किस जिले के अपराधी पुकार फ़िल्म का गाना ‘ बच के रहना रे बाबा,बच के रहना रे,,’ गा रहे हैं? जानने के लिए क्लिक करिए,,

IMG 20250505 WA0030

छत्तीसगढ़ में विष्णु का सुशासन चल रहा है जिसमें आम नागरिकों के लिए नित नई योजनाएं,सुविधाएं डबल इंजन से भेजी जा रही हैं।वहीं,अपराधियों के लिए विष्णु का सुदर्शन भी काफी सुर्ख़ियों में है।सीएम साय के गृहजिले जशपुर की पुलिस अपराधियों के लिए दिन हो या रात आपरेशन अंकुश नाम का सुदर्शन चक्र चला रही है।जिसका असर है कि अपराधियों में ख़ौफ इस कदर समाया है कि अब गाना गुनगुनाने लगे हैं,,, IMG 20250514 WA0018

जशपुर, 13 मई 2025
जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाइयों ने अपराधियों को अब फिल्म ‘पुकार’ के मशहूर गाने “बच के रहना रे बाबा, तुझपे नजर है…” को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया है। इस गाने की पंक्तियां आज पत्थलगांव पुलिस की कार्रवाई पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। एक ही दिन में जुए और अवैध शराब के खिलाफ की गई दो सशक्त कार्रवाइयों से अपराध जगत में हड़कंप मच गया है।

निर्माणाधीन मकान के पीछे चल रहा था जुए का अड्डा, पांच गिरफ्तार:
एसडीओपी धुर्वेश कुमार जायसवाल को गुप्त सूचना मिली कि पत्थलगांव के लंजीयापारा में एक निर्माणाधीन मकान के पीछे जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी और पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पकड़े गए जुआरियों में शामिल हैं:

1. मन्निंद्रजीत सिंह (43 वर्ष)

2. मौसम अग्रवाल (32 वर्ष)

3. सौरभ अग्रवाल (34 वर्ष)

4. अनमोल अग्रवाल (29 वर्ष)

5. राहुल शर्मा (20 वर्ष)
सभी पत्थलगांव निवासी हैं।
पुलिस ने मौके से ताश की पत्तियाँ, बोरी और ₹63,350 नगद जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की।

IMG 20250514 WA00141

अवैध शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 16 लीटर शराब बरामद:
इसी दिन दूसरी बड़ी कार्रवाई में पत्थलगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बजाज सिटी 110 बाइक (CG14MP1267) से शराब तस्करी कर रहे संतोष कुमार पंडा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 16.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग ₹7,270 आँकी गई है।
बरामद ब्रांड में थंडर बोल्ट, किंगफिशर, आफ्टर डार्क व्हिस्की और गोल्डन गोवा शामिल हैं।
आरोपी रायगढ़ जिले के घरघोड़ा का मूल निवासी है, जो फिलहाल बलडेगी, पत्थलगांव में रह रहा था।
उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।

पुलिस टीम की तत्परता सराहनीय:
दोनों कार्रवाइयों में एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल, थाना प्रभारी विनीत पांडे, एएसआई लखेश साहू, राजनाथ राम, प्रधान आरक्षक चंद्र विजय साय और सुभाष नायक की भूमिका सराहनीय रही।

जशपुर पुलिस का सख्त संदेश – अपराध कहीं भी हो, कार्रवाई तय है।
ऑपरेशन अंकुश के तहत जिलेभर में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चल रही सख्त मुहिम का यह ताजा उदाहरण है। पुलिस की पैनी नजर अब हर गली और हर कोने पर है – तो अपराधियों सुधर जाओ और गाओ “बच के रहना रे बाबा…”