*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के पांव पखारकर जनसेवा का दिया अद्वितीय उदाहरण*

IMG 20240917 WA0036

रायपुर, 17 सितम्बर 2024:मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में अपने प्रशासनिक और राजनीतिक जीवन का एक भावुक और अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनसेवा की नई मिसाल कायम करते हुए हितग्राहियों के पांव पखारकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री द्वारा किया गया यह कार्य मानवीय संदेश दिया है, जो जनप्रतिनिधियों और आम जनता के बीच विश्वास और सेवा का प्रतीक बन गया है।

*DIG यातायात संजय शर्मा ने किया ब्लैक स्पॉट पतराटोली एन.एच. 43 का आकस्मिक निरीक्षण: सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम*

IMG 20240917 WA0032

जशपुर, 17 सितंबर 2024 – जिले के सर्वाधिक दुर्घटना-प्रवण क्षेत्र पतराटोली एन.एच. 43 (थाना दुलदुला) के ब्लैक स्पॉट का आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का नेतृत्व संजय शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर ने किया। उनके साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति के अधिकारी भी उपस्थित रहे। पिछले आंकड़े और निरीक्षण का उद्देश्य: उक्त ब्लैक स्पॉट पर वर्ष 2020 से 2023 (31 मई तक) के बीच कुल 15 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 8 लोगों की मृत्यु हो गई और 16 लोग घायल हुए। जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा पूर्व में भी निरीक्षण किया गया था, जिसके बाद कई सुधारात्मक उपाय लागू किए गए। आज का निरीक्षण इन सुधार कार्यों की समीक्षा और अतिरिक्त सुधार की संभावनाओं का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया। अब तक किए गए सुधारात्मक कार्य: पतराटोली चौक के दोनों ओर बस स्टॉप के लिए मार्किंग की गई। यात्री प्रतीक्षालय की मरम्मत कराई गई। चौक के पास स्थित अनूप गुप्ता की मोबाइल दुकान के सामने बैरिकेड्स लगाए गए। पतराटोली चौक से दुलदुला की ओर जाने वाली सड़क के किनारे फल की दुकानें हटाई गईं। क्रॉस बैरियर और बैरिकेड्स पर रिफ्लेक्टिव रेडियम स्ट्रिप्स लगाई गईं। वाहन गति नियंत्रण के लिए सहायक मार्ग में जिक-जैक स्टॉपर्स लगाए गए। ग्राम सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया। श्री शर्मा और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कुछ और खामियों की पहचान की और सुधार के लिए निम्नलिखित सुझाव दिए: सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले “सड़क सुरक्षा मितान” और ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाए।ब्लैक स्पॉट पर चेतावनी सूचक बोर्ड लगाए जाएं।गति नियंत्रण के लिए रम्बलर स्ट्रिप्स और ट्रैफिक कैलमिंग सूचक बोर्ड लगाए जाएं।ई-चालान प्रणाली के तहत कैमरे लगाए जाएं।नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर चालानी कार्रवाई की जाए।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुलदुला में एएलएस सिस्टम से लैस एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए।हेलमेट के उपयोग के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाए।स्पीड रडार गन की सहायता से तेज गति से चलने वाले वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए।पतराटोली चौक से दुलदुला जाने वाले सहायक मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं। इस अवसर पर चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी जशपुर; श्री अजय बंजारे, उप अभियंता, लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग);  विजय निकुंज, जिला परिवहन अधिकारी; निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, थाना प्रभारी दुलदुला; उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, यातायात प्रभारी, जशपुर;  जगनारायण सिदार, सरपंच ग्राम पतराटोली, और ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। जिला प्रशासन और सड़क सुरक्षा विभाग इन सुधारात्मक उपायों को जल्द ही अमल में लाने की योजना बना रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।  

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रमवीरों को दी बड़ी सौगात,हजारों श्रमिक हुए लाभान्वित* *श्रमवीरों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया*

IMG 20240917 WA0029 scaled

*जशपुर 17 सितम्बर 2024/* विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में 57 हजार श्रमिकों के खातों में 49.43 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की। जिसमें जिला जशपुर के 1326 श्रमिकों को 1.47 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत कुल 1052 श्रमिकों को कुल राशि 81 लाख 50 हजार एवं असंगठित कर्मकार राज्य समाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत कुल 274 श्रमिकों को राशि 65 लाख 84 हजार रुपये हस्तातंरित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत 13 श्रमिकों को 13 लाख रुपये, मिनीमाता महतारी जतन योजना के अंतर्गत 190 श्रमिकों को 38 लाख रुपये, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 248 श्रमिकों को 4 लाख 48 हज़ार रुपये, नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के अंतर्गत 43 श्रमिकों को 8 लाख 60 हज़ार रुपये, मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना के अंतर्गत 6 श्रमिकों को 06 लाख रुपये, निर्माण श्रमिक के बच्चे हेतु निःशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी हेतु सहायता राशि योजना के अंतर्गत 543 श्रमिकों को 7 लाख 57 हज़ार रुपये, मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना के अंतर्गत 4 श्रमिकों को 80 हज़ार रुपये, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 5 श्रमिकों को 3 लाख 05 हज़ार रुपये प्रदान किये। वहीं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल की ओर से असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत 15 श्रमिकों को 15 लाख रुपये, असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 139 श्रमिकों को 27 लाख 80 हज़ार रुपये, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 5 श्रमिकों को 4 हजार 500 रुपए, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति योजना के अंतर्गत 115 श्रमिकों को 23 लाख रुपये प्रदान किये गए हैं।

नंदकुमार ने कृत्रिम पैर मिलने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार,सड़क हादसे में खोया था एक पैर,अब जागी नई उम्मीद

IMG 20240917 WA0026

*मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर सड़क दुर्घटना में एक पैर गंवा चुके नंदकुमार को मिला कृत्रिम पैर* *सीएम कैंप कार्यालय से मांगी थी मदद* *मुख्यमंत्री का जताया आभार* *जशपुरनगर 17 सितम्बर 2024/* मूकं करोति वाचालं पंगुं लंघयते गिरि । यत् कृपा तमहं वंदे परमानंद माधवम् ॥ इस सूक्ति को छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने जीवन में उतारकर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं।सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर गंवा चुके नंदकुमार के लिए एक नई उम्मीद की किरण तब आई जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर उन्हें कृत्रिम पैर उपलब्ध कराया गया। इससे नंदकुमार की जिंदगी में फिर से एक नई शुरुआत हुई है और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में नंदकुमार ने किया था आवेदन* एक पैर गंवा चुके नंदकुमार जो दुर्घटना के बाद जीवन में कई परेशानियों से जूझ रहे थे। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में जाकर अपनी समस्या का आवेदन दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री से कृत्रिम पैर की मांग करते हुए अपनी स्थिति को साझा किया। इस पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नंदकुमार को जल्द से जल्द कृत्रिम पैर उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद इन्हें रायपुर भेज कर कृत्रिम पैर दिलाया गया। अब वह फिर से बिना परेशानी से अच्छे से चल फिर रहा है और बहुत खुश है। उन्होंने सीएम साय का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है। *नंदकुमार के चेहरे पर फिर से लौटी मुस्कान* मुख्यमंत्री की इस पहल के बाद जिले के फरसाबहार तहसील क्षेत्र के केरसई निवासी नंदकुमार को कृत्रिम पैर प्रदान किया गया, जिसके बाद उनके चेहरे पर एक नई मुस्कान देखने को मिली। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कृत्रिम पैर उनके लिए एक नई जिंदगी जैसा है। अब वे सामान्य जीवन की तरफ वापसी कर सकते हैं और एक बार फिर से अपने पैरों पर खड़े होकर जीवन की चुनौतियों का सामना करने को तैयार हैं। *बगिया कैंप कार्यालय जरूरतमंदों के लिए बना आशा का केंद्र* मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया, जो इस तरह की जनसहायक पहलों के लिए जाना जाता है, अब लोगों के बीच आशा का केंद्र बन चुका है। यहां न केवल नंदकुमार जैसे व्यक्तियों को मदद मिल रही है, बल्कि अन्य जरूरतमंद लोग भी अपनी समस्याओं को लेकर यहां आकर सहायता प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस पहल की व्यापक स्तर पर सराहना हो रही है, क्योंकि यह साबित करता है कि राज्य सरकार समाज के कमजोर और जरूरतमंद तबके की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है। बगिया कैंप कार्यालय अब उन लोगों के लिए एक प्रतीक बन गया है जो जीवन की कठिनाइयों से जूझ रहे हैं और किसी प्रकार की सहायता की उम्मीद कर रहे हैं।इस प्रकार, नंदकुमार की यह कहानी एक उदाहरण बन गई है कि कैसे सरकार और समाज के सहयोग से जीवन में नई उम्मीदें और खुशियाँ लौट सकती हैं।

*सीएम साय ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की,श्रमवीरों को दी बधाई*

IMG 20240917 WA0025 1 1

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना* *प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी* *मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भगवान विश्वकर्मा के हवन-पूजन में हुए शामिल* रायपुर, 17 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने संसार के प्रथम वास्तुकार, निर्माण और सृजन के देवता, भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर सभी श्रमवीरों सहित प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक  अनुज शर्मा और मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि, हमारे श्रमवीर छत्तीसगढ़ को गढ़ने में सार्थक भागीदारी निभा रहे हैं। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया। विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। विश्वकर्मा जी का तकनीक कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है।

सीएम विष्णुदेव साय की कुनकुरी में पानी को लेकर क्या है अर्धशतायु योजना? विष्णु का सुशासन जानकर लोगों में जागेगा नया विश्वास,,पढ़िए पूरी खबर

IMG 20240914 135444

जशपुर,17 सितंबर2024: कुनकुरी के लोगों को पेयजल की समस्या से जल्द ही राहत मिलने वाली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नगर पंचायत कुनकुरी के लिए 48 करोड़ रुपये की जल आवर्द्धन योजना को मंजूरी दिलवाई है। यह योजना अमृत मिशन 2.0 के तहत आएगी, जिससे अगले 50 सालों तक कुनकुरी के निवासियों को जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। योजना का विस्तार कुनकुरी नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) प्रवीण कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस योजना के तहत फरसाकानी में ईब नदी के किनारे इंटकवेल, पम्पिंग स्टेशन, 3.50 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, और कुल 5713 मीटर रॉ वाटर पाइपलाइन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 4010 मीटर क्लियर वाटर पाइपलाइन, 36,930 मीटर जल आपूर्ति पाइपलाइन और 940 किलोलीटर क्षमता का एक ओवरहेड टैंक भी बनाया जाएगा। क्या होंगे लाभ? नगर पंचायत का अनुमान है कि इस जल आवर्द्धन योजना के पूरा हो जाने पर कुनकुरी के लगभग 13,648 लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वर्तमान में नगर के 15 वार्डों में 2,495 घर हैं, जिनमें से कई को पर्याप्त जल आपूर्ति नहीं हो पाती है। गर्मियों में पानी की कमी से जूझने वाले कुनकुरी के निवासी टैंकरों पर निर्भर होते हैं, जिससे जल वितरण को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। निवासियों को मिलेगी राहत योजना के पूर्ण होने पर कुनकुरी में घर-घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सीएमओ प्रवीण कुमार उपाध्याय ने बताया कि निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इससे न केवल मौजूदा जल संकट हल होगा, बल्कि भविष्य में कुनकुरीवासियों को किसी प्रकार की जल समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगले 50 सालों तक पानी की समस्या से मुक्ति अमृत मिशन के तहत स्वीकृत यह योजना कुनकुरी के लिए एक स्थायी समाधान साबित होगी, जिससे अगले 50 सालों तक पानी की किल्लत से निजात मिल सकेगी।  

‘क्राइम किलर S. P. शशिमोहन सिंह’ ने 72 घण्टे में ब्लाइंड मर्डर के अपराधियों को पकड़ा, प्रेस कांफ्रेंस में किया वारदात का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

IMG 20240917 WA0016

जशपुर,17 सितंबर 2024 / बीते 12 सितंबर को श्रीनदी पुल से लगे जंगल में हुई नृशंस हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है जिनमें मृतक का बड़ा भाई, दो मौसेरे भाई और एक पड़ोसी शामिल है।पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में अंधे कत्ल का खुलासा किया है। घटनाक्रम पर नजर डालें तो इस हत्या की दो वजह सामने आई, एक जमीन विवाद और दूसरा मृतक अभिषेक का शराब पीकर पूरे गांव में लड़ाई झगड़ा करना। जो कहानी अभी तक सामने आई है उसके मुताबिक अभिषेक लकड़ा उर्फ़ “अभी’’ की माँ का बीते माह निधन हो गया था। जिस कारण वह होशंगाबाद से गांव आया था। जैसा कि अभिषेक की पत्नी अर्पिता ने बताया कि “अभी” शराब पीकर झगड़ा करता था। वह किसी से भी झगड़ जाता था, जिसकी वजह से पत्नी भी 2022 में उसे छोड़कर अपने मायके केरसई लौट गई थी।इस हत्या में पुलिस के शक की सुई सबसे पहले अभी की पत्नी पर ही गई लेकिन लंबी पूछताछ के बाद हत्या में किसी प्रकार की संलिप्तता नहीं पाए जाने पर उसे छोड़ दिया गया। उधर अभिषेक अपने गांव बरजोर में माँ के दफन – कफ़न के बाद घर में ही रुक गया, जिसका एक भाई मंदबुद्धि है। पिता क्रिस्टोफर मजदूरी करने गांव के राजमिस्त्री के साथ सरगुजा जिले के उदयपुर चला गया था। यूँ नहीं बना हत्या का फुलप्रूफ प्लान… अब “अभी” घर में दिनभर शराब पिये और अपने मौसी के बेटों और पड़ोसियों से झगड़ा करे।शराब के लिए जमीन भी गिरवी रख देता था। रोज- रोज की किचकिच से तंग आकर मौसेरे भाई अभय लकड़ा अपने भाई व अन्य के साथ मिलकर अभिषेक की पिटाई कर दी, जिसमें उसका एक पैर टूट गया। जिसका इलाज भाइयों ने जड़ी- बूटी से कराने की कोशिश की लेकिन उसके गाली – गलौच से नाराज होकर उसे हमेशा के लिए शांत करने की योजना बनाने लगे। फोटो: वारदात वाली मारुति वेन 11 सितंबर को चारों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए मारुति वेन में कमजोर हो चुके अभिषेक को डालकर बरजोर से कुंजारा होते हुए श्रीनदी तक लाए।जहां उसके मौसेरे भाई अभय लकड़ा ने उसकी निर्मम हत्या की।इस समय मृतक का सगा बड़ा भाई अनूप उर्फ़ अनु हत्या करते देख रहा था।वहीं संदीप और निर्दोष सड़क पर मारुति वेन में पहरा दे रहे थे।हत्यारे अभय एक्का सिर धड़ से अलग करने के बाद सिर को नदी में बहाने की योजना बनाया लेकिन धड़ को जंगल के काफी अंदर ठिकाने लगाने के बाद सिर को ढूंढ नहीं पाया।तब तक भोर हो गया,उजाला बढ़ता देख सभी मारुति वेन से वापस बरजोर आ गए। आरोपियों ने सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम देने के बाद घरवालों को गुमराह करने के लिए यह झूठ फैला दी कि ‘अभी’ को वैद्य से इलाज कराकर बस से उसके पिता ख़रीस्टोफर के पास उदयपुर भेज दिए हैं।अभय ने बताया कि उसने यह हत्या क्राइम पेट्रोल देखकर की। ‘स्पेशल 72’  नृशंस हत्या की सूचना मिलते ही एसपी शशिमोहन सिंह ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम देनेवालों को 72 घण्टे के अंदर पकड़ने का टास्क दिया।जिसके लिए विशेष टीम बनाई और एएसपी अनिल कुमार सोनी के साथ लगातार मॉनिटरिंग करते रहे।डीएसपी विजय सिंह राजपूत के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील सिंह विशेष टीम के साथ जघन्य हत्या की कड़ियाँ जोड़ते हुए हत्या में प्रयुक्त औजार व मारुति वेन की जप्ती कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।’स्पेशल 72′ को सफल बनानेवाली टीम में डीएसपी विजय राजपूत, थाना प्रभारी सुनील सिंह,सब इंस्पेक्टर संतोष तिवारी,एएसआई ईश्वर वारले,सब इंस्पेक्टर नसीरुद्दीन (साइबर)अंसारी,एएसआई नसीरुद्दीन (क्राइम)अंसारी, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे,जितेंद्र गुप्ता,गणेश यादव,नंदलाल यादव,प्रदीप एक्का,तुलसी रात्रे,मुकेश पांडे,अनिल सिंह,ताराचंद मिरेंद्र, चंद्रशेखर बंजारे,अजय श्रीवास्तव लालाजी शामिल थे।इसके अलावा सीन ऑफ क्राइम यूनिट जिला जशपुर सलीम कुजूर ने फॉरेंसिक साक्ष्य का संग्रहण किया।एसपी ने इस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।

*मोर आवास, मोर अधिकार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हितग्राहियों को गृहप्रवेश पर दी शुभकामनाएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें ‘भारत का भगवान विश्वकर्मा’ बताया

IMG 20240917 WA0004 1

  रायपुर, 17 सितम्बर 2024 – प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के तहत छत्तीसगढ़ में हजारों लोगों का सपना आज साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ कार्यक्रम के तहत 8 लाख 46 हजार 932 ग्रामीण और 23 हजार 71 शहरी हितग्राहियों को बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने नए घरों के लाभार्थियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भी शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की, उन्हें आधुनिक भारत का विश्वकर्मा बताया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष श्री रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, श्री दयाल दास बघेल और मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री साय ने योजना की तकनीकी मार्गदर्शिका का विमोचन किया और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जारी इस महत्वाकांक्षी योजना को जनहित के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। मुख्यमंत्री साय ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ के हजारों परिवारों का घर का सपना पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उड़ीसा से इस योजना की पहली किश्त जारी की है, जिससे हितग्राहियों का गृहप्रवेश समारोह भी संभव हुआ। विश्वकर्मा जयंती के इस पावन अवसर पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं।” इस कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ के हजारों लाभार्थी अब अपने नए घरों में प्रवेश कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हैं।  

ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री पर एसपी शशिमोहन सिंह करेंगे खुलासा,11 बजे होगी प्रेस कांफ्रेंस

IMG 20240915 WA0000

जशपुर,17 सितंबर 2024 – 12 सितंबर को कुनकुरी थाना क्षेत्र में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह पुलिस सभागार में प्रेस कांफ्रेंस लेंगे। उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले को अपराधमुक्त करने का बीड़ा उठाकर पुलिस कप्तान शशिमोहन सिंह ने मवेशी तस्करी,नशे का नेक्सस तोड़ने का काम किया है।इसके साथ ही हत्या,बलात्कार,गुमशुदगी जैसे गम्भीर अपराधों में कामयाबी पाई है। 12 सितंबर को कुनकुरी थाना इलाके में स्टीट हाइवे के किनारे ‘अभी’ नामक 25 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या ने सनसनी फैला दी थी।यह जशपुर पुलिस के बड़ी चुनौती थी।इस ब्लाइंड मर्डर को अपराधियो ने बड़े शातिराना अंदाज में अंजाम दिया था लेकिन पुलिस अधीक्षक शशिमोहन ने इसे सुलझा लिया है।कुछ देर बाद सबके सामने खुलासा होगा कि कातिल कौन?

बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशील सीएम साय ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के पोषण पर दिया निर्देश,मिलने लगा गर्म पौष्टिक भोजन,बच्चों ने कहा – थैंक्यू सीएम अंकल

IMG 20240916 WA0005

जशपुर 16 सितंबर 24/ बाल-अधिकारों की रक्षा करने के लिए दृढसंकल्पित मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को हरी सब्जियों के साथ दाल , चावल पुड़ी सब्जी परोसा गया। आंगनबाड़ी के बच्चों ने उत्साह के साथ भोजन ग्रहण किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विशेषकर पालकों को अपने घर के बाड़ी या आंगन में हरि साग सब्जी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि नियमित भोजन में उन सब्जी का उपयोग हो सके । कुनकुरी शंकरनगर के आंगनबाड़ी में मजदूर शिवराम ने बेटी की थाली में भरपूर पोषण से भरे गर्म भोजन देखकर सीएम साय को खूब धन्यवाद दिया।इसी तरह बच्चों ने भी कहा – “थैंक्यू सीएम अंकल।”