NH-43 पर वाहन चेकिंग के दौरान युवक से मारपीट,ASI मनोज भगत लाइन अटैच, SDOP को सौंपी गई जांच

IMG 20250501 140325

जशपुर 01 मई 2025 – थाना लोदाम क्षेत्र में मंगलवार शाम NH-43 पर वाहन चेकिंग कर रहे एएसआई मनोज भगत ने एक कार सवार युवक के साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी शशि मोहन सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच का जिम्मा एसडीओपी चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है। एसएसपी ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान संयमित और मर्यादित व्यवहार करें। किसी से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कुनकुरी हॉलीक्रॉस अस्पताल पर गंभीर आरोप: गलत इंजेक्शन से महिला का बायाँ पैर हुआ बेकार, परिजनों ने किया हंगामा

IMG 20250429 20184791

कुनकुरी (जशपुर) 29 अप्रैल 2025 – जिले के बड़े चैरिटी वाला हॉलीक्रॉस अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा है। बनकोम्बो गांव की 42 वर्षीय चित्रलेखा यादव ने अस्पताल पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन दिए जाने से उनका बायां पैर काम करना बंद कर चुका है। पीड़िता और परिजनों का कहना है कि यह घटना 15 अप्रैल को हुई जब वह यूरिन इंफेक्शन के इलाज के लिए हॉस्पिटल गई थीं। चित्रलेखा ने मीडिया को बताया कि हॉलीक्रॉस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उन्हें पैर मोड़कर कमर के नीचे इंजेक्शन दिया गया। कुछ ही देर बाद जब वह बिस्तर से उठकर पेशाब करने जा रही थीं तो उनका बायां पैर काम करना बंद कर गया। 26 अप्रैल को जब वह दोबारा अस्पताल गईं तो बताया गया कि डॉक्टर मौजूद नहीं हैं। आज, 29 अप्रैल को जब वह फिर से पहुंचीं, तो डॉक्टर ने माना कि गलत इंजेक्शन लग गया है और अब न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाना पड़ेगा। इस लापरवाही से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। पीड़िता के पति दिनेश यादव ने बताया कि उनकी पत्नी पहले बिलकुल ठीक थीं और स्कूटी चलाकर बच्चों को स्कूल छोड़ने भी जाती थीं। अब हालत ऐसी हो गई है कि घर की स्थिति और बिगड़ रही है। पीड़िता के भाई अक्षय यादव ने बताया कि इलाज के दस्तावेज मांगे जाने पर अस्पताल ने पेपर देने से इनकार कर दिया, जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए पेपर छीन लिया और अब मामले की सूचना कुनकुरी थाना में देकर राउरकेला में बेहतर इलाज के लिए रवाना हो गए हैं। अस्पताल ने किया आरोपों से इनकार इस पूरे मामले पर हॉलीक्रॉस अस्पताल की अधीक्षिका डॉ. दीपशिखा ने बताया कि चित्रलेखा 15 अप्रैल को ओपीडी में आई थीं और सामान्य इलाज हुआ था। वह भर्ती नहीं थीं और पैरालाइज होने की बात पूरी तरह गलत है। डॉ. दीपशिखा का कहना है कि इंजेक्शन के बाद दर्द बढ़ सकता है, लेकिन इतनी दिनों के बाद आकर इस तरह का आरोप लगाना समझ से परे है। पहले भी विवादों में रहा हॉलीक्रॉस गौरतलब है कि इससे पहले भी हॉलीक्रॉस कई मामलों को लेकर विवादों में रहा है।महीने भर के भीतर इसी कैम्पस में संचालित हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज पर धर्मांतरण की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं, जिसके बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया था। अब इस नए मामले से एक बार फिर अस्पताल सवालों के घेरे में आ गया है। बता दें कि जशपुर ही नहीं, झारखंड और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों के मरीजों के लिए भी यह मिशन अस्पताल नाम से मशहूर अस्पताल एक बड़ी सुविधा का केंद्र रहा है। ऐसे में इलाज में लापरवाही से भविष्य में और भी बड़ा जन आक्रोश खड़ा कर सकता है। देखना यह होगा कि यह मामला चिकित्सा लापरवाही के दायरे में जांच के लिए जाएगा या फिर केवल एक खबर बनकर रह जायेगा।

कुनकुरी में यूडी मिंज के विवादित पोस्ट पर गरमाया माहौल, भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग

IMG 20250428 21062429

जशपुर(कुनकुरी) 28 अप्रैल,2025 – कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज द्वारा फेसबुक पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर आज कुनकुरी में माहौल गरमा गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर विरोध जताया और थाना पहुंचकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में युवराज आदित्य सिंह जूदेव, यशप्रताप सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर यूडी मिंज के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारी ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘यूडी मिंज को गिरफ्तार करो’ जैसे नारों के साथ कुनकुरी बस स्टैंड पहुंचे, जहां पूर्व विधायक यूडी मिंज और पाकिस्तान का एक ही पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। भाजपा ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपते हुए यूडी मिंज के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। बता दें कि हाल ही में पहलगाम में हुई घटना के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। ऐसे समय में यूडी मिंज के फेसबुक पोस्ट, जिसमें पाकिस्तान के समर्थन और युद्ध में उसकी जीत का दावा किया गया था, ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है। हालांकि, यूडी मिंज ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और वह इस संबंध में सार्वजनिक जानकारी भी दे चुके हैं। लेकिन भाजपा नेताओं ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मेटा वेरिफाइड अकाउंट आसानी से हैक नहीं होता, यह सब सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। फिलहाल पूरे प्रकरण को लेकर कुनकुरी का राजनीतिक माहौल गर्म है।

सोशल मीडिया का साइड इफेक्ट यूडी मिंज के लिए पड़ रहा भारी,आज शाम होगा पुतला दहन,गर्माती सियासत के बीच फोर्स तैनात

IMG 20250427 204953

कुनकुरी, 28 अप्रैल 2025 — छत्तीसगढ़ के कुनकुरी में कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता यूडी मिंज के एक फेसबुक पोस्ट ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। पोस्ट में मिंज ने दावा किया कि “भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध में हार जाएगा क्योंकि चीन पाकिस्तान का समर्थन करेगा”। इस बयान को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और आज शाम 5 बजे कुनकुरी शहर में यूडी मिंज का पुतला दहन करने की घोषणा की है। भाजपा नेताओं का कहना है कि मिंज का यह बयान न केवल राष्ट्रविरोधी है, बल्कि यह सेना और देश की सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिराने वाला भी है। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस बयान के विरोध में प्रदर्शन करते हुए मिंज का पुतला जलाने का निर्णय लिया है। इस विवाद के बीच, यूडी मिंज ने प्रिंट मीडिया से बातचीत की है, लेकिन उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से दूरी बनाए रखी है, जिससे उनकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मिंज का यह रुख आगामी चुनावों में कांग्रेस के लिए नुकसानदायक हो सकता है, खासकर तब जब भाजपा ने हाल ही में कुनकुरी सीट पर मिंज को हराकर अपनी पकड़ मजबूत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी मिंज के बयान की निंदा की है और कहा है कि ऐसे बयान देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं। हालांकि इस विवादित पोस्ट पर बवाल मचने के तुरंत बाद यूडी मिंज ने एक और पोस्ट डालकर माफी मांगी है। बहरहाल,इस पूरे घटनाक्रम ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है, जहां राष्ट्रवाद और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती सामने आई है।    

कुनकुरी के पूर्व विधायक यूडी मिंज के फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल,यूडी मिंज पर राजद्रोह के तहत मामला दर्ज हो- गौरीशंकर श्रीवास

IMG 20250427 WA0034

रायपुर/कुनकुरी,27 अप्रैल 2025 – कांग्रेस लीडर पूर्व कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने फेसबुक पोस्ट में बेसरण (पहलगाम) आतंकवादी हमले को लेकर बयान दिया जो पूरे प्रदेश में विवादित हो गया है।मिंज ने भारत को पाकिस्तान पर हमला करने पर हार जाने की बात कही है हालांकि एक पोस्ट में मोबाइल हैक हो जाने की जानकारी देते हुए फेसबुक पोस्ट के जरिये अपना पक्ष रखा है। वहीं,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने बयान जारी करते हुए कहा कि यूडी मिंज के सोशल मीडिया में जो पोस्ट है वो गद्दारी तथा सेना का मनोबल तोड़ने वाला पोस्ट है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पहलगाम में हुए सैलानियों पर हमले के बाद से पूरा देश आक्रोशित है ऐसे में अपने सोशल मीडिया हैंडल से भारत -पाक युद्ध में देश की हार तय करते हुए कायरता पूर्ण पोस्ट शेयर किया है जो कि कांग्रेस पार्टी के मूल चरित्र को प्रदर्शित करता है और ये पहला मौका नहीं है इसके पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँगकर देश को राष्ट्रीय पटल पर अपमानित करने का काम कांग्रेसी नेताओ ने किया था जिसे राष्ट्र नहीं भुला है! पहलगाम टेरर अटैक में छत्तीसगढ़ ने दिनेश मिरानिया के रूप में अपना लाल खोया है जिसे लेकर प्रदेश में जनता की सेना की तरफ़ टकटकी लगाकर देख रही इस गमगीन स्थिति में युद्ध के पूर्व परिणाम अपने देश के ख़िलाफ़ देने वाला एक गद्दार ही हो सकता है अतः पूर्व विधायक मिंज के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाए। इधर गौरी शंकर श्रीवास के ट्वीट करने के बाद पोस्ट तेज़ी से वायरल होने लगा जिसके बाद पूर्व विधायक यूडी मिंज ने आज शाम फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था जिसके चलते उनके अकाउंट से किसी ने पोस्ट कर दिया। लेकिन गौर करने वाली बार ये है कि श्री मिंज का ये विवादित पोस्ट एक दिन पुराना है जिस पर विवाद की स्थित निर्मित होने के बाद उन्होंने हैक होने का सहारा लिया है। देखें वह पोस्ट –   

कुनकुरी को हो क्या गया है? हेल्थ एजुकेशन को लेकर हॉलीक्रॉस के बाद अब ये संस्थान पर लगा बड़ा आरोप,संस्था के कर्मचारी मीडिया को देखकर भागे,थाने में परीक्षार्थियों ने की शिकायत

जशपुर जिले में हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज,कुनकुरी की प्राचार्या पर धर्मांतरण का दवाब डालने और धर्म नहीं बदलने पर अटेंडेंस शॉट करने के गम्भीर आरोप के बाद आज कुनकुरी शहर में संचालित साध्य इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस पर परीक्षा के नाम पर धांधली करने का आरोप लगा है। कुनकुरी (जशपुर) 27 अप्रैल 2025 –  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह क्षेत्र कुनकुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेडिकल एजुकेशन के नाम पर छात्रों के भविष्य से खुला खिलवाड़ करते हुए साध्य पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस कॉलेज में फर्जी तरीके से परीक्षा कराई गई। नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर पूरे खेल का भंडाफोड़ किया। निर्धारित परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद स्कूल कुनकुरी और महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर की बजाय, परीक्षा को अचानक बदलकर कुनकुरी खेल मैदान के सामने स्थित निजी कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया था। सुबह 10 बजे नपं अध्यक्ष जब पहुंचे तो पाया कि कुछ परीक्षार्थी ऑफिस में बैठकर पहले से ही परीक्षा दे रहे थे, जबकि बाकी छात्र यहां-वहां भटकते हुए किसी तरह कार्यालय पहुंचे और प्रश्नपत्र का इंतजार कर रहे थे।विनयशील के सवाल-जवाब में फंसने पर और मीडिया को देखकर संस्था के पदाधिकारी और कर्मचारी मौके से भाग निकले। छात्राओं ने कुनकुरी थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में उन मोबाइल नंबरों का भी उल्लेख किया है, जिनसे कॉल कर उन्हें परीक्षा स्थल बदलने की सूचना दी गई थी। नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गृहनगर में इस तरह आदिवासी, पिछड़े और गरीब बच्चों को फर्जी तरीके से फंसाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग की कि इस पूरे फर्जीवाड़े की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।  “बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,” — नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में दंतेवाड़ा विज्ञान केन्द्र की प्रशंसा की, मुख्यमंत्री ने जताया आभार*

IMG 20250427 WA0018 1

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी* रायपुर 27 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मन की बात’ को जनजागरण और राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देशवासियों को सकारात्मक दिशा प्रदान करने और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का अद्वितीय मंच है। मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचार और संदेश आज पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ‘मन की बात’ के माध्यम से देश के कोने-कोने में हो रहे नवाचारों, सामाजिक पहलों और सकारात्मक परिवर्तनों की जानकारी आमजन तक पहुँचती है, जिससे पूरे समाज में जागरूकता और ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल प्रेरणा देता है, बल्कि समाज में सक्रिय भागीदारी और रचनात्मक परिवर्तन को भी प्रोत्साहित करता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस बार ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थापित विज्ञान केन्द्र की विशेष रूप से सराहना की है। उन्होंने इसे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताते हुए प्रधानमंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि आज भारत के युवा तेजी से साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इलाके, जो कभी पिछड़ेपन और हिंसा के लिए पहचाने जाते थे, अब नवाचार के केन्द्र बन रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थापित विज्ञान केन्द्र की सराहना करते हुए कहा कि जहाँ कभी हिंसा और अशांति का साया था, वहाँ आज बच्चे विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दंतेवाड़ा का विज्ञान केन्द्र आज पूरे देश का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जहाँ बच्चों को थ्री-डी प्रिंटर, रोबोटिक कार जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से परिचित कराया जा रहा है। बच्चों का तकनीक के प्रति यह जुड़ाव भारत के उज्ज्वल भविष्य की दिशा को दर्शाता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विज्ञान और नवाचार के प्रति देश के युवाओं में बढ़ता आकर्षण भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि दंतेवाड़ा का विज्ञान केन्द्र अब वैज्ञानिक चेतना और नवाचार का केन्द्र बन रहा है, जो विशेषकर आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को विज्ञान, तकनीक और नवाचार की दुनिया से जोड़ने का प्रेरक माध्यम बन गया है। प्रधानमंत्री द्वारा की गई यह सराहना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए एक उत्साहवर्धक संकेत है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों से संवाद करते हैं और देश भर में हो रहे सकारात्मक प्रयासों को साझा कर एक प्रेरक वातावरण तैयार करते हैं। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यकम में दंतेवाड़ा विज्ञान केन्द्र की प्रशंसा छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्र, जो कभी हिंसा के लिए जाने जाते थे, आज विज्ञान और नवाचार के प्रतीक बन रहे हैं। प्रधानमंत्री जी की सराहना से प्रदेश के बच्चों और युवाओं को विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी। यह छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ की सियासत को हिला देने वाली वारदात: थाने से महज 200 मीटर दूर युवती से दुष्कर्म,कामांध युवक सलाखों के पीछे

IMG 20250427 16143545 1

जशपुर/कुनकुरी,27 अप्रैल 2025 – जशपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमें कुनकुरी थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर एक दरिंदे ने युवती को हवस का शिकार बनाया और फरार हो गया हालांकि क्राइम किलर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने 24 घण्टे के भीतर हवस के दरिंदे को पकड़कर सलाखों के पीछे धकेल दिया। घटना कैसे घटी: दिनांक 25 अप्रैल को रात 8.30 बजे, पीड़िता अपने किराए के मकान के बाहर टहल रही थी। तभी एक अनजान युवक आया, पानी मांगा और मौका पाकर दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया।थाने से चंद कदम दूर, इस दुस्साहसी वारदात ने स्थानीय प्रशासन को शर्मसार कर दिया। वारदात के बाद आरोपी ने फ़िल्मी अंदाज में पीड़िता से कहा — “सलमा(बदला हुआ नाम) से कहना कि अंकित आया था!” यही वह डायलॉग बाद में पुलिस के लिए सबसे अहम सुराग बना। पुलिस की चुनौती और आरोपी की गिरफ्तारी: आरोपी अज्ञात था, ना नाम, ना पहचान। पुलिस ने ब्लर सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता द्वारा बताए गए एक वाक्य के सहारे जांच आगे बढ़ाई। मुखबिर के जरिए आरोपी अंकित खाखा (30 वर्ष) को आदर्श नगर कुनकुरी से पकड़ा गया। पीड़िता ने उसकी शिनाख्त कर दी और आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया।आरोपी ने बताया कि वह एमए तक पढ़ालिखा है लेकिन नौकरी नहीं मिलने से पुताई वगैरह का काम करता था।उसके दोस्तों ने बताया था कि एक लड़की है जो जिस्मफरोशी का काम करती है जिसपर वह उसे ढूंढने गया था लेकिन वह नहीं मिली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान: एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया — “पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़कर जेल भेजा.आरोपी को पकड़ने में शामिल पुलिस टीम को नगद पुरस्कार दिया जाएगा.’

बाँझपन के खिलाफ डॉ. रश्मि गोयल का बड़ा अभियान, कुनकुरी में 27 अप्रैल को निःशुल्क परामर्श शिविर

IMG 20250420 WA0005

बाँझपन के खिलाफ डॉ. रश्मि गोयल का बड़ा अभियान, कुनकुरी में 27 अप्रैल को निःशुल्क परामर्श शिविर अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायगढ़ का सराहनीय प्रयास कुनकुरी,26 अप्रैल2025 – आधुनिक जीवनशैली, अत्यधिक तनाव और प्रदूषण के चलते भारत में निःसंतानता (बाँझपन) एक गंभीर सामाजिक और चिकित्सकीय समस्या बनती जा रही है। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत में हर 6 में से 1 जोड़ा इस समस्या से जूझ रहा है, और देश में इनफर्टिलिटी रेट लगभग 15% तक पहुंच चुका है। इसी चुनौती को समझते हुए अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं आईवीएफ सेंटर, रायगढ़ के द्वारा 27 अप्रैल 2025, रविवार को निःसंतान दंपतियों के लिए निःशुल्क जांच एवं परामर्श ओपीडी शिविर का आयोजन कुनकुरी के अग्रसेन भवन में किया जा रहा है। इस शिविर में प्रसिद्ध इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ. रश्मि गोयल अपनी सेवाएं देंगी। डॉ. रश्मि ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य निःसंतानता को लेकर लोगों में जागरूकता लाना है ताकि समय रहते इस समस्या का सही इलाज कराया जा सके। उन्होंने कहा, “आज भी समाज में बांझपन को एक अभिशाप माना जाता है और अधिकतर महिलाएं ही इसके लिए दोषी ठहराई जाती हैं, जबकि सर्वे के अनुसार 50% से अधिक मामलों में पुरुषों में समस्या पाई जाती है। हमारा प्रयास इस सोच में बदलाव लाना है।” शिविर में निःशुल्क सेवाएं: वीर्य जांच पूरी तरह निःशुल्क विशेषज्ञ परामर्श निःशुल्क अन्य सभी जांचों में विशेष रियायत डॉ. रश्मि ने यह भी बताया कि अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़, छत्तीसगढ़ में निःसंतानता के इलाज में उच्च सफलता दर के लिए जाना जाता है। यहां IVF सहित सभी एडवांस तकनीकें उपलब्ध हैं जिससे मरीजों को इलाज के लिए महानगरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ता।शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक दंपति मोबाइल नंबर 9329142515 या 9329915092 पर संपर्क कर अग्रिम पंजीकरण करा सकते हैं। यह शिविर सिर्फ एक चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि समाज में सोच बदलने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर युवती का प्राइवेट वीडियो बनाकर किया वायरल, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

IMG 20250422 WA0003

मैट्रोमोनी साइट पर हुई पहचान,वीडियो वायरल कर सोशल मीडिया पर की बदनाम करने की कोशिश जशपुर/कुनकुरी 22 अप्रैल 2025 जशपुर जिले की साइबर सेल और कुनकुरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवती की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रोहित प्रसाद (27 वर्ष), निवासी सबरी मठ, थाना जलालपुर, जिला सारण, बिहार के रूप में हुई है। यह पूरा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक युवती ने 17 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि साल 2023 में उसने शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था। वहीं से आरोपी रोहित प्रसाद से उसकी पहचान हुई। दोनों के बीच मैसेज और मोबाइल पर बातचीत होने लगी। 21 दिसंबर 2023 को आरोपी ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर युवती से निजी अंगों का प्रदर्शन करने को कहा, और विश्वास में आई युवती ने ऐसा कर भी दिया। आरोपी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। कुछ समय बाद जब युवती को अपनी गलती का अहसास हुआ, तो उसने आरोपी से बातचीत बंद कर दी। इसी के बाद रोहित प्रसाद ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुनकुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 509(ख) भादवि और आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर सेल की निगरानी से हुई गिरफ्तारी पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को साइबर सेल की निगरानी में रखा। लगातार ट्रैकिंग के बाद आरोपी की लोकेशन सागरपुर, दिल्ली में पाई गई। इसके बाद एक विशेष पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई और वहां से आरोपी को हिरासत में लेकर वापस जशपुर लाई गई। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग सहित अन्य सबूत पाए गए। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि, “जशपुर पुलिस महिला संबंधी अपराधों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। आरोपी चाहे कहीं भी हो, उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” इस मामले में थाना प्रभारी राकेश यादव, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर वारले, आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे और नंदलाल यादव सहित साइबर सेल की टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही।