बड़ी खबर जशपुर से — शराब दुकान के सामने खूनी संघर्ष, रेडियम कटर से हमला; एक युवक गंभीर रूप से घायल, 32 टांके लगे

बड़ी खबर जशपुर से — शराब दुकान के सामने खूनी संघर्ष, रेडियम कटर से हमला; एक युवक गंभीर रूप से घायल, 32 टांके लगे

 

बगीचा (जशपुर)।

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में देर रात शराब दुकान के सामने दो युवकों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहा-सुनी के बाद एक युवक ने दूसरे पर रेडियम काटने वाले चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात करीब 9 से 10 बजे के बीच की है। शराब दुकान के सामने दिलीप जायसवाल और बाबा उर्फ संजय डेंजारे शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि देखते ही देखते दोनों में हाथापाई शुरू हो गई, और संजय डेंजारे ने अपने पास रखे रेडियम कटर ब्लेड से दिलीप पर हमला कर दिया।

 

हमले में दिलीप जायसवाल के गले में गहरी चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को तुरंत बगीचा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक को 32 टांके लगे हैं और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी संजय डेंजारे बगीचा में फ्लैक्स प्रिंटिंग की दुकान चलाता है। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से भारी आक्रोश है। उन्होंने शराब दुकान के आसपास सुरक्षा बढ़ाने और देर रात शराब सेवन पर रोक लगाने की मांग की है।

 

> फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।