ्तार किया। **बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण:** 1. हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (काला-बैगनी) – रजिस्टेशन नंबर: CG 10 EN 2857, कीमत: ₹50,000 2. हीरो स्प्लेंडर प्रो (काला-सिल्वर) – रजिस्टेशन नंबर: CG 28 B 2859, कीमत: ₹25,000 3. हीरो सुपर स्प्लेंडर (स्लेटी-नीला) – रजिस्टेशन नंबर: CG 28 K 9420, कीमत: ₹25,000 4. हीरो HF डीलक्स (काला-सिल्वर) – रजिस्टेशन नंबर: CG 10 AU 4597, कीमत: ₹60,000 5. हीरो HF डीलक्स (काला-लाल) – रजिस्टेशन नंबर: CG 10 AX 7326, कीमत: ₹60,000 6. रेंजर साइकिल (काला) – कीमत: ₹8,000 कुल बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत ₹2,28,000 है। ATM लूट का आरोपी भी गिरफ्तार मुंगेली के बलानी चौक स्थित ATM में दिनांक 20 अगस्त 2024 को एक लूट की घटना हुई, जिसमें प्रार्थी सैय्यद उसमान अली 2000 रुपये निकाल रहे थे। इसी दौरान, आरोपी रितिक उर्फ आर्यन कुंभकार ने उनके ATM कार्ड को छीनने की कोशिश की और भागने का प्रयास किया। लेकिन प्रार्थी की त्वरित सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया ATM कार्ड, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। इन सफलतापूर्ण कार्यवाहियों में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि के.पी. जायसवाल, सउनि शत्रुहन खुंटे, सउनि कमलफूल साहू, प्र.आर. 63 मनोज सिंह, प्र.आर. 78 प्रमोद वर्मा, प्र.आर. 347 चंद्रकुमार ध्रुव, प्र.आर. 22 तारेलाल कश्यप, प्र.आर. 72 दिलीप साहू, आरक्षक 129 टेकसिंह साहू, आरक्षक 103 अजय चंद्राकर, 185 मनोज टंडन, 298 संजय यादव सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा। मुंगेली पुलिस की इस तेज कार्रवाई से जिले में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि वे इसी प्रकार सतर्क रहकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें।

*कलेक्टर-एसपी की संयुक्त प्रेस-कांफ्रेंस : जशपुर में गौ तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई,2करोड़ से ज्यादा के वाहन होंगे नीलाम,43 आरोपी गिरफ्तार और 443 गौवंश मुक्त*

IMG 20240822 WA0029

**जशपुर, 22 अगस्त 2024** – जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखते हुए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत गौ तस्करी पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। इस वर्ष जनवरी से अब तक चलाए गए इस अभियान में 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही 443 गौवंशों को भी मुक्त कराया गया है। कलेक्टर डॉ. मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा, “जिले में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून के प्रति आम लोगों का विश्वास और भी गहरा हुआ है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि मुक्त किए गए गौवंश की देखभाल की जाएगी। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने जानकारी दी कि गौ तस्करी में उपयोग होने वाले 26 वाहनों को जप्त किया गया है, जिनमें से 13 वाहनों को राजसात की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इन वाहनों की अनुमानित कीमत 2 से 2.5 करोड़ रुपये है। अधिकतर जप्त वाहन झारखंड रजिस्ट्रेशन के पाए गए हैं, जिन्हें अवैध रूप से छत्तीसगढ़ से झारखंड ले जाया जा रहा था। श्री सिंह ने बताया कि पुलिस ने सांईटांगरटोली में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया, जिसमें 10 तस्करों को गिरफ्तार कर 67 गौवंश को मुक्त कराया गया। इस दौरान जप्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना और चौकी को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस के दबाव में पुराने मामले के फरार गौ तस्कर भी अब खुद को न्यायालय में समर्पण कर रहे हैं, जिनमें से 7 गौ तस्करों ने अब तक समर्पण कर दिया है। जिले में गौ तस्करी के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई से प्रशासन की प्रतिबद्धता साफ जाहिर होती है। “ऑपरेशन शंखनाद” को आगे भी जारी रखने की योजना है, जिससे अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

घायल गौमाता शहर की सड़क पर तड़पती रही,गौभक्त गुजरते रहे,पुलिस अधिकारी ने गौमाता की ऐसे बचाई जान,वाह रे गौभक्त ! अब कर रहे हैं गुणगान,,

IMG 20240819 WA0009

जशपुर – इंसानियत की एक अद्भुत मिसाल पेश करते हुए जशपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने सड़क पर घायल पड़ी एक गाय की मदद कर समाज को जागरूकता और संवेदनशीलता का संदेश दिया है। घटना बीती रात की है, जब जशपुर के हनुमान मंदिर मेन रोड पर एक अज्ञात वाहन ने एक गाय को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद गाय सड़क पर ही घायल अवस्था में गिर गई, लेकिन वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने उसे नजरअंदाज कर दिया। इसी दौरान लगभग 7:30 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी का वाहन उसी मार्ग से गुजर रहा था। जैसे ही उनकी नजर घायल गाय पर पड़ी, उन्होंने तुरंत अपने वाहन को रुकवाया और खुद ही उस गाय की मदद के लिए आगे बढ़े। उन्होंने बिना देरी किए वेटनरी डॉक्टर को बुलाया और गाय का इलाज सुनिश्चित किया। डॉक्टरों की तत्परता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की मानवीयता के कारण गाय को तुरंत उपचार मिला और उसकी हालत में तेजी से सुधार आया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी का यह कदम न सिर्फ एक घायल जानवर की जान बचाने का काम करता है, बल्कि यह समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। उनकी इस मानवीयता और सेवा भावना की सराहना पूरे शहर में हो रही है। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है और सही समय पर सही कदम उठाकर किसी की जान बचाई जा सकती है,चाहे वह बेजुबान हो या फिर जुबानवाला हो। इस नेक कार्य में एडिशनल एसपी के साथ रीडर मुकेश झा, सिटी कोतवाली के पुलिसकर्मी और आम नागरिकों ने भी सहयोग किया। जशपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बेजुबानों की तकलीफ को नजरअंदाज करने की बढ़ती प्रवृत्ति के खिलाफ यह नेक कार्य कर दिखाया है कि इंसानियत और सेवा की भावना को जीवित रखने के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उनकी यह पहल समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है और यह संदेश देती है कि हम सबको ऐसे कार्यों में आगे आकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करनी चाहिए।

*हत्या के आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने 24 घंटों में किया गिरफ्तार* *शराब बनी वजह*

IMG 20240817 WA0020 1

मुंगेली: हत्या के अपराध में ज्यादातर मामले जर,जोरू और जमीन को लेकर होते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में एक कारण और तेजी से सामने आ रहा है ,वह है जाम (शराब) को लेकर होने वाले विवाद।ऐसे ही एक विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के चार आरोपियों को मात्र 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी एक दिल दहला देने वाली घटना के बाद की गई, जिसमें ग्राम धरदेई निवासी दौलत पात्रे की निर्मम हत्या की गई थी।   घटना के बारे में एसएसपी गिरजाशंकर जायसवाल ने बताया कि 14 अगस्त 2024 को पिन्टू पात्रे ने पथरिया  पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका चचेरा भाई दौलत पात्रे, जिसे वह धरदेई में मिला था, को प्रीतम बरगाह और उसके साथियों ने लाठी, डंडे और कुदाली से मारकर हत्या कर दी। घटना के समय दौलत पात्रे ने शराब पीने के लिए मनोज यादव से 500 रुपये उधार मांगे थे। प्रीतम बरगाह ने उसे पैसा देने से मना किया, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के बाद, प्रीतम ने अपने भाईयों को बुलाया और सभी ने मिलकर दौलत पात्रे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए। पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया और आरोपियों की तलाश में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई। विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया और 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।इस सफलता में थाना प्रभारी पथरिया निरीक्षक रघवीर लाल चन्द्रा और उनकी टीम के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। **आरोपी और उनके पूर्व अपराध:** आरोपी प्रीतम, निक्कु उर्फ सूर्यकांत, लिखेष, और प्रवीण बरगाह को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि मृतक दौलत पात्रे और आरोपी निक्कु उर्फ सूर्यकांत के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 शहीद के पिता ने आदर्श थाने में किया ध्वजारोहण,पिता बोले – मेरे बेटे को यह सच्ची श्रद्धांजलि,झंडे को सलामी देते भर आये आंसू

IMG 20240815 WA0086

जशपुर – नक्सल मोर्चे पर लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले के परिजनों का सम्मान करने के लिए कुनकुरी पुलिस ने नई पहल की है। खारिझारिया गांव के निवासी सेभरेन मिंज को थाना प्रभारी सुनील सिंह ने पूरे सम्मान के साथ थाने में राष्ट्रध्वज फहराने के लिए आमंत्रित किया। दरअसल,सेभरेन मिंज खारिझारिया पँचायत के कोटवार हैं जिनका बेटा अरविंद मिंज 27 जनवरी 2019 को बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर शहीद हुआ था।जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में सुबह 7 बजे राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराकर सलामी दी।राष्ट्रगान के दौरान सेभरेन मिंज की आंखों में आंसू थे।जिन्हें वो बहुत संभल-संभलकर खर्च कर रहे थे।उन्होंने पुलिस जवानों को बताया कि आज का दिन मेरे बेटे को सैल्यूट करने का दिन है।उन्हें भी सैल्यूट करता हूँ जिन्होंने हमें अंग्रेजों से आजाद कराया।एक वे थे जो आजादी के लिए शहीद हुए और एक वे हैं जो मेरे बेटे की तरह आजादी को जिंदा रखने के लिए देशद्रोहियों और आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान दे रहे हैं।सेभरेन उस पल को याद करते हुए गर्व से भर उठते हैं जब जवान अरविंद का शव तिरंगे में लिपटा हुआ आया था।आज झंडा फहराते हुए उन्हें लगा कि आसमान में उनका बेटा तिरंगा लहरा रहा है। अमर शहीद अरविंद मिंज के पिता ने पुलिस की इस नई पहल के लिए एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी और थाना प्रभारी सुनील सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस परिवार की ओर से अपने शहीद जवानों को याद करने के लिए यह बहुत अच्छा तरीका है। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी,एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी के मार्गदर्शन में शहीद परिवारों का जिला स्तर पर राष्ट्रीय पर्व के दिन सम्मान किये जाने की परम्परा रही है।इसी तारतम्य में आदर्श थाना कुनकुरी में तिरंगे की आन-बान-शान की खातिर अपनी जान कुर्बान कर देने वाले शहीद के पिता के द्वारा ध्वजारोहण कराने का विचार आया।जिसे उच्चाधिकारियों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी की विशेष उपस्थिति में पूरा किया गया।

छतीसगढ़ में मवेशी तस्करों के गांव साईंटाँगरटोली में पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन शंखनाद’,,पढ़िए खास रिपोर्ट

IMG 20240807 WA0003

मवेशी तस्करों पर पुलिस के प्रहार की ख़ास खबर (खबर जनपक्ष) जशपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती गांव साईं टांगरटोली में आज सुबह 4:00 बजे जशपुर पुलिस ने वृहद स्तर पर “ऑपरेशन शंखनाद” चलाकर पशु तस्करों के ठिकानों पर धावा बोला। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सोनी ने किया, जिसमें 125 पुलिसकर्मी शामिल थे। हम आपको बता दें कि यह गांव मुस्लिम आबादी वाला बड़ा गांव है।जो लोदाम पुलिस चौकी के अंदर झारखण्ड बॉर्डर पर शँख नदी के तट पर बसा है।अन्तर्राज्यीय सीमा पर होने के कारण यह गांव अपराधियों के लिए काफी मुफ़ीद रही है।यह गांव खासकर मवेशी तस्करी को लेकर बदनाम है।ढाई हजार की आबादी वाले इस गांव के ज्यादातर लोग छोटी-बड़ी दुकान चलाते हैं और मेहनत -मजदूरी करते हैं।शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी है लेकिन दसवीं कक्षा के बाद ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स की संख्या चिंताजनक है।बीते दो माह से जशपुर पुलिस ने जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए मवेशी तस्करी को टारगेट किया है।जिसके कारण आज इस गांव में ऑपरेशन शंखनाद शुरू किया गया। **ऐसा चला ऑपरेशन शंखनाद कि…** एसपी शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सोनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में 125 पुलिसकर्मियों ने पांच टीमों में बंटकर बलवा ड्रिल और आंसू गैस सामग्री के साथ गांव को चारों ओर से घेर लिया। ऑपरेशन के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई।पुलिस ने 04 अलग-अलग बाड़ों से कुल 37 गौ-वंश को मुक्त कराया और 10 तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 09 पिकअप वाहन, 03 कार, 01 स्कॉर्पियो और 05 मोटरसाइकिलें जब्त कीं।गिरफ्तार आरोपियों पर कई न्यायालयों से स्थाई वारंट जारी थे।जप्त वाहनों को राजसात किया जाएगा। एसपी शशि मोहन सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “जशपुर पुलिस द्वारा आज प्रातः साईं टांगरटोली में “ऑपरेशन शंखनाद” चलाते हुए 10 तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 09 पिकअप वाहन, 04 कार और 05 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। आने वाले दिनों में पूरे जिले में इस तरह की कार्रवाई की जाएगी और जिले को पशु तस्करों से पूर्णतः मुक्त कराया जाएगा।” *पुलिस आपकी दुश्मन नहीं है,हम आपको आईना दिखाने आये हैं*   कार्रवाई के दौरान एसपी शशि मोहन ने मुस्लिम बस्ती में युवाओं की स्टैंडिंग मीटिंग ली जिसमें उन्होंने कहा कि ढाई हजार की आबादी में से कुछ सौ-दो सौ लोग अपराध करते होंगे। जिनके चलते गांव की बदनामी होती है। बाकी लोग अपना सामान्य जीवन जी रहे है,कोई दुकान चलाता है,कोई मेहनत-मजदूरी करता है।ऐसे अपराधियों के कारण आपकी पीढ़ी बर्बाद हो रही है।उन्होंने बच्चों और युवाओं को पढ़-लिखकर अच्छा भविष्य बनाने की समझाइश दी। **पशु प्रेमियों की उम्मीदें:** यह गांव छत्तीसगढ़ के मवेशियों को तस्करी के जरिये झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल होकर बांग्लादेश तक भेजने का प्रमुख EXIT GATE निकास द्वार है। पशु प्रेमी इस कार्रवाई को मवेशी तस्करी की अंतर्राष्ट्रीय चैनल तोड़ने की बड़ी सफलता मान रहे हैं। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि अब देसी नस्ल के मवेशी बच सकेंगे। इस ऑपरेशन में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सोनी, एसडीओपी जशपुर  चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी कुनकुरी  विनोद कुमार मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ, थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे और उप निरीक्षक सरिता तिवारी सहित अन्य अधिकारी और पुलिस के जवान शामिल रहे।