#justiceformukesh : प्रेस क्लब रायपुर ने सीएम साय से की मुलाकात,गृहमन्त्री विजय शर्मा पहुंचे प्रेस क्लब

FB IMG 1736129427586

रायपुर,06 जनवरी 2025 – पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में त्वरित और पारदर्शी जांच की मांग को लेकर रायपुर प्रेस क्लब और वरिष्ठ पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते शाम 5 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने भरोसा दिलाया कि मामले की गहन जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने कुछ अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका पर भी सवाल उठाए। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह जघन्य हत्याकांड बेहद गंभीर है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने त्वरित और निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि सभी संदिग्ध पहलुओं पर गंभीरता से कार्रवाई होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब के महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी एवं अरविंद सोनवानी, कार्यकारिणी सदस्य सुधीर तम्बोली, वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा और पीसी रथ शामिल रहे। गृहमंत्री से संवाद रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा और संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों ने राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा को घटना की जानकारी दी। गृहमंत्री अपनी अन्य बैठक के कारण प्रारंभ में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन बैठक समाप्त होते ही वे प्रेस क्लब पहुंचे। पत्रकारों ने एसआईटी में स्थानीय अधिकारियों के बजाय साफ-सुथरी छवि के अधिकारियों को शामिल करने की मांग की। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “मुख्यमंत्री से चर्चा कर एसआईटी में बदलाव पर विचार किया जाएगा। जांच की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और हर बिंदु पर ध्यान दिया जाएगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।” श्रद्धांजलि सभा में जुटा पत्रकार समुदाय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश है। रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए और घटना की निंदा की। सभा में मांग की गई कि हत्याकांड की जांच निष्पक्षता और पारदर्शिता से की जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। हम आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश    चंद्राकर की हत्या के तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।मुख्य आरोपी, ठेकदार सुरेश चन्द्रकार अभी भी फरार है । मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की ओर से मिले आश्वासन के बाद पत्रकार समुदाय को उम्मीद है कि मामले में जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।पत्रकार साथी की हत्या से देशभर के पत्रकार एकजुट हैं।  

हवस के दरिंदे ने पड़ोस की बालिका को भगाया,सूचना मिलते ही 3 घण्टे में पुलिस ने यूँ खत्म किया ‘ऑपरेशन मुस्कान’

rps20221007 181808

जशपुर,03 जनवरी 2025 – 2 जनवरी की सुबह 9 बजे स्कूल जाने को कहकर निकली 17 वर्षीया बालिका अपहरण का शिकार हो गई।शाम 6 बजे के करीब पुलिस को इसकी सूचना मिली।एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम ने तलाश शुरू की जो तकरीबन तीन घण्टे में जशपुर शहर से नाबालिग बालिका को पड़ोसी युवक के चंगुल से छुड़ाने में सफल रही। फिलहाल  पुलिस अपहृत बालिका के बयान पर अपहरण करनेवाला पड़ोसी युवक को भारतीय नागरिक संहिता व बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम कर रही है। पीड़िता नाबालिग है इसलिए उसकी पहचान उजागर न हो इसलिए ख़बर ज़नपक्ष आरोपी पड़ोसी का नाम ,फोटो उजागर नहीं कर रहा है। उल्लेखनीय है कि जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के निर्देश पर बालकों व महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कारवाई की जा रही है।आंकड़े देखिए – वर्ष 2024 में दुष्कर्म के कुल 137 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें से 129 प्रकरणों में कुल 170 आरोपी गिरफ्तार हुए। वर्ष 2023 में 118 और वर्ष 2022 में 172 प्रकरण दर्ज हुए थे। बीते एक वर्ष में ऐसे अपराधों में कमी आना इसकी सफलता को दर्शाता है।

सेवानिवृत्त उप निरीक्षक एल.आर.चौहान को पुलिस विभाग ने दी भावभीनी विदाई

IMG 20250101 WA0001

सरगुजा,1 जनवरी 2025 – सरगुजा पुलिस विभाग ने सेवानिवृत्त उप निरीक्षक लोहरा राम के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया।31 दिसम्बर की शाम जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में लोहरा राम के लंबे, ईमानदार और समर्पित सेवा कार्यकाल की सराहना की गई। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा, “श्री लोहरा राम ने अपने कर्तव्यों का पालन न केवल ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया, बल्कि संवेदनशील पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उनकी सेवाओं से सरगुजा पुलिस को विशेष लाभ हुआ है। अब हमें उनकी सेवानिवृत्ति के बाद भी उनके और उनके परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।” समारोह के दौरान लोहरा राम चौहान को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, सेवानिवृत्ति की सभी औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें मौके पर ही पेंशन भुगतान आदेश (PPO) प्रदान किया गया। सेवानिवृत्त उप निरीक्षक के अनुभव साझा लोहरा राम चौहान ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि पुलिस सेवा में बिताए गए दिन उनके जीवन के सबसे मूल्यवान क्षणों में से एक रहे। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद की अपनी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। सम्मान समारोह में वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, निरीक्षक अंजू चेलक, मुख्य लिपिक निरीक्षक (एम) अजय गुहा, सहायक उप निरीक्षक संजय श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और श्री चौहान के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन एक भावुक पल के साथ हुआ, जहां उनके सहकर्मियों और इष्टमित्रों ने उन्हें सामाजिक जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं दीं। श्री चौहान ने सरगुजा जिले में आरक्षक पद से अपनी सेवा की शुरुआत की थी और उप निरीक्षक पद तक पहुंचने तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और परिश्रम के साथ किया।सरगुजा पुलिस ने उन्हें उनके उज्जवल और स्वस्थ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।  

2024: क्राइम किलर IPS शशिमोहन सिंह का “ऑपरेशन शंखनाद”: 704 गौ-वंश बचाए, ₹3.5 करोड़ की संपत्ति जब्त,109 आरोपी कानूनी शिकंजे में और अंतर्राष्ट्रीय गौ-तस्करी का नेटवर्क हुआ ध्वस्त

IMG 20241017 WA0019

जशपुर, 31 दिसंबर 2024:क्राइम किलर IPS शशिमोहन सिंह की रणनीति ने वर्ष 2024 को गौ तस्करों के लिए भय और कानून व्यवस्था के लिए बदलाव का साल बना दिया। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान “ऑपरेशन शंखनाद” ने गौ तस्करी के नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने में ऐतिहासिक सफलता हासिल की। अभियान की शानदार उपलब्धियों के आंकड़ों पर एक नजर – प्रकरण दर्ज: 61 आरोपी गिरफ्तार: 109 गौ-वंश मुक्त: 704 वाहन जप्त: 35 (मूल्य ₹3.5 करोड़ से अधिक) पुलिस द्वारा 16 वाहनों को राजसात किया गया, जबकि बाकी पर प्रक्रिया जारी है। ताजा मामला सामने आया है जिसमें फरसाबहार क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 10 गौ-वंश को तस्करों से बचाया। इस दौरान आरोपी पप्पू यादव और प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया गया। इन पर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। तस्करों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया।झारखंड सीमा के डड़गांव और अन्य इलाकों में बड़े स्तर पर छापेमारी की गई। इन कार्रवाइयों के चलते सीमावर्ती तस्करी पर अंकुश लगा है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया, “ऑपरेशन शंखनाद के तहत तस्करों पर बड़ा आर्थिक प्रहार हुआ है। उनकी गतिविधियां बाधित हुई हैं, और उनके मंसूबे नाकाम हो रहे हैं।” पुलिस की सफलता में स्थानीय ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई। उनकी सतर्कता और सूचनाओं से कई तस्करी प्रयासों को विफल किया गया। लगातार कार्रवाई के चलते अब तस्कर वाहनों की बजाय पैदल मार्ग से तस्करी का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस की सतर्कता और ग्रामीणों के सहयोग से उनके ये प्रयास भी असफल हो रहे हैं। एसपी सिंह ने कहा, “हमारा मिशन है कि गौ तस्करी को जड़ से खत्म किया जाए। पुलिस तस्करों को वैकल्पिक और सम्मानजनक रोजगार अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।” 2024: अपराध के खिलाफ निर्णायक वर्ष “ऑपरेशन शंखनाद” ने 2024 को अपराध के खिलाफ निर्णायक साल बना दिया। पुलिस की इन कड़ी कार्रवाईयों से जशपुर में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है, और समाज में सकारात्मक बदलाव आया है। 2025 का लक्ष्य: जशपुर पुलिस इस अभियान को और सख्ती और रणनीति के साथ आगे बढ़ाएगी, ताकि गौ तस्करी को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।

सड़क पर डेडबॉडी रखकर प्रदर्शन: सच जानकर परिजन डेडबॉडी लेकर हुए रवाना,एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर डीएसपी विजय राजपूत ने प्रदर्शन ख़त्म कराया

IMG 20241227 20172108

जशपुर,27 दिसंबर2024 // चौकी उपरकछार के बाहर आज शनिवार को एक मृतक के शव को रखकर परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की। इस दौरान पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगाया गया,जो सही नहीं निकला। घटना की जानकारी मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया।शाम 5:30 बजे सभी प्रदर्शनकारी खिसक लिए। क्या है पूरा मामला? मृतक दीना राठोर (37 वर्ष), निवासी नामनी को कुत्ते ने काट लिया था। उसे प्राथमिक इलाज के लिए कुनकुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल जशपुर रैफर किया गया। इलाज के दौरान 26 दिसंबर की रात करीब 1 बजे दीना राठोर की मृत्यु हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के साथ संदीप साहू और उसके भाई ने गाली-गलौज और मारपीट की थी। इस घटना पर मृतक की पत्नी अनिता राठोर ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस आरोप को ख़ारिज करते हुए पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर थाना जशपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2)(5) के तहत जीरो में मामला दर्ज कर लिया गया है। तकनीकी प्रक्रिया के कारण यह मामला जशपुर थाना में पंजीकृत किया गया है। जब परिजनों और ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी गई, तो उन्होंने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने कहा, “हमने शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राथमिकता के आधार पर हर पहलू की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।” ग्रामीणों को समझाकर प्रदर्शन को शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना की जा रही है। मामले की जांच जारी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।  

जशपुर पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

IMG 20241221 152034

जशपुर, 21 दिसंबर 2024: पुलिस ने अपनी कुशलता और तत्परता से अंधे कत्ल के एक जटिल मामले को मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया। आरोपी अंकित मिंज (23) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि मामले में शामिल एक 15 वर्षीय नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। मामले का खुलासा घटना 19 दिसंबर को चौकी करडेगा थाना तपकरा क्षेत्र के घांसीमुंडा गायबेड़ा स्थित एक तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से शुरू हुई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला और मृतक की पहचान भूषण तिर्की (30), निवासी ग्राम केरसई बड़ा बस्ती, के रूप में की। शव की फॉरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत को होमोसाइडल (हत्यात्मक) करार दिया गया। इसके बाद पुलिस ने अप. क्र. 123/24 धारा 103, 238 भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना का सिलसिला जानिए पुलिस जांच में पता चला कि मृतक भूषण तिर्की और आरोपी अंकित मिंज के बीच 14 दिसंबर को शराब पार्टी के दौरान विवाद हुआ था। विवाद पेन ड्राइव छिपाने को लेकर बढ़ा, जिसके बाद गुस्से में आरोपी ने भूषण की पिटाई की। आरोपी ने लकड़ी के डंडे से वार कर भूषण की हत्या कर दी और शव को प्लास्टिक की बोरी में डालकर तालाब में फेंक दिया। आरोपी ने नाबालिग रिश्तेदार की मदद से शव को ठिकाने लगाया और सबूत मिटाने की कोशिश की। मृतक की मोटरसाइकिल को पुलिया से नीचे गिरा दिया गया और प्लास्टिक की बोरी व रस्सी को जला दिया गया। पुलिस की कार्यवाही जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी और एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से जांच करते हुए आरोपी अंकित मिंज को गिरफ्तार किया। आरोपी के मेमोरण्डम पर हत्या में प्रयुक्त डंडा, मृतक का मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई। टीम का सराहनीय योगदान इस जटिल मामले को सुलझाने में सायबर सेल और पुलिस टीम, जिसमें चौकी प्रभारी उपरकछार सउनि रामनाथ राम, आरक्षक दिलीप खलखो, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, और अन्य अधिकारी शामिल थे, का योगदान सराहनीय रहा। पुलिस अधीक्षक का बयान पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “जशपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की इस गुत्थी को 24 घंटे के भीतर सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम की तत्परता और समर्पण के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।”  

कानूनी किताबों के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने खूब बहाया पसीना,किताबवाले ने कहा – नहीं देखी ऐसी पुलिस,,,,

IMG 20241218 152218

कुनकुरी,18 दिसम्बर 2024 – कानून की किताबें बेचने वाले स्वतंत्र कुमार त्रिपाठी का किताबों से भरा बैग, जिसमें महत्त्वपूर्ण पुस्तकें थीं, कुनकुरी बस स्टेशन पर गायब हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही कुनकुरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैग को खोज निकाला और उसे सुरक्षित वापस किया। घटना उस समय हुई जब श्री त्रिपाठी बस से कुनकुरी आ रहे थे। जैसे ही बस कुनकुरी बस स्टेशन पहुंची, उन्होंने पाया कि उनकी किताबों से भरा बैग गायब है। इस पर उन्होंने तत्काल कुनकुरी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी सुनील सिंह को सूचना दी। थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रधान आरक्षक सुरेश लकड़ा और आरक्षक जितेंद्र गुप्ता,भूपेंद्र यादव सहित अपनी टीम को कांसाबेल से कुनकुरी के बीच यात्रा कर रहे संदिग्ध यात्रियों और बैग की तलाश में रवाना किया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रायगढ़ रोड पर डुगडुगिया क्षेत्र में एक संदिग्ध लावारिस बैग पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बैग की तलाशी ली। बैग में श्री त्रिपाठी की महत्वपूर्ण कानून की किताबें सुरक्षित पाई गईं, जिन्हें बाद में थाना लाया गया। श्री त्रिपाठी ने बताया कि किताबों का मूल्य 8 से 10 हजार रुपये के बीच है। लेकिन इन्हें अलग-अलग प्रकाशनों और स्थानों से मंगाने में काफी मेहनत लगती है। इन किताबों के गायब होने से उन्हें गहरी चिंता हुई थी, क्योंकि ये उनके ग्राहकों की मांग पूरी करने के लिए बेहद जरूरी थीं। कुनकुरी पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई से सभी किताबें सुरक्षित मिल गईं। श्री त्रिपाठी ने थाना प्रभारी सुनील सिंह और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी त्वरित कार्रवाई ने बड़ी परेशानी से बचा लिया। यह घटना कुनकुरी पुलिस की कार्यकुशलता और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

सड़क सुरक्षा को लेकर एसपी सड़क पर उतरे, ओवरस्पीड,ड्रंक एंड ड्राइव पर कड़ी कार्रवाई

IMG 20241216 WA0016

जशपुर, 15 दिसंबर 2024 – जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और उनकी वजह से हो रही मौतों पर नियंत्रण के लिए जशपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जिलेभर में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें ओवरस्पीड और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई। सख्त नियम और भारी जुर्माना नए अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर 10,000 रुपये और ओवरस्पीड पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके अलावा, गंभीर मामलों में चालकों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक खुद सड़क पर उतरे जिले के समस्त थाना और चौकी क्षेत्रों में रविवार को विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने व्यक्तिगत रूप से अभियान की निगरानी की। उन्होंने कहा, “जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस हरसंभव कदम उठाएगी। आने वाले दिनों में यह अभियान और भी व्यापक रूप से चलाया जाएगा।” कई वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई अभियान के दौरान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। ओवरस्पीड मामलों में चालान: अशोक यादव (जांजगीर चापा), विसेदर कुजूर (काई कछार), सूरज सिंह (जशपुर), जसवंत कुजूर (आस्ता), और अल्विश मिंज (राइपाठ) पर ओवरस्पीड वाहन चलाने के लिए चालानी कार्रवाई की गई। शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई: इरशाद खान (जशपुर) सहित अन्य चार मामलों में चालकों को न्यायालय में पेश किया गया। कुनकुरी थाना क्षेत्र में भी शराब पीकर वाहन चलाने के तीन मामलों में अंकित एक्का (महुवा लता), अभिषेक एक्का (डीपा टोली), और धनेश्वर यादव (कुनकुरी) के खिलाफ कार्रवाई की गई। जागरूकता और सतर्कता का आह्वान जशपुर पुलिस न केवल चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, बल्कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता भी फैला रही है। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षा का ध्यान रखें। जशपुर पुलिस का यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

शहीद परिवारों के सम्मान में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

IMG 20241216 WA0004

जशपुर, 16 दिसंबर 2024 – जिले के रक्षित केंद्र में आज शहीद परिवारों के सम्मान में एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के शहीदों के परिजनों को कलेक्टर रोहित व्यास (भा.प्रा.से) और पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह (भा.पु.से) द्वारा शाल, श्रीफल और मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य सचिव (छत्तीसगढ़ शासन) के निर्देशानुसार राज्य सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शहीद परिवार उपस्थित रहे। कलेक्टर  रोहित व्यास ने अपने संबोधन में शहीद परिवारों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन उनकी हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा, “हम आपके परिवार का हिस्सा हैं। किसी भी परेशानी के लिए निःसंकोच संपर्क करें। आपकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।” पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने शहीद परिवारों का धन्यवाद करते हुए कहा, “आपके परिवार के बलिदान ने इस मिट्टी की आजादी को मजबूत किया है। जशपुर पुलिस हर सुख-दुख में आपके साथ है।”  

झांसेबाज प्रेमी पुलिस के हत्थे चढ़ा,नई प्रेमिका से शादी करने की भनक से पुरानी प्रेमिका का दर्द थाने में छलका

IMG 20241214 174200

जशपुर, 14 दिसंबर 2024: जशपुर पुलिस ने महिला अपराधों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले फरार आरोपी को लैलूंगा, जिला रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) ने कहा कि जशपुर पुलिस महिला संबंधी अपराधों में त्वरित और कठोर कार्रवाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बीते माह 15 नवंबर 2024 को जशपुर जिले के एक थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अमरदीप तिग्गा वर्ष 2023 से शादी का प्रलोभन देकर उसका दैहिक शोषण कर रहा था। जब पीड़िता ने विवाह के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने शादी से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(n) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और उसकी तलाश शुरू कर दी आरोपी अमरदीप तिग्गा घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जशपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी के लैलूंगा, जिला रायगढ़ में छिपे होने की जानकारी जुटाई। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को लैलूंगा से हिरासत में लिया। एसपी का सख्त संदेश जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस पूरी तरह सजग है। अपराधियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि जिले में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।” इस कार्रवाई में एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी, डीएसपी अजाक/क्राइम भावेश समरथ, उपनिरीक्षक खोमराज सिंह ठाकुर, आरक्षक शिव शंकर और आरक्षक अविनाश लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जशपुर पुलिस: अपराध के खिलाफ और सुरक्षा के साथ जशपुर पुलिस का यह कदम महिला सुरक्षा के प्रति उसकी संवेदनशीलता और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।