दामाद ने भोजन में मिलाया जहर या फ़ूडप्वाइजनिंग: विषाक्त भोजन से एक ही परिवार के 8 सदस्य बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

दामाद-बेटी में हुए विवाद के बाद भोजन कर सो रहा परिवार अचानक उल्टी-दस्त का शिकार हो गया,शक दामाद पर किया जा रहा है।

कोरबा,02 अक्टूबर 2024/ जिले के पसान थाना क्षेत्र के रानी पत्थर फोड़ गांव में एक ही परिवार के आठ सदस्य जहरीला भोजन खाने से बीमार हो गए। सभी को गंभीर हालत में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों का शक है कि उनके दामाद ने भोजन में जहर मिलाया, जबकि डॉक्टरों का मानना है कि यह मामला फूड प्वाइजनिंग का हो सकता है।

घटना 1 अक्टूबर की रात की है, जब परिवार ने भिंडी, तोरई और चावल का भोजन किया। भोजन के कुछ घंटों बाद, घर के सभी सदस्यों को उल्टी, दस्त और सिर चकराने जैसी समस्याएं होने लगीं। परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने पर 108 एंबुलेंस बुलाई गई और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ितों में 9 साल के सरस कुमार से लेकर 64 साल के अहिबारन तक शामिल हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, बेटी और दामाद के बीच झगड़े के बाद बेटी अपने मायके लौट आई थी। घटना वाले दिन दामाद उसे लेने आया था, लेकिन खाना बनाने के दौरान दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। ग्रामीणों का संदेह है कि दामाद ने रसोई में भोजन के दौरान कुछ विषैला पदार्थ मिलाया होगा, जिससे पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई।

हालांकि, डॉक्टर योगेंद्र पैकरा का कहना है कि मरीजों की स्थिति फूड प्वाइजनिंग जैसी लग रही है, लेकिन विषाक्त पदार्थ मिलाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। दो बुजुर्गों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी सभी खतरे से बाहर हैं।