जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” जारी: 13 मवेशियों को तस्करी से बचाया, 2 आरोपी गिरफ्तार,मुख्य तस्कर पर भी कसेगा शिकंजा

Picsart 24 09 20 17 43 34 631

जशपुर, 20 सितंबर 2024: जशपुर पुलिस के “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत आज सुबह एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब 13 मवेशियों को तस्करी से बचाया गया और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मवेशियों का मालिक और मुख्य तस्कर फिलहाल फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है। यह कार्रवाई थाना आस्ता क्षेत्र के नडार जंगल में की गई। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को आज सुबह सूचना मिली कि कुछ मवेशी तस्कर सन्ना क्षेत्र से गौ-वंश की तस्करी करते हुए आस्ता के जंगली रास्ते से झारखंड ले जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर, थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नडार के जंगल में चारों ओर से घेराबंदी कर 2 आरोपियों—गुलाब राम (28 वर्ष) और दिनेश तिग्गा (25 वर्ष)—को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से तस्करी की जा रही 13 मवेशियों को बरामद किया। पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा पूछताछ के दौरान, आरोपी गुलाब राम ने खुलासा किया कि आस्ता थाना क्षेत्र का एक गौ-तस्कर उससे 8,000 रुपये में 2 मवेशी खरीद चुका था। उसी तस्कर ने गुलाब राम और दिनेश तिग्गा से कहा कि वे 500-500 रुपये लेकर मवेशियों को खड़कोना गांव तक पहुंचाएं, जहां से वह उन्हें झारखंड के बिर्री गांव ले जाएगा। इसी योजना के तहत आरोपी क्रूरतापूर्वक मवेशियों को सन्ना क्षेत्र से नडार जंगल के पास ले आए थे। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। दोनों आरोपियों को आज न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह, सहायक उप निरीक्षक अमरबेल मिंज, प्रधान आरक्षक सुरेश गौर, प्रधान आरक्षक संदीप तिग्गा, प्रधान आरक्षक कोसमोस बड़ा, आरक्षक जगनारायण राम, आरक्षक अबिज मिंज और अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “थाना आस्ता की पुलिस टीम ने आज तस्करी की जा रही 13 मवेशियों को जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।”  

मामूली विवाद में पति ने पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

IMG 20240919 184022

रायगढ़, 19 सितंबर 2024 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना फूलीकुंडा गांव की है, जहां पंचराम पंडो (27) ने अपनी पत्नी सुमारी पंडो (25) को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। क्या हुआ था? जानकारी के अनुसार, पंचराम और उसकी पत्नी सुमारी लारीपानी साप्ताहिक बाजार गए थे, जहां सुमारी ने नए कपड़े खरीदने की मांग की। जब पंचराम ने मना किया, तो दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर बाजार से घर लौट आया। जब सुमारी घर पहुंची, तब दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। इस दौरान पंचराम ने गुस्से में आकर लकड़ी के डंडे से सुमारी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस की कार्रवाई हत्या के बाद पंचराम को लगा कि उसकी पत्नी होश में आ जाएगी, इसलिए उसने रातभर शव को घर में ही रखा। अगली सुबह जब सुमारी नहीं उठी, तब पंचराम ने गांववालों को घटना की जानकारी दी। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पंचराम को गिरफ्तार कर लिया गया। चार साल पहले हुई थी शादी गांववालों ने बताया कि पंचराम और सुमारी की शादी चार साल पहले हुई थी और उनका एक बच्चा भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*फेसबुक फ्रेंडशिप का साइड इफेक्ट* *विवाहित महिला ने नाबालिग बालक का किया यौन शोषण, कुनकुरी पुलिस14 सौ किलोमीटर दूर हरियाणा से नाबालिग को संरक्षण में लेकर लौटी,आरोपिया गई जेल*

IMG 20240919 WA0016

जशपुर/कुनकुरी,19 सितंबर 2024 नाबालिग बालक को झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसका शारीरिक शोषण करने वाली विवाहिता महिला को जशपुर पुलिस ने जिंद (हरियाणा) से लिया हिरासत में,अपह्त बालक बरामद, पूछताछ उपरांत परिजनों को सौंपा गया,थाना कुनकुरी क्षेत्र  की घटना,आरोपिया की पतासाजी में सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका, आरोपिया महिला के विरूद्ध थाना कुनकुरी में अप.क्र. 137/24 धारा 137(2) भा.न्या.संहिता एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुनकुरी क्षेत्र के प्रार्थी ने दिनांक 27.08.2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका 16 वर्षीय नाबालिग पुत्र दिनांक 22.08.2024 फुटबाल मैच देखने जा रहा हूं कहकर घर से निकला, जो वापस घर में नहीं आया। परिजनों द्वारा बालक की आस-पड़ोस,रिश्तेदारी में पतासाजी की गई कोई पता नहीं चला। प्रार्थी द्वारा आशंका व्यक्त किया गया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके नाबालिग पुत्र को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट अपराध कायम कर पर जाॅंच विवेचना में लिया गया। मामला अत्यंत संवेदनशील होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री सिंह द्वारा थाना प्रभारी कुनकुरी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अपहृत बालक की पतासाजी हेतु लगाया गया था एवं सायबर सेल को भी इस कार्य में संलग्न किया गया था। प्रकरण की विवेचना दौरान पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि प्रार्थी के नाबालिग पुत्र के गायब होने के दिनांक से एक शादीशुदा महिला भी अपने घर से गायब है, उसी के द्वारा नाबालिग बालक को भगाकर ले जाने की संभावना पर पुलिस द्वारा महिला की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर एवं सायबर सेल से पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त महिला अपने साथ नाबालिग बालक को हरियाणा ले गई है तथा ग्राम सानपुर थाना सेफीदोन क्षेत्र में एक किराये का कमरा लेकर छिपकर रह रही है। पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा तत्काल एक अन्य टीम का गठन कर हरियाणा के उक्त पते पर पतासाजी हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा दबिश देकर उक्त महिला एवं बालक के मिलने पर उन्हें वापस थाना कुनकुरी में लाया गया। अपहृत बालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि करीब 06-07 माह पूर्व से उसका उक्त महिला से फेसबुक के जरिये परिचय हुआ जो उसे बहला-फुसलाकर उसका बीच-बीच में शारीरिक शोषण करने लगी। महिला द्वारा बालक को कहीं बाहर चलते हैं कोई रोक-टोक नहीं करेगा कहकर उक्त दिनांक को अपने साथ भगाकर हरियाणा ले गई। आरोपिया महिला उम्र 25 साल के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 19.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपिया की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, स.उ.नि. मनोज साहू, म.प्र.आर. चंपा पैंकरा, आर. भूपेन्द्र यादव एवं सायबर सेल से उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी, आर. 699 अनिल सिंह, आर. 634 सोनसाय भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मां अपने लल्ला को झूले में डालकर पानी भरने गई और लल्ला को चोर ले गए,फिर 4 घण्टे बाद,,

IMG 20240919 102047

बच्चा चोरी की घटना ने फिर से लोगों को दहशत में ला दिया है ,, बचेली रेलवे कॉलोनी से अपहृत 18 दिन का शिशु 4 घंटे में सकुशल बरामद, दो जिलों की पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार ( प्रतीकात्मक फोटो -साभार गूगल ) दंतेवाड़ा, 19 सितंबर: बचेली रेलवे कॉलोनी से आज सुबह अपहृत 18 दिन के शिशु को पुलिस की तत्परता और दो जिलों की समन्वित कार्रवाई से 4 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया। घटना तब हुई जब शिशु की मां, छोटी कुंजाम, अपने घर के पास नल से पानी भरने गई थीं। जब वह वापस लौटीं, तो झूले में उनका नवजात शिशु नहीं था। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी शिशु का कोई सुराग नहीं मिला। मामले की सूचना तुरंत थाना बचेली को दी गई। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। दंतेवाड़ा और उसके सरहदी जिले बस्तर में नाकाबंदी की गई। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, सुंदरराज पी. ने बताया कि सायबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया। दंतेवाड़ा से एक टीम शिशु की खोज के लिए रवाना की गई, और बस्तर जिले की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।   पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा और पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के निर्देश में, अपहृत शिशु को सकुशल बरामद कर लिया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि इस मामले में एक महिला और दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, और अपहरण के उद्देश्य की जांच की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने इस त्वरित और सफल अभियान में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।  

बड़ी खबर : पति की लाश के साथ 4 दिन से रह रही थी पत्नी,लाश की बदबू से हुआ खुलासा,पुलिस परेशान

IMG 20240918 WA0028

सिरकटी लाश की गुत्थी अभी जशपुर पुलिस ने सुलझाई ही थी कि एक घर में पति की सड़ी-गली लाश के साथ रह रही पत्नी से उसकी मौत की वजह जानने के लिए पुलिस परेशान है। जशपुर ,18सितंबर 2024/ जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिटकवाइन गांव से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है,जिसमें अमरनाथ मिंज के मकान से उसकी 4 दिन से ज्यादा पुरानी लाश मिली है।चौंकाने वाली बात है कि इस लाश के साथ दिन-रात उसकी पत्नी इंद्रावती मौजूद मिली। थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने दूरभाष पर बताया कि लाश मिली है लेकिन इसकी हत्या हुई है या किसी और कारण से मौत हुई है,यह कहना अभी मुश्किल है।लाश सड़ गई है और पत्नी इंद्रावती की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है।मृतक अमरनाथ मिंज 35 वर्ष अपने पहले पति को छोड़कर आई महिला इंद्रावती बाई के साथ रह रहा था। अमरनाथ की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है।वहीं गांव वालों की मानें तो मृतक को मिरगी बीमारी थी।आसपड़ोस के लोग भी इसे सीधे तौर पर हत्या नहीं बता पा रहे हैं।वहीं 4 दिनों तक लाश के साथ पत्नी के रहने और किसी को नहीं बताने पर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। घटना की सूचना पाकर नारायणपुर पुलिस घटनास्थल पर है।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कुनकुरी चीरघर भेजा गया है।

ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री पर एसपी शशिमोहन सिंह करेंगे खुलासा,11 बजे होगी प्रेस कांफ्रेंस

IMG 20240915 WA0000

जशपुर,17 सितंबर 2024 – 12 सितंबर को कुनकुरी थाना क्षेत्र में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह पुलिस सभागार में प्रेस कांफ्रेंस लेंगे। उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले को अपराधमुक्त करने का बीड़ा उठाकर पुलिस कप्तान शशिमोहन सिंह ने मवेशी तस्करी,नशे का नेक्सस तोड़ने का काम किया है।इसके साथ ही हत्या,बलात्कार,गुमशुदगी जैसे गम्भीर अपराधों में कामयाबी पाई है। 12 सितंबर को कुनकुरी थाना इलाके में स्टीट हाइवे के किनारे ‘अभी’ नामक 25 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या ने सनसनी फैला दी थी।यह जशपुर पुलिस के बड़ी चुनौती थी।इस ब्लाइंड मर्डर को अपराधियो ने बड़े शातिराना अंदाज में अंजाम दिया था लेकिन पुलिस अधीक्षक शशिमोहन ने इसे सुलझा लिया है।कुछ देर बाद सबके सामने खुलासा होगा कि कातिल कौन?

*नवागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ और सट्टा खेलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार*

IMG 20240915 WA0008

*जांजगीर-चांपा, 14 सितंबर 2024:* जुआ और सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नवागढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राकेश कुमार साहू, पिता माखन लाल साहू, उम्र 34 वर्ष, और राकेश कुमार साहू, पिता खेमन लाल साहू, उम्र 24 वर्ष, शामिल हैं, दोनों निवासी किरित, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राकेश कुमार साहू (34), राछा भाटा नवागढ़ चौक के पास अपने मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खेल और खेला रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के मोबाइल की जांच में लाखों रुपये के ऑनलाइन सट्टे की लेनदेन की जानकारी मिली। दूसरी घटना में राकेश कुमार साहू (24) को नवागढ़ के राछा क्षेत्र में घूम-घूम कर सट्टा खेलते और खेलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से एक ओप्पो मोबाइल और होंडा लियो मोटरसाइकिल (CG 22 G 9515) भी जब्त की। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 6 और 7 छत्तीसगढ़ जुआ (निवारण) अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने क्रमशः अपराध संख्या 353/24 और 354/24 के तहत उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। इस सफल कार्रवाई में नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कश्यप, महिला प्रधान आरक्षक स्वाति गिरोलकर, आरक्षक टुकेश्वर डडसेना, कुलदीप खूंटे, जनक कश्यप, बलराम यादव, और श्याम कुमार शांतेय का अहम योगदान रहा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआ और सट्टा खेलने वालों के बीच भय का माहौल बना है, और जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की कोशिशें रंग ला रही हैं।

*News Update**एसपी शशिमोहन सिंह की कुशल रणनीति, 72 घण्टे में ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझी, ‘अभी’ की हुई पहचान, कुछ संदिग्ध हिरासत में – सूत्र*

Picsart 24 09 15 08 42 29 254

*जशपुर/कुनकुरी, 14 सितंबर 2024* – दो दिन पहले स्टेट हाइवे के किनारे मिली सिर कटी लाश की पहचान जशपुर जिले के बरजोर गांव के निवासी के रूप में हुई है। मृतक की पहचान अभिषेक लकड़ा, उम्र 25 वर्ष, के रूप में हुई है, जो होशंगाबाद में मजदूरी का काम करता था। ‘अभी’ अभिषेक की पहचान उसके गाँव के एक ड्राइवर ने *खबर जनपक्ष* में प्रकाशित खबर में दी गई जानकारी के आधार पर टैटू देखकर शव को पहचाना। इस मामले में एएसआई ईश्वर वारले की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने मृतक के टैटू को डिकोड करते हुए यह निष्कर्ष निकाला कि “अभी” मृतक का पुकारू नाम हो सकता है। इसके बाद, पुलिस ने “अभी” से मिलते-जुलते नामों की जांच की, और आखिरकार, तीसरे दिन शव की तस्वीर मृतक के रिश्तेदारों को दिखाए जाने पर पहचान हो सकी। इसे भी दुःखद संयोग कहा जाय कि पुलिस के जवान विनोद तिर्की की माताजी का निधन हुआ और 14 सितंबर को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने मृतक के गांव बरजोर से भी समाज के लोग पहुँचे थे।दुःख की इस घड़ी में भी कर्तव्यनिष्ठ कांस्टेबल विनोद तिर्की ने शोकसभा में मृतक की शिनाख्ती के लिए सभी को तस्वीर दिखाई।जहां एक वाहन चालक ने टैटू और खबर जनपक्ष की जानकारी देखकर बताया कि यह टैटू अभिषेक लकड़ा का है। बरजोर गांव से जो जानकारी निकलकर आई है उसके अनुसार  मृतक अभिषेक लकड़ा घटना के दिन अपने ससुराल केरसई गया हुआ था। परिवार का कहना है कि अभिषेक का अचानक इस तरह से गायब हो जाना और फिर उसकी ऐसी स्थिति में लाश मिलना उनके लिए गहरा सदमा है। पुलिस ने हत्या के पीछे के कारणों और संदिग्धों का पता लगाने के लिए अपनी जांच तेज़ कर दी है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान होते ही मामले की जांच में तेजी आई, और सूत्रों की मानें तो  कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह और एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में डीएसपी विजय सिंह राजपूत और थाना प्रभारी सुनील सिंह की टीम इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। साइबर सेल और स्पेशल क्राइम डिटेक्ट टीम के सहयोग से मामले को जल्द सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द होगा हत्याकांड का खुलासा सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने हत्या के कारणों और संदिग्धों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग जुटा लिए हैं, लेकिन अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच की प्रक्रिया पूरी होते ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने एसपी शशिमोहन कर रहे मॉनिटरिंग,दुबारा फॉरेंसिक टीम पहुंची

IMG 20240913 114822

Khabar Update जशपुर/कुनकुरी – श्रीनदी जंगल में हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने विशेष टीम का गठन किया है।थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया में मृतक की तस्वीर व अन्य पहचान चिन्ह जारी करते हुए आम लोगों, सोशल मीडिया से जुड़े लोगों से शव की शिनाख्त करने/कराने की अपील की है। ज्ञात हो कि कल 12 सितंबर को स्टेट हाइवे 17 में सड़क से करीब 50 मीटर अंदर जंगली मशरूम उठाने गए एक ग्रामीण को लाश मिली जिसका सिर धड़ से अलग था।जिसकी सूचना खारिझारिया के जागरूक नागरिक गणेश बारीक को हुई।गणेश की सूचना पर पुलिस मौके ओर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। वारदात वाली जगह पर एक रस्सी मिली है जिसमें खून के निशान हैं।वहीं शव के पास एक छोटा चाकू,एक जोड़ी हवाई चप्पल मिला है।सड़क से जंगल की ओर घसीटे जाने के निशान हैं।जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक को अज्ञात हत्यारों ने पकड़कर जंगल के अंदर ले जाकर पहले रस्सी से गला घोंटा होगा और तेज धारदार हथियार से सिर धड़ से अलग कर दिया होगा। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि सिर का अवलोकन करने पर मृतक के मूंछ और सिर के बाल दो-तीन दिन के अंदर कलर किये हुए लग रहे हैं।मृतक का धड़ पर गहरा नारंगी रंग का स्पोर्ट्स बनियान पहना मिला है जिसमें COOL लिखा हुआ है। OO चश्मे के आकार में है।वहीं मृतक के दाहिने हाथ में टैटू गुदा हुआ है जिसमें कलाई पर aBHi लिखा हुआ है।मृतक का काले रंग का स्पोर्ट्स लोअर भी पड़ा मिला है। फिलहाल,वारदात की जांच में डॉग स्क्वायड के साथ ही फोरेंसिक की टीम लगी हुई है।वहीं अभी तक मृतक की शिनाख्ती नहीं हुई है।पुलिस ने आसपास के जिलों समेत पड़ोसी राज्यों ओडिशा और झारखण्ड के सीमावर्ती जिलों के पुलिस थानों में इसकी जानकारी देते हुए फोटो शेयर किया है।

*कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस: दूसरा दिन : मुख्यमंत्री आज करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा

IMG 20240912 WA0039 1

रायपुर, 13 सितम्बर 2024/    मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे। राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी। हम आपको बता दें कि कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के पहले दिन सीएम श्री साय ने कलेक्ट्रेट के सभी विभागों की समीक्षा की।समीक्षा के दौरान सीएम के तेवर कई जिलों के कमजोर प्रदर्शन पर तल्ख़ रहे।आज लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम दिन भर समीक्षा करने जा रहे हैं।देखना होगा कि प्रदेश में विभिन्न मुद्दों को लेकर जारी आंदोलनों ,प्रदर्शनों से निपटने व शांति कायम रखने के लिए क्या निर्देश देंगे। बीते दिनों मुख्यमंत्री के गृहजिले जशपुर में दीपू बगीचा सरना विवाद को लेकर सरना आदिवासियों ने बड़ी जनाक्रोश रैली करने वाले थे,जिसे कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बड़ी कुशलता के साथ शहर के बाहर एस्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जनसभा में बदल दिया।वहीं एसपी शशिमोहन सिंह ने पूरे शहर को छावनी में तब्दील करते हुए एक भी प्रदर्शनकारी को शहर में घुसने नहीं दिया।तकरीबन 4 घण्टे चली सभा पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करा दी गई।आज की समीक्षा में सम्भवतः कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए इसे एक सफल उदाहरण के रूप में कांफ्रेंस में रखा जाएगा।