*बलौदाबाजार: दो शिक्षकों का नशे में धुत्त वीडियो वायरल, पालकों को निलंबन नहीं शराबी शिक्षकों की बर्खास्तगी चाहिए*

Picsart 24 09 11 13 14 32 550

बलौदाबाजार। पलारी ब्लॉक के ग्राम दतान (प) और लरिया में दो सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का नशे में धुत्त वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। ग्रामीणों द्वारा बनाए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम दतान (प) के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक कुम्भज राम ध्रुव और ग्राम लरिया के सहायक शिक्षक राजकुमार ध्रुव का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों शराब के नशे में धुत्त पाए गए। इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, क्योंकि ऐसे शिक्षकों के हाथों में देश के भविष्य, यानी बच्चों की जिम्मेदारी थी। नशे में धुत्त पाए गए इन शिक्षकों ने अपने कर्तव्य का घोर उल्लंघन किया है।इन्हें निलंबित करके मामले को दबाया जा रहा है जबकि सीधे बर्खास्त कर देना चाहिए। शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर इस घटना ने राज्य में शिक्षा विभाग की लापरवाही को फिर से उजागर कर दिया है। छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटनाएं यह दिखाती हैं कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में सरकार की निगरानी और संवेदनशीलता में कमी है। इस मामले ने प्रदेश में शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता और शिक्षकों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आक्रोश और भविष्य की कार्रवाई ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और शिक्षा विभाग को इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए और दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

*पत्थलगांव को मिला नगर पालिका का दर्जा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा से क्षेत्र में खुशी की लहर*

Picsart 24 09 11 11 16 49 609 1

  रायपुर, 5 सितंबर 2024– छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने पत्थलगांव को नगर पालिका का दर्जा देने की अधिसूचना जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 के तहत, राज्य सरकार ने पत्थलगांव नगर पंचायत को अपग्रेड कर नगर पालिका बनाने की घोषणा की। इस अधिसूचना को गुरुवार को छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित किया गया। राज्यपाल की ओर से जारी इस अधिसूचना में बताया गया है कि पत्थलगांव नगर पंचायत, जिसकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 16,613 थी, अब नगर पालिका बनेगी। इस नए दर्जे के तहत पत्थलगांव नगर पालिका की सीमाएं पूर्व की नगर पंचायत की सीमाओं के अनुरूप ही रहेंगी। जनता में उत्साह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस घोषणा से पत्थलगांव के निवासियों में भारी उत्साह है। नगर पालिका बनने से यहां के बुनियादी ढांचे और विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि नगर पालिका का दर्जा मिलने से शहर में न सिर्फ सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि प्रशासनिक सेवाओं में भी सुधार होगा। सरकार की अधिसूचना के अनुसार, इस घोषणा के खिलाफ कोई भी स्थानीय व्यक्ति या प्राधिकारी अगले 21 दिनों के भीतर अपनी आपत्ति या सुझाव जशपुर कलेक्टर को लिखित रूप में भेज सकता है।

*अभी-अभी**हर्राडांड पंचायत: दबंग ने सड़क खोदी, ग्रामीणों का आना-जाना हुआ मुश्किल, सरपंच ने की थाने में शिकायत*

Picsart 24 09 10 19 26 42 176

*जशपुर, 10 सितंबर 2024* – हर्राडांड पंचायत के डीपाटोली मोहल्ले में सड़क खोदे जाने से ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इस घटना से नाराज होकर ग्रामीणों ने  सरपंच राजकिशोर बैगा के नेतृत्व में थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। राजकिशोर बैगा ने बताया कि गांव के कुलदीप तिर्की, पिता पौलुस तिर्की, उम्र 45 वर्ष, ने शासन द्वारा बनाई गई तृतीय श्रेणी सड़क को जेसीबी और ट्रैक्टर से खोद दिया। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो कुलदीप ने उनकी एक नहीं सुनी और खुदाई जारी रखी।मना कर रहे लोगों के साथ उसने गाली-गलौच किया है। इतना ही नहीं, कुलदीप तिर्की ने जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पानी की पाइपलाइन को भी उखाड़ दिया, जिससे ग्रामीणों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दबंगई से तंग आकर ग्रामीणों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुनील सिंह ने तुरंत पुलिस टीम को मौके पर रवाना कर दिया है। ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है और प्रशासन से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वर्षों पुरानी सरकारी सड़क और पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने की यह घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

*कलेक्टर डॉ. मित्तल ने की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर*

IMG 20240910 WA0026

  *जशपुर, 10 सितंबर 2024* – कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की, जिसमें जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति का जायजा लिया गया। बैठक में यूनिसेफ से डॉक्टर गजेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. जी.एस. जात्रा, सिविल सर्जन डॉ. विपिन इंदवार और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, बीएमओ, बीपीएम और बीडीएम मौजूद थे। कलेक्टर मित्तल ने अधिकारियों से जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आ रही कमियों पर ध्यान देने और सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए और अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने पिछले निर्देशों के क्रियान्वयन की स्थिति की भी जानकारी ली और सभी स्वास्थ्य सेवाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाइपरटेंशन जैसी गैर-संक्रामक बीमारियों के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने का आदेश दिया, ताकि मरीजों का सही इलाज हो सके। अधिकारियों ने बताया कि 95% गैर-संक्रामक रोगियों की अब तक स्क्रीनिंग हो चुकी है। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लड डोनेशन कैंप प्राथमिकता के आधार पर आयोजित करने की बात कही, ताकि ब्लड बैंक की पर्याप्तता बनी रहे। इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत यू-विन पोर्टल में प्रोपर इंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सिकल सेल एनीमिया और आयुष्मान योजना पर विशेष ध्यान सिकल सेल एनीमिया के मरीजों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और हाइड्रोक्सी यूरिया टेबलेट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। आयुष्मान योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को कार्ड जारी करने के निर्देश भी दिए गए। सर्पदंश से संबंधित जागरूकता और प्रसव सेवाओं में सुधार कलेक्टर मित्तल ने सर्पदंश के खिलाफ ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने और अंधविश्वास से होने वाली जान-माल की हानि को रोकने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। लोदाम की स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि झारखंड बॉर्डर से लोग लोदाम में प्रसव और अन्य जांचों के लिए आते हैं। इस पर कलेक्टर ने सभी सीएससी, पीएससी, और एचएचसी में संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में कलेक्टर मित्तल ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की भी समीक्षा की और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों को समयबद्ध और प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। सुशासन का उद्देश्य कलेक्टर मित्तल ने कहा कि सुशासन का उद्देश्य तभी सफल होगा जब योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में और अधिक सटीकता और समर्पण के साथ काम करना होगा ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से कंवर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात* *करमा महोत्सव का आमंत्रण दिया*

IMG 20240910 WA0022

  रायपुर, 10 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के यहां उनके निवास कार्यालय में कंवर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष श्री हरवंश सिँह मिरी के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को युवा कंवर समाज द्वारा आयोजित होने वाले *करमा महोत्सव के कार्यक्रम* में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कंवर समाज के महासचिव श्री नकुल चंद्रवंशी, श्री टूकेश कंवर भी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के साथ उत्तर बस्तर कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के जेपरा सहित विभिन्न गांवों में विकास कार्यों से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया।

*जशपुर: गोल्ड ब्लॉक्स की नीलामी रद्द, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन का परिणाम – सुनील गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष*

Picsart 24 09 10 16 49 35 574

  *जशपुर, 10 सितंबर 2024* – जशपुर जिले में सोने की खदानों के लिए जारी नीलामी प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म छत्तीसगढ़, रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मेंडरबहार-भगोरा और बनगांव नॉर्थ स्थित गोल्ड ब्लॉक्स के लिए 30 जुलाई 2024 को जारी एनआईटी (नोटिस इनवाइटिंग टेंडर) को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। जशपुर के जिला भाजपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने इस फैसले का स्वागत किया और इसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “स्वयं मुख्यमंत्री भी नहीं चाहते कि जनभावनाओं के खिलाफ कोई उद्योग यहां शुरू हो।” यह फैसला तब आया है जब फरसाबहार ब्लॉक मुख्यालय में सोना खदान की नीलामी को लेकर दो बार लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी। नीलामी के खिलाफ स्थानीय लोगों में व्यापक असंतोष था, और लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। **नीलामी रद्द होने के पीछे जनभावनाओं का सम्मान** नीलामी समिति की बैठक में विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि जनभावनाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। समिति की अनुशंसा के आधार पर, मेंदरबहार-भगोरा और बनगांव नॉर्थ स्थित गोल्ड ब्लॉक्स की नीलामी को रद्द कर दिया गया है। जिला भाजपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने विरोध प्रदर्शनों को “बेवजह का हंगामा” करार देते हुए कहा कि सरकार जनहित में काम कर रही है और मुख्यमंत्री का यह कदम स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय से सरकार के सुशासन और जनसमर्थन की छवि और मजबूत हुई है। **फरसाबहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति** फरसाबहार ब्लॉक मुख्यालय में नीलामी के विरोध में स्थानीय लोगों ने दो बार प्रदर्शन किया था, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की नौबत आई थी। हालांकि, प्रशासन ने स्थिति को काबू में रखा और शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में कदम उठाए गए। यह निर्णय जशपुर जिले के विकास और स्थानीय जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, और इससे यह साबित होता है कि राज्य सरकार स्थानीय समुदायों की अपेक्षाओं और अधिकारों का सम्मान करती है। अब देखना यह होगा कि भविष्य में इस क्षेत्र में खनन और अन्य उद्योगों से संबंधित नीतियों में क्या बदलाव होते हैं, और किस तरह से सरकार इन परियोजनाओं को जनता की सहमति के साथ आगे बढ़ाती है।

*जशपुर: विधायक रायमुनी भगत की विवादित टिप्पणी से ईसाई समुदाय में आक्रोश, थानों में दर्ज कराई गई शिकायतें*

Screenshot 2024 09 10 15 48 27 88 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

  *जशपुर, 10 सितंबर 2024* – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में एक बार फिर धार्मिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। जशपुर की विधायक श्रीमती रायमुनी भगत द्वारा ईसाई धर्म और यीशु मसीह को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से ईसाई समुदाय आक्रोशित हो गया है। इस बयान के बाद जिले के विभिन्न थानों में ईसाई समुदाय के नेताओं ने विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब विधायक रायमुनी भगत का 1 सितंबर 2024 को ग्राम ढंगनी, थाना आस्ता, तहसील मनोरा में आयोजित भुंईहर समाज के सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में विधायक ने ईसाई धर्म और यीशु मसीह पर कथित रूप से आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ईसाई नेता वाल्टर कुजूर, क्रिस्तोफर खलखो, अनिमानंद,अभिनंद,कुंदन,जुलियस,जयंत ने कुनकुरी थाने में ज्ञापन सौंपा और विधायक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि विधायक ने अपने भाषण में ईसाई धर्म और यीशु मसीह का अपमान करते हुए उन्हें सूली पर चढ़ाने और उनके पुनर्जीवित होने के विश्वास पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। ईसाई समुदाय के नेताओं ने विधायक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने, धर्म के आधार पर वैमनस्य और घृणा फैलाने का आरोप लगाते हुए  की सुसंगत धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है। इस घटना ने जिले में धार्मिक और सामुदायिक सौहार्द को चुनौती दी है, और राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी इसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है। धार्मिक नेताओं और विभिन्न संगठनों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

*जांजगीर-चांपा: झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार*

IMG 20240910 WA0014 1

  *जांजगीर-चांपा, 10 सितंबर 2024* – छत्तीसगढ़ के नवागढ़ थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की जान चली गई। आरोपी बंगाली डॉक्टर, ध्रुवंतो सिकदार, को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला 1 सितंबर 2024 की रात का है, जब हीरागढ़ टुरी निवासी चार माह की गर्भवती महिला, रुक्मणि कश्यप, को अचानक तेज हाथ-पैर के दर्द और सांस फूलने की समस्या हुई। परिजनों ने तत्काल सिऊड निवासी झोलाछाप डॉक्टर ध्रुवंतो सिकदार को बुलाया। डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के कुछ ही मिनटों बाद रुक्मणि की हालत और बिगड़ गई। तेज खांसी और नाक-मुंह से खून निकलने लगा। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी राछा नवागढ़ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर थाना नवागढ़ में मर्ग दर्ज किया गया। जांच के दौरान गवाहों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि ध्रुवंतो सिकदार द्वारा लगाया गया इंजेक्शन गर्भवती महिला के लिए घातक साबित हुआ। इस इंजेक्शन को लगाने की कोई मेडिकल योग्यता या अधिकार नहीं था, और जांच में यह भी खुलासा हुआ कि सिकदार का इलाज पूरी तरह से गलत था। जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में नवागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जांच में पुष्टि होने पर आरोपी डॉक्टर ध्रुवंतो सिकदार को गिरफ्तार कर 8 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा और उनकी टीम, जिसमें सउनि संतोष केरकेट्टा और आरक्षक अनिल कुर्रे व बलराम यादव शामिल थे, ने सराहनीय योगदान दिया। घटना ने क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ आक्रोश फैला दिया है। लोगों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग के उन अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो, जो ऐसे अनधिकृत डॉक्टरों को संरक्षण देते हैं, जिससे आम जनता की जान खतरे में पड़ती है।

*दुर्ग: शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा, तटीय गांवों में अलर्ट जारी*

IMG 20240910 135229

  *दुर्ग, 10 सितम्बर 2024* – शिवनाथ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से दुर्ग जिले में स्थित तटीय गांवों में खतरे की स्थिति पैदा हो गई है। मोगरा बैराज से लगभग 1 लाख 88 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद, महमरा एनीकेट पर पानी पांच फीट ऊपर बह रहा है, जिससे तटीय इलाकों में जलभराव की आशंका है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नदी के किनारे बसे 30 से अधिक गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया है। जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए शाम तक हालात और बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से नदी किनारे जाने से बचने की अपील की है और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए निगरानी टीमें तैनात की गई हैं, और बाढ़ संभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्यों की तैयारी की जा रही है।

*मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता ने बचाई जान: आर्थिक सहायता से रामविलास पाठक की सफल हार्ट सर्जरी*

IMG 20240910 WA0010

*रायपुर, 10 सितम्बर 2024* – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति समर्पण ने एक बार फिर से एक परिवार को नई उम्मीद और जीवन की सौगात दी है। बालोद जिले के दल्लीराजरा निवासी  रामविलास पाठक, जिन्हें इस वर्ष जून माह में अचानक दिल का दौरा पड़ा था, अब स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। यह संभव हो पाया मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत मिली आर्थिक मदद से, जिसने रामविलास पाठक की हार्ट सर्जरी का खर्च उठाया। श्री पाठक के परिवार के लिए यह एक बहुत ही कठिन समय था। जब उनके दिल की जटिल स्थिति का पता चला और डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी, तो परिवार की आर्थिक स्थिति ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया। 5 लाख रुपये का खर्च परिवार के लिए असंभव था। लेकिन ऐसे कठिन समय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सहायता ने एक किरण बनकर परिवार को राहत दी। श्री रामविलास पाठक के बेटे रजनीश कुमार ने बताया, “हमारी संयुक्त परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि हम पिताजी की सर्जरी का खर्च उठा सकें। हमने लगभग उम्मीद छोड़ दी थी। परंतु, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में पता चलने के बाद, हमें एक नई आशा मिली।” श्री रजनीश ने अपने पिताजी के इलाज का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर मदद की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री श्री साय ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। उनके हस्तक्षेप से 5 लाख 29 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई, जिससे एम्स रायपुर में रामविलास पाठक की सफल सर्जरी हो पाई। आज, श्री पाठक पूर्णतः स्वस्थ हैं और अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं। उनका परिवार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त करता है। परिवार ने कहा, “मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता ने हमारे परिवार में एक पिता, पति और दादा को नया जीवन दिया है।” श्री साय के इस संवेदनशील और सहायक रवैये ने एक बार फिर साबित किया है कि उनका शासन केवल नीतिगत निर्णयों तक सीमित नहीं है, बल्कि उसमें एक मानवीय पक्ष भी है, जो जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति रखता है।