पांच बच्चों की मां की मांग में भरा सिंदूर, फिर रचाई किसी और से शादी — जब भांडा फूटा तो पहुंचा जेल

IMG 20250516 082448

समाज की मर्यादाओं और विश्वास को ठगने वाली एक घटना जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां एक युवक ने पहले तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर उसकी मांग में सिंदूर भरा, वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया और फिर चुपचाप किसी और से शादी कर ली। महिला को जब इस धोखे की सच्चाई पता चली तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना की पीड़िता पांच बच्चों की मां है, जो वर्ष 2012 में अपने पति से तलाक के बाद अपने बच्चों के साथ अलग रह रही थी। 14 सितंबर 2021 को उसके गांव के ही युवक अनूप एक्का ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया। पहले तो महिला ने अपने हालात बताते हुए इनकार कर दिया, लेकिन युवक ने विश्वास दिलाया कि वह उसी से शादी करेगा। उस रात आरोपी ने महिला के घर पहुंचकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और कुछ समय बाद उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी जैसा व्यवहार देने लगा। पीड़िता को यह भरोसा था कि उसके जीवन में फिर से स्थिरता आएगी, लेकिन तीन वर्षों तक जब उसने बार-बार विवाह की बात की, तो आरोपी टालता रहा। अंततः जब महिला को पता चला कि आरोपी ने किसी और लड़की से शादी कर ली है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जब उसने युवक से इस बारे में पूछताछ की, तो उसने स्पष्ट कहा कि अब वह किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहता। इस धोखाधड़ी और मानसिक-शारीरिक पीड़ा से आहत महिला ने फरसाबहार थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपी अनूप एक्का (27 वर्ष) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 450, 376 और 376(2)(n) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। मामले की विवेचना में थाना प्रभारी विवेक कुमार भगत, सहायक उपनिरीक्षक शांति प्रमोद टोप्पो, आरक्षक नीरज तिर्की, ईश्वर साय और महिला आरक्षक बीरजीनिया टोप्पो की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “महिलाओं के प्रति अपराधों पर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे मामलों में कानून सख्ती से अपना काम करेगा, ताकि समाज में भरोसे और न्याय की भावना बनी रहे।” यह घटना न केवल एक महिला के विश्वास के साथ छल है, बल्कि समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि प्रेम और विवाह जैसे पवित्र संबंधों में धोखा देने वालों को कैसे समय पर कानून के शिकंजे में लाया जाए।

गलत खाते में ट्रांसफर हुए पैसे चार महीने बाद लौटे, खाताधारिका ने बैंक अधिकारियों का जताया आभार – खाताधारकों के लिए सीख: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में सावधानी बरतें

IMG 20250513 WA0002

जांजगीर-चांपा,16 मई  2025 – जिले की एक महिला खाताधारिका रितु लक्ष्मीनारायण शुक्ला के साथ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के दौरान एक छोटी सी चूक ने उन्हें मानसिक तनाव में डाल दिया। रितु अपने वॉलेट से बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में 25,500 रुपये ट्रांसफर कर रही थीं, लेकिन अकाउंट नंबर की एक अंक की गलती के कारण ये राशि गुजरात निवासी सुनील भाई लड्डू कुमार के खाते में चली गई। रितु का अकाउंट नंबर 54860100003062 था, लेकिन उन्होंने गलती से 5489 से शुरुआत कर दिया जो सुनील भाई का खाता 4589100003062 से मेल खा गया और पैसे ट्रांसफर हो गए। पैसे लौटाने के लिए रितु ने कई बार निवेदन किया, लेकिन 4 महीने तक उन्हें टालमटोल कर मानसिक रूप से परेशान किया गया। बाद में बैंक ऑफ बड़ौदा, चांपा के हेड कैशियर आजाद सिंह और क्लर्क सुमिता साहा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुजरात के बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर गिरीश कुमार राठौर से संपर्क किया। तीनों की समन्वित कोशिशों से संबंधित खाते को होल्ड किया गया और अंततः रितु को उनकी रकम 25,500 रुपये वापस मिल गई। रितु शुक्ला ने इन सभी अधिकारियों का दिल से आभार जताया और कहा, “इनकी मदद के बिना मुझे मेरी मेहनत की कमाई वापस नहीं मिलती। मैं सभी खाताधारकों से अपील करती हूं कि ऑनलाइन लेन-देन करते समय हर अंक की सावधानीपूर्वक जांच करें।” खाताधारकों के लिए सावधानी के टिप्स: ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय अकाउंट नंबर दो बार जरूर जांचें। IFSC कोड और नाम का मिलान संभव हो तो करें। गलती से ट्रांसफर हो जाए तो तुरंत संबंधित बैंक शाखा में लिखित शिकायत दें। बैंकिंग फ्रॉड की स्थिति में साइबर सेल की मदद लें। यह मामला उन सभी खाताधारकों के लिए एक सीख है जो डिजिटल ट्रांजैक्शन करते हैं कि छोटी सी गलती से बड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन समय रहते सही प्रयास से समाधान भी संभव है।

*जशपुर जिले के लिए बड़ी उपलब्धि तीन सड़कों के विस्तार के लिए 185 करोड़ 96 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृति*

IMG 20250514 WA0019

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में सड़कों का हो रहा है विस्तार* *मुख्यमंत्री की पहल रंग लाई लोगों को आवागमन करने में होगी आसानी* *जशपुर लुड़ेग, तपकरा लवाकेरा मार्ग,बागबहार कोतबा मार्ग* *जशपुर आस्ता कुसमी मार्ग के लिए मिली प्रशासकीय स्वीकृति* जशपुर 14 मई 25/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर वासियों को स्वास्थ्य शिक्षा,पेय जल, बिजली ,सड़कों का विस्तार के साथ सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं जिसका साकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है जशपुर में नागरिकों के आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तीन सड़कों के निर्माण कार्य के 185 करोड़ 96 लाख 95 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। जशपुर जिले में खुशी की लहर केन्द्रीय सड़क निधि योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट में शामिल जिला जशपुर लुडेग-तपकरा-लावा केरा मार्ग एस.एच.-04 लं. 41.00 किमी चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। राज्य शासन द्वारा विषयांकित कार्य के लिये रूपये 11033.00 लाख ,(रूपये एक सौ दस करोड़ तैतीस लाख मात्र ) की प्रशासकीय स्वीकृति भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नई दिल्ली से प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी प्रकार योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट में शामिल जिला जशपुर आस्ता कुसमी मार्ग के कि.मी. 28.00 कि.मी. के निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति 3586.99 लाख रुपये (पैतीस करोड़ छियासी लाख निन्याबे हजार मात्र ) की प्रशासकीय स्वीकृति भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा प्राप्त हुई है। इसी प्रकार केन्द्रीय सड़क निधि योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट में शामिल जिला जशपुर बागबहार कोतबा मार्ग लम्बाई 13.20 कि.मी. विषयांकित कार्य के लिये रूपये 3976.96 लाख रूपये उनचालीस करोड़ छिहत्तर लाख छियानबे हजार मात्र की प्रशासकीय स्वीकृति भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा प्राप्त हुई है।

किस जिले के अपराधी पुकार फ़िल्म का गाना ‘ बच के रहना रे बाबा,बच के रहना रे,,’ गा रहे हैं? जानने के लिए क्लिक करिए,,

IMG 20250514 WA0017 rotated

छत्तीसगढ़ में विष्णु का सुशासन चल रहा है जिसमें आम नागरिकों के लिए नित नई योजनाएं,सुविधाएं डबल इंजन से भेजी जा रही हैं।वहीं,अपराधियों के लिए विष्णु का सुदर्शन भी काफी सुर्ख़ियों में है।सीएम साय के गृहजिले जशपुर की पुलिस अपराधियों के लिए दिन हो या रात आपरेशन अंकुश नाम का सुदर्शन चक्र चला रही है।जिसका असर है कि अपराधियों में ख़ौफ इस कदर समाया है कि अब गाना गुनगुनाने लगे हैं,,,  जशपुर, 13 मई 2025 जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाइयों ने अपराधियों को अब फिल्म ‘पुकार’ के मशहूर गाने “बच के रहना रे बाबा, तुझपे नजर है…” को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया है। इस गाने की पंक्तियां आज पत्थलगांव पुलिस की कार्रवाई पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। एक ही दिन में जुए और अवैध शराब के खिलाफ की गई दो सशक्त कार्रवाइयों से अपराध जगत में हड़कंप मच गया है। निर्माणाधीन मकान के पीछे चल रहा था जुए का अड्डा, पांच गिरफ्तार: एसडीओपी धुर्वेश कुमार जायसवाल को गुप्त सूचना मिली कि पत्थलगांव के लंजीयापारा में एक निर्माणाधीन मकान के पीछे जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी और पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़े गए जुआरियों में शामिल हैं: 1. मन्निंद्रजीत सिंह (43 वर्ष) 2. मौसम अग्रवाल (32 वर्ष) 3. सौरभ अग्रवाल (34 वर्ष) 4. अनमोल अग्रवाल (29 वर्ष) 5. राहुल शर्मा (20 वर्ष) सभी पत्थलगांव निवासी हैं। पुलिस ने मौके से ताश की पत्तियाँ, बोरी और ₹63,350 नगद जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की। अवैध शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 16 लीटर शराब बरामद: इसी दिन दूसरी बड़ी कार्रवाई में पत्थलगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बजाज सिटी 110 बाइक (CG14MP1267) से शराब तस्करी कर रहे संतोष कुमार पंडा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 16.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग ₹7,270 आँकी गई है। बरामद ब्रांड में थंडर बोल्ट, किंगफिशर, आफ्टर डार्क व्हिस्की और गोल्डन गोवा शामिल हैं। आरोपी रायगढ़ जिले के घरघोड़ा का मूल निवासी है, जो फिलहाल बलडेगी, पत्थलगांव में रह रहा था। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया। पुलिस टीम की तत्परता सराहनीय: दोनों कार्रवाइयों में एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल, थाना प्रभारी विनीत पांडे, एएसआई लखेश साहू, राजनाथ राम, प्रधान आरक्षक चंद्र विजय साय और सुभाष नायक की भूमिका सराहनीय रही। जशपुर पुलिस का सख्त संदेश – अपराध कहीं भी हो, कार्रवाई तय है। ऑपरेशन अंकुश के तहत जिलेभर में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चल रही सख्त मुहिम का यह ताजा उदाहरण है। पुलिस की पैनी नजर अब हर गली और हर कोने पर है – तो अपराधियों सुधर जाओ और गाओ “बच के रहना रे बाबा…”

सीबीएसई 10वीं परीक्षा में जशपुर की वर्णिका पाठक ने 90.4% अंक के साथ रचा कीर्तिमान, बनीं जिले की प्रेरणा

IMG 20250513 WA0045

जशपुर,13 मई 2025 मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर सफलता की ऊँचाइयों को छूने वाली जशपुर की बेटी वर्णिका पाठक ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले का गौरव बढ़ाया है। डीपीएस स्कूल की छात्रा वर्णिका की इस सफलता से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरा जशपुर गौरवान्वित है। पत्रकार और शिक्षिका की बेटी ने रचा गौरवशाली अध्याय वर्णिका जशपुर के वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत पाठक और डीपीएस स्कूल की शिक्षिका श्रीमती सुधा पाठक की सुपुत्री हैं। पिता पत्रकारिता के माध्यम से समाज को दिशा दे रहे हैं, तो मां शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों का भविष्य संवार रही हैं। माता-पिता के अनुशासन और प्रेरणा ने ही वर्णिका को अध्ययन के प्रति प्रतिबद्ध और आत्मविश्वासी बनाया। नियमित पढ़ाई और सकारात्मक सोच से मिली सफलता अपनी सफलता का श्रेय वर्णिका ने माता-पिता, शिक्षकों और अपने आत्मविश्वास को दिया। उन्होंने बताया, “मैंने पढ़ाई में नियमितता और हर विषय को बराबर महत्व दिया। तनाव से दूर रहकर, मनोबल ऊँचा रखते हुए लगातार तैयारी की। शिक्षकों से मिली मार्गदर्शन ने मेरी राह आसान की।” देश के लिए कुछ कर दिखाने का सपना वर्णिका आगे विज्ञान विषय लेकर इंजीनियरिंग या शोध के क्षेत्र में जाना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर देश का नाम रोशन करें। इस दिशा में उन्होंने अभी से प्रयास शुरू कर दिए हैं। विद्यालय और समाज में उत्साह की लहर डीपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने वर्णिका की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह विद्यालय की शान हैं। उनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। वहीं पत्रकारिता जगत और समाज के प्रबुद्धजनों ने विक्रांत पाठक व परिवार को बधाई दी है। आज की पीढ़ी के लिए मिसाल बनी वर्णिका आज जहां distractions और एकाग्रता की चुनौतियाँ विद्यार्थियों के सामने हैं, वहीं वर्णिका पाठक ने यह साबित किया है कि समर्पण, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उनकी सफलता जशपुर की बेटियों की प्रतिभा और परिश्रम का प्रतीक बन गई है।

कुनकुरी नगरपंचायत अध्यक्ष ने दिखाए भ्रष्टाचार के पोस्टर, सीएमओ पर गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग

IMG 20250513 WA0019

जशपुर/कुनकुरी, 13 मई 2025 — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के “जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन” के नारे को सच साबित करने की चुनौती अब खुद उनकी ही विधानसभा कुनकुरी से उठी है। कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने आज अपने ही नगर पंचायत कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर सीएमओ प्रवीण उपाध्याय पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। विनयशील ने कहा कि यह कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि दस्तावेजों पर आधारित तथ्य हैं और मुख्यमंत्री को स्वयं इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। खास बात यह रही कि कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाले नगर अध्यक्ष ने किसी भी राजनीतिक रंग से परे जाकर सिर्फ नगर पंचायत के सीएमओ को घेरते हुए सीधा मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है क्योंकि यह मुख्यमंत्री की विधानसभा है और इकलौता नगर पंचायत भी।ऊपर से ये कि आखिर विनयशील यह क्यों चाहते हैं कि सीएम विष्णुदेव साय का भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस सफल हो? तीन प्रमुख घोटाले उजागर! 1. छठघाट तालाब टेंडर घोटाला: नगर अध्यक्ष के अनुसार, पारिस्थितिक पुनर्स्थापन (संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण) के नाम पर छठघाट तालाब के लिए 97.50 लाख रुपए का टेंडर निकाला गया। यह ठेका डुगडुगिया के सिविल ठेकेदार राजकुमार गुप्ता को दिया गया, जिन्हें पूर्व में ऐसे किसी कार्य का अनुभव नहीं था । इसके बाद CMO और इंजीनियर द्वारा बिना कार्य की MB रिकॉर्ड लिए ही 48.75 लाख रुपए की पहली किश्त सीधे ठेकेदार को दे दी गई । विनयशील ने इसे स्पष्ट रूप से टेंडर प्रक्रिया का उल्लंघन और भ्रष्टाचार बताया। 2. सीएमओ की “हवेली” और दरवाजा विवाद: विनयशील ने आरोप लगाया कि सीएमओ ने पुराने नगर पंचायत कार्यालय पर अवैध रूप से कब्जा कर निजी निवास बना लिया है, जिसका बिजली बिल भी नगर पंचायत से भुगतान हो रहा है। इतना ही नहीं, वहां पर एक गेट की मरम्मत के नाम पर 1.48 लाख रुपए खर्च कर दिए गए, जिसकी ऊंचाई 30 मीटर बताई गई है। नगर अध्यक्ष ने इसे मजाकिया लहजे में सम्राट अशोक के किले से भी ऊंचा बताया। 3. प्लेसमेंट कर्मचारी घोटाला: नगर पंचायत के कर्मचारियों की प्लेसमेंट व्यवस्था में भी भारी घोटाले का आरोप लगाया गया है। अध्यक्ष के मुताबिक, 60 लाख रुपए की स्वीकृत राशि को बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपए कर दिया गया। यहां तक कि विवाद की स्थिति में निर्णय का अधिकार नगर पंचायत भटगांव को देना भी गंभीर सवाल खड़े करता है।इस टेंडर उन्होंने निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी।   मुख्यमंत्री से की खुली अपील प्रेसवार्ता के अंत में विनयशील ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सार्वजनिक अपील करते हुए कहा, “आपकी ही विधानसभा के नगर पंचायत में इस तरह के खुलेआम भ्रष्टाचार से जनता का भरोसा डगमगा रहा है। यदि आप जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, तो इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें और सीएमओ प्रवीण उपाध्याय को तत्काल निलंबित करें।” नगर अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए पोस्टरों में भी “गरीब नगर पंचायत के अमीर सीएमओ एंड ठेकेदार” जैसे वाक्य लिखे गए हैं, जो पूरे मामले को और अधिक सुर्ख़ियों में ले जा रहा है। बहरहाल,इस पूरे मामले में सीएमओ प्रवीण उपाध्याय से संपर्क नहीं हो पाया है।कार्यालय से जानकारी मिली है कि वे अभी अवकाश पर हैं।

Big News: ट्रेलर – स्वराज माजदा में ऐसी टक्कर, जिसमें दस लोगों की मौत,कई गंभीर,ऐसे हुआ मौत का तांडव

IMG 20250512 WA0001

अभी हादसे के आठ से दस घंटे बीत गए है,वहां क्या मंजर होगा, अकल्पनीय है कि एक ही गांव के दस लोगों की घटनास्थल पर मौत,कई अभी भी जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे होंगे।इस घटना की सूचना बीती रात एक बजे ही पुलिस ने मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में दे दी थी।अभी जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक स्वराज माजदा में 30 से ज्यादा लोग सवार थे जो छठी के कार्यक्रम से देर रात अपने घर लौट रहे थे कि ट्रेलर और ट्रक में भिड़ंत हो गई।हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक में सवार लोग हवा में उड़ते हुए सड़क पर गिरे,कुछ ट्रक के ऊपर ही टकराकर मौत की आगोश में चले गए। रायपुर,12 मई 2025-  बीती रात रायपुर-बलौदाबाज़ार मुख्य मार्ग पर सारागांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी लोग ग्राम चटौद थाना विधानसभा क्षेत्र,रायपुर से स्वराज माजदा वाहन (क्रमांक CG 04 MQ 1259) में सवार होकर खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम बाना बनारसी में आयोजित चौथिया छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद लौटते समय देर रात माजदा वाहन की एक ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों में अधिकांश ग्रामीण शामिल हैं, जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। घायलों को तत्काल ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कई को रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। रायपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

डॉन बॉस्को जुमईकेला में व्यक्तित्व विकास व करियर गाइडेंस वर्कशॉप, डॉ. ग्रेस ने विद्यार्थियों को दिखाई सफलता की राह

IMG 20250511 WA0014

कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के 350 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, जीवन व करियर पर हुई प्रभावशाली चर्चा कुनकुरी(जशपुर), 11मई 2025 डॉन बॉस्को जुमईकेला शिक्षण-प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे वार्षिक इंग्लिश स्पोकन कोर्स (1 मई से 31 मई) के अंतर्गत आयोजित व्यक्तित्व विकास और करियर गाइडेंस वर्कशॉप में ग्रामीण पुनर्वास कार्य प्रमुख मनोवैज्ञानिक डॉ. ग्रेस कुजूर ने छात्रों को जीवन निर्माण की प्रेरणादायक दिशा दी। कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने इस सत्र में भाग लेकर जीवन, शिक्षा और करियर की बारीकियों को समझा। डॉ. ग्रेस ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों को समझाया कि शिक्षा केवल नौकरी पाने का जरिया नहीं, बल्कि एक अच्छा इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनने का आधार है। उन्होंने कहा, “हर कोई अच्छी जिंदगी चाहता है, लेकिन उसे जीने का तरीका सीखना होता है – और यही इस वर्कशॉप का उद्देश्य है।” असफलता को बनाएं चुनौती, न कि बाधा डॉ. ग्रेस ने छात्रों को 12वीं के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “फॉर्म भरिए, तैयारी कीजिए, अगर असफल भी हो गए तो हार मानने की जरूरत नहीं है — असफलता को चुनौती बनाइए और कहिए कि मैं सफल होकर ही रहूंगा।” केवल विरासत नहीं, विकल्प को भी बनाएं अपना भविष्य उन्होंने एक अहम संदेश देते हुए कहा, “अगर पढ़ाई नहीं करेंगे तो किसान का बेटा किसान और व्यापारी का बेटा व्यापारी बनता रहेगा। लेकिन पढ़ाई करने से आपको अपनी पहचान खुद बनाने का विकल्प मिलेगा। विरासत से आगे बढ़ने का यही रास्ता है।” शिक्षा से ही बनेगा स्वस्थ समाज कार्यक्रम के समापन पर डॉ. ग्रेस ने शिक्षा और समाज के बीच गहरे संबंध को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य में सोचने, समझने और संवेदनशीलता की शक्ति होती है, जिसे शिक्षा सकारात्मक दिशा में मोड़ती है। उन्होंने कहा, “जैसा खाओगे अन्न, वैसा होगा मन – वैसे ही जैसा पढ़ेगा बालमन, वैसा बनेगा जीवन। आप देश का भविष्य हैं। अगर आपकी सोच सकारात्मक विकास की ओर बढ़ेगी तो आपका घर, गांव, समाज और देश सब मजबूत बनेंगे।” यह वर्कशॉप डॉन बॉस्को सेंटर जुमईकेला द्वारा संचालित वार्षिक इंग्लिश स्पोकन कोर्स का हिस्सा है, जिसमें हर वर्ष की भांति इस बार भी विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास व करियर गाइडेंस के लिए विशिष्ट वक्ताओं से मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। आयोजकों ने बताया कि 31 मई तक इसी तरह के उपयोगी सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस सत्र को बहुउपयोगी बनाने के लिए समन्वयक फ़ा. पॉल तिर्की SDB, फा लिवेंस ऐंड SDB,शिक्षकगण सिस्टर नेहा कुजूर FMA, सिस्टर महिमा बारला FMA, ब्रदर बिपिन एक्का SDB, ब्रदर अर्पण तिर्की SDB, सिस्टर मार्था कुजूर FMA, ब्रदर अनिल टोप्पो,सहायक स्टाफ सिल्वेस्टर टोप्पो, लिबुन टोप्पो, अपोल केरकेट्टा सक्रिय हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी का वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से कितना गहरा है कनेक्शन? बड़ा खुलासा पढ़िए

IMG 20250509 WA0012

भारतीय सेना की दो महिला अधिकारी — कर्नल सोफिया कुरैशी और कर्नल व्योमिका सिंह ने दिखाई शौर्य गाथा | पहलगाम हमले का लिया बदला | रानी लक्ष्मीबाई से जुड़ा पारिवारिक इतिहास आया सामने सेंट्रल डेस्क, ख़बर जनपक्ष न्यूज़,9 मई 2025 भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए बड़ा और निर्णायक कदम उठाया। यह जवाब था कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का, जिसमें 26 भारतीय पर्यटक शहीद हुए थे। इस सैन्य कार्रवाई की अगुवाई दो जांबाज महिला सैन्य अधिकारियों — कर्नल सोफिया कुरैशी और कर्नल व्योमिका सिंह — ने की। कर्नल सोफिया की परदादी थीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सेनानी ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया X पर कर्नल सोफिया को लेकर जो जानकारी सामने आई, उसने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया। पांचजन्य द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, कर्नल सोफिया ने स्वयं बताया कि उनकी परदादी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थीं।एक इंटरव्यू में कर्नल सोफिया ने बताया है “मेरी परदादी ने रानी लक्ष्मीबाई के साथ रहकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे।” इतिहासकार आचार्य सत्यम ने की पुष्टि इतिहासकार आचार्य सत्यम (Satyanarayan) ने इस तथ्य को ऐतिहासिक प्रमाणों के साथ जोड़ते हुए लिखा: “यह सत्य है कि सोफिया का परिवार बुंदेलखंडी है और महारानी झांसी की सेना में झांसी के प्रधान तोपची मोहम्मद गौस तथा सेनापति काले खान के अतिरिक्त कई मुस्लिम सैनिक और वीरांगनाएं थीं।” सोशल मीडिया पर सराहना और सीख इस गौरवशाली जानकारी को साझा करने के लिए यूजर @AmitMishra1207 ने लिखा: “धन्यवाद बताने के लिए, उम्मीद है धर्म विशेष को गाली देने और बात-बात पर उनसे अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए कहने वाले ‘सांस्कृतिक संगठन’ और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले सोशल मीडिया हैंडल इस कहानी को याद रखेंगे!” कर्नल सोफिया कुरैशी और कर्नल व्योमिका सिंह ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत की बेटियां न केवल जमीनी जंग में बल्कि इतिहास की विरासत में भी सबसे आगे हैं। रानी लक्ष्मीबाई की परंपरा को जीवित रखते हुए कर्नल सोफिया ने आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार कर देश की आन-बान-शान को कायम रखा है।

ख़बर अपडेट:प्रेस ब्रीफिंग में हो सकती देरी,कुछ ही देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साउथ ब्लॉक में तीनों सेना प्रमुखों के साथ करनेवाले महत्वपूर्ण बैठक,काफिला रवाना

IMG 20250509 082928

नई दिल्ली,9 मई 2025 – ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज सुबह दस बजे प्रेस ब्रीफिंग होनी थी लेकिन अभी तक मीडिया को मैसेज नहीं आया है।मतलब देरी होगी।वहीं कुछ ही देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साउथ ब्लॉक पहुंचनेवाले हैं,जहां नभ – जल – थल सेना के प्रमुख और CDS मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ ब्लॉक में महत्वपूर्ण बैठक के बाद संभवतः रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री आवाज जा सकते हैं। अभी बड़ी खबर आई है चीन ने पाकिस्तान से किनारा कर लिया है।चीन ने कहा है कि भारत भी हमारा पड़ोसी है। हम आतंकवाद का विरोध करते हैं। वहीं चंडीगढ़ में आम नागरिकों को हवाई हमले की आशंका को देखते हुए अलर्ट सायरन बज रहे हैं।पाकिस्तान में डिफेंस सिस्टम की नाकामी के बाद ख़ौफ़ बढ़ गया है।कैट एरिया से हथियार शिफ्ट किया गया है।अपने गोला बारूद को अंडर ग्राउंड कर रहा है एलओसी पर बीती रात बीएसएफ ने 7 पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठियों को मार गिराया है। वहीं राजस्थान के लाठी में पाक युद्धक विमान का एक पायलट भारतीय सेना के कब्जे में है।