*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘दिव्यांगता: चुनौतियों से अवसर तक’ पुस्तक का किया विमोचन* *लेखकों के बारे में जानिए,,,*

IMG 20241020 WA0002

  रायपुर, 20 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार शाम को अपने निवास कार्यालय में दिव्यांगता पर आधारित पुस्तक दिव्यांगता: चुनौतियों से अवसर तक का विमोचन किया। इस कृति को सुश्री के. शारदा, श्रीमती प्रीति शांडिल्य और डॉ. अभिनव मिश्रा ने सह-लेखक के रूप में तैयार किया है। मुख्यमंत्री को पुस्तक के लेखकों ने बताया कि यह किताब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, संसाधनों और सुविधाओं का व्यापक विवरण प्रस्तुत करती है। इसके अतिरिक्त, यह दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया, दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं और अधिकारों से संबंधित जानकारी प्रदान करती है। समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से यह पुस्तक शिक्षकों और दिव्यांगजनों के परिवारजनों को प्रशिक्षण देने और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने पर भी केंद्रित है। इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के दिव्यांगजनों की 15 प्रेरणादायक कहानियों को भी शामिल किया गया है, जो उनकी अदम्य इच्छाशक्ति, चुनौतियों पर विजय और असाधारण धैर्य की मिसाल पेश करती हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लेखकों द्वारा इस महत्वपूर्ण विषय को उजागर करने की पहल की प्रशंसा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक न केवल दिव्यांग समुदाय बल्कि समूचे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पुस्तक समाज में दिव्यांगजनों के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने और उनके जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उल्लेखनीय है कि इस पुस्तक के लेखकगण सुश्री के. शारदा एवं श्रीमती प्रीति शांडिल्य शासकीय विद्यालयों में शिक्षिकाएं हैं, जबकि डॉ. अभिनव मिश्रा एक पत्रकार हैं। दुर्ग जिले की सुश्री के. शारदा, जो स्वयं भी दिव्यांग हैं, को हाल ही में भारत की राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है। धमतरी जिले की शासकीय विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती प्रीति शांडिल्य को राज्यपाल पुरस्कार 2024 के लिए चयनित गया है। वहीं, डॉ. अभिनव मिश्रा को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अंग्रेज़ी पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों के लिए सराहा जा चुका है। पुस्तक विमोचन के अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप व  शांतनु सिन्हा भी उपस्थित थे।

सनकी चोर : साड़ी और पेटीकोट चुराकर नाचने वाला युवक गिरफ्तार, 4 साल से कर रहा था वारदातें

Picsart 24 10 19 18 22 26 166

जशपुर,19 अक्टूबर 2024- जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिटकवाईन में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। 26 वर्षीय इमिल तिर्की, जो पिछले 4 सालों से महिलाओं के कपड़े चोरी कर उन्हें पहनकर नाचता था, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद कृषि विस्तार अधिकारी सलिल कुजूर की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। कपड़े चोरी कर करता था नृत्य ग्रामीणों के अनुसार, इमिल तिर्की मेहनती और सरल स्वभाव का लड़का है, लेकिन उसकी एक अनोखी आदत ने लोगों को चौंका दिया। वह चुपचाप बंद घरों में घुसकर साड़ियां और पेटीकोट चुराकर उन्हें पहनता और फिर कमरे के अंदर नाचता था। शुरुआत में वह कपड़े वहीं छोड़ देता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से उसने उन्हें अपने साथ ले जाना शुरू कर दिया। ताजा मामला और गिरफ्तारी 12 अक्टूबर 2024 को कृषि विस्तार अधिकारी सलिल कुजूर जब अपनी पत्नी के इलाज के लिए बाहर गए हुए थे, तो उनके क्वार्टर से 7 नई साड़ियां चोरी हो गईं। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और साड़ियां गायब थीं। उन्होंने तुरंत नारायणपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इस तरह की चोरी के पीछे इमिल तिर्की हो सकता है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इमिल को गिरफ्तार किया और चोरी की गई साड़ियां बरामद कीं। पूछताछ में इमिल ने बताया कि वह पिछले 4 सालों से महिलाओं के कपड़े चुराकर उन्हें पहनता और नाचता था। ग्रामीणों को मिली राहत इमिल की गिरफ्तारी से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पिछले कई सालों से गांव-गांव में महिलाओं के कपड़े गायब होने की घटनाएं हो रही थीं। पुलिस ने इमिल तिर्की के खिलाफ धारा 331(4) और 305(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।  

बड़ी खबर: भाठागांव बस स्टैंड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12.8 किलो अवैध सोना जब्त, 8 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत

Picsart 24 10 18 20 31 02 054

रायपुर, 18 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड पर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 किलो 800 ग्राम सोना जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह सोना तीन यात्रियों से बरामद हुआ, जो सोने से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। रायपुर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार, शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज बस स्टैंड भाठागांव में यात्रियों की औचक चेकिंग के दौरान लिंगराज नायक, हितेश तांडी और शुभम पात्रों से बड़ी मात्रा में अवैध सोना से बने जेवरात बरामद हुए। तीनों यात्री रायपुर के तेलीबांधा और टिकरापारा के निवासी बताए जा रहे हैं। आकस्मिक चेकिंग के दौरान मिली सफलता शहर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार पेट्रोलिंग और सूचना संकलन कर रही है। इसी कड़ी में, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन और थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में बस स्टैंड भाठागांव पर यात्रियों की रूटीन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान तीन यात्रियों के बैग से 12.8 किलो सोना बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपी सोने के संबंध में किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद सोने को सील कर आयकर विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया। पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश कुमार देवांगन, निरीक्षक मनोज कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक नीलमणी साहू और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस द्वारा जब्त किए गए सोने की कीमत 8 करोड़ रुपये आंकी गई है, और मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान जारी की है। लिंगराज नायक, पिता पवित्र नायक, उम्र 34 वर्ष, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, तेलीबांधा, रायपुर,हितेश तांडी, पिता विजय तांडी, उम्र 27 वर्ष, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, तेलीबांधा, रायपुर,शुभम पात्रों, पिता तपन पात्रों, उम्र 28 वर्ष, निवासी आरडीए कॉलोनी, बोरियाखुर्द, रायपुर जिनके कब्जे से अवैध सोना मिला।  

वरिष्ठ पत्रकार ईरा झा का निधन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Picsart 24 10 18 19 16 27 675 1

रायपुर,18 अक्टूबर 2024 / वरिष्ठ पत्रकार ईरा झा का आज दुखद निधन हो गया, जिससे मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईरा झा का पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है। उनके निष्पक्ष और प्रखर लेखन ने हमेशा समाज को सही दिशा दिखाने का काम किया। ईरा झा का पत्रकारिता में एक लंबा और सम्मानजनक करियर रहा है, जिसमें उन्होंने राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों पर गहन लेखन किया। उनकी लेखनी में न केवल बेबाकी थी, बल्कि सच्चाई की झलक भी दिखाई देती थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मीडिया परिदृश्य में अपनी पहचान बनाई और अनेक राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का काम किया। ईरा झा को हमेशा उनके स्पष्ट विचारों और निर्भीक पत्रकारिता के लिए याद किया जाएगा। उनके निधन से छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता जगत में एक बड़ी रिक्तता आ गई है। उनके योगदान और उनकी आवाज को हमेशा याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने ईरा झा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे राज्य और मीडिया जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।  

जशपुर जम्बूरी: साहसिक खेल, संस्कृति और दोस्ती का अनोखा सफर

IMG 20241018 WA0014

जशपुर, 18 अक्टूबर 2024। जशपुर की खूबसूरत पहाड़ियों में चल रहा चार दिवसीय जशपुर जम्बूरी युवा उत्सव इस साल भी साहसिक खेलों और जनजातीय संस्कृति से पर्यटकों को रोमांचित कर रहा है। 17 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर से आए युवा प्रकृति, साहसिक खेलों और स्थानीय जनजातीय परंपराओं से रूबरू हो रहे हैं। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जशपुर के पर्यटन को बढ़ावा देना और इसकी सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहर से दुनिया को परिचित कराना है। शुक्रवार, 18 अक्टूबर को देशदेखा पहाड़ी में साहसिक गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिसमें पर्यटकों ने रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग और ट्रैकिंग जैसी रोमांचक खेलों का आनंद लिया। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने भी पर्यटकों के साथ ट्रैकिंग करते हुए मयाली नेचर कैम्प का दौरा किया। ट्रैकिंग के दौरान पर्यटकों ने स्थानीय वनस्पतियों और जंगली रास्तों से परिचित होकर साहसिक सफर का लुत्फ उठाया। पारंपरिक करमा नृत्य और स्वागत गीत से आतिथ्य मयाली नेचर पार्क पहुंचने पर देशभर से आए युवाओं का स्वागत पारंपरिक करमा नृत्य और स्वागत गीतों से किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने आदिवासी नर्तकों के साथ नृत्य किया, जिससे पूरे माहौल में उत्साह की लहर दौड़ गई। पारंपरिक व्यंजन और जनजातीय कलाकारों की प्रदर्शनी ने जम्बूरी को सांस्कृतिक रंग में रंग दिया, जहां पर्यटकों ने आदिवासी कला और संस्कृति के सरलता भरे पहलुओं को करीब से जाना। युवाओं के अनुभव: सपनों के उत्सव का मजा रांची की दीपिका ने बताया कि उन्होंने ऐसा उत्सव केवल फिल्मों में देखा था। यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स, बॉन फायर, रॉक क्लाइम्बिंग और बोटिंग उनके लिए सपनों को पूरा करने जैसा अनुभव रहा। रायपुर के आयुष्मान ने बताया कि उन्हें यहां आकर आदिवासी संस्कृति की सादगी और सरलता को जानने का अवसर मिला, जिससे वे बेहद प्रभावित हुए। इंदौर के सुष्मीत जैन ने कहा कि जशपुर जम्बूरी उन्हें नई चीजें सीखने का बेहतरीन मौका दे रहा है, और उन्होंने साहसिक खेलों का भरपूर आनंद लिया। बिलासपुर के दीपक पटेल ने इसे दोस्ती का उत्सव बताया, जहां देशभर से आए युवा आपस में मिलकर नई-नई चीजें सीख रहे हैं। उनके अनुसार, यह आयोजन आपसी मेलजोल और रोमांचक अनुभवों से भरा हुआ है। वहीं, विकास साहू ने कहा कि इस उत्सव में सब कुछ बेहतरीन तरीके से आयोजित किया गया है और साहसिक खेलों ने उन्हें बेहद रोमांचित किया है। जशपुर जम्बूरी में हर किसी के लिए कुछ खास है—साहसिक खेलों से लेकर सांस्कृतिक अनुभवों तक, यह उत्सव प्रकृति, रोमांच और दोस्ती का बेहतरीन संगम है – डॉ. रवि मित्तल,कलेक्टर जशपुर  

बड़ी खबर: तांत्रिक विद्या सीख रहे दो सगे भाइयों की मौत से मचा हड़कंप,परिवार के अन्य सदस्यों की मानसिक हालत बिगड़ी,पुलिस जांच में जुटी

Picsart 24 10 18 12 18 40 398

बिलासपुर,18 अक्टूबर 2024/ सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहराकोट के आश्रित ग्राम तांडूलडीह में तंत्र-मंत्र विद्या सीखने के दौरान दो सगे भाइयों की मौत से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतकों की पहचान विक्की सिदार (22) और विक्रम सिदार (25) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में भय और अंधविश्वास का माहौल बन गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मां के साथ कर रहे थे जाप, मानसिक स्थिति बिगड़ी सूत्रों के अनुसार, मृतकों की मां अपने तीन बेटों और दो बेटियों के साथ पिछले 6-7 दिनों से लगातार तंत्र-मंत्र के नाम पर किसी प्रकार का जाप कर रही थी। इसी दौरान परिवार के चार सदस्यों की मानसिक स्थिति अचानक खराब हो गई। इसमें महिला और उसके तीन बच्चे शामिल हैं। फिलहाल इन सभी का इलाज सक्ती के जिला अस्पताल में चल रहा है। तंत्र-मंत्र का शक, पुलिस जांच में जुटी घटना के बाद गांव में यह चर्चा हो रही है कि परिवार पर तंत्र-मंत्र का असर हो सकता है, जिसने उनकी मानसिक स्थिति को प्रभावित किया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि घटना तांत्रिक क्रियाओं का परिणाम है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस दिशा में भी देख रही है कि कहीं यह किसी तांत्रिक क्रिया का नतीजा तो नहीं है। अंधविश्वास का शिकार बना परिवार? इस दुखद घटना ने एक बार फिर से समाज में व्याप्त अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र जैसी प्रथाओं के खतरों को उजागर किया है। इलाके में लोग इस घटना को लेकर सदमे में हैं और दहशत का माहौल है। पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं पर काम करना शुरू कर दिया है और जांच जारी है। इस घटना ने तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास के कारण होने वाले खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो अक्सर परिवारों को नुकसान पहुंचाते हैं।  

*सफलता की कहानी: जशपुर की बेटियों का क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन,राष्ट्रीय अंडर-17 महिला क्रिकेट टीम में इन छात्राओं का हुआ चयन*

IMG 20241017 201505

जशपुर, 17 अक्टूबर 2024: जशपुर जिले की बेटियों ने खेल के मैदान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सरगुजा संभाग की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए जशपुर की 13 बेटियों ने रजत पदक जीता है। इस उपलब्धि के साथ ही इचकेला स्थित प्री-मेट्रिक बालिका छात्रावास की 3 बेटियों, एंजल लकड़ा, झुमुर तिर्की और वर्षा बाई का चयन राष्ट्रीय अंडर-17 महिला क्रिकेट टीम में हो गया है। ये तीनों खिलाड़ी अब आगामी राष्ट्रीय अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। जशपुर की बेटियों का सरगुजा संभाग में दबदबा जशपुर की बेटियां राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपने अद्वितीय प्रदर्शन से न सिर्फ संभाग का नाम रौशन कर रही हैं बल्कि राष्ट्रीय टीम तक पहुंच रही हैं। सरगुजा संभाग की क्रिकेट टीम में जशपुर की 13 बेटियों का चयन यह दर्शाता है कि जिले में खेल के प्रति बढ़ती रुचि और संभावनाओं को कैसे साकार किया जा रहा है। इन खिलाड़ियों में से 11 बालिकाएं इचकेला छात्रावास की हैं, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। छात्रावास अधीक्षिका पंडरी बाई का महत्वपूर्ण योगदान छात्रावास की अधीक्षिका पंडरी बाई ने छात्राओं के इस विकास में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने छात्रावास में अभ्यास पिच बनवाकर और क्रिकेट की आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराकर खिलाड़ियों को लगातार प्रेरित किया। पंडरी बाई का कहना है, “मेरी बेटी आकांक्षा रानी ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, और जब मैंने छात्रावास की बच्चियों में भी वही उत्साह देखा, तो मैंने उनके लिए बेहतर भविष्य बनाने का संकल्प लिया। आज उनकी मेहनत का फल मिल रहा है।” चयनित खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर :  वर्षा बाई (राष्ट्रीय अंडर-17 और बीसीसीआई अंडर-19 खिलाड़ी): “छात्रावास में हमें निरंतर प्रशिक्षण और समर्थन मिल रहा है। मेरे राष्ट्रीय टीम में चयन से मेरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। सभी ने मिठाइयाँ बांटी और मुझे देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दीं। मेरा चयन अंडर-17 के साथ-साथ बीसीसीआई की अंडर-19 टीम में भी हुआ है, और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।” एंजल लकड़ा (कक्षा 8, राष्ट्रीय अंडर-17 खिलाड़ी): “मुझे बहुत खुशी है कि मेरा चयन राष्ट्रीय अंडर-17 टीम में हुआ है। मुझे मेरे शिक्षकों और कोच का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मेरा सपना है कि मैं स्मृति मंधाना की तरह एक बेहतरीन बल्लेबाज बनूं और देश का नाम रोशन करूँ।” झुमुर तिर्की (कक्षा 8, राष्ट्रीय अंडर-17 खिलाड़ी): “यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। जब मेरा चयन राष्ट्रीय दल में हुआ तो मुझे यकीन नहीं हुआ। मेरे पिता के निधन के बाद मेरी माँ ने मुझे बहुत मेहनत से पाला, और उनका सपना था कि मैं परिवार का नाम रोशन करूं। अधीक्षिका पंडरी बाई के मार्गदर्शन और समर्थन से आज मैं इस मुकाम तक पहुंची हूँ।”  

*शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण : पी. दयानंद* *जनसम्पर्क विभाग की समीक्षा में सचिव ने दिए निर्देश*

IMG 20241017 WA0029

*शासन की योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के दिए निर्देश* *जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. दयानंद ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा* रायपुर, 17 अक्टूबर 2024/ ” राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जनसंपर्क अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने जनसंपर्क अधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। पिछले 10 माह में राज्य सरकार ने किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए अनेक फ्लैगशिप योजनाएं शुरू की हैं, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।” उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल व सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। वे आज नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद भवन में विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। सचिव पी दयानंद ने कहा कि लोगों तक योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर सूचना क्रांति का है ऐसे में सोशल मीडिया का महत्व बढ़ते जा रहा है। जनसंपर्क अधिकरियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समाचार माध्यमों को त्वरित रूप से समाचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सचिव पी दयानंद ने कहा कि समाचार की भाषा शैली सरल, आकर्षक और पठनीय होनी चाहिए। सफलता की कहानी में किसी व्यक्ति के जीवन आए बदलाव के बारे में तथ्यपरक जानकारी और सुसंगत फोटोग्राफ का उपयोग किया जाए। राज्य सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं और नवाचारी कार्यों के संबंध में समय-समय पर विशेष लेख नियमित रूप से जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय योजनाओं से संबंधित होर्डिग्स नगरीय क्षेत्रों में लगाए जाएं और इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की होर्डिंग्स तहसील मुख्यालयों और जनपद पंचायतों के परिसर में लगाए जाएं। उन्होंने बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, नेशनल मीडया और क्षेत्रीय स्तर पर प्रिंट मीडिया में प्रचार-प्रसार कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बैठक में जिला जनसंपर्क कार्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे शासन के कार्यों और फ्लैगशिप योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो सके। उन्होंने विभागीय सेट-अप की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। सचिव दयानंद ने छत्तीसगढ़ संवाद के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संचालक जनसंपर्क अजय कुमार अग्रवाल, अपर संचालक जे.एल. दरियो, उमेश मिश्रा, संजीव तिवारी, आलोक देव, संतोष मौर्य, श्रीमती हर्षा पौराणिक सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

*सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक अब 21 की जगह 22 अक्टूबर को होगी*

IMG 20241016 181552 1

रायपुर, 17 अक्टूबर 2024/ सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सवेरे 11 बजे से जिला जशपुर के मयाली नेचर कैम्प में आयोजित की गई है। गौरतलब है कि पहले यह बैठक 21 अक्टूबर को आयोजित होनी थी।बैठक की तैयारी में जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी शशिमोहन सिंह व जिले के सभी विभाग प्रमुख जूट गए हैं।

*महिलाओ के अधिकारों और हितों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएगी राज्य महिला आयोग: प्रियंवदा सिंह जूदेव*

Picsart 24 10 17 19 21 05 724

*जशपुरनगर 17 अक्टूबर 2024/* पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जुदेव की बड़ी बहु श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव सहित राज्य महिला आयोग की पांच नवनियुक्त सदस्यों ने गुरुवार को आयोग में कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे। श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव के साथ महासमुन्द की सरला कौशरिया, बलौदा की लक्ष्मी वर्मा, सुकमा की दीपक सोरी और दंतेवाड़ा से ओजस्वी मंडावी ने भी कार्यभार ग्रहण किया।  सदस्या श्रीमती प्रियंवदा सिंह जुदेव ने कहा कि महिलाओ की सुरक्षा, आर्थिक रूप से आत्म निर्भरता और उनके अधिकारों की रक्षा करना राज्य महिला आयोग का लक्ष्य है। उन्होंने राज्य महिला आयोग का दायित्व सौपने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि ‘मुझ पर विश्वास करते हुए जो भी दायित्व सौंपा है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगी।’ इस अवसर पर डीडीसी उमा सिंह, सुनीता रोशन, मुन्नी गुप्ता, कमला निराला, रंजना तिडू, आकाश गुप्ता, राजेश सिन्हा, अमित साय, अभिषेक गुप्ता, विक्रांत कश्यप, सूरज सिंह, प्रकाश गुप्ता, विजय गुप्ता मौजूद रहे।