किस जिले के अपराधी पुकार फ़िल्म का गाना ‘ बच के रहना रे बाबा,बच के रहना रे,,’ गा रहे हैं? जानने के लिए क्लिक करिए,,

IMG 20250514 WA0017 rotated

छत्तीसगढ़ में विष्णु का सुशासन चल रहा है जिसमें आम नागरिकों के लिए नित नई योजनाएं,सुविधाएं डबल इंजन से भेजी जा रही हैं।वहीं,अपराधियों के लिए विष्णु का सुदर्शन भी काफी सुर्ख़ियों में है।सीएम साय के गृहजिले जशपुर की पुलिस अपराधियों के लिए दिन हो या रात आपरेशन अंकुश नाम का सुदर्शन चक्र चला रही है।जिसका असर है कि अपराधियों में ख़ौफ इस कदर समाया है कि अब गाना गुनगुनाने लगे हैं,,,  जशपुर, 13 मई 2025 जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाइयों ने अपराधियों को अब फिल्म ‘पुकार’ के मशहूर गाने “बच के रहना रे बाबा, तुझपे नजर है…” को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया है। इस गाने की पंक्तियां आज पत्थलगांव पुलिस की कार्रवाई पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। एक ही दिन में जुए और अवैध शराब के खिलाफ की गई दो सशक्त कार्रवाइयों से अपराध जगत में हड़कंप मच गया है। निर्माणाधीन मकान के पीछे चल रहा था जुए का अड्डा, पांच गिरफ्तार: एसडीओपी धुर्वेश कुमार जायसवाल को गुप्त सूचना मिली कि पत्थलगांव के लंजीयापारा में एक निर्माणाधीन मकान के पीछे जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी और पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़े गए जुआरियों में शामिल हैं: 1. मन्निंद्रजीत सिंह (43 वर्ष) 2. मौसम अग्रवाल (32 वर्ष) 3. सौरभ अग्रवाल (34 वर्ष) 4. अनमोल अग्रवाल (29 वर्ष) 5. राहुल शर्मा (20 वर्ष) सभी पत्थलगांव निवासी हैं। पुलिस ने मौके से ताश की पत्तियाँ, बोरी और ₹63,350 नगद जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की। अवैध शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 16 लीटर शराब बरामद: इसी दिन दूसरी बड़ी कार्रवाई में पत्थलगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बजाज सिटी 110 बाइक (CG14MP1267) से शराब तस्करी कर रहे संतोष कुमार पंडा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 16.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग ₹7,270 आँकी गई है। बरामद ब्रांड में थंडर बोल्ट, किंगफिशर, आफ्टर डार्क व्हिस्की और गोल्डन गोवा शामिल हैं। आरोपी रायगढ़ जिले के घरघोड़ा का मूल निवासी है, जो फिलहाल बलडेगी, पत्थलगांव में रह रहा था। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया। पुलिस टीम की तत्परता सराहनीय: दोनों कार्रवाइयों में एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल, थाना प्रभारी विनीत पांडे, एएसआई लखेश साहू, राजनाथ राम, प्रधान आरक्षक चंद्र विजय साय और सुभाष नायक की भूमिका सराहनीय रही। जशपुर पुलिस का सख्त संदेश – अपराध कहीं भी हो, कार्रवाई तय है। ऑपरेशन अंकुश के तहत जिलेभर में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चल रही सख्त मुहिम का यह ताजा उदाहरण है। पुलिस की पैनी नजर अब हर गली और हर कोने पर है – तो अपराधियों सुधर जाओ और गाओ “बच के रहना रे बाबा…”

Big News: ट्रेलर – स्वराज माजदा में ऐसी टक्कर, जिसमें दस लोगों की मौत,कई गंभीर,ऐसे हुआ मौत का तांडव

IMG 20250512 WA0001

अभी हादसे के आठ से दस घंटे बीत गए है,वहां क्या मंजर होगा, अकल्पनीय है कि एक ही गांव के दस लोगों की घटनास्थल पर मौत,कई अभी भी जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे होंगे।इस घटना की सूचना बीती रात एक बजे ही पुलिस ने मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में दे दी थी।अभी जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक स्वराज माजदा में 30 से ज्यादा लोग सवार थे जो छठी के कार्यक्रम से देर रात अपने घर लौट रहे थे कि ट्रेलर और ट्रक में भिड़ंत हो गई।हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक में सवार लोग हवा में उड़ते हुए सड़क पर गिरे,कुछ ट्रक के ऊपर ही टकराकर मौत की आगोश में चले गए। रायपुर,12 मई 2025-  बीती रात रायपुर-बलौदाबाज़ार मुख्य मार्ग पर सारागांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी लोग ग्राम चटौद थाना विधानसभा क्षेत्र,रायपुर से स्वराज माजदा वाहन (क्रमांक CG 04 MQ 1259) में सवार होकर खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम बाना बनारसी में आयोजित चौथिया छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद लौटते समय देर रात माजदा वाहन की एक ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों में अधिकांश ग्रामीण शामिल हैं, जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। घायलों को तत्काल ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कई को रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। रायपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

“जैसे को तैसा” — जशपुर पुलिस की चाल में दिल्ली में फंसे ‘बंटी-बबली’! एसएसपी शशिमोहन सिंह ने किया बड़ा खुलासा

IMG 20250508 WA0025

दिल्ली के ताज होटल में बैठा था शातिर ठगों का सिंडिकेट, छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस बनी ‘मंत्रालय का अफसर’, रची ऐसी स्क्रिप्ट कि फंस गए दोनों  जशपुर, 08 मई 2025 क्या आपने कभी सोचा है कि कोई पुलिस टीम फिल्मी स्टाइल में सादी वर्दी में, नकली मंत्रालय अफसर बनकर दिल्ली के ताज होटल में ठगों से मीटिंग करे और उन्हें रंगे हाथों दबोच ले? जी हां, जशपुर पुलिस ने ऐसा ही कर दिखाया है। 150 करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चाल चली – और ठगों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया – “जैसे को तैसा!” ठगों का ‘बंटी-बबली स्टाइल’ गैंग अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड रत्नाकर उपाध्याय और उसकी पत्नी अनीता उपाध्याय, जिन्होंने खुद को ‘राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन’ का डायरेक्टर बताकर देशभर में व्यापारियों को करोड़ों का चूना लगाया, अब सलाखों के पीछे हैं। इन ठगों ने CSR फंड और सरकारी टेंडर के नाम पर व्यापारियों को सपने दिखाए, और फिर उनसे सिक्योरिटी मनी, प्रोसेसिंग चार्ज और एडवांस पेमेंट ले डकार गए। पत्थलगांव के व्यापारी ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस ने बुनी जाल पत्थलगांव के व्यापारी अमित अग्रवाल ने जब इनकी ठगी का शिकार होने की शिकायत की, तो जशपुर पुलिस एक्टिव हुई। एसएसपी शशि मोहन सिंह के डायरेक्शन में एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम दिल्ली रवाना हुई। लेकिन ये कोई आम गिरफ्तारी नहीं थी – ये था ‘ऑपरेशन मंत्रालय’! हालांकि एसएसपी शशिमोहन सिंह ने क्लियर किया है कि इस ऑपरेशन का कोई नाम नहीं रखा है। पुलिस अफसर बना ‘मंत्रालय का अफसर’, मॉडल को बनाया असिस्टेंट पुलिस ने अनीता उपाध्याय से खुद को मंत्रालय का अफसर बताते हुए 1000 करोड़ की सप्लाई का झांसा दिया और होटल ताज में मीटिंग फिक्स की। भरोसा जमाने के लिए दिल्ली में एक लोकल मॉडल को हायर कर उसे नया कोट-पैंट पहनाया, उसे मंत्रालय का ‘असिस्टेंट’ बताया गया। अनीता चकमा देने की बहुत कोशिश करती रही, पर पुलिस की एक्टिंग इतनी परफेक्ट थी कि वो मीटिंग के लिए तैयार हो गई। रत्नाकर को ढूंढा, पीछा किया, और… पकड़ लिया! मीटिंग के दौरान अनीता से रत्नाकर का संपर्क करवाया गया, और पुलिस की तकनीकी टीम ने रत्नाकर के मोबाइल को ट्रेस कर लिया। लोकेशन बार-बार बदलते रत्नाकर को पकड़ना आसान नहीं था। मगर आखिरकार सागरपुर के मेडिकल स्टोर के पास उसे एसडीओपी ध्रुवेश ने दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त उसने जोर से चिल्लाकर कहा – “मेरा अपहरण हो रहा है!” लेकिन पुलिस पहले से ही दिल्ली पुलिस को अलर्ट कर चुकी थी। हंगामा, मारपीट और फिर गिरफ़्तारी गिरफ्तारी के दौरान रत्नाकर और अनीता दोनों ने एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल पर हाथापाई करने की कोशिश की, पर अफसर ने गर्दन नहीं छोड़ी। दिल्ली पुलिस के आने तक आरोपी पुलिस की पकड़ में ही रहे। इस बहादुरी पर रेंज आईजी दीपक झा ने टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है। अब बारी संपत्ति की – करोड़ों की कमाई, जांच जारी पुलिस जांच में सामने आया है कि ठगों के पास लखनऊ में 24 फ्लैट, दिल्ली में 2 फ्लैट और एक 2.5 करोड़ की रेंज रोवर है। अनुमान है कि अब तक ये गिरोह देशभर में 150 करोड़ से ज़्यादा की ठगी कर चुका है। पुलिस विवेचना में जुट गई है।

सत्ता के नशे में चूर सरपंच और उसके पार्टनर का तांडव — ट्रैफिक पुलिस से की बदसलूकी, वर्दी उतरवाने की धमकी, नशे में धुत होकर कहा “ऊपर तक लिंक है”

IMG 20250506 WA0013

कुनकुरी (जशपुर), 6 मई,2025 –  लोकतंत्र में चुने गए प्रतिनिधि जब खुद को कानून से ऊपर समझने लगें, तो यह न केवल व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि समाज के लिए भी खतरे की घंटी बन जाता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला कुनकुरी नगर में सामने आया है, जहां कुनकुरी विकाखण्ड के ग्राम पंचायत बेने – चटकपुर का सरपंच नवीन साय शराब के नशे में ट्रैफिक पुलिस से उलझ गया, गाली-गलौच की, वर्दी उतरवाने की धमकी दी और खुद को ‘ऊपर तक पहुँच वाला’ बताते हुए खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आया। घटना का ब्योरा सोमवार शाम लगभग 5 से 6 बजे के बीच बस स्टैण्ड मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी पर तैनात थी, जब एक कार रास्ते में अवरोधक बनी हुई थी। पुलिसकर्मियों ने जब कार हटाने के लिए टोका, तो कार सवार नवीन साय और उसका साथी दीपक पाठक आपे से बाहर हो गए। गुस्से में दोनों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते मामला हाथापाई की कगार तक पहुँच गया।तस्वीर में दीपक पाठक दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा जब मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की गई, तो दीपक पाठक ने मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंक दिया। इस दौरान सरपँच खुलेआम गाली देते हुए कहता रहा – “हम ऊपर तक जुड़े हैं, तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा!” इस अभद्रता और सत्ता के घमंड से भरे व्यवहार ने राहगीरों को भी हैरान कर दिया।एक प्रत्यक्षदर्शी ने भाजपा की कार और भाजपाई दबंगों को देखकर चुटकी लेते हुए कहा – ‘हम ही बनाये हैं,हम ही सँवारेंगे।अभी सुशासन तिहार चल रहा है,ऐसे समय में ऐसी तस्वीरें सरकार की छवि खराब करती हैं।’ पुलिस की तत्परता और मेडिकल पुष्टि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया।ट्रैफिक पुलिस की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।आज दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। कौन है नवीन साय? नवीन साय वर्तमान में ग्राम पंचायत चटकपुर का सरपंच है। ग्रामीणों के अनुसार, नवीन पहले रायपुर में काम करता था और हाल ही में बेने गांव के लोगों ने उसे बुलाकर सरपंच चुनाव में उतारा और जिताया था। लेकिन सत्ता मिलते ही उसके तेवर बदल गए। ग्रामीणों का आरोप है कि वह अक्सर शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करता है और खुद को ‘तोपचन्द’ समझता है।अपनी कार के पीछे भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल के ऊपर सरपँच लिखवाकर गुंडागर्दी करता है। गाँव में रोष, बर्खास्तगी की मांग इस घटना की खबर जब गांव में फैली, तो लोगों में रोष फैल गया। कई ग्रामीणों ने सरपंच के निलंबन और बर्खास्तगी की मांग की है। लोगों का कहना है कि लोकतंत्र में चुनी हुई कुर्सी जनसेवा के लिए होती है, न कि पुलिस से बदसलूकी और कानून को चुनौती देने के लिए। प्रशासन सख्त रुख में पुलिस प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि ऐसे मामलों में किसी भी राजनीतिक दबाव की परवाह किए बिना सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, यदि दोष सिद्ध होता है तो सरपंच पद से भी कार्रवाई की सिफारिश की जा सकती है।

‘साइड इन्कम’ के लिए सरकारी हेडमास्टर ने किया ऐसा घिनौना काम,गया जेल

IMG 20240723 184952

पैसे कमाने की भूख इस कदर किसी इंसान के मन में बढ़ जाती है कि वह भूख मिटाने के लिए लोक-लाज,नियम-धर्म,क़ानून सब ताक में रख देता है।ऐसी ही भूख एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को लगी और देशी,विदेशी सुराप्रेमियों को झारखण्ड की शराब,देशी महुए की शराब बेचने लगा। जशपुर/04 मई 2025 –जशपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की अवैध शराब तस्करी ने सभी को चौंका दिया है। फरसाबहार थाना क्षेत्र के खुटगांव गांव में पदस्थ शिक्षक पंकज कुमार को पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में अंग्रेजी और देशी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन आघात” के तहत की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर और दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। फरसाबहार पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में आरोपी के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर के आंगन से बोरी से ढंके कार्टन और जरकिन में कुल 24 लीटर 300 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹9,600 आंकी गई है। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने 18 नग रॉयल व्हिस्की,10 नग गॉडफादर बियर,7 लीटर महुआ शराब – देसी हाथ भट्टी से बनी बरामद किया। आरोपी के पास शराब रखने या बिक्री का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका : सहायक उप निरीक्षक शांतिएल टोप्पोमहिला प्रधान आरक्षक सुशीला सिंहआरक्षक राजकुमार भगत,नगरसैनिक शिवनंदन पैंकरा एसपी शशि मोहन सिंह ने क्या कहा? “ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस का मुखबिर तंत्र पूरी तरह सक्रिय है। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

NH-43 पर वाहन चेकिंग के दौरान युवक से मारपीट,ASI मनोज भगत लाइन अटैच, SDOP को सौंपी गई जांच

IMG 20250501 140325

जशपुर 01 मई 2025 – थाना लोदाम क्षेत्र में मंगलवार शाम NH-43 पर वाहन चेकिंग कर रहे एएसआई मनोज भगत ने एक कार सवार युवक के साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी शशि मोहन सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच का जिम्मा एसडीओपी चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है। एसएसपी ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान संयमित और मर्यादित व्यवहार करें। किसी से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सोशल मीडिया का साइड इफेक्ट यूडी मिंज के लिए पड़ रहा भारी,आज शाम होगा पुतला दहन,गर्माती सियासत के बीच फोर्स तैनात

IMG 20250427 204953

कुनकुरी, 28 अप्रैल 2025 — छत्तीसगढ़ के कुनकुरी में कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता यूडी मिंज के एक फेसबुक पोस्ट ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। पोस्ट में मिंज ने दावा किया कि “भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध में हार जाएगा क्योंकि चीन पाकिस्तान का समर्थन करेगा”। इस बयान को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और आज शाम 5 बजे कुनकुरी शहर में यूडी मिंज का पुतला दहन करने की घोषणा की है। भाजपा नेताओं का कहना है कि मिंज का यह बयान न केवल राष्ट्रविरोधी है, बल्कि यह सेना और देश की सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिराने वाला भी है। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस बयान के विरोध में प्रदर्शन करते हुए मिंज का पुतला जलाने का निर्णय लिया है। इस विवाद के बीच, यूडी मिंज ने प्रिंट मीडिया से बातचीत की है, लेकिन उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से दूरी बनाए रखी है, जिससे उनकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मिंज का यह रुख आगामी चुनावों में कांग्रेस के लिए नुकसानदायक हो सकता है, खासकर तब जब भाजपा ने हाल ही में कुनकुरी सीट पर मिंज को हराकर अपनी पकड़ मजबूत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी मिंज के बयान की निंदा की है और कहा है कि ऐसे बयान देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं। हालांकि इस विवादित पोस्ट पर बवाल मचने के तुरंत बाद यूडी मिंज ने एक और पोस्ट डालकर माफी मांगी है। बहरहाल,इस पूरे घटनाक्रम ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है, जहां राष्ट्रवाद और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती सामने आई है।    

कुनकुरी को हो क्या गया है? हेल्थ एजुकेशन को लेकर हॉलीक्रॉस के बाद अब ये संस्थान पर लगा बड़ा आरोप,संस्था के कर्मचारी मीडिया को देखकर भागे,थाने में परीक्षार्थियों ने की शिकायत

जशपुर जिले में हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज,कुनकुरी की प्राचार्या पर धर्मांतरण का दवाब डालने और धर्म नहीं बदलने पर अटेंडेंस शॉट करने के गम्भीर आरोप के बाद आज कुनकुरी शहर में संचालित साध्य इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस पर परीक्षा के नाम पर धांधली करने का आरोप लगा है। कुनकुरी (जशपुर) 27 अप्रैल 2025 –  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह क्षेत्र कुनकुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेडिकल एजुकेशन के नाम पर छात्रों के भविष्य से खुला खिलवाड़ करते हुए साध्य पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस कॉलेज में फर्जी तरीके से परीक्षा कराई गई। नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर पूरे खेल का भंडाफोड़ किया। निर्धारित परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद स्कूल कुनकुरी और महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर की बजाय, परीक्षा को अचानक बदलकर कुनकुरी खेल मैदान के सामने स्थित निजी कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया था। सुबह 10 बजे नपं अध्यक्ष जब पहुंचे तो पाया कि कुछ परीक्षार्थी ऑफिस में बैठकर पहले से ही परीक्षा दे रहे थे, जबकि बाकी छात्र यहां-वहां भटकते हुए किसी तरह कार्यालय पहुंचे और प्रश्नपत्र का इंतजार कर रहे थे।विनयशील के सवाल-जवाब में फंसने पर और मीडिया को देखकर संस्था के पदाधिकारी और कर्मचारी मौके से भाग निकले। छात्राओं ने कुनकुरी थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में उन मोबाइल नंबरों का भी उल्लेख किया है, जिनसे कॉल कर उन्हें परीक्षा स्थल बदलने की सूचना दी गई थी। नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गृहनगर में इस तरह आदिवासी, पिछड़े और गरीब बच्चों को फर्जी तरीके से फंसाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग की कि इस पूरे फर्जीवाड़े की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।  “बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,” — नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील

झारखंड से पकड़ा गया लाखों के गबन का फरार ब्रांच मैनेजर, बगीचा पुलिस की सटीक कार्रवाई,पुलिस बोली – अपराधी कोई भी हो, कानून से नहीं बच सकता

IMG 20250419 18273911

बगीचा/जशपुर,19 अप्रैल 2025 – स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड में 2.69 लाख रुपए के गबन के मामले में फरार चल रहे ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा को जशपुर पुलिस ने झारखंड के पलामू जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी सूरज कुमार भारती को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फाइनेंस कंपनी का पैसा खुद खर्च कर रहे थे आरोपी बगीचा फाइनेंस शाखा के मैनेजर नरेंद्र साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाखा के कर्मचारी सूरज भारती और ब्रांच मैनेजर नितेश ने मिलकर ₹2,69,051 की गबन की। दोनों आरोपी लोन की किस्तों को ग्रामीण महिला हितग्राहियों से वसूल कर कंपनी में जमा करने की बजाय कैश और फोनपे के जरिए खुद खर्च कर रहे थे। ग्रामीण महिलाओं की शिकायत के बाद मामला उजागर हुआ और फाइनेंस कंपनी की जांच में दोनों की मिलीभगत की पुष्टि हुई। घटना के बाद से फरार था आरोपी, झारखंड से पकड़ा गया मामला दर्ज होने के बाद से नितेश विश्वकर्मा फरार चल रहा था। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। लगातार दबिश और साइबर सेल की मदद से पुलिस को पता चला कि आरोपी पिपरा खुर्द (पलामू, झारखंड) में छिपा है। टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जशपुर लाया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी सूरज के साथ मिलकर रकम गबन की और उसे घरेलू खर्चों में उड़ा दिया। पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवालों का मिला करारा जवाब इस कार्रवाई को लेकर कुछ वर्गों द्वारा राजनीतिक टिप्पणी की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने यह गिरफ्तारी कर साफ कर दिया कि जशपुर पुलिस का फोकस सिर्फ अपराध और अपराधियों पर है, न कि किसी दबाव या राजनीति पर। जशपुर पुलिस ने कहा – अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि अपराध करने वाले को कानून के दायरे में लाया जाए और पीड़ित को न्याय मिले। पुलिस पर जनता और जनप्रतिनिधियों का भरोसा बना हुआ है, जिसे हम कायम रखेंगे।” टीम ने किया सराहनीय कार्य इस मामले की विवेचना और गिरफ्तारी में निरीक्षक संतलाल आयाम, आर. 685 मुकेश पांडेय, आर. 747 उमेश भारद्वाज और सायबर सेल के सै. बली रवि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

क्राइम किलर SSP शशिमोहन ने किया केमिकल अटैक का खुलासा, व्यापारी पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

IMG 20250416 WA0011

जशपुर,16 अप्रैल 2025 ➡️ आरोपी चंकी गुप्ता गिरफ्तार ➡️ व्यापारी अमन अग्रवाल पर किया था जानलेवा हमला ➡️ बाइक और केमिकल डब्बा जब्त ➡️ बीएनएस की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज पत्थलगांव में व्यापारी अमन अग्रवाल पर हुए सनसनीखेज केमिकल हमले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जशपुर पुलिस ने आरोपी चंकी गुप्ता (32), निवासी कापू, रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। हमला ऐसे दिया गया था अंजाम 5 अप्रैल की रात 9:30 बजे अमन अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी एक बाइक सवार ने उन पर मिट्टी तेल जैसी गंध वाला ज्वलनशील केमिकल फेंका और जलती हुई तिल्ली से आग लगाने की कोशिश की। सौभाग्य से अमन बाल-बाल बच गए। ऐसे खुला मामला पहले कोई ठोस सुराग न मिलने पर पुलिस ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन जब कुछ हाथ नहीं लगा तो पीड़ित और आरोपी के बीच पुराने विवाद को ध्यान में रखते हुए जांच की दिशा बदली गई। आख़िरकार, मुखबिर की सूचना और पुलिस की तकनीकी टीम की मदद से 14 अप्रैल को आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में चंकी ने बताया कि फरवरी में हुए दुकान के लेन-देन विवाद से वह नाराज़ था, और बदले की भावना से उसने यह हमला किया। पुलिस ने की ये जब्ती घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकल (CG14MM 8554) और केमिकल से भरा डब्बा जब्त कर लिया गया है। कड़ी पूछताछ और टीम वर्क से सफलता जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी ने वारदात को बहुत सफाई से अंजाम देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस टीम की सटीक योजना, टेक्निकल एनालिसिस और मनोवैज्ञानिक पूछताछ से केस का खुलासा हो गया। जांच में इनकी रही अहम भूमिका: निरीक्षक विनीत पांडे,उप निरीक्षक अर्जुन यादव,आरक्षक पदुम वर्मा, वीरेंद्र यादव, चंद्रशेखर सिंह, सलीम कुजूर जशपुर पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर यह साबित करती है कि अपराध चाहे जितना भी संगीन हो, बचना मुमकिन नहीं।