वन अपराध को रोकने में विभाग और जनसमुदाय के बीच बेहतर तालमेल बनने से ही सफलता मिलेगी,यह धरमजयगढ़ वनमण्डल में देखने को मिला है।
रायगढ़, 30 सितंबर: धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज में बीती रात अवैध साल लकड़ी की तस्करी करते हुए दो पिकअप वाहन पकड़े गए। यह घटना कूड़ेकेला सर्किल के ग़लीमार बीट की है, जहां से तस्कर साल की लकड़ी चुराकर ले जा रहे थे।
ग्रामीणों को इस तस्करी की जानकारी मिलते ही उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। इसके बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने मिलकर बनहर गांव में घेराबंदी की। तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की मदद से तीन तस्कर पकड़े गए। इसी दौरान एक पिकअप वाहन पलट गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
वन विभाग ने इस कार्रवाई को ग्रामीणों और वन विभाग के बीच अच्छे तालमेल का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, “ग्रामीणों की सतर्कता और सहयोग से हम तस्करों को पकड़ने में सफल रहे। इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए ग्रामीणों का सहयोग बेहद जरूरी है।”
यह कार्रवाई वन अपराधों पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।