कलेक्टर रोहित व्यास ने खुद उठाया कचरा, कहा – “स्वच्छ गांव, स्वस्थ जीवन का आधार है”

IMG 20250412 WA0009

ग्राम करडेगा में कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर किया श्रमदान, दी स्वच्छता की बड़ी मिसाल जशपुर, 12 अप्रैल 2025– छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से आई है स्वच्छता की एक प्रेरणादायक तस्वीर। दुलदुला जनपद के ग्राम पंचायत करडेगा में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने एक साथ मिलकर स्वच्छता श्रमदान किया। कलेक्टर रोहित व्यास और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने स्वयं श्रमदान करते हुए करडे़गा के बाजारडांड परिसर की सफाई की और ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अभियान की सबसे खास बात रही कि कलेक्टर ने स्वयं झाड़ू उठाकर और कचरा उठाकर जीवन में स्वच्छता के महत्व को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा – “अगर गांव स्वच्छ और सुंदर रहेगा तो बीमारियां नहीं फैलेंगी, लोग स्वस्थ रहेंगे और अस्पतालों की ज़रूरत भी कम पड़ेगी।” कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में सफाई और योग को भी शामिल करें। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति और ऊर्जा भी देता है, जिससे दिनचर्या बेहतर और संतुलित बनती है। गांव करडेगा में हुआ यह स्वच्छता अभियान न केवल जिले के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बन गया है। यह उदाहरण दिखाता है कि जब प्रशासन और आम नागरिक साथ आएं, तो कोई भी बदलाव संभव है।

धर्मांतरण के दबाव के मामले में विंसी जोसफ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

IMG 20250402 18402866

कुनकुरी, जशपुर 11 अपैल 2025 माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायालय कुनकुरी ने शुक्रवार को धर्मांतरण के दबाव के मामले में आरोपी हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या विंसी जोसफ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विंसी जोसफ पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही कॉलेज की एक गैर-ईसाई छात्रा पर नन बनने के लिए धर्म बदलने का दबाव बनाया। छात्रा की शिकायत पर यह मामला प्रकाश में आया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई की। पीड़िता के अनुसार, विंसी जोसफ ने उसे मानसिक रूप से प्रभावित करने की कोशिश की और ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद जिले में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है और कई सामाजिक संगठनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना जारी है।

धर्मांतरण मामले में सड़क पर उतरे लोग, हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या की गिरफ्तारी की मांग तेज,हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

IMG 20250410 WA0039

जशपुर/कुनकुरी, 10 अप्रैल 2025 – हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या विंसी जोसफ पर धर्मांतरण की कोशिश के आरोप के बाद कुनकुरी में आज धार्मिक आक्रोश फूट पड़ा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले बुधवार को हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। सलियाटोली के नर्सरी से जयस्तंभ चौक तक निकली जनाक्रोश रैली का नेतृत्व संत राकेश महाराज ने किया। रैली जब हॉलीक्रॉस अस्पताल के पास पहुंची, तो कुछ देर के लिए उसे रोक दिया गया और आक्रोशित युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी । स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए सड़क पर बैठे कार्यकर्ताओं को हटाया और रैली को आगे बढ़ाया। भीड़ ने कुनकुरी थाने के सामने भी प्राचार्या विंसी जोसफ की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान धर्मांतरण में लिप्त संस्थाओं पर ताला लगाने के नारे भी लगे। जय स्तंभ चौक पर रैली सभा में बदली, जहां संत राकेश महाराज ने कहा कि “हमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार पर पूरा भरोसा है, लेकिन जब एफआईआर दर्ज हो चुका है, तो अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?” उन्होंने प्रशासन से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। सभा के पश्चात प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कुनकुरी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। रैली को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहे। शहर में जगह-जगह फोर्स की तैनाती की गई थी। हालांकि, विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आयोजक 10 हजार लोगों की भीड़ जुटाने के अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके, लेकिन मुख्यमंत्री की विधानसभा में इस तरह हिंदू संगठनों का सड़कों पर उतरना स्थानीय राजनीति और सामाजिक वातावरण में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। रैली में विजय आदित्य सिंह जूदेव, संतोष सहाय, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत सिंह समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। इस मामले ने कुनकुरी में धार्मिक और राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है। अब सभी की नजरें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

धर्मातरण की कोशिश पर गरजे विजय आदित्य सिंह जूदेव, कल कुनकुरी में विहिप-बजरंगदल का विशाल प्रदर्शन

IMG 20250409 WA0009

कुनकुरी (जशपुर),09 अप्रैल 2025 – जिले के कुनकुरी स्थित नर्सिंग कॉलेज में एक हिंदू छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस प्रकरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से गुरुवार, 10 अप्रैल को कुनकुरी में बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने इसे “सनातन संस्कृति पर सीधा हमला” बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए जूदेव ने कहा, “छात्राओं को शिक्षा की आड़ में मतांतरण के जाल में फंसाने की कोशिश बेहद निंदनीय है। यह केवल एक छात्रा की बात नहीं, बल्कि हमारे धर्म और संस्कृति पर सुनियोजित हमला है। हम इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने जानकारी दी कि 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सलियाटोली स्थित नर्सरी से एक विशाल रैली निकाली जाएगी, जिसमें जिलेभर से हजारों सनातन धर्मावलंबी शामिल होंगे। यह रैली जय स्तंभ चौक पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपेगी, जिसमें नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य विंसी जोसेफ की गिरफ्तारी और विवादित संस्था की मान्यता रद्द करने की मांग की जाएगी। धरना-प्रदर्शन का समापन बाजारडांड़ स्थित स्व. दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा स्थल पर होगा, जहां विशेष रूप से आचार्य राकेश भी शामिल होंगे। विजय आदित्य ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी तो बना दी है, लेकिन सनातन समाज यह जानना चाहता है कि जांच रिपोर्ट में क्या सामने आया और अब तक क्या कार्रवाई हुई है?” उन्होंने प्रशासन से जिले में कार्यरत सभी मिशनरी संस्थाओं की गहन जांच कर मतांतरण से जुड़ी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

बिग अपडेट: हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज कुनकुरी की प्राचार्या पर धर्म परिवर्तन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप, एफआईआर दर्ज

IMG 20250402 18402866

हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज कुनकुरी की प्राचार्या पर धर्म परिवर्तन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप, एफआईआर दर्ज जशपुर, 6 अप्रैल 2025 – जिले के प्रसिद्ध हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज कुनकुरी की प्राचार्या के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 351(2) एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इस बात की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉलेज की एक छात्रा ने थाना कुनकुरी में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि प्राचार्या द्वारा उसे ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डाला गया। धर्म परिवर्तन से इंकार करने पर छात्रा को हॉस्टल से निकालने, परीक्षा में शामिल न होने देने, और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की धमकियां दी गईं। शिकायत में कहा गया है कि जब छात्रा ने धर्म परिवर्तन से इंकार किया, तो उसे झूठे आरोपों में फंसाकर हॉस्टल से निकालने की साजिश रची गई। परीक्षा में शामिल होने से रोका गया और प्रशिक्षण के दौरान भी उपेक्षा का व्यवहार किया गया। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि बार-बार मानसिक दबाव डालने के बाद भी जब वह धर्म परिवर्तन के लिए तैयार नहीं हुई, तो कॉलेज प्रबंधन ने उसे फेल करने तक की धमकी दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए कहा है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य छात्रा को इस तरह की प्रताड़ना का सामना न करना पड़े। उल्लेखनीय है कि यह प्रकरण जशपुर जिले में धार्मिक स्वतंत्रता और शैक्षणिक संस्थानों में हो रहे कथित धार्मिक हस्तक्षेप को लेकर एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है। प्रशासनिक और सामाजिक हलकों में इस मामले को लेकर तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर को दी 100 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक चिकित्सालय सहित 63 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

IMG 20250407 WA0035 scaled

जशपुर, 07 अप्रैल 2025 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिलेवासियों को एक साथ दो बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने एक ओर जहां 35 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय का भूमि पूजन किया, वहीं दूसरी ओर 63.43 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर जिले के विकास को नई दिशा दी। कलेक्टरेट के समीप बनने वाले 100 बिस्तरों वाले इस चिकित्सालय में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसमें 15 ओपीडी, 4 आईसीयू, 4 ऑपरेशन थिएटर, फिजियोथेरेपी सेंटर, डायग्नोस्टिक लैब, सीटी स्कैन, डायालिसिस, एक्स-रे, एमआरआई, ईसीजी और इमरजेंसी वार्ड शामिल हैं। यह अस्पताल एनटीपीसी लारा के सीएसआर फंड से निर्मित होगा, जिसके लिए एनटीपीसी के महाप्रबंधक रविशंकर ने जिला कलेक्टर रोहित व्यास को 35 करोड़ 53 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने ‘सेवांकुर भारत – एक सप्ताह देश के नाम’ कार्यक्रम की भी शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत 5 से 13 अप्रैल तक आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने इस सेवा कार्य के लिए संस्था और डॉक्टरों की सराहना की और 45 वर्षों से जनजातीय क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे डॉ. मृगेन्द्र सिंह को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 364.59 लाख रुपये के 5 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 59.75 करोड़ रुपये के 22 कार्यों का भूमि पूजन भी किया। इन कार्यों में नगर पालिका क्षेत्र में बी.टी. रोड, सी.सी. रोड, नाली, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन, स्टेडियम सौंदर्यीकरण, पार्क उन्नयन, छात्रावास निर्माण से लेकर 90 किमी से अधिक लंबाई की ग्रामीण सड़कों का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद से ही जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना के लिए बजट में प्रावधान किए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, कमिश्नर  नरेन्द्र दुग्गा, आईजी  अंकित गर्ग, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल समेत अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या पर गंभीर आरोप : धर्मांतरण का दबाव बनाकर रेपिस्ट को बचाने की कोशिश?

IMG 20250402 18394252

जशपुर, 06 अप्रैल 2025- जिले के प्रतिष्ठित हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज कुनकुरी की प्राचार्या नन विंसी जोसफ एक गंभीर विवाद के केंद्र में हैं। एक छात्रा ने उन पर न सिर्फ मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है, बल्कि यह भी कहा है कि उन्होंने उसे ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया ताकि वह अपने साथ हुए यौन अपराध के आरोपी को माफ कर कोर्ट में बयान बदल दे। पीड़िता के अनुसार, यह मामला वर्ष 2020 से जुड़ा है। जब वह वर्ष 2021-22 में फर्स्ट ईयर नर्सिंग में दाखिल हुई, तभी से सिस्टर विंसी जोसफ उस पर लगातार दबाव बनाती रहीं कि वह आरोपी को माफ कर दे और बयान बदल दे। पीड़िता का दावा है कि आरोपी का पिता हॉलीक्रॉस अस्पताल में कर्मचारी है, और यही वजह रही कि प्राचार्या ने आरोपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। छात्रा बताती है कि जब उसने इस दबाव की जानकारी अपनी मां को दी तो मां ने कहा—”वो तो सिस्टर है, उसने बेटी नहीं जनी है, इस दर्द को क्या समझेगी?” पीड़िता ने आगे बताया कि कुछ महीनों तक सिस्टर विंसी ने बेहद आत्मीयता दिखाते हुए उसे यह विश्वास दिलाने की कोशिश की कि उसका भविष्य हिंदू धर्म में अंधकारमय है, क्योंकि ‘खराब नाम वाली लड़की से कौन शादी करेगा’, इसलिए ‘सिस्टर लाइन’ में आ जाना ही बेहतर होगा। पीड़िता ने यह भी बताया कि प्राचार्या उसकी पढ़ाई और काबिलियत से खुश थीं, और यही वजह रही कि शुरू में उसका विश्वास जीतने की कोशिश की गई। परंतु जब 2023 में आरोपी को सजा हो गई और छात्रा ने धर्मांतरण से इनकार कर दिया, तो सिस्टर विंसी का रवैया पूरी तरह बदल गया। बार-बार अनुपस्थित दिखाकर परेशान किया गया और अंततः 1 अप्रैल 2024 को उसे हॉस्टल से निकाल दिया गया। इसके बाद जब वह अस्पताल में ड्यूटी पर जाती थी तो वहां भी उसे काम नहीं करने दिया गया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि ईसाई समाज के कुछ लोग अब उसकी सहेलियों को धमका रहे हैं, जबकि उन्हें सच्चाई सामने लाने के लिए आगे आना चाहिए। “अगर आप उन लड़कियों से जाकर बात करें जो कोर्स बीच में छोड़ चुकी हैं, तो सारा मामला साफ हो जाएगा,” छात्रा ने कहा। फिलहाल छात्रा ने जशपुर कलेक्टर और स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत पर कलेक्टर ने जांच बिठा दी है। सवाल यह है कि क्या इस गंभीर मामले में निष्पक्ष जांच हो पाएगी? क्या प्राचार्या पर लगे आरोप सही साबित होंगे, या यह एक सुनियोजित साजिश है? जांच के नतीजों का इंतजार अब पूरे जिले को है।

जशपुर पुलिस की नई पहचान: ‘केवल प्रकरण नहीं, अब फिल्म भी’ | आज होगा SSP शशिमोहन सिंह की शॉर्ट फिल्म ‘कजरी – द बैटल फॉर फ्रीडम’ का भव्य विमोचन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे रिलीज

IMG 20250406 09320498

जशपुर पुलिस की नई पहचान: ‘केवल प्रकरण नहीं, अब फिल्म भी’ | आज होगा SSP शशिमोहन सिंह की शॉर्ट फिल्म ‘कजरी – द बैटल फॉर फ्रीडम’ का भव्य विमोचन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे रिलीज जशपुर, 6 अप्रैल 2025 | जशपुर पुलिस अब अपराध के विरुद्ध केवल कानूनी कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक बदलाव के लिए रचनात्मक माध्यमों को भी अपनाने लगी है। इसी क्रम में आज एक ऐतिहासिक क्षण जशपुर में जुड़ने जा रहा है, जब जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशिमोहन सिंह द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म ‘कजरी – द बैटल फॉर फ्रीडम’ का विमोचन स्वयं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे। यह फिल्म मानव तस्करी जैसे संवेदनशील और गंभीर विषय पर आधारित है। खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्देशक, स्क्रिप्ट राइटर और प्रमुख कलाकार स्वयं SSP शशिमोहन सिंह हैं। उन्होंने फिल्म में एसपी की भूमिका निभाई है और पूरी कहानी को जमीनी हकीकत से जोड़ा है। फिल्म की मुख्य विशेषताएं: कहानी: फिल्म एक आदिवासी लड़की ‘कजरी’ की है, जो मानव तस्करी के जाल में फंस जाती है और फिर अपनी आजादी की लड़ाई लड़ती है। लोकेशन: फिल्म की शूटिंग जशपुर जिले के विभिन्न स्थलों पर की गई है, जिससे दर्शकों को स्थानीय संस्कृति और वातावरण की सजीव झलक मिलती है। कलाकार: इस फिल्म में पत्रकारों, स्थानीय शिक्षक व सर्पविशेषज्ञ केसर हुसैन सहित कई स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया है। यह फिल्म एक प्रयास है जन-जागरूकता फैलाने का, ताकि समाज मानव तस्करी जैसे अपराधों के खिलाफ सजग हो सके। आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों इसका औपचारिक विमोचन होना है। फिल्म को लेकर पूरे जिले में उत्सुकता का माहौल है, और यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म राज्य ही नहीं, देशभर में एक संदेशवाहक के रूप में उभरेगी।

रामनवमी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय घर आएंगे, श्रीराम सदन बगिया में करेंगे विशेष पूजा,दो कार्यों का करेंगे लोकार्पण

IMG 20250314 WA0025 scaled

जशपुर/बगिया, 6 अप्रैल 2025- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रामनवमी के पावन अवसर पर अपने गृहग्राम बगिया पहुंचेंगे, जहाँ वे सपत्नीक,भाई-बंधुओं क्पके साथ अपने निवास श्रीराम सदन में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामराज्य का आदर्श शासन आज भी विकास, न्याय और धर्म का प्रेरणास्त्रोत है। मुख्यमंत्री का आज का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है: 11:00 AM – मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन्स रायपुर से प्रस्थान 11:10 AM – श्रीराम मंदिर, G.E. रोड रायपुर आगमन और आरती 11:40 AM से 12:20 PM – भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम, प्रदेश कार्यालय रायपुर 12:35 PM से 1:00 PM – ग्राम फुंडहर, रायपुर में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम 1:15 PM – पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान 2:35 PM – हेलीपैड बगिया, जिला जशपुर आगमन 2:45 PM से 3:00 PM – ग्राम बगिया स्थित पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण 3:05 PM से 3:15 PM – ग्राम बगिया स्थित हेलीपैड लाउंज का लोकार्पण 3:20 PM – निज निवास श्रीराम सदन, बगिया में आगमन इसके उपरांत – आरक्षित  

धर्म नगरी कुनकुरी में 45 जैन साध्वियों का ऐतिहासिक पदार्पण, गाजे-बाजे और अश्रुधारा के साथ हुआ भव्य स्वागत

IMG 20250406 07230637

कुनकुरी, जशपुर 6 अप्रैल 2025 छत्तीसगढ़ की पावन धर्मनगरी कुनकुरी शनिवार 5अप्रैल को आध्यात्म और तप के अनुपम दृश्य का ऐतिहासिक साक्षी बना, जब 45 जैन साध्वियों का विशाल संघ नगर में पदार्पित हुआ। आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य समयसागर जी महाराज की प्रमुख शिष्या, आर्यिका श्री गुरु मति माता जी एवं आर्यिका दृण मति माता जी के नेतृत्व में यह संघ तीर्थराज सम्मेद शिखरजी की ओर पदविहार कर रहा है।यह जानकारी अंशुल रारा ने दी। धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत वातावरण में, गाजे-बाजे और श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए जैन समाज एवं नगरवासियों ने साध्वी संघ का भव्य स्वागत किया। श्वेत वस्त्रधारी माताजीगण के चरण पड़ते ही श्रद्धालु भावविभोर हो उठे, कई की आँखों से अश्रुधारा बह निकली। यह पहला अवसर है जब धर्मनगरी कुनकुरी में इतनी बड़ी संख्या में साध्वियों का आगमन हुआ है। लगभग 100 श्रावक भी इस पदयात्रा में शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि जैन साधु-साध्वियाँ वाहन का उपयोग नहीं करते और नंगे पाँव ही जंगल, पर्वत और पथरीले मार्गों से गुजरते हुए तप और साधना का जीवन जीते हैं। अब तक यह संघ लगभग 500 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा पूरी कर चुका है। प्रतिदिन 15 से 20 किलोमीटर तक का पदविहार, वह भी एक समय शुद्ध आहारचर्या के साथ—यह साधना अपने आप में एक तपस्वी जीवन का परिचायक है। यह संघ डोंगरगढ़ से विहार करते हुए जशपुर के रास्ते झारखंड स्थित जैन तीर्थों की सर्वोच्च भूमि तीर्थराज सम्मेद शिखरजी की ओर अग्रसर है। डोंगरगढ़ में पिछले वर्ष आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि का एक वर्ष पूर्ण होने पर विशाल आयोजन किया गया था। उसी पावन स्थल से यह साध्वीगण आगे विहार कर रहे हैं। कुनकुरी का यह ऐतिहासिक पल धर्म प्रेमियों के हृदय में सदा अमिट रहेगा। नगरवासियों ने इस आगमन को पर्व की भांति मनाते हुए धर्म, संयम और तप की प्रेरणा ग्रहण की।