“ऑनलाइन रिकॉर्ड और CCTV अनिवार्य: कुनकुरी में मेडिकल स्टोर्स पर प्रशासन का शिकंजा”

कुनकुरी,28 अगस्त 2025 – कुनकुरी शहर के मेडिकल स्टोर्स पर अब प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। एसडीएम नंदजी पांडेय के नेतृत्व में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक CSC भवन में आयोजित की गई, जिसमें सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को कड़े निर्देश दिए गए।

बैठक में तय किया गया कि मेडिकल स्टोर्स में बिकने वाली दवाओं का पूरा रिकॉर्ड अब ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य होगा। साथ ही हर दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगाना और उन्हें चालू रखना जरूरी है। बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी भी मरीज को दवा नहीं दी जाएगी। नियम तोड़ने पर सीधी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

IMG 20250828 WA0010

निर्देशों के बाद संयुक्त टीम ने सुनील मेडिकल, दीपक मेडिकल और रारा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। संचालकों को दवाओं का रिकॉर्ड समय पर अपडेट करने और सीसीटीवी व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई।

 

इस कार्रवाई से मेडिकल व्यवसायियों में हलचल मच गई है। प्रशासन का कहना है कि यह कदम जनता की सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए उठाया गया है और भविष्य में भी इस तरह की जांचें जारी रहेंगी।

 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम नंदजी पांडेय, एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी, थाना प्रभारी राकेश यादव, बीएमओ मैडम कुजूर और पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही।