बिग ब्रेकिंग : जशपुर में जमीन विवाद ने ली दो जिंदगियों – दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, 2 की मौत
जशपुर, 31 अक्टूबर 2025 – जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव में गुरुवार देर रात जमीन विवाद ने भयावह रूप ले लिया। यादव और नागवंशी परिवार के बीच चल रहे पुराने विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, नागवंशी परिवार के लोगों ने देर रात चक्रोधर यादव के घर पहुंचकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था।
घटना के दौरान जब ग्रामीणों ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो अफरातफरी और अंधेरे के बीच हमलावरों ने गलती से अपने ही साथी नान्ही नागवंशी पर वार कर दिया, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ जमीन का पुराना बंटवारा बताया जा रहा है।
👉 घटना स्थल – पाकरगांव, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर
👉 मृतक – चक्रोधर यादव एवं नान्ही नागवंशी
👉 कारण – पुराना जमीन विवाद
👉 पुलिस – मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।
 
															 
		
















