कुनकुरी में अग्रवाल समाज का प्रदर्शन, नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील गुप्ता के खिलाफ एफआईआर की मांग,,देखें तस्वीरें

IMG 20250911 WA0012

कुनकुरी, 11 सितम्बर 2025/ कुनकुरी शहर में आज अग्रवाल समाज ने नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील गुप्ता की फेसबुक पोस्ट से नाराज होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने रैली निकालते हुए पुतला दहन किया और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर विनयशील के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

IMG 20250911 WA0010

अग्र समाज के संभागीय अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि “गणेश विसर्जन के दौरान हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी। इस पर 50 लाख रुपए मुआवजा मांगना जायज है, लेकिन किसी एक समाज के लिए अलग मांग करना और यह कहना कि फलाने समाज की कीमत इतनी और अन्य समाज की कीमत इतनी—यह बिल्कुल गलत है। राजनीति जातिवाद की नहीं होनी चाहिए। जातिवाद में बयान देने से समाज में विद्वेष फैलता है। इसी कारण आज पूरे संभाग के सभी जिलों के थानों में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।”

IMG 20250911 WA0011

अग्र समाज के जिला सचिव अमित अग्रवाल ने विनयशील गुप्ता के फेसबुक पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “बगीचा के जुरूडांड में हुई घटना में सरकार ने मृतकों के वारिसों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया। उससे असंतुष्ट होकर विनयशील ने फेसबुक पर समाज को टारगेट करते हुए टिप्पणी की कि अग्रवाल समाज के व्यक्ति की जान की कीमत 50 लाख और अन्य समाज—जिनमें उन्होंने तीन-चार समाजों का नाम लिया—उनकी कीमत पांच लाख। आखिर अग्रवाल समाज को टारगेट करने का उद्देश्य क्या था, यह मैं समझ नहीं पा रहा हूं। उनकी इस टिप्पणी से पूरे अग्रवाल समाज में आक्रोश व्याप्त है।”

वहीं, अग्र समाज के जिलाध्यक्ष मुरारीलाल अग्रवाल ने कहा कि “अग्रवाल समाज के लोग सभी राजनीतिक दलों में हैं। विनयशील की टिप्पणी से समाज में नाराजगी है और हम उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पहुंचे हैं।”

फिलहाल, कुनकुरी थाने में अग्रवाल समाज ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप दिया है। पुलिस ने विनयशील गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

बता दें कि 2 सितम्बर को बगीचा थानांतर्गत ग्राम जुरूडांड में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन भीड़ में घुस गया था। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 22 लोग घायल हुए थे। घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार से मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की थी। इसी मुद्दे पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील गुप्ता ने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ लगातार मुखर होकर टिप्पणी कर रहे हैं।