आज से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू,अवैध धान के परिवहन पर सरकार सख़्त,,,

IMG 20241011 WA0018

*मुख्यमंत्री के निर्देश पर धान खरीदी की सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण* *राज्य में 2739 उपार्जन केन्द्रों में किसानों से समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीदी* *14 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 के दौरान किसान कर सकेंगे धान का समर्थन मूल्य पर विक्रय* *राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी* रायपुर 14 नवंबर 2024/ राज्य में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 14 नवंबर से प्रारंभ होने जा रही है। प्रदेश के किसानों से धान खरीदी की योजना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिशानिर्देश पर प्रदेश के सभी 2739 उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस खरीफ सीजन के लिए प्रदेश में पंजीकृत कुषकों की संख्या 27 लाख 1 हजार 109 है। इस वर्ष 1 लाख 35 हजार 891 नये किसान पंजीकृत हुए हैं और 1 लाख 36 हजार 263 हेक्टेयर नवीन रकबों का पंजीयन किया गया है। सभी उपार्जन केन्द्रों में बायोमैट्रिक डिवाईस के माध्यम से उपार्जन की व्यवस्था की गई है। छोटे, सीमांत और बडे़ कृषकों के द्वारा उपजाये गए धान को निर्धारित समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा। इसके लिए 7 नवंबर से ही टोकन आवेदन की व्यवस्था आरंभ कर दी गई है। खरीदी सीजन में लघु एवं सीमांत कृषकों को अधिकतम 2 टोकन एवं बडे़ कृषकों को 3 टोकन की पात्रता होगी। धान खरीदी अवधि 14 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 के दौरान किसान अपना धान, खरीदी केन्द्रों में लाकर समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकते है। खरीदी केंद्रों में तौल हेतु इलेक्ट्रानिक कांटा-बांट की व्यवस्था की गई है। खरीदी केंद्रों से धान का उठाव मिलर एवं परिवहनकर्ता के माध्यम से समयानुसार कराने के निर्देश दिये गये है। सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था से लेकर छांव, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर भी चस्पा कर दिये गये हैं। विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर शिकायत निवारण हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है जिसका नं. 0771-2425463 है। धान बेचने वाले किसानों को समय पर भुगतान हेतु मार्कफेड द्वारा राशि की व्यवस्था कर ली गई है। समितियों में राशि आहरण हेतु ‘‘माइक्रो एटीएम’’ की व्यवस्था भी दी जा रही है, जिससे कि किसानों को सुविधा हो। किसानों द्वारा समिति में धान विक्रय के 72 घंटे के भीतर राशि किसानों के बैंक खाते में अंतरित कर दी जायेगी। खाद्य मंत्री श्री बघेल के निर्देश पर धान रिसाइकलिंग बोगस खरीदी पर नियंत्रित करने के लिए अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय टीम द्वारा राज्य के अलग अलग संभागों में विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है एवं चेक पोस्ट की स्थापना की गई है। मंडी विभाग द्वारा मंडी अधिनियम के तहत जिलों में अधिकृत व्यापारियों की सूची जिला प्रशासन के साथ साझा किया गया है। एनआईसी द्वारा तैयार मोबाइल एप्प के माध्यम से गिरदावरी के खसरों का पुनः सत्यापन लगातार जारी है। मार्कफेड द्वारा राज्य स्तर पर एकीकृत कंट्रोल कमांड सेंटर स्थापित कर राईस मिल एवं उपार्जन केन्द्रों पर रियल टाइम निगरानी रखी जाएगी। राज्य स्तर पर अलग अलग जिलों के लिए राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की जांच टीम बनाई गई है, जो लगातार जिले में हो रही धान खरीदी की मानिटरिंग करेंगे। विभागीय मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि राज्य स्तरीय दल आबंटित जिलों में खरीदी के दौरान कम से कम तीन बार भ्रमण करेंगे। प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाएगी और की गई कार्यवाही के संबंध में अवगत भी कराया जाएगा।

बुजुर्ग दम्पति का हमलावर चंडीगढ़ में गिरफ्तार,पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

Picsart 24 11 11 15 11 28 549

रायपुर, 11 नवंबर 2024 – रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में अवंती विहार स्थित एक मकान में बुजुर्ग दंपत्ति पर जानलेवा हमला करने और एक की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक किरायेदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकेश कुमार, जो लंबे समय से फरार था, को आखिरकार चंडीगढ़ से पकड़ा गया। यह दर्दनाक घटना 30 अक्टूबर की है, जब गीतांजली नगर निवासी प्रियकांत माटोल्या ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। माटोल्या, जो चोला मंडल फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है, ने बताया कि कंपनी के मुख्य अधिकारी रवि बनर्जी ने उसे फोन करके अवंती विहार में अपने माता-पिता के पास भेजा था। जब माटोल्या वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजा बंद था, और अंदर खून से लथपथ मृतक रत्नेश्वर बनर्जी और घायल माया बनर्जी पड़ी थीं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मुकेश कुमार, जो बुजुर्ग दंपत्ति के घर किरायेदार था, ने किराये को लेकर हुए विवाद में यह जानलेवा हमला किया था। बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार पर काफी कर्ज था और उसने लंबे समय से मकान का किराया भी नहीं दिया था। घटना वाले दिन किराये को लेकर हुए बहस के दौरान मुकेश ने गुस्से में आकर लोहे की नटराज मूर्ति से दोनों बुजुर्गों पर हमला किया। रत्नेश्वर बनर्जी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माया बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपी की गिरफ्तारी का सिलसिला: हमले के बाद मुकेश कुमार लगातार शहर बदलता रहा और पुलिस को चकमा देने की कोशिश करता रहा। उसने दुर्ग, नागपुर, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली और चंडीगढ़ में अपने ठिकाने बदलते हुए पुलिस की पकड़ से बचने का प्रयास किया। मगर रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खम्हारडीह थाना की संयुक्त टीम ने लगातार सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और तकनीकी साधनों का सहारा लेकर आखिरकार चंडीगढ़ में उसे पकड़ने में सफलता पाई। पकड़ में आए सबूत: गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुकेश कुमार के पास से मृतक की सोने की अंगूठी, चेन, एक मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई नटराज की मूर्ति जब्त की। आरोपी ने पूछताछ में अपने अपराध को कबूल कर लिया और बताया कि किराया विवाद के कारण उसने यह हमला किया। पुलिस की कार्यवाही और टीम की भूमिका: इस केस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक केसरीनंदन नायक, और उप पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस केस को सुलझाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।  

BIG BREAKING NEWS: सेंट्रल जेल रायपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार

Picsart 24 11 05 00 56 33 976

रायपुर, 4 नवंबर 2024 – रायपुर के थाना गंज क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक बड़ा फायरिंग कांड हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने टिकरापारा निवासी साहिल पर फायरिंग की और घटनास्थल से फरार हो गए। यह घटना केन्द्रीय जेल रायपुर के सामने घटित हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही थाना गंज में मामला दर्ज कर लिया गया और अपराधियों की खोजबीन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। रायपुर के पुलिस अधिकारियों ने तत्काल 10 विशेष टीमों का गठन किया, और रायपुर की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाकर नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी रायपुर से बाहर भागने का प्रयास कर रहे थे, तभी रायपुर और दुर्ग जिले की सीमा पर नंदनवन के पास घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार आरोपी: 1. शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज, उम्र 25 साल, निवासी मौदहापारा रायपुर। 2. शाहरूख पिता मोहम्मद आरिफ, उम्र 19 साल, निवासी मौदहापारा रायपुर।   पुलिस अभी भी एक अन्य फरार आरोपी हीरा छुरा की तलाश में जुटी हुई है, जो इस घटना में संलिप्त बताया जा रहा है।  

राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नागरिकों के साथ लगाई दौड़

1002536173

रायपुर, 29 अक्टूबर 2024 – राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानीवासियों के साथ देश की एकता और अखंडता के लिए दौड़ लगाई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में एकता, फिटनेस और भाईचारे का संदेश फैलाना था। मुख्यमंत्री ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा, “रन फॉर यूनिटी हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।” मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लौह पुरुष सरदार पटेल का पुण्य स्मरण करते हुए उनके योगदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान सरदार पटेल ने अंग्रेजों के खिलाफ कई बड़े आंदोलनों का नेतृत्व किया, और स्वतंत्रता के बाद उनके प्रयासों से ही रियासतों का एकीकरण संभव हो सका। मुख्यमंत्री साय ने कहा, “सरदार पटेल ने जिस संकल्प और साहस के साथ राष्ट्र को एकजुट किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।” इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू और गुरु खुशवंत साहेब ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि यह दिवस हमें देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रेरणा देता है। खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, “रन फॉर यूनिटी देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है और इसे पूरा करने के लिए सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। दीपावली के उत्सव को देखते हुए इस वर्ष ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन 29 अक्टूबर को किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को धनतेरस, दीपावली, राज्य स्थापना दिवस, अन्नकूट और छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दीं।  

*नव पदस्थ जनसंपर्क आयुक्त डॉ रवि मित्तल ने किया पदभार ग्रहण*

1002533955

रायपुर,29 अक्टूबर 2024 – नवपदस्थ जनसंपर्क आयुक्त आईएएस।डॉ रवि मित्तल ने सोमवार को नया रायपुर स्थित संवाद कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया । डॉ मित्तल को प्रभारी आयुक्त एवं संचालक अजय अग्रवाल ने कार्यभार सौंपा एवं उनका स्वागत किया । इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । उल्लेखनीय है कि डॉ रवि मित्तल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे ढाई साल तक जशपुर कलेक्टर के पद पर सेवा देने के बाद सीपीआर बनाये गए। डॉ मित्तल ने महासमुंद, रायगढ़ व रायपुर में जिला पंचायत सीईओ के रूप में कार्य किया है । वे 2018 में बगीचा एसडीएम भी रह चुके हैं। डॉ रवि मित्तल ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से एमबीबीएस किया और फिर वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में आये । तस्वीर देखने से जशपुर जिले के लोगों को सुखद आश्चर्य हुआ कि जनसम्पर्क आयुक्त का कार्यभार सौंपनेवाले संचालक अजय अग्रवाल और जनसपंर्क आयुक्त का प्रभार लेने वाले डॉ रवि मित्तल दोनों बगीचा के एसडीएम रह चुके हैं।

बड़ी खबर – दीपावली पर जनसंपर्क अधिकारी पर ‘पटाखे फूटे’,मंत्री-मुख्यमंत्री की होर्डिंग लगाने पर गिरी गाज

1002534726

रायपुर,29 अक्टूबर2024- दीपावली की होर्डिंग लगाना छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमर प्रकाश सावंत के लिए भारी पड़ गया। पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी की अनुमति के बिना विभाग द्वारा लगाए गए एक होर्डिंग ने सावंत के लिए मुसीबत खड़ी कर दी, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है। रायपुर में पर्यावरण संरक्षण मंडल ने दिवाली से जुड़ी होर्डिंग्स लगाई थीं, जिनमें मंत्री ओपी चौधरी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तस्वीरें थीं। बिना आधिकारिक अनुमति के लगाए गए इन होर्डिंग्स को मंत्री ने गंभीरता से लिया और इसे सरकारी अधिकारियों के अनुशासनहीनता का मामला बताते हुए सावंत को सस्पेंड करने का आदेश दिया। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा है और इसे “सिर पर पटाखे फूटे” जैसा मामला माना जा रहा है, जहां सावंत को अपनी अनजानी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा।  

*मुख्यमंत्री ने पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि*

Picsart 24 10 21 09 42 48 287

रायपुर, 20 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को उन वीर पुलिसकर्मियों के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिन हमें हमारे देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सुरक्षा बलों और पुलिस के वीर शहीदों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान दिए सर्वाेच्च बलिदान पर पूरे देश को गर्व है।

*राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आत्मीय स्वागत, कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी मां महामाया एयरपोर्ट से विमानसेवा का करेंगे लोकार्पण*

IMG 20241020 WA0024

रायपुर, 20 अक्तूबर 2024/महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर के लोकार्पण समारोह में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय का एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा पुष्प भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। राज्यपाल श्री डेका का यह प्रथम जिला आगमन है। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरूण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री एवं प्रभारी मंत्री सरगुजा ओ.पी. चौधरी भी अंबिकापुर पहुंचे। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री  रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री  श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे़, संसदीय क्षेत्र सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अम्बिकापुर विधायक  राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, संयुक्त सचिव संजीव झा, सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024

CG NEWS

रायपुर। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नवीनीकरण के लिए 2019 से 2023 तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ वर्ष 2024 के लिए नए आवेदन भी 31 अक्टूबर 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। छात्रवृत्ति और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए एनएसपी हेल्पलाइन नंबर 0120-6619540 पर संपर्क कर सकते हैं। नवीनीकरण आवेदकों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनमें उन विद्यार्थियों को भी आवेदन की अनुमति दी गई है, जो पिछली बार आवेदन नहीं कर पाए थे, बशर्ते वे पात्रता शर्तें पूरी करते हों। उनकी ओटीआर आईडी एनआईसी-एनएसपी द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी, और सत्यापन के बाद वे सत्र 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे समय-सीमा के भीतर विद्यार्थियों के आवेदन सुनिश्चित कराएं।

*शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण : पी. दयानंद* *जनसम्पर्क विभाग की समीक्षा में सचिव ने दिए निर्देश*

IMG 20241017 WA0029

*शासन की योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के दिए निर्देश* *जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. दयानंद ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा* रायपुर, 17 अक्टूबर 2024/ ” राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जनसंपर्क अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने जनसंपर्क अधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। पिछले 10 माह में राज्य सरकार ने किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए अनेक फ्लैगशिप योजनाएं शुरू की हैं, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।” उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल व सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। वे आज नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद भवन में विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। सचिव पी दयानंद ने कहा कि लोगों तक योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर सूचना क्रांति का है ऐसे में सोशल मीडिया का महत्व बढ़ते जा रहा है। जनसंपर्क अधिकरियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समाचार माध्यमों को त्वरित रूप से समाचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सचिव पी दयानंद ने कहा कि समाचार की भाषा शैली सरल, आकर्षक और पठनीय होनी चाहिए। सफलता की कहानी में किसी व्यक्ति के जीवन आए बदलाव के बारे में तथ्यपरक जानकारी और सुसंगत फोटोग्राफ का उपयोग किया जाए। राज्य सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं और नवाचारी कार्यों के संबंध में समय-समय पर विशेष लेख नियमित रूप से जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय योजनाओं से संबंधित होर्डिग्स नगरीय क्षेत्रों में लगाए जाएं और इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की होर्डिंग्स तहसील मुख्यालयों और जनपद पंचायतों के परिसर में लगाए जाएं। उन्होंने बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, नेशनल मीडया और क्षेत्रीय स्तर पर प्रिंट मीडिया में प्रचार-प्रसार कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बैठक में जिला जनसंपर्क कार्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे शासन के कार्यों और फ्लैगशिप योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो सके। उन्होंने विभागीय सेट-अप की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। सचिव दयानंद ने छत्तीसगढ़ संवाद के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संचालक जनसंपर्क अजय कुमार अग्रवाल, अपर संचालक जे.एल. दरियो, उमेश मिश्रा, संजीव तिवारी, आलोक देव, संतोष मौर्य, श्रीमती हर्षा पौराणिक सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।