ठंड से मौत! गोकुला मेले में लाश मिलने से फैली सनसनी,पुलिस को शिनाख्ती करने में लगे 5 घण्टे

IMG 20241124 133640

जशपुर,24 नवम्बर 2024 – कुनकुरी थाना क्षेत्र के कंडोरा गांव में आयोजित गोकुलाष्टमी मेले में रविवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मेले में मौजूद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत हेलीपैड ग्राउंड पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के जीवन बचाने के लिए उसे एम्बुलेंस से कुनकुरी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने जांच शुरू की और पांच घंटे के भीतर मृतक की शिनाख्त कर ली। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान प्रेम शंकर राम (49 वर्ष), पिता स्वर्गीय जगदीश राम, निवासी नोनियातला, थाना दुलदुला के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला कि प्रेम शंकर राम शनिवार रात 12 बजे घर से मेले में आया था। मेले के दौरान वह नशे की हालत में जमीन पर सो गया। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण अत्यधिक ठंड लगने से होना माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। ठंड और नशे का घातक संयोजन! पुलिस के मुताबिक, मृतक कम कपड़ो में था।नशे और अत्यधिक ठंड के कारण उसकी जान गई हो सकती है। हालांकि, अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है।परिजनों ने थाने आकर पुष्टि की कि प्रेम शंकर राम अपनी 12 वर्षीय बेटी को लेकर गोकुलाष्टमी मेले के लिए घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा। मेला समिति ने पुलिस की सतर्कता और संवेदनशीलता की सराहना कंडोरा मेले में मिली लाश की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा।एसपी शशिमोहन सिंह की लगातार मॉनिटरिंग करते रहने और आसपास के सभी थानों-चौकियों और कई व्हाट्सएप ग्रुप्स में मृतक की फोटो शेयर करने का परिणाम आया।जिसके कारण पांच घंटे के भीतर मृतक की पहचान दुलदुला थाने के नोनियातला गांव के प्रेमशंकर राम उम्र 52 वर्ष के रूप में करने और परिजनों को सूचना देने में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है। स्थानीय प्रशासन की अपील इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने अपील की है कि मेले जैसे आयोजनों में लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और नशे का सेवन न करें, ताकि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बचा जा सके। जांच जारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। वहीं, परिजनों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।  

बड़ी खबर:अंधेरी रात में जंगल के अंदर चल रहे बड़े खेल को पुलिस ने ऐसे बिगाड़ा,,,एक गिरफ्तार बाकी फ़रार,,

IMG 20241123 WA0007

जशपुर,23 नवंबर 2024 – कुनकुरी पुलिस ने कुंजारा सागौन की बड़ी तस्करी पकड़ी है।टीआई सुनील सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि केरसई गांव का पंकज यादव कुंजारा के सागौन जंगल मे दो जिंदा पेड़ काट दिया है और उसे टुकड़ों में काटकर ट्रैक्टर में ले जानेवाला है।यह सूचना शनिवार ढाई बजे मिली।तत्काल रात्रि गश्ती टीम के साथ सुनील सिंह जंगल के अंदर घुसे और ट्रैक्टर में लोड कर रहे तस्कर पंकज यादव पिता नकुल यादव उम्र 35 वर्ष को धर दबोचा।वहीं पेड़ काटने वाले मजदूर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। यहां यह बताना जरूरी है कि कुंजारा के जंगल से बेशकीमती सागौन की लकड़ी बड़े तस्करों के निशाने पर रहती है।पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने हर प्रकार के अवैध कार्यों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देशों का असर है कि पुलिस ने सभी क्षेत्रों में अपना मुखबिर फैला दिया है। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती दल को रवाना किया। आधे घण्टे के भीतर हमारी टीम जंगल में उस जगह पहुंच गई जहां वन अपराधी ने पेड़ काट डाले थे।मौके पर सागौन के 10 लट्ठे परिवहन के लिए ट्रैक्टर पर लोड मिले।जिसकी सूचना वन विभाग को देकर अग्रिम कारवाई के लिए सौंप दिया गया है। कुनकुरी रेंज अफसर सुरेंद्र होता ने बताया कि यह कुंजारा वन क्षेत्र के आर.एफ. 719 का मामला है जहां सागौन का वृक्षारोपण काफी पुराना है।जहां हमें भी सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल के अंदर लकड़ी काटने घुसे हैं।जिसपर वन अमले और वन सुरक्षा समिति को अलर्ट किया गया।कुनकुरी पुलिस के सहयोग से ट्रैक्टर समेत सागौन पेड़ के ताजे कटे गोले बरामद किए गए हैं।वन अधिनियम 1927 की धारा 52 व अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बेशकीमती सागौन लकड़ी की अवैध कटाई व तस्करी के मामले का पर्दाफाश करने में कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह,गोविंद यादव,देवनाथ साय, प्रदीप एक्का की सक्रिय भूमिका रही।

जशपुर पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई: कबाड़ी कारोबार पर सख्त शिकंजा, लाखों की नकदी और अवैध संपत्ति जब्त

IMG 20241122 130821

जशपुर,22 नवम्बर 2024//  जिले में अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह कबाड़ी कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने गुप्त सूचना पर बनाई गई विशेष रणनीति के तहत पत्थलगांव, कांसाबेल और कुनकुरी सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर लाखों रुपये की नकदी और भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद किया। गुप्त सूचना पर बनी रणनीति एसपी शशिमोहन सिंह को अवैध कबाड़ी कारोबार की जानकारी मिलने के बाद एक विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई गई। शुक्रवार सुबह 4 बजे पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। कबाड़ गोदामों पर बड़ी बरामदगी 1. पत्थलगांव: तीन गोदामों में भारी अवैध कबाड़ पुलिस ने पत्थलगांव में कबाड़ी बिट्टू, सुंदर और विक्की के गोदामों पर छापा मारा। यहां से लोहे और अन्य धातुओं का अवैध भंडारण मिला। 2. कांसाबेल: कबाड़न के पास से लाखों रुपए नगद मिले कांसाबेल में कबाड़न पूनम साहू के गोदाम से सैकड़ों कांसे और पीतल के बर्तन बरामद किए गए। इसके अलावा, 22 लाख 30 हजार रुपये नकद मिले, जिसके संबंध में पूनम कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी। पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दी है। 3. कुनकुरी: सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग उजागर कुनकुरी के गिनाबहार गांव में कबाड़ी निजाबुल आलम के गोदाम से सरकारी सप्लाई के झूलों और रेलिंग का अवैध भंडार बरामद हुआ। यह सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का गंभीर मामला है। एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में संगठित अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, “जिले में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।” एसपी शशिमोहन सिंह ने इससे पहले मवेशी तस्करी और गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है। इस ताजा कार्रवाई ने जिले के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है और संगठित अपराधों पर कड़ी चोट की है। पुलिस की इस ऐतिहासिक कार्रवाई की जिलेवासियों ने सराहना की है। लोगों का मानना है कि एसपी शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में जिले में अपराधों पर लगाम लगाने के प्रयास तेजी से सफल हो रहे हैं।ऐसी कार्रवाई न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत करेगी, बल्कि संगठित अपराधों को समाप्त करने में मील का पत्थर साबित होगी।  

एसपी शशिमोहन सिंह ने 06 आरक्षकों को फित्ति लगाकर प्रधान आरक्षक पद पर किया पदोन्नत

IMG 20241118 WA0038

जशपुर,18 नवम्बर 2024// जिले में कार्यरत 06 आरक्षक पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बने। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने आज दिनांक 18.11.2024 को पुलिस कार्यालय में प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वाले आर.क्र. 301 भरत कुमार साहू, आर.क्र.64 वृतनारायण भगत, आर.क्र. 258 मुनेष्वर राम, आर.क्र. 20 छविकांत पैंकरा, आर.क्र. 115 राजेन्द्र साय एवं आर.क्र. 147 चंद्र विजय साय को फित्ती लगाकर पदोन्नत किया। उपरोक्त कर्मचारियों का नवीन पदस्थापना पृथक से जारी किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को कहा कि जनता के हित में कार्य करें, फरियादी को न्याय दिलाने की दिशा में त्वरित एक्शन ले और सौपें गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, स्थापना लिपिक बिहारीलाल साहू एवं कर्मचारियों के परिजन भी उपस्थित थे।

अभी-अभी: बगीचा-कांसाबेल रोड में भयंकर सड़क हादसा,बाइक सवार एक की मौत,2 गम्भीर

IMG 20241117 143748

 जशपुर,17 नवम्बर 2024// अभी-अभी खबर मिली है कि बगीचा-कांसाबेल रोड पर रूपसेरा भड़िया में पिकप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई है।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए है तो बाइक सवार तीन ग्रामीण खून से लथपथ सड़क पर पड़े हैं।घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकप शरद इंडेन गैस बगीचा की है जो गैस टँकी लेकर कांसाबेल की ओर जा रहा था,उधर विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग आ रहे थे कि टक्कर हो गई।इस सड़क हादसे में बाइक सवार  एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है,वहीं दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।बगीचा पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर एम्बुलेंस से तीनों ग्रामीणों को बगीचा अस्पताल भेजा है।अभी एक ग्रामीण के मौत की पुष्टि नहीं हुई है।बाइक सवार तीनों ग्रामीण(बगीचा) लोटा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

जशपुर: कुसमी से गायब महिला और दो बच्चों के कंकाल मिलने के बाद परिवार ने किया अंतिम संस्कार, दोषियों को फांसी देने की मांग

Picsart 24 11 16 18 46 48 206

जशपुर,16 नवम्बर 2024 // बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र में सितंबर माह में गायब हुई महिला कौशल्या ठाकुर और उनके दो बच्चों के कंकाल मिलने के बाद आज मृतिका के मायकेवालों ने जशपुर जिले के गांव बंदरचुवां में उनका अंतिम संस्कार किया। घटना को लेकर परिजनों और सर्व नाई समाज ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और कुसमी थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की है। गायब होने की घटना और पुलिस पर लापरवाही का आरोप 27 सितंबर को जितिया पर्व के अगले दिन, कौशल्या ठाकुर अपने पति को बाजार जाने की बात कहकर दोनों बच्चों के साथ घर से निकली थीं। जाते समय उन्होंने अपने पति से कहा था कि देर हो सकती है, इसलिए चूल्हा जला देना। इसके बाद वह घर नहीं लौटीं। कौशल्या के पति सूरजदेव ठाकुर ने बताया, “हमने दो दिन इंतजार किया और फिर मायकेवालों के साथ कुसमी थाने में सूचना दी। लेकिन थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और 1 अक्टूबर तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 5 अक्टूबर को दोबारा जाने पर रिपोर्ट दर्ज हुई। हमने संदिग्धों के नाम और अंतिम लोकेशन के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी, लेकिन जांच में काफी देरी की गई। अब जाकर उनकी हत्या की पुष्टि हुई है।” सर्व नाई समाज की नाराजगी इस हत्याकांड से नाई समाज में भारी रोष है। सर्व नाई समाज के जिला अध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर ने दोषियों को फांसी देने की मांग की। उन्होंने कहा, “मृतिका के परिवार को न्याय दिलाना जरूरी है। सरकार को मृतिका की इकलौती बची बेटी के भविष्य की चिंता करनी चाहिए।” सर्व नाई समाज के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब महिला और बच्चे गायब हुए थे, तब केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करना और मामले को हल्के में लेना गंभीर लापरवाही है। पुलिस को इस मामले में सक्रिय होकर पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए थी।” मामले में दो संदिग्ध गिरफ्तार परिजनों ने बताया कि बलरामपुर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, घटना का विस्तृत खुलासा अभी बाकी है। मृतिका के भांजे बिट्टू श्रीवास ने कहा, “पुलिस की लापरवाही की वजह से हमने अपनी बुआ और उनके बच्चों को खो दिया। हम दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हैं।” परिजनों की मांग परिजनों और नाई समाज ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से अपील की है कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और लापरवाह थाना प्रभारी को तुरंत बर्खास्त किया जाए। अपनों का दर्द कुछ यूँ छलका –  सूरजदेव ठाकुर, मृतिका के पति: “कौशल्या और बच्चों के गायब होने के बाद हमने पुलिस को जानकारी दी थी। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अगर समय पर कार्रवाई होती, तो शायद आज वे हमारे साथ होते।”  उमाशंकर ठाकुर, जिलाध्यक्ष सर्व नाई समाज: “यह घटना न सिर्फ परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए दुखद है। दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए और परिवार की आर्थिक मदद होनी चाहिए।” अर्जुन ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ, सर्व नाई समाज: “पुलिस ने शुरू से ही इस मामले में लापरवाही दिखाई। ऐसे अधिकारियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए।” बिट्टू श्रीवास, मृतिका का भांजा: “हम चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और यह सुनिश्चित हो कि भविष्य में ऐसा किसी और परिवार के साथ ऐसा बुरा न हो।”  

BLIND MURDER: बटइकेला टेलर के कत्ल की गुत्थी सुलझाने में ज्वाइंट ऑपरेशन सफल,रंजिश बनी हत्या की वजह, एसपी शशिमोहन सिंह ने बताई क्राइम स्टोरी

IMG 20241114 WA0014

जशपुर,14 नवम्बर 2024 – बीते दिनों कांसाबेल थाना के बटाइकेला गांव में दिनदहाड़े हुए गोलीकांड की गुत्थी सुलझी ही थी कि 11 नवम्बर को उसी एरिया में फिर हत्या हो गई।गांव के दर्जी की हत्या का खुलासा करते हुए जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने जो जानकारी दी उसे पाठक स्टेप-बाय-स्टेप पढ़ें – स्टेप 1: हत्या का प्लान –  गांव बटईकेला के एक अंधेरी शाम का माहौल। बलसाय पैंकरा के दिमाग में एक ही बात घूम रही थी •ठीरू राम नागवंशी से पुरानी रंजिश का बदला। मजदूरी के पैसों के लिए हुए विवाद ने बलसाय को ठीरू के खिलाफ गहरी नफरत से भर दिया था। उसने ठान लिया था कि इस बार वह ठीरू को जिंदा नहीं छोड़ेगा। स्टेप 2: पहले दिन मिली असफलता 10 नवंबर 2024 को बलसाय पैंकरा अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर ठीरू के घर के आसपास घूमता रहा। उसकी नीयत थी कि जैसे ही ठीरू उसे अकेला मिलेगा, वह हमला कर देगा। तीन बार उसने ठीरू को मारने का मौका तलाशा, लेकिन उसे सही समय नहीं मिला। आखिरकार, निराश होकर बलसाय उस दिन अपने घर वापस लौट गया, लेकिन अगले दिन के लिए उसने एक खतरनाक योजना तैयार की। स्टेप 3: वारदात का दिन 11 नवंबर की शाम ठीरू राम नागवंशी खेतों से घास काटकर अपने साइकिल पर घर लौट रहा था। उस समय, बटईकेला के पास का रास्ता लगभग सुनसान था। यही वह मौका था जिसका बलसाय इंतजार कर रहा था। अचानक, बलसाय ने ठीरू का पीछा किया और एक सुनसान स्थान पर उसे रोक लिया। इससे पहले कि ठीरू कुछ समझ पाता, बलसाय ने अपने पास रखे भारी डंडे से उसके सिर पर कई बार वार किया, जिससे ठीरू लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर पड़ा। स्टेप 4: बेरहमी से हत्या ठीरू के गिरने के बाद बलसाय ने पीछे हटने का कोई इरादा नहीं किया। उसने अपने छिपाए हुए लौहे के दौली को निकाला और ठीरू के चेहरे और सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। ठीरू के खून से सारा रास्ता लाल हो गया, और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। बलसाय ने यह नृशंस हत्या अंजाम देकर तुरंत वहां से भागने का प्लान बना लिया। स्टेप 5: पुलिस को खबर मिलना औरजांच शुरू होना ठीरू के भाई हीरू राम नागवंशी को जैसे ही अपने भाई की मौत का पता चला, उसने तुरंत कांसाबेल थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस के पास यह मामला आते ही एक सख्त कदम उठाने का फैसला किया गया। जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें साइबर सेल और कई अनुभवी पुलिस अधिकारी शामिल किए गए। स्टेप 6: पुलिस टीम की रणनीति मामले  को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने बलसाय पैंकरा को खोजने की कोशिशें तेज कर दी। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर, पुलिस टीम को पता चला कि बलसाय ने ग्राम केरजू थाना सीतापुर की ओर रुख किया है। पुलिस ने उसका पीछा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह वहां से भी फरार हो गया। इसके बाद रायगढ़ जिले और पत्थलगांव में नाकाबंदी की गई ताकि वह कहीं भी भागने न पाए। स्टेप7:रायगढ़ में ऐसे बिछाया गया जाल पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत और रायगढ़ पुलिस उप पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने एक विशेष जाल बिछाकर पूंजीपथरा इलाके में बलसाय पैंकरा का ठिकाना ढूंढ निकाला। पूरी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से उस घर पर दबिश दी, जहाँ बलसाय छिपा हुआ था। आधी रात के करीब, पुलिस ने बलसाय को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान, बलसाय ने न केवल अपने अपराध को कबूल किया बल्कि हत्या की पूरी योजना भी बताई। उसने स्वीकार किया कि उसने ठीरू राम नागवंशी को मारने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। हत्या वाले दिन उसने ठीरू को अकेला पाया और मौका देखकर उस पर हमला कर दिया। उसके पास डंडा और दौली पहले से ही तैयार थे, जिन्हें उसने वारदात के समय इस्तेमाल किया।जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी बलसाय के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, डंडा, और लौहे का दौली बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर बलसाय को 14 नवंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस केस की त्वरित कार्रवाई और सटीक रणनीति ने पुलिस की कुशलता को साबित किया।  जशपुर पुलिस और रायगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने न केवल इस हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की, बल्कि इसने यह भी साबित किया कि अपराध चाहे जितना भी जघन्य हो, अपराधी कानून से नहीं बच सकता।

शराबी पति से रोज की किचकिच खत्म करने पत्नी ने उठाया खतरनाक कदम,जंगल मे बिताई रात,पढ़िए हत्या की सनसनीखेज कहानी

IMG 20241112 154525

जशपुर, 12 नवंबर 2024: जशपुर जिले के सोनक्यारी क्षेत्र के ग्राम चिरोटोली शैला में घरेलू विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया, जब पति की शराब पीने की आदत से परेशान पत्नी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। सन्ना थाना प्रभारी बृजेश यादव के अनुसार, मृतक वकील राम की आदत थी कि वह घर में रखे चावल को बार-बार बेचकर शराब पीता था, जिससे परिवार में लगातार तनाव बना रहता था। 10 नवंबर को उसकी पत्नी बिसनी बाई सरकारी राशन से चावल लाई थी। वकील राम ने इस बार भी चुपके से चावल को बेच दिया और शराब पीकर घर लौटा। इसी बात पर गुस्से में आई बिसनी बाई ने गमछे से उसका गला घोंटकर काम तमाम कर दिया।इस दौरान हो-हल्ला सुनकर पड़ोस में रहने वाला बड़ा भाई मद्रास राम देखा कि छोटे भाई वकील के गले में गमछे का फंदा डालकर उसे घसीटते हुए परछी तक ला रही है।मद्रास ने बहू को ऐसा करने से मना किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।वकील की सांसें थम चुकी थीं। घटना की जानकारी मृतक के बड़े भाई मद्रास राम ने दूसरे दिन सुबह पुलिस को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए जशपुर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और आरोपी महिला की तलाश में जंगलों में दबिश दी।उधर आरोपिया रात भर जंगल रहने के बाद सुबह जब भूख लगने लगी तब वह जंगल से बाहर निकली लेकिन पकड़े जाने के डर से दुबारा जंगल के अंदर चली गई।जिसे देखनेवाले मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिसनी बाई को जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बिसनी बाई ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और घटना में इस्तेमाल किया गया सफेद रंग का गमछा भी पुलिस ने बरामद कर लिया। यह घटना से समझा जा सकता है कि नशे की आदतें किस तरह से परिवारों को बर्बाद कर रही हैं।

बिग ब्रेकिंग: कियोस्क शाखा में गोलीबारी,एक महिला की मौत,कियोस्क संचालक घायल,पुलिस

IMG 20241105 WA0025

जशपुर,05 नवम्बर 2024 –  अभी-अभी जानकारी मिली है कि कांसाबेल थानांतर्गत बटइकेला,टोंगरीटोला गांव में एसबीआई कियोस्क ग्राहक सेवा केंद्र में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर संचालक की दादी को मौत के घाट उतार दिया है।वहीं संचालक सन्चू घायल है जिसे कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो हमलावर नकाबपोश थे जो मोटरसाइकिल में आये और सीधे दुकान में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश करने लगे।जब नकाबपोश ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजू गुप्ता को गोली मार रहे थे तो  उसकी दादी ने बहादुरी दिखाते हुए कट्टा को छीनी,जिससे हमलावरों ने 65 साल की वृद्ध महिला उर्मिला गुप्ता को मार दी। वृद्ध महिला की मौके पर ही मृत्य हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।वहीं सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है।बताया जा रहा है कि हमलावर पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद कर रहे थे।गोली मारने के बाद हमलावर अपनी बाइक वहीं छोड़कर जंगल मे फरार हो गए हैं।

इकलौते बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत: शोक-पत्र बांटने निकले युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

IMG 20241104 170256

जशपुर/कुनकुरी,04 नवम्बर2024 – चराईडांड-बगीचा स्टेट हाइवे पर आज सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। अपने चचेरे दादाजी की मृत्यु के शोक में शोक-पत्र बांटने निकला इकलौता बेटा, नवीन कुमार सिंह उर्फ नंदू सिंह (25 वर्ष) की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उसके साथ बैठे शिवप्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कुनकुरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जब नवीन और शिवप्रकाश सिंह बाइक पर सवार होकर अपने गांव बरडांड (पतराटोली) से शोक-पत्र बांटने निकले थे। थाना प्रभारी सुनील सिंह के अनुसार, चराईडांड चौक से बगीचा रोड पर 100 मीटर आगे एक पिकअप वाहन से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवीन कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शिवप्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं। पिकअप चालक फरार, वाहन पर नहीं था नंबर हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस को दुर्घटना स्थल पर बिना नंबर की पिकअप मिली। यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना के तुरंत बाद चराईडांड के सरपंच किशोर लकड़ा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। सरपंच ने कहा कि हादसा अत्यंत दुखद है और उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। नवीन कुमार सिंह की असमय मृत्यु से परिवार और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं। नवीन परिवार का इकलौता बेटा था, और अपने चचेरे दादाजी दिगम्बर सिंह के शोक में शोक-पत्र बांटने निकला था। इस दुखद हादसे ने सभी को भावुक कर दिया है, और क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़कों पर विशेष सावधानी बरतें। पिकअप चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और उम्मीद है कि जल्द ही दोषी को हिरासत में लिया जाएगा। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। नवीन की असामयिक मौत ने न केवल परिवार बल्कि पूरे समुदाय को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई से लोगों में न्याय की उम्मीद बनी हुई है।