*छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की प्रथम कार्यकारिणी बैठक 24 अगस्त को बिलासपुर में आयोजित*

IMG 20240823 WA0019

  बिलासपुर (गोविन्द शर्मा) : छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की प्रथम कार्यकारिणी बैठक दिनाँक 24 अगस्त 2024, शनिवार को बिलासपुर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक का आयोजन बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के सौजन्य से किया जा रहा है। बैठक का आयोजन राम दरबार, चौथा फ्लोर, श्याम सदन, सदर बाजार में दोपहर 12 बजे से होगा। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेशभर के एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा नवगठित कार्यकारिणी के सभी सम्माननीय सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। इनमें वरिष्ठ जनों का सम्मान, नवगठित कार्यकारिणी का परिचय, कार्यकारिणी सदस्यों को दिए गए प्रभार की जानकारी और आगामी तीन वर्षों के कार्य योजना पर विचार-विमर्श शामिल है। इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के नए भवन निर्माण संबंधी चर्चा भी होगी, जिसमें भवन निर्माण के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। बैठक में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी सराफा के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों पर अपने विचार और सुझाव साझा करेंगे। अध्यक्ष कमल सोनी ने सभी पदाधिकारियों से इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। इसके अलावा, अन्य विषयों पर चर्चा भी अध्यक्ष की अनुमति से की जा सकेगी।

*मुंगेली: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में कलेक्टर और एसपी की भागीदारी, रक्षित केंद्र में हुआ वृहद वृक्षारोपण*

IMG 20240822 WA0034

  **मुंगेली, 22 अगस्त 2024** – मुंगेली जिले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राहुल देव और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने विशेष रूप से भाग लिया, जिससे इस अभियान को लेकर लोगों में सकारात्मक संदेश गया है। रक्षित केंद्र परिसर, जो कि लगभग 23 एकड़ में फैला हुआ है, में आज 600 से अधिक छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। मुख्य रूप से गुलमोहर, कनेर और शीशम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष लगाए गए। इस कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी संजय यादव और वन विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। पुलिस विभाग के 200 से अधिक अधिकारी और जवानों ने भी वृक्षारोपण में अपनी भागीदारी निभाई। वृक्षारोपण के बाद, रक्षित केंद्र के सभा कक्ष में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए गए इस कदम की सराहना की। वनमंडलाधिकारी संजय यादव ने वृक्षारोपण के महत्व और वृक्षों के रख-रखाव पर जोर दिया, साथ ही पर्यावरण जागरूकता के संबंध में अपने विचार साझा किए। पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल ने इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने ग्रामीण जीवन के अनुभव साझा करते हुए पर्यावरण, कृषि, और जलवायु संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया और सभी को इस दिशा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राहुल देव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को इस अभियान में एक पेड़ ‘मां के नाम’ अवश्य लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, उप पुलिस अधीक्षक  एस. आर. घृतलहरे, डी. के. सिंह, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुम्भकार, रक्षित निरीक्षक श्रीमती ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अनिल सोनी, और पत्रकार गण श्री प्रशांत शर्मा, श्री सुनील पाठक ने भी वृक्षारोपण किया।

*अशांति में राह दिखाता धर्म: बांग्लादेश के राजनीतिक आंदोलन में इसकी भूमिका*

IMG 20240822 WA0033

समसामयिक : निर्मल कुमार किसी भी बड़े पैमाने पर हिंसा का सबसे बड़ा शिकार हमेशा समाज की विविधता और एकता होती है। बांग्लादेश, जो एक बहुधार्मिक देश है, जहां हिंदू एक महत्वपूर्ण अल्पसंख्यक समुदाय हैं, अक्सर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का विषय बनता है। कुछ लोगों का मानना है कि ये विरोध इस्लाम के नाम पर हुए और इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमला करने के लिए लोगों को उकसाया। रिपोर्टों में कहा गया कि हिंदू धार्मिक स्थलों, घरों और महिलाओं पर हमले हुए। चूंकि इस्लाम बांग्लादेश का बहुसंख्यक धर्म है, इसे आंदोलन की एक बड़ी प्रेरक शक्ति बताया गया। हालांकि, यह जरूरी है कि हम इन विरोध प्रदर्शनों में प्रदर्शनकारियों के आचरण और इस्लाम की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की बात समझें। इस्लाम की शिक्षाएं साफ तौर पर कहती हैं कि अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा होनी चाहिए, चाहे युद्ध का समय हो या शांति का। इसलिए, इन हिंसक विरोधों के दौरान, सरकार और प्रदर्शनकारियों दोनों को उचित आचरण करना चाहिए। विरोध आंदोलनों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे समाज में साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखें, नहीं तो उन्हें अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। बांग्लादेश में, विरोध आंदोलन ने जल्द ही अपने लक्ष्यों को पूरा किया और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी। मीडिया ने कुछ हिंसा की घटनाओं की जानकारी दी, लेकिन साथ ही यह भी बताया कि कई स्थानीय मुसलमान, उलेमा, मदरसा छात्र और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिंदू घरों और मंदिरों की रक्षा के लिए पहल की। धार्मिक संगठनों ने भी लोगों से अपील की कि यह आंदोलन किसी समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्ट राजनीतिक नेताओं के खिलाफ है, इसलिए सबको मिलकर साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखना चाहिए। ऐसे समय में, बांग्लादेशी मुसलमानों का धार्मिक कर्तव्य है कि वे हिंदुओं के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए आगे आएं। सरकार, प्रशासन और आंदोलन के नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखें, क्योंकि इस्लाम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का हुक्म देता है। इसे नियम और कानून का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। धार्मिक नेताओं को मस्जिदों से इस बात की घोषणा करनी चाहिए कि स्थानीय स्तर पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रयास किए जाएं। बांग्लादेश में छात्रों द्वारा शुरू किए गए इस आंदोलन ने देश में बदलाव की मांग और गहरे असंतोष को उजागर किया है। राजनीतिक गड़बड़ी, भ्रष्टाचार और आर्थिक समस्याओं ने इस आंदोलन को हवा दी है, लेकिन यह आंदोलन यह भी दिखाता है कि एक बहुधार्मिक समाज में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखना कितना जरूरी है। जैसे-जैसे आंदोलन आगे बढ़ता है, यह जरूरी है कि सरकार और प्रदर्शनकारी न्याय और अहिंसा के रास्ते पर चलें, ताकि राजनीतिक सुधार की कोशिशें समाज में और विभाजन या हिंसा न पैदा करें। इस्लाम की शिक्षाएं और सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारियां हमें यह याद दिलाती हैं कि हमें अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और इस आंदोलन का असली मकसद भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना और सभी के लिए एक बेहतर समाज बनाना है। बांग्लादेश को एक ऐसा भविष्य चाहिए जहां सभी समुदाय एक साथ मिलकर आगे बढ़ सकें। (लेखक आर्थिक व सामाजिक मामलों के जानकार हैं।समसायिक विषयों पर उनके लेख विभिन्न संचार माध्यमों में प्रकाशित होते हैं।यह लेखक के निजी विचार हैं।)

**जशपुर: दोकड़ा गांव के श्री जगन्नाथ मंदिर में मां लक्ष्मी और विमला माता के मंदिर की कुंभ भराई रस्म संपन्न**

IMG 20240822 WA0030

**जशपुर, 22 अगस्त 2024** – जशपुर जिले के दोकड़ा गांव के मंदिर पारा में स्थित नव निर्मित श्री जगन्नाथ स्वामी जी के मंदिर परिसर में आज एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस अवसर पर मां लक्ष्मी और विमला माता के मंदिरों में रत्नमुद कुंभ भराई की रस्म अदा की गई। इस महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम में आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। श्री जगन्नाथ मंदिर का निर्माण तेजी से अंतिम चरण में है और इसके साथ ही मंदिर परिसर में मां लक्ष्मी और विमला माता के मंदिरों का भी निर्माण कार्य जारी है। आज के समारोह में विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए नीम की पवित्र लकड़ी से मां लक्ष्मी और विमला माता की मूर्तियों का निर्माण किया गया। इसके पश्चात हवन और आरती के साथ कुंभ भराई की रस्म को पूर्ण किया गया। स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए यह दिन अत्यंत पावन और शुभ माना गया। मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यहां नियमित पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के भक्तों की आस्था और भी प्रगाढ़ होगी। श्री जगन्नाथ स्वामी जी के मंदिर के इस भव्य निर्माण और आज के धार्मिक अनुष्ठान से गांव में उत्साह का माहौल है, और लोगों में इस मंदिर को लेकर अपार श्रद्धा और भक्ति की भावना देखी जा रही है। भक्तगण पुरुषोत्तम सिंह,बलराम भगत,आकाश गुप्ता,टंकेश्वर यादव,दिनेश चौधरी ने बताया कि मंदिर के पूर्ण रूप से तैयार होने पर एक बड़े धार्मिक समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।

*मुंगेली: 5 मोटरसाइकिल चोरी और ATM लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी**

IMG 20240822 WA0024

  **मुंगेली, 22 अगस्त 2024** – मुंगेली पुलिस ने हाल ही में जिले में हुई मोटरसाइकिल चोरी और ATM लूट की घटनाओं में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने इन मामलों को सुलझाया।  5 मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुंगेली निवासी संतोष कुमार पटेल, शशांक पाटकर, रिजवान मोहम्मद और हरीश चंद पटेल ने अलग-अलग समय पर अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, शिक्षक नगर में संदिग्ध स्थिति में घूम रहे आरोपी शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने मुंगेली, तखतपुर और बिलासपुर में कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली। इसके साथ ही, पुलिस ने मोटरसाइकिल खरीदने वाले अन्य दो आरोपियों श्रवण कुमार और ईश्वर घृतलहरे को भी गिरफ्तार किया। **बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण:** 1. हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (काला-बैगनी) – रजिस्टेशन नंबर: CG 10 EN 2857, कीमत: ₹50,000 2. हीरो स्प्लेंडर प्रो (काला-सिल्वर) – रजिस्टेशन नंबर: CG 28 B 2859, कीमत: ₹25,000 3. हीरो सुपर स्प्लेंडर (स्लेटी-नीला) – रजिस्टेशन नंबर: CG 28 K 9420, कीमत: ₹25,000 4. हीरो HF डीलक्स (काला-सिल्वर) – रजिस्टेशन नंबर: CG 10 AU 4597, कीमत: ₹60,000 5. हीरो HF डीलक्स (काला-लाल) – रजिस्टेशन नंबर: CG 10 AX 7326, कीमत: ₹60,000 6. रेंजर साइकिल (काला) – कीमत: ₹8,000 कुल बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत ₹2,28,000 है। ATM लूट का आरोपी भी गिरफ्तार मुंगेली के बलानी चौक स्थित ATM में दिनांक 20 अगस्त 2024 को एक लूट की घटना हुई, जिसमें प्रार्थी सैय्यद उसमान अली 2000 रुपये निकाल रहे थे। इसी दौरान, आरोपी रितिक उर्फ आर्यन कुंभकार ने उनके ATM कार्ड को छीनने की कोशिश की और भागने का प्रयास किया। लेकिन प्रार्थी की त्वरित सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया ATM कार्ड, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। इन सफलतापूर्ण कार्यवाहियों में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि के.पी. जायसवाल, सउनि शत्रुहन खुंटे, सउनि कमलफूल साहू, प्र.आर. 63 मनोज सिंह, प्र.आर. 78 प्रमोद वर्मा, प्र.आर. 347 चंद्रकुमार ध्रुव, प्र.आर. 22 तारेलाल कश्यप, प्र.आर. 72 दिलीप साहू, आरक्षक 129 टेकसिंह साहू, आरक्षक 103 अजय चंद्राकर, 185 मनोज टंडन, 298 संजय यादव सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा। मुंगेली पुलिस की इस तेज कार्रवाई से जिले में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि वे इसी प्रकार सतर्क रहकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें।

*कलेक्टर-एसपी की संयुक्त प्रेस-कांफ्रेंस : जशपुर में गौ तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई,2करोड़ से ज्यादा के वाहन होंगे नीलाम,43 आरोपी गिरफ्तार और 443 गौवंश मुक्त*

IMG 20240822 WA0029

**जशपुर, 22 अगस्त 2024** – जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखते हुए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत गौ तस्करी पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। इस वर्ष जनवरी से अब तक चलाए गए इस अभियान में 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही 443 गौवंशों को भी मुक्त कराया गया है। कलेक्टर डॉ. मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा, “जिले में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून के प्रति आम लोगों का विश्वास और भी गहरा हुआ है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि मुक्त किए गए गौवंश की देखभाल की जाएगी। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने जानकारी दी कि गौ तस्करी में उपयोग होने वाले 26 वाहनों को जप्त किया गया है, जिनमें से 13 वाहनों को राजसात की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इन वाहनों की अनुमानित कीमत 2 से 2.5 करोड़ रुपये है। अधिकतर जप्त वाहन झारखंड रजिस्ट्रेशन के पाए गए हैं, जिन्हें अवैध रूप से छत्तीसगढ़ से झारखंड ले जाया जा रहा था। श्री सिंह ने बताया कि पुलिस ने सांईटांगरटोली में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया, जिसमें 10 तस्करों को गिरफ्तार कर 67 गौवंश को मुक्त कराया गया। इस दौरान जप्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना और चौकी को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस के दबाव में पुराने मामले के फरार गौ तस्कर भी अब खुद को न्यायालय में समर्पण कर रहे हैं, जिनमें से 7 गौ तस्करों ने अब तक समर्पण कर दिया है। जिले में गौ तस्करी के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई से प्रशासन की प्रतिबद्धता साफ जाहिर होती है। “ऑपरेशन शंखनाद” को आगे भी जारी रखने की योजना है, जिससे अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

ये कैसी धोखाधड़ी ! सीएम साय के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों की जांच पूरी,पढ़िए पूरा मामला,,

IMG 20240822 172200

जशपुर – कुनकुरी थाना क्षेत्र के कंडोरा का एक जमीन मालिक किसान जमीन के दलाल और खरीददार के हाथों अपनी सारी जमीन गंवा बैठा।धोखाधड़ी का शिकार हुए किसान की फरियाद पुलिस ने नहीं सुनी तो उसने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने अपनी परेशानी रखी।सीएम के निर्देश पर जांच में एसडीएम कुनकुरी ने पाया कि किसान के साथ धोखाधड़ी हुई है। दरअसल, मामला कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के कंडोरा गांव का है,जहां निवासी बुधन राम रौतिया की शिकायत पर मुख्यमंत्री कैम्प बगिया से राजस्व विभाग को जांच एवं कार्यवाही करने के निर्देश मिले।जिसमें किसान बुधन राम की शिकायत यह है कि आवेदक की 1.16 एकड़ जमीन का सौदा रूपये 20 लाख में करवा के सम्पूर्ण रकबा 2.35 एकड़ भूमि को छल एवं धोखे से ग्राम चराईडांड पकरीटोली निवासी धुरवा राम जगमोहन जाति रौतिया के द्वारा जशपुर निवासी सत्येन्द्र सिंह तथा सफदर हुसैन के नाम पर बिना पैसा दिये रजिस्ट्री करा लिया गया। उक्त संबंध में एसडीएम कुनकुरी द्वारा तहसीलदार कुनकुरी से जांच प्रतिवेदन मंगाया गया, प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार आवेदक बुधन राम पिता मंगरा जाति रौतिया निवासी ग्राम कण्डोरा प०ह०न० 14 रा.नि.म. तह० – कुनकुरी जिला जशपुर छ०ग० में आवेदित भूमि ख0न0 292 / 3 रकबा 0.950 हे० मे से रकबा 1.16 एकड़ भूमि को रूपये 20. लाख में ब्रिकी हेतु घुरवा राम उर्फ जगमोहन राम जाति रौतिया निवासी ग्राम चराईडांड पकरीटोली के द्वारा ग्राहक खोजकर बुधन राम पिता मंगरा जाति रौतिया को जशपुर ले गया और सफदर हुसैन से बातचीत जमीन संबंधित ब्रिकी हेतु घुरवा के द्वारा कराया गया। घुरवा एवं सफदर हुसैन दोनों बुधन को न्यायालय जशपुर में एग्रीमेंट के लिए ले गये और स्टाम्प में अंगुठा लगवाये। आवेदक अनपढ़ हूँ, कहकर बोल रहा है। आवेदक का कहना है कि घुरवा से 1 एकड़ का बातचीत हुआ था, लेकिन 2.35 एकड़ को धोखाधडी करके गलत तरीके से घुरवा एवं सफदर हुसैन द्वारा रजिस्ट्री करा लिया गया है। रजिस्ट्री के समय 5लाख का चेक दिये गये थे लेकिन वो चेक में आवेदक का नाम गलत होने से सफदर हुसैन चेक को वापस ले लिया। उसके बाद 5.10.2023 को आवेदक के खातें में सफदर हुसैन द्वारा 5 लाख 10 हजार डाल दिया आवेदक द्वारा शेष पैसा नहीं मिलने से नामांतरण रोक लगाने के लिए न्यायालय कुनकुरी में आवेदन दिया गया। उसके बाद सफदर हुसैन द्वारा बुधन राम को 15 लाख का चेक दिया जिसका चेक न. 800910 दिनांक 23.01.2024 अंकित है। उक्त चेक से आवेदक को जमा अभी तक नही हुआ क्योंकि सफदर हुसैन के खाते में पैसा नहीं था। उसके बाद दुबारा दुसरा चेक सफदर हुसैन द्वारा दिया गया जिसका चेक न0800911 दिनांक 25.02. 2024 को दिया इस चेक से भी बुधन के खाते में अभी तक पैसा जमा नहीं हुआ है। कारण सफदर हुसैन के खाते में पैसा नहीं था । आवेदक का कहना है कि हमारा जमीन वापिस चाहिए और 5 लाख रूपये वापस ले जाय ।   उपरांत आवेदक बुधनाथ राम का कथन लिया गया। कथन अनुसार आवेदक के घर में लगभग एक साल पहले धुरवा राम (जगमोहन), निवासी चराईडांड, खुंटीटोली तहसील दुलदुला आकर मेरी जमीन की कागजात पर्चा पट्टा लेकर चला गया था। फिर कई बार मेरे घर आकर मुझे धुरवा अपने साथ जशपुर ले जाकर सैययद सफदर हुसैन नाम के व्यक्ति के पास खडा कर देता था। उससे धुरवा क्या लेन-देन करता था इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। एक बार धुरवा बोला कि सैययद सफदर हुसैन ने एक हजार दिया। धुरवा मुझको लगभग 04 बार अपने साथ जशपुर लिया था। आवेदक ने जो बयान दिया है वह यह है कि  ग्राम कण्डोरा महुआटोली में भूमि स्वामी हक की भूमि खसरा नं. 292/3 रकबा 0.950हे./2.35 एकड स्थित है जिसमें से रकबा 1.16 एकड/50 डिसमिल की खरीद-बिकी की बात धुरवा के साथ 20 लाख में हुई थी। मैं बकरी चराने गया था। दिनांक 26 सितम्बर 2023 को जितिया त्यौहार के एक दिन बाद मुझे अपने घर से कार मैं बैठाकर पहले लोरो लिया फिर वहां से सैययद सत्तर हुसैन के साथ मुझे बिठा दिया और वहां से मुकुंद होटल ले गया और खाना मुर्गा भात खिलाया। खाना खिलाकर अपने कार में बैठाकर पंजीयक कार्यालय कुनकुरी लिया फिर 15 लाख का चेक दे रहा था तो मैं बोला चेक नहीं लूंगा कल पैसा दे देना था तो फिर वापस ले गया। कार में बैठकार मुझे रजिस्ट्री ऑफिस में 2.32 कहना करके बार-बार बोला। 2, 32 नहीं बोलोगे तो काम गडबडा जाएगा बोला तो मै रजिस्ट्री ऑफिस में 2, 32 बोला। 2, 32 का क्या मतलब है मैं नहीं जानता हूं। मेरी कण्डोरा में कुल भूमि खसरा नं. 292/3 रकबा 0.950हे./2.35 है जिसमें से 50 डिसमिल जमीन ब्रिकी का रजिस्ट्री कराने के नाम से पूरा जमीन को धोखाधडी से धुरवा व सैय्यद सफदर हुसैन द्वारा मुझ अनपढ आदमी से रजिस्ट्री करवा लिया है। उसके बाद मुझे कोई रूपया पैसा नहीं दिया था। फिर मैं इधर-उधर शिकायत करने के लिए भटकने लगा तो मेरे खाता में डर से 05 लाख रूपया डाल दिया था। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी जब मैं अपने पूर्व में रखे 10 हजार को चेक कराने गया तो पता चला कि 05 लाख रूपया डलाया है। उसके बाद मेरा 50 डिसमिल का 20 लाख में बात हुई जमीन का पैसा नहीं मिलने एवं मेरे 50 डिसमिल के जगह मेरी पूरी जमीन खसरा नं. 292/3 रकबा 0.950हे./2. 35 को धोखाखडी से घुरवा और सैययद सफदर हुसैन द्वारा रजिस्ट्री करा लिया गया है, करके जानकारी होने पर मेरे द्वारा थाना प्रभारी कुनकुरी में जा कर सूचना दिया गया। किन्तु क्या कार्यवाही हुई है उसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। कुछ कार्यवाही नहीं होने के बाद मैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के बगिया यहां जाकर शिकायत किया। उपरोक्त जांच प्रतिवेदन एवं कथन से स्पष्ट प्रतीत है कि प्रार्थी बुधनराम पिता मंगरा जाति रोतिया निवासी कण्डोरा महुआवटोली से उसके अनपढ होने का फायदा उठाकर घुरवा (जगमोहन) दलाल एवं केता सैययद सफदार हुसैन द्वारा धोखाधडी से आवेदक की ग्राम कण्डोरा में स्थित भूमि खसरा नं 292/3 रकबा 0.950 हे0/2.35 एकड जमीन को 50 डिसमिल जमीन को 20 लाख में सौदा कर पूर्ण रकबा 2.35 एकड को रजिस्ट्री करा लिया एवं 05 लाख रूपया ही दिया है। अतः अनावेदकगण सैय्यद सफदर … Read more

बड़ी खबर : मवेशी तस्करी की गाड़ियां होंगी सांय-सांय नीलाम,कलेक्टर रवि मित्तल ने 13 वाहनों को राजसात कर नीलामी के दिये आदेश, मवेशी तस्करों में मचा हड़कंप

IMG 20240821 WA0042

  जशपुर 21 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर बुचड़खाना के लिए अवैध रूप से परिवहित किए जा रहे 13 मवेशी वाहनों को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 के तहत की गई है। राजसात किए गए वाहन को नियमानुसार नीलामी करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रक क्रमांक जेएच 01 ईपी 9416 जेयारूल पिता साजिद अंसारी निवासी लोहरदगा (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 01 ईभी 4710 सूर्यकान्त पिता सुकुल साहू निवासी लातेहार (झारखण्ड), टाटा सूमो क्रमांक जेएच 08 ए 7899 खोरसा केरकेट्टा पिता मसीह चरण निवासी रायडीह (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक सीजी 10 ए 5617 महफुज पिता मकसूद आलम निवासी साईटांगरटोली लोदाम (छत्तीसगढ़),पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफआर 2481 आलिम साई पिता फिरोज साई निवासी सिसई जिला गुमला (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 01 ईटी 1547, वाहन स्वामी रईस मिरधा पिता मनिर मिरधा निवासी हण्डरू रांची (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफएफ 4925, आरिफ खान पिता सेराज खानडोरण्डा रांची (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 19 ई 7804 मो अफरोज अंसारी पिता अकबर हुसैन, धावाडीहलेसलीगंज पलामू (झारखण्ड),पिकअप क्रमांक जेएच 03 एल 9806 सुहेल खान पिता दिलजान खान डालटेनगंज पलामू (झारखण्ड),पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफई 9799 अजमद अंसारी पिता जाहिर असारी निवासी लोहरदगा (झारखण्ड),पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफआर 2481 कुर्बान पिता जैनुल खान निवासी सोसो रांची (झारखण्ड), पिकअप क्रमांकजेएच 01 एफजे 2568 समरन खातून पिता जमीन खान निवासी बरगीडाड़ जिला गुमला (झारखण्ड), पिकअप क्रमांक जेएच 19 ई 7954 अमित भगत पिता विरसेन भगत निवासी महुआडाड़ जिला लातेहार (झारखण्ड) को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की गई है।

*तहसील इकाई दुलदुला ने राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के छठवे स्थापना दिवस किया वृक्षारोपण*

IMG 20240821 WA0041

जशपुर 21 अगस्त 2024/ ‘राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़’ के छठवे स्थापना दिवस के अवसर पर तहसील इकाई दुलदुला के पदाधिकारियों ने पर्यावरण जागरूकता का सन्देश देते हुए वृक्षारोपण किया। पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण तिर्की ने बताया कि किसी भी खुशी के पल को सार्थक बनाने के लिए वृक्षारोपण बहुत अच्छा कार्य है।इससे न केवल हम बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं बल्कि यह हमारी आनेवाली पीढ़ी के लिए उपहार भी है। स्थापना दिवस पर प्रवीण तिर्की सहित दिलीप कुजुर्, ज्ञानदास खेस, जितेंद्र प्रधान, हितेंद्र पेंकरा, सुखसाय भंडारी,टिकम सिंह, विवेक ठाकुर, दिलेश्वर नारंग, प्रदीप सोनी, राजकमल भगत,फारुख ,एलिस मिंज, सिल्बिनुस शशांक ने तहसील परिसर और जनपद परिसर मे जामून अमरूद पीपल, आम के पौधों का रोपण किया।

भारत बंद को कुनकुरी में मिला समर्थन,पूरे जिले में रह असर,आरक्षण को लेकर हजारों लोग सड़क पर उतरे

IMG20240821120303

जशपुर – एसटी-एससी मोर्चा के तत्वावधान में कुनकुरी शहर में आदिवासी व अनुसूचित जाति के लोग सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विरोध में बड़ी रैली कर जय स्तम्भ चौक पर जनसभा की।इसी तरह जिला मुख्यालय जशपुर व पत्थलगांव में भी बंद शांतिपूर्ण रहा और बंद समर्थकों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी व अनुसूचित जाति के लोग सुबह 10 बजे से खेल मैदान में इकट्ठा होने लगे।इसके बाद सर्व आदिवासी समाज के नेता वाल्टर कुजूर,अभिनन्द,कुलदीप,श्याम सुंदर मरावी,अंजना मिंज,अजेम टोप्पो के नेतृत्व में खेल मैदान से रैली निकलकर बस स्टेशन होते हुए जय स्तम्भ पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।जहां संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।जनसमूह को संविधान की प्रस्तावना शपथ के रूप में पढ़ाया गया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि जय स्तम्भ चौक के चारों ओर की सड़कें जाम हो गई।एसडीएम नन्दजी पांडे,एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी के निर्देश पर नेशनल हाइवे से भीड़ को हटाने में पुलिस व आयोजकों को खासी मेहनत करनी पड़ी।इससे भीड़ मंच तक पहुंच गई। सभा को सम्बोधित करते हुए आदिवासी नेता वाल्टर कुजूर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों ने क्रीमीलेयर लागू करके आदिवासी व अनुसूचित जाति का आरक्षण खत्म करने की कोशिश को हवा दे दी है।आरक्षण संविधान ने दिया है।वाल्टर ने एक सवाल किया कि हमारे विधायक जो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हैं क्या उनके मुख्यमंत्री बनने से उनका समाज क्रीमीलेयर में आ गया? क्या समाज को पूर्ण विकसित मान लिया जाएगा ? सभा को सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदरमरावी,संजयसक्सेना,अभिनन्द,कलिस्ता तिर्की,अंजना मिंज ने भी सम्बोधित करते हुए कथित आरक्षण विरोधी साजिश में केंद्र की सरकार पर हमला बोला।मंच से वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरक्षण को लेकर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो जल्द ही फिर से भारत बंद किया जाएगा। सभा के अंत में आंदोलन के नेतृत्व कर रहे लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम कुनकुरी को एक ज्ञापन सौंपा।इसी तरह जशपुर और पत्थलगांव में भी कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।इस दौरान कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह दल-बल के साथ रैली और जनसभा में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैनात थे। वहीं कुनकुरी में बंद को शहर के व्यापारियों का खासा समर्थन मिला।पत्थलगांव में 10 बजे के बाद दुकानें खुलने लगी थी लेकिन करीब डेढ़ सौ बाइक सवार बंद समर्थकों की अपील का असर हुआ और ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं।इसी तरह जशपुरनगर में बंद का कम असर देखने को मिला।