कुनकुरी को हो क्या गया है? हेल्थ एजुकेशन को लेकर हॉलीक्रॉस के बाद अब ये संस्थान पर लगा बड़ा आरोप,संस्था के कर्मचारी मीडिया को देखकर भागे,थाने में परीक्षार्थियों ने की शिकायत

जशपुर जिले में हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज,कुनकुरी की प्राचार्या पर धर्मांतरण का दवाब डालने और धर्म नहीं बदलने पर अटेंडेंस शॉट करने के गम्भीर आरोप के बाद आज कुनकुरी शहर में संचालित साध्य इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस पर परीक्षा के नाम पर धांधली करने का आरोप लगा है।

IMG 20250427 18074109 IMG 20250427 18070665 IMG 20250427 18064189 IMG 20250427 18061343

कुनकुरी (जशपुर) 27 अप्रैल 2025 – 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह क्षेत्र कुनकुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेडिकल एजुकेशन के नाम पर छात्रों के भविष्य से खुला खिलवाड़ करते हुए साध्य पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस कॉलेज में फर्जी तरीके से परीक्षा कराई गई।

नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर पूरे खेल का भंडाफोड़ किया। निर्धारित परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद स्कूल कुनकुरी और महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर की बजाय, परीक्षा को अचानक बदलकर कुनकुरी खेल मैदान के सामने स्थित निजी कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया था।

सुबह 10 बजे नपं अध्यक्ष जब पहुंचे तो पाया कि कुछ परीक्षार्थी ऑफिस में बैठकर पहले से ही परीक्षा दे रहे थे, जबकि बाकी छात्र यहां-वहां भटकते हुए किसी तरह कार्यालय पहुंचे और प्रश्नपत्र का इंतजार कर रहे थे।विनयशील के सवाल-जवाब में फंसने पर और मीडिया को देखकर संस्था के पदाधिकारी और कर्मचारी मौके से भाग निकले।

छात्राओं ने कुनकुरी थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में उन मोबाइल नंबरों का भी उल्लेख किया है, जिनसे कॉल कर उन्हें परीक्षा स्थल बदलने की सूचना दी गई थी।

नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गृहनगर में इस तरह आदिवासी, पिछड़े और गरीब बच्चों को फर्जी तरीके से फंसाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग की कि इस पूरे फर्जीवाड़े की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

 “बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,” — नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील