सनसनीखेज हादसा: नशेड़ी डीजे ड्राइवर खुद नाचने में हुआ मशगूल, बच्चों ने लगा दी गाड़ी में गियर – 12 बाराती घायल
छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आई है जिसमें डीजे की धुन पर नाच रहे बारातियों पर डीजे की ही गाड़ी चढ़ दौड़ी।यह वाकया नशे में धुत्त डीजे वाहन चालक द्वारा ख़ुद डीजे गाड़ी को छोड़कर बारातियों के साथ नाचने के दौरान बीती देर रात को घटा। बलौदा बाजार जिले के भाटापारा क्षेत्र अंतर्गत हीरमि गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बीती रात बारात की खुशियां उस वक्त चीख-पुकार में बदल गईं जब नशे में धुत डीजे ड्राइवर ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दीं। चालक ने चलती डीजे गाड़ी को सड़क पर लावारिस छोड़ दिया और खुद उतरकर बारातियों के साथ नाचने लगा। इसी बीच गाड़ी में बैठे कुछ मासूम बच्चों ने खेल-खेल में गाड़ी का गियर लगा दिया, जिससे भारी भरकम डीजे वाहन अचानक आगे बढ़ गया और तेज रफ्तार में बारातियों की भीड़ में जा घुसा। हादसा इतना भीषण था कि करीब 10 से 12 लोग वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल बलौदा बाजार जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बारात में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डीजे चालक पूरी तरह नशे में था और उसे वाहन की कोई सुध नहीं थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही के दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।